Coat and blazer Difference: बदलते वक्त के साथ लोगों के पहनावे में भी बदलाव आता रहता है। अब लोगों का फैशन सेंस बदल चुका है। आजकल एक ही तरह के लोग कपड़े पनना बहुत कम पसंद करते हैं। एक समय वो था कि जब पिता एक ही थान के कपड़े से सभी बेटों को एक जैसे कपड़े सिला देत थे। लेकिन अब समय बदल चुका है। आज एक ही तरह के कपड़े को पुरुष और महिलाएं दोनों पहन रहे हैं। फिर चाहे ये टीशर्ट हो, जूता या कोट हो। आप सभी ने बिजनेस मीटिंग और बड़ी-बड़ी पार्टियों में लोगों को कोर्ट और ब्लेजर पहने हुए जरूर देखा होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कोर्ट और ब्लेजर के बीच क्या अंतर है? शायद ऐसे बेहद कम लोग जिन्हें इन दोनों के बीच का अंतर पता होगा। आइए जानते हैं इन में क्या अंतर है? ब्लेजर ब्लेजर भी काफी हद तक दिखने में एक कोट की तरह ही होता है। लेकिन, ये एक सूट का हिस्सा नहीं होता है। इसे अलग से खरीदना होता है। आप फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों तरह के पैंट के ऊपर ब्लेजर पहन सकते हैं। ब्लेजर एक कोट से इसलिए अलग है, क्योंकि इसमें अधिक कैजुअल कट होते हैं। ब्लेजर में नौसैनिक शैली के बटन होते हैं और इन्हें ठोस रंग के कपड़ों से बनाया जाता है। ब्लेज़र अलग से खरीदा जाता है और इसे किसी भी जींस या पैंट के साथ मैच किया जा सकता है। इसे औपचारिक और अनौपचारिक, दोनों जगहों पर पहना जा सकता है। Swiggy ने एक ही शख्स को 6 बार पहुंचा दिया ऑर्डर, जानिए कैसे हुई गलती कोट कोट एक सूट का हिस्सा होता है। जिसमें पैंट भी शामिल होता है। आमतौर पर कोट के कई डिजाइन होते हैं। जैसे ट्रेंचकोट, डबल फेस ओवरकोट और पैडेड क्विल्टेड कोट। लोग कोट को कई मकसद से उपयोग करते हैं। कोट पैंट के साथ पहना जाता है। कोट आमतौर पर गहरे रंग के ही होते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/m3uFqZK
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment