Thursday, December 28, 2023

अब Amazon पर नहीं मिलेंगी ब्रेक-फ्री फिल्में, इस कारण बदल गई Prime Video की पॉलिसी

Amazon Prime Video News: एमेजॉन प्राइम वीडियो पर जल्द ही बिना ऐड यानी विज्ञापन के मूवीज और वेब सीरीज नहीं देख पाएंगे। एमेजॉन ने खुद इसका ऐलान किया है। ऐलान के मुताबिक 29 जनवरी से इसकी प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में अब ऐड भी दिखाए जाएंगे। हालांकि जिन्होंने प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है, जैसे कि सालाना 139 डॉलर या महीने का 8.99 डॉलर का प्लान तो उन्हें ऐड कम दिखाए जाएंगे। हालांकि अगर पूरी तरह से ऐड फ्री एंजॉय करना चाहते हैं तो इसका भी रास्ता एमेजॉन ने सुझाया है। इसके लिए सब्सक्राइबर्स को हर महीने 2.99 डॉलर की अतिरिक्त फीस देनी होगी। किन-किन देशों में लागू होगा Prime Video में ऐड का नियम एमेजॉन ने मंगलवार को इसका खुलासा किया कि 29 जनवरी से ऐड शुरू हो जाएंगे। कंपनी ने इस बदलाव का सितंबर में ही ऐलान कर दिया था। कंपनी के खुलासे के मुताबिक अगले साल के शुरुआती महीनों में इसे अमेरिका, ब्रिटेन जर्मनी और कनाडा में लागू किया जाएगा। इसके बाद इसे फ्रांस, इटली, स्पेन, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया में इसे लागू किया जाएगा। मार्केट में मचने वाला है कोहराम! मिल रहे हैं India VIX से डराने वाले संकेत Amazon ने क्यों बदली अपनी पॉलिसी? एमेजॉन ने सब्सक्राइबर्स को ऐड पॉलिसी लागू करने की तारीख से जुड़ा जो मेल भेजा है, उसमें इसे लागू करने की वजह भी बताई है। एमेजॉन का कहना है कि इससे कंपनी को कंटेंट में निवेश करने के लिए फंड मिलेगा और लंबे समय तक यह निवेश बढ़ता रहेगा। हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि इसकी कोशिश लिनियर टीवी और बाकी स्ट्रीमिंग टीवी प्रोवाइडर्स की तुलना में कम ऐड देने की है। बता दें कि एमेजॉन से पहले कई और ओटीटी कंपनियां जैसे कि डिज्नी+, नेटफ्लिक्स, हुलु और पीकॉक ने पहले ही ऐड वाले विकल्प और हाई प्रीमियम वाले बिना ऐड के विकल्प सब्सक्राइबर्स के सामने रख दिए हैं। नेटफ्लिक्स की बात करें तो अमेरिका में यह ऐड के साथ 6.99 डॉलर मासिक और बिना ऐड के सबसे कम दाम 15.49 डॉलर प्रति महीना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lTm3ahQ
via

No comments:

Post a Comment