Friday, May 31, 2024

Bank Holidays: कल शनिवार को देश के इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday: कल शनिवार को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। शनिवार 1 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां और आखिरी चरण का चुनाव होना है। कल आठ राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के लोग 57 लोकसभा सीट के लिए मतदान करेंगे। बैंक उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ में बंद रहने वाले हैं। बैंक सिर्फ वहीं बंद रहेंगे जहां चुनाव हो रहे हैं। बाकि, सभी शहरों और राज्यों में बैंकों में कामकाज होगा।

इन राज्यों में होने वाला है चुनाव

उत्तर प्रदेश और पंजाब में कुल 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल में नौ सीटें, बिहार में आठ सीटें, ओडिशा में छह सीटें, हिमाचल प्रदेश में चार सीटें, झारखंड में तीन सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में एक सीट के लिए आखिरी चरण का मतदान होना है।

शनिवार को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

राज्य लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश वाराणसी, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज
पंजाब गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर (SC), होशियारपुर (SC), आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब (SC), फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
बिहार आरा, बक्सर, काराकाट, जहानाबाद, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, सासाराम
पश्चिम बंगाल बारासात, बशीरहाट,  डायमंड हार्बर, दम दम,  जयनगर,  जादवपुर,  कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर
चंडीगढ़ चंडीगढ़
हिमाचल प्रदेश मंडी, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर
ओडिशा बालासोर, भद्रक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज
झारखंड दुमका, गोड्डा, राजमहल

 

जून 2024 में बैंक छुट्टियों की राज्य के आधार पर लिस्ट:

1 जून 2024: 1 जून 2024 को जिन को जिन शहरों में चुनाव होंगे, वहां बैंक बंद रहने वाले हैं।

2 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 2 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

8 जून 2024 (शनिवार) – महीने का दूसरा शनिवार

8 जून को महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

09 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 9 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

15 जून 2024 (शनिवार) - YMA दिन/राजा संक्रांति

Y.M.A के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति।

16 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 16 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

17 जून 2024 (सोमवार)- ईद-उल-अज़हा

17 जून को ईद-उल-अधा के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

18 जून 2024 (मंगलवार) - ईद-उल-अज़हा

जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

22 जून (शनिवार) - महीने का चौथा शनिवार

22 जून को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

23 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 23 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

30 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 30 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

Income Tax Alert: बचे हैं बस कुछ घंटे, आज जरूर आधार को पैन से कर लें लिंक, वरना कट जाएगा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/m6tGD4T
via

Dealing Room Check: 50 रुपये उछल सकता है ये हैवीवेट शेयर, जून सीरीज में इस स्टॉक में 150 रुपये का उछाल संभव

Dealing Room Check: कल एग्जिट पोल से पहले बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स निफ्टी करीब आधा परसेंट ऊपर निकले। निफ्टी 22600 के पार निकला। बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉल कैप में भी जोश लौटता दिखाई दिया। मैक्वायरी की रिपोर्ट के बाद जोमैटो का शेयर 5 परसेंट लुढ़क गया। मौजूदा स्तरों से 50 परसेंट तक की गिरावट की आशंका जताई। आज अदाणी ग्रुप शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन के साथ खरीदारी नजर आई। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6% से ज्यादा उछल गया। अदाणी पोर्ट, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी में भी 4 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज भारती एयरटेल और आईओसी के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

RELIANCE INDUSTRIES

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने देश की सबसे दिग्गज कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE INDUSTRIES) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। शेयर में MSCI की बिकवाली खत्म हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 40-50 रुपये का उछाल संभव है। आज घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है।

Motilal Oswal के 2 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Chola Investment का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

TRENT

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज रिटेल सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने ट्रेंट (TRENT) के शेयर में पोजीशल खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में पोजीशनल उछाल संभव है। जून सीरीज में ये शेयर 100-150 रुपये चल सकता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XjdfrQz
via

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स में सुस्ती दिख सकती है, जेफरीज के महेश नंदुरकर ने बताई वजह

लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में सुस्ती देखने को मिली सकती है। जेफरीज इंडिया के स्ट्रेटेजिस्ट महेश नंदुरकर ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि लार्जकैप स्टॉक्स में तेजी दिख सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि लार्जकैप स्टॉक्स में तेजी की गुंजाइश बची हुई है। खासकर इसलिए कि बड़े विदेशी निवेशक पिछले कुछ महीनों से इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं।

मिडकैप-स्मॉलकैप में निवेश हाई लेवल पर पहुंचा

उन्होंने कहा कि आगे स्मॉलकैप और मिडकैप (Smallcap-Midcap) में सुस्ती दिख सकती है, क्योंकि इन स्टॉक्स में घरेलू निवेशकों का इनवेस्टमेंट हाई लेवल पर पहुंच गया है। जेफरीज (Jefferies) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आगे घरेलू निवेशक अपना कुछ पैसा निकाल भी सकते हैं। नंदुरकर का कहना है कि चुनाव के नतीजों से पहले स्टॉक मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली है। सिर्फ निवेशकों का एक समूह इंडियन मार्केट में निवेश नहीं कर रहा है। यह विदेशी निवेशकों का समूह है।

विदेशी निवेशक जल्द शुरू करेंगे खरीदारी

नंदुरकर ने विदेशी निवेशकों के बारे में कहा है कि इस बात की काफी संभावना है कि वे इंडियन मार्केट में लौटेंगे। उनकी दिलचस्पी लार्जकैप स्टॉक्स में होगी। इधर, मिडकैप स्टॉक्स के निवेशकों को कीमतों में सुस्ती के लिए तैयार रहना चाहिए। हम इससे पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों और रिटेल निवेशकों का काफी एक्शन देख चुके हैं। पिछले 4-5 महीनों में स्टॉक मार्केट में हर महीने करीब 7 अरब डॉलर का निवेश हुआ है। यह बड़ा अमाउंट है।

यह भी पढ़ें: Suzlon Energy को मिला नया ग्राहक, दस दिन में तीसरे ऑर्डर से शेयर अपर सर्किट पर

12-13 फीसदी अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद

अर्निंग्स ग्रोथ के बारे में नंदुरकर ने कहा कि FY25 और FY26 में हमें कंपनियों की अर्निंग्स की ग्रोथ करीब 12-13 फीसदी रहने की उम्मीद है। इंडस्ट्रियल्स, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकों की अर्निंग्स ग्रोत 16-17 फीसदी के बीच रह सकती है। आईटी कंपनियों की ग्रोथ इसके मुकाबले कम रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद कुछ दिन तक पॉलिसी से जुड़ी नई पहले से निवेशकों को गाइडेंस मिलेगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oLdk1jD
via

10-15 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में GMR की स्मार्ट मीटर इकाई

