मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने शुक्रवार को नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। सीएम ने इस दौरान राज्य के विकास और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में उनसे चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे। सीएम मोहन यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।" नई दिल्ली में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से भेंट कर मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री @JagdishDevdaBJP जी एवं श्री @rshuklabjp… pic.twitter.com/5DBJ2WXRXn — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 22, 2023 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से मध्यप्रदेश विकास के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान रचे, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में समाप्त हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी है, जबकि कांग्रेस को केवल 66 सीट ही मिल सकी। आज नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से भेंट कर उनसे मध्यप्रदेश के विकास व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/q2EpLztkYz — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 22, 2023 बीजेपी ने इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी। पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मध्य प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की गई।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zv2qy34
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment