Sunday, December 17, 2023

Weather Update: तमिलनाडु और केरल में बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानिए अपने शहर में मौसम का हाल

Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली में कड़ाके वाली सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। राजधानी में कोहरे की धुंध देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने 18 दिसंबर तक दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala) और लक्ष्यद्वीप (Lakshdweep) में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि तमिलनाडु हाल ही में चक्रवाती तूफान मिचौंग (cyclone Michaung) की तगड़ी मार झेल चुका है। अभी इसके बाद यहां फिर से मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 से 18 दिसंबर तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं लक्ष्यद्वीप में भी 17 और 18 दिसंबर को अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। तमिलनाडु में फिर से हालात बेहद खराब मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के थूथुकुड़ी (Thoothukudi), तिरुनेलवेली (Tirunelveli), तेनकासी (Tenkasi), कन्याकुमारी (Kanyakumari) और रामनाथपुरम (Ramanathapuram) में रविवार (17 दिसंबर 2023) से भारी बारिश हो रही है। जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग ने 16 और 17 दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु में और 17 दिसंबर को केरल में भारी बारिश की आशंका जताई है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 18 दिसंबर को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुड़ी और रामनाथपुरम जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं 19-22 दिसंबर को तमिलनाडु के कुछ स्थानों, पुडुचेरी, कराईकल में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। Maharashtra Blast: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल #WATCH | Tamil Nadu: Heavy rains in Tirunelveli create flood-like situations; visuals from Courtallam Waterfalls and Manimutharu Waterfalls pic.twitter.com/q2sAjZAqAa — ANI (@ANI) December 17, 2023 कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी केरल में मौसम विभाग का कहना है कि आज (17 दिसंबर 2023) चार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केरल मौसम विभाग के मुताबिक, 18 दिसंबर को भारी बारिश के साथ तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में अलग-अलग हल्की बारिश/बर्फबारी का भी अनुमान जताया है। वहीं दिल्ली में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। राजधानी में सुबह 5:30 बजे तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dQpbnFs
via

No comments:

Post a Comment