स्मार्ट मीटर कंपनी GMR स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड 10-15 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि कंपनी इस फंड का इस्तेमाल स्मार्ट मीटर तैयार करने में करेगी। GMR पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड को स्मार्ट मीटर की सप्लाई के लिए ठेका मिला है और कंपनी ऐसे ही नए टेंडर के लिए भी बिड करेगी। GMR स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, GMR पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड की सब्सिडियरी है।

GMR की स्मार्ट मीटर इकाई ने पिछले साल 7,593 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया था, जिसके तहत स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट को लागू करने का काम था। यह प्रोजेक्ट DBFOOT (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर) मॉडल पर आधारित है। इसके तहत, दो डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत 75.69 लाख प्रीपेड स्मॉर्ट मीटर इंस्टॉल किए जाएंगे।

इस प्रोजेक्ट के तहत प्रीपेड स्मार्ट मीटर का डिजाइन तैयार करना, इसकी सप्लाई, इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन मेंटेनेंस आदि सभी चीजें शामिल हैं। साथ ही, नेटवर्क लेवल पर भी काम करने की बात है। इस प्रोजेक्ट में 22 जिले शामिल हैं, जिनमें वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ प्रमुख हैं। एक सूत्र ने बताया, 'कंपनी निवेशक खोजने के लिए कुछ इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि कंपनी में 10-15 करोड़ डॉलर निवेश किया जा सके। इससे कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी।'

एक सूत्र ने बताया, ' स्मार्ट मीटर सेगमेंट निवेशकों के लिए बेहतर अवसर है। दरअसल, सरकार का इरादा 2026 तक 25 करोड़ स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने का है। आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा स्टेट डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां स्मार्ट मीटर ऑफर पेश कर सकती हैं।' एक सूत्र के मुताबिक, स्मार्ट मीटर में तकरीबन 30 अरब डॉलर की कारोबारी संभावनाएं हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DORTGme
via

Thursday, May 30, 2024

सुशील केडिया ने बताया चुनावों के दौरान मुनाफा कमाने का ठोस फॉर्मूला, 10 में से 9 बार रहा है कामयाब

दिग्गज स्टॉक इनवेस्टर सुशील केडिया का कहना है कि चुनावों से 15 दिन पहले स्टॉक्स खरीदना और 15 दिन बाद उन्हें बेच देना आसान स्ट्रेटेजी है। केडिया ने इंटरव्यू में इस पैटर्न के बारे में बताने के लिए बीते चार दशकों के डेटा पेश किए। उन्होंने कहा कि सिर्फ 2004 एक अपवाद है, जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी दोबारा सरकार नहीं बना सकें। इस छोड़ दिया जाए तो 10 बार में से 9 बार चुनावों के बाद मार्केट चढ़ा है। इस बार निफ्टी ने 9 मई से चढ़ना शुरू किया। 23 को नए हाई बनाने के बाद इसकी चाल उलट गई। उन्होंने कहा कि बाजार में यह कमजोरी खरीदारी का मौका है।

सिर्फ 2004 का चुनाव था अपवाद

अभी Nifty 22,488 पर है। यह 20 मई को इस लेवल के करीब था। 20 मई और 4 मई के रिजल्ट्स के बीच 15 दिन का अंतर है। केडिया ने कहा, "अगर इलेक्शंस के रिजल्ट्स (Elections Results) से 15 दिन पहले आप लॉन्ग पॉजिशन बनाते हैं और नतीजों के बाद 15 दिन तक निवेश बनाए रखते हैं तो आप अच्छा पैसा बनाते हैं। 10 में से 9 बार ऐसा हुआ है।" सिर्फ 2004 एक अपवाद था। तब बीजेपी की अप्रत्याशित हार के बाद बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। हालांकि, गिरावट सिर्फ तीन दिन जारी रही। उसके बाद मार्केट में रिकवरी शुरू हो गई।

मार्केट को अनिश्चितता पसंद नहीं

उन्होंने बताया कि मार्केट हमेशा अनिश्चितता और रिस्क पर प्रतिक्रिया दिखाता है। लेकिन, यह थोड़े समय के लिए होता है। उन्हें कहा, "इस बिजनेस में स्थायी मोहब्बत नहीं होती। मार्केट जल्द नई मोहब्बत की तलाश कर लेता है।"

इंडियन इकोनॉमी मजबूत स्थिति में

उन्होंने इंडियन इकोनॉमी की स्ट्रेंथ और लचीलापन के बारे में बताया। ग्लोबल इकोनॉमी की चुनौतियों के बीच इंडियन इकोनॉमी मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि लोग आम तौर पर दुनिया में जो चीजें होती हैं, उसे लेकर ज्यादा चिंता करते हैं। इससे उन लोगों को फायदा उठाने का मिल जाता है, जो इस बेवजह की चिंता में शामिल नहीं होते हैं। उन्होंने इंश्योरेंस इंडस्ट्री के प्रॉफिट मॉडल का उदाहरण दिया, जिसमें रिस्क को अक्सर बढ़ाकर पेश किया जाता है।

यह भी पढ़ें: KNR Constructions के शेयरों में 8 फीसदी की रैली, मार्च तिमाही में शानदार रहे नतीजे

उतारचढ़ाव के दौरान धैर्य दिखाना फायदेमंद

पिछले 10 चुनावों के बारे में केडिया ने कहा कि जिन लोगों ने बाजार के उतारचढ़ाव के दौरान अपना धैर्य बनाए रखा उन्हें काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा, "अगर आपने इलेक्शंस रिजल्ट्स से 15 दिन पहले खरीदा है या इलेक्शन के बाद पैनिक में खरीदारी की है तो 10 में से 9 बार आप पैसे बनाते हैं।" बाजार की मौजूदा स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि आगे बाजार में पैनिक की कोई भी स्थिति खरीदारी का मौका हो सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VkyMcUC
via

Wednesday, May 29, 2024

Electricity in Delhi: चिलचिलाती धूप के बीच दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची डिमांड

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग बुधवार को अपने अबतक के उच्चतम स्तर 8,302 मेगावाट पर पहुंच गई। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के इतिहास में पहली बार बिजली की अधिकतम मांग ने 8,300 मेगावाट का आंकड़ा पार किया है।

गर्मियों में अधिकतम मांग

बिजली वितरण कंपनियों ने इस साल की गर्मियों में अधिकतम मांग का आंकड़ा 8,200 मेगावाट तक रहने का अनुमान लगाया था। वास्तविक समय पर बिजली खपत संबंधी ब्योरा दर्ज करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी), दिल्ली के मुताबिक, शहर में बिजली की अधिक मांग दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर 8,302 मेगावाट रही।

बिजली की मांग

इससे पहले 22 मई को बिजली की अधिकतम मांग ने 8,000 मेगावाट का आंकड़ा छुआ था। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि लगातार 12वें दिन दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,000 मेगावाट से ऊपर रही। राजधानी दिल्ली पिछले 10 दिनों से कड़कड़ाती धूप और भीषण गर्मी से जूझ रही है।

