Thursday, December 7, 2023

Tata Power का मार्केट कैप एक लाख करोड़ के पार, यह मुकाम हासिल करने वाली टाटा ग्रुप की छठी कंपनी

टाटा पावर (Tata Power) के मार्केट कैप ने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली यह टाटा ग्रुप की छठी कंपनी बन गई है। आज कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक 10.76 फीसदी की बढ़त के साथ 325.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। BSE के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 1,04,088.19 करोड़ रुपये है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को Hold से अपग्रेड करके Buy कर दिया है। इसके चलते टाटा पावर के शेयर आज 7 दिसंबर को 11 फीसदी बढ़कर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस रेटिंग अपग्रेड के अलावा जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस भी 220 रुपये से 40 फीसदी बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया है। रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के तहत अगले 12 महीनों में 24 फीसदी की तक की तेजी की संभावना है। टाटा पावर को मिले लगातार कई ऑर्डर टाटा पावर ने लगातार कई नए ऑर्डर हासिल किए हैं। कंपनी ने हाल ही में बीकानेर-नीमराना ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट हासिल किया है, जिसका मकसद भारत में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाना है। मजबूत ऑर्डर बुक और आगामी बजट में पावर इन्फ्रॉस्ट्रक्चर सेक्टर पर सरकार के फोकस की उम्मीद के कारण कंपनी का शेयर ऊपर की ओर बढ़ रहा है। कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन पिछले एक महीने में टाटा पावर के शेयरों में करीब 28 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 53 फीसदी चढ़ चुके हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w3asi7S
via

No comments:

Post a Comment