Tuesday, December 5, 2023

Market outlook : बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी बरकरार, जानिए 6 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

बाजार में आज लगातार छठवें दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी रही। आज 5 दिसंबर के निफ्टी 20,850 के आसपास बंद हुआ है। अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एलटीआई माइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डिविस लैब्स, एचयूएल और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजर रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 431.02 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 69,296.14 पर बंद हुआ है। जबकि, निफ्टी 168.30 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी लेकर 20,855.10 पर क्लोज हुआ है। आज लगभग 1611 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1833 शेयर गिरे हैं। जबकि 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला। पावर इंडेक्स 6 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ है। वहीं, तेल-गैस और बैंक इंडेक्स 1-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। दूसरी तरफ आईटी और रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरे हैं। बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि इस हफ्ते घरेलू बाजार ने बढ़त बरकरार रखी और नई ऊंचाई पर पहुंच गया। राज्य चुनाव परिणामों की खुशी और उम्मीद से बेहतर जीडीपी आंकड़ों ने बाजार में जोश भर दिया। एफआईआई की भारतीय बाजारों की तरफ वापसी ने भी सेंटीमेंट को बूस्ट दिया है। इस हफ्ते आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक पर बाजार की नजर रहेगी। दरों पर तो यथास्थिति कायम रहने की उम्मीद है लेकिन अर्थव्यवस्था की ग्रोथ, खाद्यान्न की कीमतों और महंगाई की स्थिति पर आरबीआई की टिप्पणियों का इंतजार रहेगा। 6 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार आज अपनी तेजी आगे बढ़ाते दिखा। भारतीय इक्विटी बाजार ने दिन की शुरुआत 20,800 के रिकॉर्ड हाई से की थी। ओवरबॉट स्थिति के कारण दोपहर के कारोबारी सत्र में अचानक प्रतिक्रिया हुई। जिसके बाद तेजी से करेक्शन हुआ और बाकी बचे दिन में निफ्टी सीमित दायरे में रहा। निफ्टी आज 168.30 अंक बढ़कर 20,855.10 पर बंद हुआ। ओवरबॉट स्थिति के साथ ऐसा लगता है कि इंडेक्स ने हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया है। आगे हमें प्राइस या टाइम वाइज करेक्शन देखने को मिल सकता है। प्राइस करेक्शन के मामले में निफ्टी में तभी ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि होगी जब यह 20,700 से नीचे बंद होगा। एसएएस ऑनलाइन के फाउंडर और सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि बाजार में तेजी के रुझान के बावजूद सावधानी जरूरी है क्योंकि निफ्टी ओवरबॉट जोन में प्रवेश कर चुका है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 80 से ज्यादा हो गया है। इससे कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए किसी भी संभावित जोखिम से निपटने के लिए स्टॉप लॉस को एडजस्ट और ट्रेल करने की सलाह होगी। स्टॉक फ्यूचर्स में FIIs की नेट लॉन्ग पोजीशन 4 महीनों के हाई पर, बाजार में और तेजी आने के संकेत रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हैवीवेट शेयरों में हो रही रोटेशनल बाइंग के चलते ओवरबॉट रीडिंग के बावजूद निफ्टी एक नई ऊंचाई की ओर जा रहा है। अब यह "21,000"+ अंक के एक नए मील के पत्थर की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में उन शेयरों पर फोकस करने की सलाह होगी जो कुछ समय से किनारे पर खड़े थे और अब जिनके मुख्य धारा में शामिल होने की संभावना है। साथ ही, ट्रेडर्स को मौजूदा रुझान का फायदा उठाने के लिए अपने मौजूदा ट्रेड्स में ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ बने रहना चाहिए।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nloWhNX
via

No comments:

Post a Comment