बिजली की मांग

वितरण कंपनियों के मुताबिक, ‘‘बिजली की मांग बढ़ने का प्रमुख कारण भीषण गर्मी का बढ़ना है। पारा चढ़ने के साथ एयर कंडीशनर/ कूलर का उपयोग बढ़ रहा है, जिससे बिजली की खपत में भी वृद्धि हुई है।’’ दिल्ली के उत्तरी भाग में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग 2339 मेगावाट रही जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

बिजली खरीद समझौता

मांग पूरा करने के लिए दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौता समेत पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।’’ बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसईएस राजधानी पावर लि. (बीआरपीएल) ने दक्षिण एवं पश्चिम दिल्ली में 3,643 मेगावाट और बीएसईएस यमुना पावर लि. ने पूर्वी एवं मध्य दिल्ली के अपने क्षेत्रों में 1,947 मेगावाट बिजली की अधिकतम मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया।’’ प्रवक्ता ने कहा कि भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में लगभग 2,100 मेगावाट हरित बिजली महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vT8M5Lk
via

Delhi Rain: प्रचंड गर्मी के बीच हल्की बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस, दिल्ली-NCR में 52.3 डिग्री तक पहुंचा तापमान

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी के बीच बुधवार शाम को हुई हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। दिल्ली में देश का अब तक का सबसे अधिक तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने के दो घंटे बाद राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम रिमझिम बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद सहित NCR के कुछ अन्य हिस्सों में भी हल्की हवाओं से रिमझिम बारिश हुई। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली भीषण गर्मी की मार झेल रही है।

राजधानी में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के करीब है। मौसम विभाग ने पहले ही राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी थी।

दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार (29 मई) को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का सर्वाधिक तापमान है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में स्थित मुगेंशपुर में 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।

मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, एक दिन बाद तापमान में और वृद्धि हुई तथा मौसम केंद्र ने शाम 4 बजकर 14 मिनट पर अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह दिल्ली में अब तक का सर्वाधिक तापमान है।

ये भी पढ़ें- Electricity in Delhi: चिलचिलाती धूप के बीच दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची डिमांड

IMD के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, दिल्ली के बाहरी इलाकों में मुंगेशपुर और नरेला जैसे इलाके राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं का सबसे पहले सामना करते हैं, जिससे अत्यधिक गर्मी की स्थिति पैदा होती है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "दिल्ली के कुछ हिस्से इन गर्म हवाओं के जल्दी आने के लिए विशेष रूप से अतिसंवेदनशील हैं, जो पहले से ही खराब मौसम को और खराब कर देते हैं। मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ जैसे इलाके इन गर्म हवाओं का सबसे पहले सामना करते हैं।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/c5XDPim
via

Novelis के आईपीओ का हिंडाल्को की वैल्यूएशन पर क्या असर पड़ेगा?

नोवेलिस ने आखिरकार अमेरिका में अपने इश्यू के प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। इससे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की इस सब्सिडियरी की वैल्यूएशन का पता चला है। शेयर का प्राइस बैंड 18-21 डॉलर के बीच है। इस आधार पर नोवेलिस की वैल्यूएशन 10.8-12.6 अरब डॉलर के बीच आती है। रुपये में यह 89600 करोड़ से 1,04,500 करोड़ रुपये के बीच है। पेरेंट कंपनी हिंडाल्को का बाजार पूंजीकरण 1.54 लाख करोड़ रुपये है। इसका मतलब है कि नोवेलिस की वैल्यूएशन पेरेंट कंपनी की वैल्यूएशन का 58-68 फीसदी है। इश्यू में शेयर की फाइनल कीमत और लिस्टिंग के बाद शेयरों की चाल के आधार पर वैल्यूएशन में बदलाव हो सकता है।

हिंडाल्को के हाथ में आएंगे 7,800 करोड़

अब इतना तय है कि नोवेलिस की लिस्टिंग से हिंडाल्को को 6,700-7,800 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं। चूंकि यह सेकेंडरी ऑफ है, जिससे यह अमाउंट ऑफर के सब्सक्रिप्शन के आधार पर 15 फीसदी तक बढ़ सकता है। हिंडाल्को का कंसॉलिडेटेड नेट डेट 31,536 करोड़ रुपये हो गया है। उसे नोवेलिस में अपनी हिस्सेदारी से जो पैसे मिलेंगे उससे उसका कर्ज कम हो जाएगा। अगर हिंडालको नोवेलिस में अपनी हिस्सेदारी और घटाने का फैसला करती है तो उसके हाथ में और पैसे आ सकते हैं।

नोवेलिस में हिंडाल्कों की 92.5 फीसदी हिस्सेदारी

नोवेलिस के पास भी फ्रेश शेयरों की बिक्री से पैसे जुटाने का विकल्प है। कंपनी ने पूंजीगत खर्च के लिए बड़ा प्लान बनाया है, जिसके लिए उसे पैसे की जरूरत पड़ेगी। नोवेलिस में हिंडाल्कों की अब 91.4-92.5 फीसदी हिस्सेदारी बच जाएगी। हालांकि, यह ओवरसब्सक्रिप्शन पर निर्भर करेगी। नोवेलिस के पास हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटाने का विकल्प है। लेकिन, ऐसा करने पर मॉइनरिटी शेयरहोल्डर्स की प्रॉफिट में हिस्सेदारी भी बढ़ जाएगी। इससे हिंडाल्को के शेयरहोल्डर्स की प्रॉफिट में हिस्सेदारी घटेगी।

यह भी पढ़ें: IPO की सही वैल्यूएशन के लिए SEBI ने केपीआई डिस्क्लोजर पर सख्ती बढ़ाई, जानिए क्या है यह पूरा मामला 

हिंडाल्कों की वैल्यूएशन पर ज्यादा असर नहीं

जहां तक वैल्यूएशन का सवाल है तो क्या नोवेलिस की वैल्यूएशन से हिंडाल्कों की वैल्यूएशन में उछाल आएगा? 89,600 करोड़ के हिसाब से हिंडाल्को के शेयर की वैल्यूएशन 400 रुपये आती है। यह उस वैल्यूएशन के नंबर के करीब है जिसे जेफरीज ने कैलकुलेशन के बाद निकाला था। अगर आईपीओ के शेयर प्राइस बैंड के हायर लेवल पर लिस्ट होते हैं तो वैल्यू बढ़कर प्रति शेयर 465 रुपये पहुंच जाएगी। लेकिन, इसमें होल्डिंग कंपनी का डिस्काउंट भी होगा। इसका मतलब है कि जब तक लिस्टिंग के बाद शेयरों की कीमतों में उछाल नहीं आता है आईपीओ से वैल्यूएशन में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LY4CyhZ
via

S&P ने भारत के रेटिंग आउटलुक में किया बदलाव, अगले दो साल के लिए कही ये बात

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने भारत के साख (रेटिंग) आउटलुक को ‘स्थिर’ से बढ़ाकर ‘पॉजिटिव’ कर दिया है। साथ ही मजबूत वृद्धि और सरकारी व्यय की बेहतर गुणवत्ता के आधार पर रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर बरकरार रखा गया है।

रेटिंग

एसएंडपी ने कहा कि यदि भारत सतर्क राजकोषीय और मौद्रिक नीति अपनाता है जिससे सरकार के बढ़े हुए कर्ज और ब्याज के बोझ में कमी आती है और आर्थिक जुझारू क्षमता बढ़ती है तो वह अगले दो साल में भारत की रेटिंग को बढ़ा सकती है।

आर्थिक सुधार

एसएंडपी ने कहा, ‘‘पॉजिटिव आउटलुक हमारे इस दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है कि निरंतर नीतिगत स्थिरता, गहन आर्थिक सुधार और उच्च बुनियादी ढांचा निवेश दीर्घकालिक वृद्धि संभावनाओं को बनाए रखेंगे।’’

पॉजिटिव

एसएंडपी ने भारत के लिए आउटलुक को ‘स्थिर’ से संशोधित कर ‘पॉजिटिव’ कर दिया है। साथ ही ‘बीबीबी-’ दीर्घकालिक और 'ए-3' अल्पकालिक विदेशी तथा स्थानीय मुद्रा सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की है। ‘बीबीबी-’ सबसे निचली निवेश श्रेणी रेटिंग है। एजेंसी ने पिछली बार 2010 में रेटिंग आउटलुक को ‘नकारात्मक’ से बढ़ाकर ‘स्थिर’ किया था।

राजकोषीय घाटा

अमेरिका की एजेंसी ने कहा कि यदि भारत का राजकोषीय घाटा सार्थक रूप से कम होता है और परिणामस्वरूप सामान्य सरकारी ऋण संरचनात्मक आधार पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के सात प्रतिशत से नीचे आ जाता है, तो वह रेटिंग बढ़ा सकती है।

उधार लेने की लागत

सभी तीन प्रमुख वैश्विक रेटिंग एजेंसियों एसएंडपी, फिच और मूडीज ने भारत को सबसे निम्न निवेश ग्रेड रेटिंग दी है। हालांकि, फिच और मूडीज ने अपनी रेटिंग पर अब भी ‘स्थिर’ आउटलुक कायम रखा है। निवेशक इन रेटिंग को देश की साख के मापदंड के तौर पर देखते हैं और इसका उधार लेने की लागत पर प्रभाव पड़ता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XrZvDSg
via

Tuesday, May 28, 2024

Zerodha MF ने लॉन्च किया लार्जकैप और मिडकैप ईटीएफ, जानिए इन स्कीमों की खास बातें

जीरोधा फंड हाउस ने लार्जकैप और मिडकैप ईटीएफ लॉन्च किया है। इनके नाम जीरोधा निफ्टी 100 ईटीएफ (जेडएन 100) और जीरोधा निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ (जेडएम150) है। जीरोधा निफ्टी 100 ईटीएफ लार्ज कैप स्कीम है। जीरोधा निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ एक मिडकैप फंड है। दोनों एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हैं। इसका मतलब है कि इन दोनों स्कीमों की यूनिट्स स्टॉक एक्सचेंज के जरिए खरीदी या बेची जा सकती हैं। अगर आपके पास इन स्कीमों की 7.55 लाख यूनिट्स होंगी तो आप उन्हें सीधे फंड हाउस को बेच सकेंगे। इससे कम यूनिट्स होने पर स्टॉक एक्सचेंज के जरिए बेचना होगा।

जीरोधा फंड हाउस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है

जीरोधा फंड हाउस म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की नई प्लेयर है। यह अपनी स्कीम का पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। सबसे पहले उसने एक टैक्स-सेवर फंड लॉन्च किया था। उसके बाद एक लार्ज और एक मिडकैप फंड लॉन्च किया। इस साल की शुरुआत में इसने एक लिक्विड ईटीएफ और एक गोल्ड ईटीएफ लॉन्च किया था। लार्जकैप स्पेस में पहले से करीब 91 पैसिवली मैनेज्ड स्कीम हैं। इसके मुकाबले मिडकैप कैटेगरी में पैसिवली मैनेज्ड फंड की संख्या कम है। यह सिर्फ 16 है।

पैसिव फंडों का एक्सपेंस रेशियो कम 

दोनों ही स्कीमें बेसिक तरह की हैं। खासकर ZN100 काफी बेसिक है। यह सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली 100 कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करेगी। ZM150 नेक्स्ट सबसे बड़ी 150 कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करेगी। इन कंपनियों को मिडकैप कहा जाता है। लार्जकैप आधारित पैसिव फंडों का एवरेज एक्सपेंस रेशियो 0.40 फीसदी है। कुछ ईटीएफ का एक्सपेंस रेशियो 0.03 से 0.04 फीसदी तक है।

यह भी पढ़ें: Stocks में 25,000 करोड़ रुपये के निवेश का कोई दावेदार नहीं, जानिए सही दावेदार कैसे इस पैसे पर अपना दावा पेश कर सकते हैं?

दोनों स्कीमों में 7 जून तक किया जा सकता है निवेश

ZN100 और ZM150 जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के पीछे जीरोराध फंड हाउस का मकसद अगले चरण की ग्रोथ की तरफ बढ़ना है। जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने बेंगलुरु से फोन पर बताया, "सॉल्यूशंस ओरिएटेंड फंड उन निवेशकों को सॉल्यूशंस ऑफर करते हैं जो अब तक इसलिए म्यूचुअल फंडों से दूर रहे हैं, क्योंकि उन्हें ये काफी जटिल लगता है।" जीरोधा फंड हाउस को ZN100 और ZN150 में बहुत ज्यादा निवेश आने की उम्मीद नहीं है। लेकिन, ये कंपनी के बड़े प्लान का हिस्सा हैं। दोनों स्कीमों का एनएफओ 7 जून को बंद हो जाएगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uxvhQD7
via

इन शेयरों में पैसा लगाया है तो अलर्ट हो जाइए

Timken India, Nalco और Natco Pharma जैसे Stocks बनें आज Stock Of The Day | Business News



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QluNfqJ
via

Monday, May 27, 2024

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया लेकर आया 904 रुपये का प्लान, साथ मिलेगा Amazon प्राइम लाइट

Vodafone Idear Data Plan: देश के तीसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) ने चुपचाप 904 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। Vi के समान कीमत वाले अन्य प्लान भी हैं जिनकी कीमत 903 रुपये और 902 रुपये है। इन दोनों की तरह Vi का 904 रुपये का प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है। यूजर्स के लिए Amazon Prime Light का ओटीटी (ओवर-द-टॉप) सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। कई ग्राहकों को यह प्लान थोड़ा महंगा लग सकता है। हालांकि, इसके फायदे इतने अच्छे हैं कि यूजर्स इसे एक बेहतरीन विकल्प मान सकते हैं। आइए अब 904 रुपये वाले प्लान पर एक नजर डालते हैं।

वोडाफोन आइडिया 904 रुपये प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया का 904 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 SMS रोजाना और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। यह प्लान एक्स्ट्रा लाभों के साथ आता है जैसे 90 दिनों के लिए Amazon प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन और वीआई हीरो अनलिमिटेड का फायदा मिलेगा। Vi कोई 5G डेटा ऑफर नहीं किया जाता है। टेलिकॉम कंपनी अभी भी अपनी 5G सर्विस को रोलआउट करने पर विचार कर रहा है और इसे शुरू करने में अब से कम से कम छह महीने लगेंगे।

हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स में तीन चीजें हैं शामिल

बिंज ऑल नाइट: बिंज ऑल नाइट ऑफर उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो हर रात बहुत अधिक मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं। इस ऑफर के तहत यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बिना किसी लिमिट के बिना अनलिमिटेड डेटा मिलता है।

वीकेंड डेटा रोलओवर: वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो वीकडे पर बचे डेटा को वीकेंड में इस्तेमाल करने का ऑप्शन देता है।

डेटा डिलाइट्स: 2021 के अंत में पेश किया गया डेटा डिलाइट्स ऑफर यूजर्स को हर महीने Vi से 2GB बोनस डेटा देता है। इसे एक दिन के लिए 1GB डेटा के रूप में रिडीम किया जा सकता है, और दूसरे किसी अन्य दिन के लिए जिसे यूजर्स रिडीम करना चाहता है, ले सकता है। हर महीने यूजर को Vi की ओर से इस तरह 2GB इमरजेंसी डेटा मिलता है।

NPS सब्सक्राइबर के लिए हैं पेंशन के 5 विकल्प, इनमें कौन सा आपके लिए है बेस्ट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mqaJcPu
via

Sunday, May 26, 2024

SignatureGlobal India के शेयरों में आ सकती है बड़ी रैली, ब्रोकरेज ने जताई तेजी की उम्मीद

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो सिग्नेचरग्लोबल इंडिया (SignatureGlobal India) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। FY24 की चौथी तिमाही में सिग्नेचरग्लोबल इंडिया ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.68 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1281.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 18,006 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,438 रुपये और 52-वीक लो 444.10 रुपये है।

क्या है SignatureGlobal India पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 16 मई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में सिग्नेचरग्लोबल इंडिया के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1707 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 33 फीसदी की दमदार रैली की संभावना है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हमने सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया (सिग्नेचर) पर 1707 रुपये (पहले 1705 रुपये) के रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग बरकरार रखी है। इससे कंपनी का वैल्यूएशन सेल्स बुकिंग पर FY24-26E औसत एम्बेडेड EBITDA के 9x पर हो गया है। सिग्नेचर ने वित्त वर्ष 2021-24 के दौरान 63 फीसदी बिक्री बुकिंग CAGR हासिल की, जो मुख्य रूप से अफोर्डेबल/मिड इनकम वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के माध्यम से थी। इसने अब गुरुग्राम के प्रमुख क्षेत्रों में प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में कदम रखा है।"

ब्रोकरेज ने आगे कहा, "हमारा अनुमान है कि सिग्नेचर FY24-27E में 19 फीसदी बिक्री बुकिंग CAGR दर्ज करेगा, जिसमें FY25-27E में सालाना 100-120 अरब रुपये के बीच बिक्री बुकिंग होगी और औसत प्राप्ति 13,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से अधिक होगी।"

कैसे रहे SignatureGlobal India के तिमाही नतीजे

जनवरी-मार्च तिमाही में सिग्नेचरग्लोबल इंडिया ने 41.25 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड PAT दर्ज किया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में इसका PAT 7.64 करोड़ रुपये था। कंपनी की नेट कंसोलिडेटेड इनकम मार्च तिमाही में 722.73 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 709.86 करोड़ रुपये से 1.81 फीसदी अधिक है।

कंपनी का लक्ष्य FY25 में 100 अरब रुपये की प्री-सेल्स और 60 अरब रुपये का कलेक्शन हासिल करना है। इसने FY24 के लिए 112 फीसदी की प्री-सेल्स ग्रोथ के साथ 72.7 अरब रुपये दर्ज किए, जबकि कलेक्शन 62 फीसदी बढ़कर 31.1 अरब रुपये हो गया। वर्तमान में, कंपनी के पास 48.6 मिलियन वर्ग फीट का पोर्टफोलियो है, जिसमें 16.4 मिलियन वर्ग फीट चालू है और 29.3 मिलियन वर्ग फीट आने वाला है। इसका लक्ष्य नेट डेट को अनुमानित ऑपरेटिंग सरप्लस के 0.5 गुना से कम रखना है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QcYJinx
via

Saturday, May 25, 2024

Crypto Price: BitCoin की बढ़ी चमक, Ethereum मजबूत, चेक करें टॉप-10 क्रिप्टो के लेटेस्ट भाव

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो- कार्डानो (Cardano) में ही गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक ढाई फीसदी से अधिक बढ़ी है और क्रिप्टो मार्केट में दबदबा भी बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 69,177.49 डॉलर (57.46 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी करीब 1 फीसदी बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.98% की तेजी आई है और यह 2.57 लाख करोड़ डॉलर (213.45 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 7088 करोड़ डॉलर (5.89 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 50.38% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.35 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.11 फीसदी हिस्सेदारी है।

टॉप-10 क्रिप्टो में वीकली मिला-जुला रुझान

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 क्रिप्टो में मिला-जुला रुझान है। सात दिनों में सोलाना और कार्डानो करीब 4-4 फीसदी टूटे हैं तो टॉनक्वॉइन आधे फीसदी से अधिक और टेथर में मामूली गिरावट आई। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में सबसे अधिक एथेरियम चढ़ा है। यह 19 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इस दौरान डॉगक्वॉइन 8 फीसदी से अधिक, बीएनबी 4 फीसदी, बिटक्वॉइन करीब 3 फीसदी और एक्सआरपी करीब ढाई फीसदी उछले हैं तो यूएसडी क्वॉइन फ्लैट भाव पर है।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 69,177.49 डॉलर 2.61%
एथेरियम (Ethereum) 3,733.46 डॉलर 0.91%
टेथर (Tether) 0.9999 डॉलर 0.04%
बीएनबी (BNB) 602.66 डॉलर 1.06%
सोलाना (Solana) 168.42 डॉलर 0.94%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.00%
एक्सआरपी (XRP) 0.5366 डॉलर 1.52%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) 0.1674 डॉलर 2.25%
टॉनक्वॉइन (TonCoin) 6.42 डॉलर 3.78%
कार्डानो (Cardano) 0.4616 डॉलर (-) 0.43%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HzjSafW
via

Phoenix Mills Shares: ₹36000 बने ₹1 करोड़, तेजी से बढ़ रहा कारोबार, फिर भी एक्सपर्ट ने बनाई दूरी

Multibagger Stocks: रिटेल मॉल डेवलपर और ऑपरेटर द फीनिक्स मिल्स (The Phoenix Mills) के शेयर एक साल से भी कम समय में 138% से अधिक उछले हैं। वहीं लॉन्ग टर्म की बात करें तो 20 साल में इसने 36 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। कंपनी के लिए मार्च 2024 तिमाही बहुत शानदार रही और आगे भी ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश है। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास का मानना है कि यह शेयर मौजूदा लेवल से 10 फीसदी से अधिक टूट सकता है। अभी इसके शेयर 3209.35 रुपये पर हैं।

ग्रोथ की गुंजाइश के बावजूद Phoenix Mills की रेटिंग रिड्यूस क्यों?

फीनिक्स मिल्स रिटेल मॉल डेवलपर और ऑपरेटर है। इसने रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल एसेट क्लासेज में 2 करोड़ स्क्वॉयर फीट से अधिक निर्माण कर दिया है। रिटेल सेगमेंट में तेजी के दम पर मार्च 2024 तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 79.1 फीसदी उछलकर 1,306 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिटेल मॉल्स में खपत भी सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ गई। खपत में मजबूत उछाल, हायर रेंटल इनकम, मॉल्स में बढ़ती शॉपिंग, हायर एवरेज रूम रेट और हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट में बेहतर अकुपेंसी के साथ-साथ बने-बनाए घरों की बढ़ती मांग के चलते इसका आगे का भी प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है।

इन सब पॉजिटिव के बावजूद ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसे रिड्यूस रेटिंग दी है क्योंकि ब्रोकरेज का मानना है कि इसका वैल्यूएशन काफी महंगा है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसकी जो ग्रोथ आगे होनी है, वह इसके मौजूदा भाव में अभी ही शामिल हो गया है यानी कि शेयरों की तेजी की गुंजाइश कम है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी रिड्यूस रेटिंग को मेंटेन किया हुआ है और टारगेट प्राइस 2868 रुपये कर दिया है।

₹36000 के निवेश ने 20 साल में बनाया करोड़पति

फीनिक्स मिल्स के शेयरों ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है। 28 मई 2004 को यह महज 11.20 रुपये में मिल रहा था। अब यह 3209.35 रुपये पर है यानी कि महज 20 साल में 36 रुपये के निवेश पर ही निवेशक करोड़पति बन गए। सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी इसने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 25 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1390.95 रुपये के भाव पर था। इसके बाद एक ही साल में यह 138 फीसदी से अधिक उछलकर 22 मई 2024 को 3313.55 रुपए की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 3 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 10 फीसदी और टूट सकता है।

बाजार ने हिट किया नया माइलस्टोन, FII से मिला सपोर्ट, रुपये में दिखी बढ़त

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ePHA90I
via

Friday, May 24, 2024

Lok Sabha Election Bihar Phase 6: लालू-तेजस्वी के जिले में छठे चरण में मतदान, चेक करें दोनों गठबंधन के प्रत्याशी

Loksabha Election Bihar Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान कल यानी 25 मई को होना है। इस चरण में बिहार की 40 में से 8 सीटों पर मतदान होगा। इस बार कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनमें साख का सवाल है जैसे गोपालगंज जो लालू यादव और तेजस्वी यादव का गृह जिला है। वहीं एक सीट पर दोनों गठबंधन-एनडीए और इंडिया के उम्मीदवार महिलाएं हैं। एक सीट ऐसी है जहां से देश के पूर्व प्रधानमंत्री रिकॉर्ड मतों से जीत चुके हैं। कुल मिलाकर बिहार के छठे चरण का चुनाव हाई वोल्टेज वाला है।

Valmiki Nagar

वाल्मीकि नगर के संसदीय क्षेत्र में राजद के दीपक यादव और जदयू के सुनील कुमार आमने-सामने हैं। बागी प्रत्याशियों में दोनों ही प्रमुख गठबंधनों के उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रवेश मिश्रा और तक बीजेपी में रहने वाले दिनेश अग्रवाल ने इस बार निर्दलीय पर्चा भरा है।

Paschim Champaran

पश्चिम चंपारण के संसदीय मैदान में कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी की भिड़ंत बीजेपी के संजय जायसवाल के बीच है। दोनों ही पार्टियों का इस क्षेत्र में बड़ा प्रभाव है तो लड़ाई यहां सीधी नहीं रहने वाली है। यहां हार-जीत का फैसला स्थानीय मुद्दों, कैंडिडेट की अपनी छवि और कैंपेन स्ट्रैटेजी जैसे कुछ कारकों पर निर्भर करेगी। संजय जायसवाल लगातार तीन बार लगातार यहां से सांसद हैं। यह सीट 2008 में बनी थी।

Purvi Champaran

पूर्वी चंपारन से मुख्य लड़ाई बीजेपी के राधा मोहन सिंह और वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के राजेश कुशवाहा के बीच है। दोनों ही उम्मीदवार अपने एजेंडे और स्थानीय मुद्दों को संबोधित करते अपनी जीत का रास्ता तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। छह बार सांसद रह चुके राधा मोहन सिंह इस संसदीय सीट से चौथी बार जीतने की कोशिश में हैं। परिसीमन के बाद यह सीट 2008 में बनी थी और उसके बाद 2009 के चुनाव से वह लगातार यहां से सांसद हैं।

Sheohar

शिवहर से राजद और जदयू, दोनों ने महिलाओं को मैदान में उतारा है। राजद से रितु जायसवाल मैदान में हैं तो जदयू से लवली आनंद। लवली आनंद बाहुबली नेता आनंदमोहन सिंह की पत्नी हैं जो आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में 16 साल जेल में रहे हैं तो दूसरी तरफ रितु के पति अरुण कुमार आईएएस अफसर रहे हैं जो वीआरएस ले चुके हैं।

Vaishali

वैशाली से राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला और चिराग पासवान की लोजपा की वीना देवी के बीच मुकाबला है। यहां पिछले दो चुनाव से राजपूत उम्मीदवार के बीच ही मुख्य लड़ाई रही है लेकिन इस बार मुन्ना शुक्ला के आने से समीकरण थोड़े बदल गए हैं। हालांकि इस सीट पर राजपूत और यादव वोटर्स का दबदबा है लेकिन मुस्लिम और भूमिहार गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

Gopalganj

गोपालगंज संसदीय सीट से एक बार जदयू ने आलोक कुमार सुमन को उतारा है। उनके सामने वीआईपी के प्रेमनाथ चंचल हैं। यह सीट इस कारण भी चर्चा में रहेगा क्योंकि राजद प्रमुख लालू यादव का जन्म गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का मायका सलार गांव में है। इस जिले से तीन शख्स बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं।

Siwan

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के गृह जिले सीवान की संसदीय सीट से चुनावी मैदान में राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के सामने जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी देवी हैं। हालांकि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के मैदान में आने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय है।

Maharajganj

महाराजगंज संसदीय सीट से मुकाबला कांग्रेस के विजय शंकर दूबे और बीजेपी के जनार्दन सिंह सिगरीवाल के बीच है। सिगरीवाल यहां जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर वर्ष 1989 में रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीते थे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MCvRzX9
via

Thursday, May 23, 2024

Dealing Room Check: डीलर्स ने आज दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: RBI के डिविडेंड बोनांजा से बाजार फुल जोश में नजर आया। निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी 14 सत्रों में नए शिखर पर पहुंचा। सेंसेक्स ने 75000 का मुकाम फिर हासिल किया। बैंक निफ्टी में भी 750 अंकों की तेजी नजर आई। सरकार को RBI से बंपर डिविडेंड से सरकारी बैंकों का जोश HIGH दिखा। SBI नए शिखर पर पहुंचा। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 2% उछला। केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया 2% चढ़ा। वहीं फार्मा और मेटल शेयरों में मुनाफावसूली नजर आई। सेसेक्स में एंट्री की संभावना की खबर से अदाणी एंटरप्राइजेज की फर्राटा दौड़ देखने को मिली। शेयर 6% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। अदाणी ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज भारती एयरटेल और आईओसी के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

ALKEM LABS

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर के दिग्गज स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने अल्केम लैब्स (ALKEM LABS) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स को शेयर में 5480-5500 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है। डीलर्स के मुताबिक आज शेयर में खरीदारी हुई है। शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 3% बढ़ा है।

Alkem Lab का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

HDFC BANK

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के शेयर में FIIs ने शेयर में शॉर्ट कवरिंग की है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 1525-1550 रुपये का लक्ष्य संभव है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 7% घटा है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Qc8LNHC
via

RBI से सरकार को 2.1 लाख करोड़ डिविडेंड का स्टॉक मार्केट ने मनाया जश्न, इन स्टॉक्स में आगे दिख सकती है तेजी

आरबीआई की तरफ से सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड का स्टॉक मार्केट ने 23 मई को जश्न मनाया। सुबह मार्केट खुलने पर प्रमुख सूचकांकों में हल्की तेजी दिखी। लेकिन, जल्द ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसमें बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों का बड़ा हाथ रहा। सरकार को केंद्रीय बैंक से मिले डिविडेंड का ज्यादा फायदा इन्हीं दोनों को मिलेगा। केंद्रीय बैंक के बोर्ड ने 22 मई को हुई बैठक में सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह सरकार के अनुमान से दोगुना है।

सरकार का फिस्कल डेफिसिट घटेगा

सरकार ने इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में 1.02 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड (Dividend) का अनुमान लगाया था। ज्यादा डिविडेंड मिलने से सरकार के पास पूंजीगत खर्च बढ़ाने का मौका होगा। इससे सरकार का फिस्कल डेफिसिट घटेगा (Fiscal Deficit)। सरकार किसी एक या दोनों के लिए इस अतिरिक्त पैसा का इस्तेमाल कर सकती है। सरकार इस पैसा का चाहे जैसा इस्तेमाल करे लेकिन यह साफ है कि इससे मार्केट का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है।

बैंकों की ट्रेजरी इनकम बढ़ेगी

सरकार के हाथ में अतिरिक्त पैसा आना बैंकों के लिए अच्छी खबर है। इसकी वजह यह है कि इससे सरकार को मार्केट से कम कर्ज लेना पड़ेगा। इससे इंटरेस्ट रेट नियंत्रण में रहेगा। इंटरेस्ट रेट कम रहने से बैंक का ट्रेजरी गेंस बढ़ेगा। 23 मई को निफ्टी ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिखी। इसके बाद बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा उछाल दिखा। निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.1 फीसदी चढ़ा। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.94 फीसदी का उछाल आया। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.98 फीसदी मजबूत बंद हुआ। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1.90 फीसदी तेजी आई।

बॉन्ड यील्ड में गिरावट की उम्मीद

SBICAPS सिक्योरिटीज में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च के हेड सनी अग्रवाल ने बॉन्ड यील्ड में और गिरावट आने का अनुमान जताया है। इसका असर बैंकों के स्टॉक्स पर पड़ेगा। खासकर सरकारी बैंकों के स्टॉक्स पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बैंकों की ट्रेजरी इनकम बढ़ जाएगी। फिसडम रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसके अलावा ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में इंडियन बॉन्ड्स शामिल होने जा रहे हैं। इससे डेट मार्केट में निवेश बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: Deepak Nitrite के शेयरों में 5% की तगड़ी गिरावट, जानें ब्रोकरेज फर्मों का क्या है इस स्टॉक का लेकर नजरिया

इन सेक्टर की कंपनियों पर दिख सकता है असर

फिसडम ने कहा है कि आने वाले महीनों में 10 साल के सरकारी बॉन्ड्स की यील्ड गिरकर 7 फीसदी से नीचे आ जाने की उम्मीद है। उधर, सरकार अतिरिक्त पैसा का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च बढ़ाने के लिए कर सकती है। इसका असर कैपिटल गुड्स, कंस्ट्रक्श और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के स्टॉक्स पर दिखेगा। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरकार रोड, रेलवे और डिफेंस पर खर्च बढ़ा सकती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dvrjz0k
via

Wednesday, May 22, 2024

Crypto Price: BitCoin आया $71000 के नीचे, टॉप-10 के सिर्फ इस क्रिप्टो में 1% से अधिक उछाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज बिकवाली का दबाव है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो-डॉगक्वॉइन (DogeCoin) में ही एक फीसदी से अधिक तेजी है। वहीं दूसरी तरफ रेड जोन में जो क्रिप्टोकरेंसी हैं, उनमें 4 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक 1 फीसदी से अधिक फीकी हुई है और यह 71000 डॉलर के नीचे आ गया और क्रिप्टो मार्केट में दबदबा भी कम हुआ है। एक बिटकॉइन अभी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 70,159.52 डॉलर (58.44 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक आधे फीसदी से थोड़ी कम फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.56% की गिरावट आई है और यह 2.6 लाख करोड़ डॉलर (216.57 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 11510 करोड़ डॉलर (9.59 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 19.15% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.31 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.18 फीसदी हिस्सेदारी है।

वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो रेड

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-टॉनक्वॉइन ही रेड जोन में है और सात दिनों में यह करीब 9 फीसदी टूटा है। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में सबसे अधिक एथेरियम चढ़ा है। यह करीब 29 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके अलावा सात दिनों में सोलाना करीब 26 फीसदी, कार्डानो करीब 13 फीसदी, बिटक्वॉइन और डॉगक्वॉइन 12-12 फीसदी, बीएनबी करीब 10 फीसदी और एक्सआरपी करीब 7 फीसदी उछले हैं। इस दौरान यूएसडी क्वॉइन और टेथर लगभग फ्लैट रहे।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 70,159.52 डॉलर (-) 1.34%
एथेरियम (Ethereum) 3,731.62 डॉलर (-) 0.34%
टेथर (Tether) 0.9999 डॉलर 0.04%
बीएनबी (BNB) 622.42 डॉलर 0.52%
सोलाना (Solana) 181.02 डॉलर (-) 0.98%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.02%
एक्सआरपी (XRP) 0.5348 डॉलर (-) 1.28%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) 0.1683 डॉलर 2.56%
टॉनक्वॉइन (TonCoin) 6.30 डॉलर (-) 4.42%
कार्डानो (Cardano) 0.4867 डॉलर (-) 3.10%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

OYO का फंड जुटाने का बड़ा प्लान, लेकिन वैल्यूएशन में आई इतनी भारी गिरावट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/f7aYkAn
via

Tuesday, May 21, 2024

Crypto Price: Ethereum बना रॉकेट, इस कारण भाव में 20% का तगड़ा उछाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज शानदार रौनक है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो-टेथर और यूएसडी क्वॉइन रेड जोन में हैं लेकिन ये भी लगभग फ्लैट भाव पर है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम की चमक 20 फीसदी से अधिक बढ़ी है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक 5 फीसदी से अधिक बढ़ी है और यह एक बार फिर 71000 डॉलर के पार चला गया लेकिन क्रिप्टो मार्केट में दबदबा कम हुआ है। एक बिटकॉइन अभी 5.65 फीसदी की तेजी के साथ 71,088.85 डॉलर (59.23 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 7.71% की तेजी आई है और यह 2.62 लाख करोड़ डॉलर (218.29 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

Ethereum की क्यों बढ़ी चमक?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने एक्सचेंजों को एथर ईटीएफ (Ether ETF) के लिए 19बी-4 फाइलिंग अपडेट करने को कहा है जिससे एथर ईटीएफ पर काम और आगे बढ़ा है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि एथर ईटीएफ को मंजूरी मिल ही जाए लेकिन बाजार नियामक ने फाइलिंग अपडेट करने को कहा है तो कुछ उम्मीद बंधी है। इसके तहत नियम में बदलाव हो सकता है।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 14239 करोड़ डॉलर (11.86 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 132.93% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 1.02 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.50 फीसदी हिस्सेदारी है।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 71,088.85 डॉलर 5.65%
एथेरियम (Ethereum) 3,736.42 डॉलर 20.19%
टेथर (Tether) 0.9998 डॉलर (-) 0.03%
बीएनबी (BNB) 619.23 डॉलर 7.76%
सोलाना (Solana) 182.74 डॉलर 2.27%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 0.9999 डॉलर (-) 0.02%
एक्सआरपी (XRP) 0.5414 डॉलर 5.57%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) 0.164 डॉलर 7.69%
टॉनक्वॉइन (TonCoin) 6.60 डॉलर 3.22%
कार्डानो (Cardano) 0.5028 डॉलर 7.36%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो रेड

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-टॉनक्वॉइन ही रेड जोन में है और सात दिनों में यह 4 फीसदी से अधिक टूटा है। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में सबसे अधिक एथेरियम चढ़ा है। यह 28 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसके अलावा सात दिनों में सोलाना 25 फीसदी, कार्डानो करीब 16 फीसदी, बिटक्वॉइन 15 फीसदी से अधिक, डॉगक्वॉइन 10 फीसदी, एक्सआरपी करीब 7 फीसदी और बीएनबी करीब 6 फीसदी उछले हैं। इस दौरान यूएसडी क्वॉइन और टेथर लगभग फ्लैट रहे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/06FRP1Z
via

Monday, May 20, 2024

West Bengal Lok Sabha Polls 2024 Phase 5: पश्चिम बंगाल में हिंसा, TMC और BJP समर्थकों में झड़प; दो देसी बम बरामद

Lok Sabha Election 2024 Phase 5: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार 20 मई को 7 संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मतदान अधिकारियों ने दावा किया है कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है लेकिन सुबह 11 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,036 शिकायतें मिलीं। इनमें आरोप लगाया गया है कि ईवीएम में खराबी आ रही है और एजेंट्स को बूथों में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।

आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र के खानाकुल इलाके में मतदान एजेंट को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने को लेकर टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके से दो देसी बम भी बरामद किए। टीएमसी उम्मीदवार मिताली बाग ने कहा, ''भाजपा के गुंडों ने इलाके में आतंक फैला दिया है और मतदाताओं को डरा रहे हैं।''भाजपा उम्मीदवार अरूप कांति दिगर ने आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी पर आरोप लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दिन हिंसा की।

लॉकेट चटर्जी के खिलाफ नारेबाजी

हुगली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की मौजूदा सांसद और पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को टीएमसी विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जब चटर्जी पोलिंग बूथ की ओर जा रही थीं, तब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चोर-चोर के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद भाजपा सांसद अपनी कार से उतरीं और जवाबी नारे लगाए। पुलिस और केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को नारेबाजी करने से रोका गया। हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं। हावड़ा के लिलुआ इलाके में भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ जाम करने का आरोप लगाया, जिससे दोनों समूहों के बीच झड़प हुई।

Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Live

भाजपा नेता सुबीर बिस्वास के साथ मारपीट

बनगांव निर्वाचन क्षेत्र के गायेशपुर इलाके में स्थानीय भाजपा नेता सुबीर बिस्वास को एक बूथ के बाहर कथित तौर पर टीएमसी के गुंडों ने पीटा। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसी निर्वाचन क्षेत्र के कल्याणी इलाके में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने एक मतदान केंद्र के अंदर एक व्यक्ति को अपने प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार विश्वजीत दास के पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा। बाद में उस व्यक्ति को केंद्रीय बलों ने बूथ से हटा दिया।

कुछ इलाकों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि केंद्रीय बल हुगली के कुछ बूथों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे थे। पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 62.72 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

UP Lok Sabha Polls 2024 Phase 5: BJP के दबदबे वाले राउंड में लखनऊ-अमेठी-रायबरेली समेत 5 सीटों पर टाइट है सियासी मिजाज



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qc4Su1z
via

Sunday, May 19, 2024

RBI की ARC के साथ बैठक, रिकवरी प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी को अपनाने पर जोर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव ने Asset Reconstruction Companies (एआरसी) के प्रतिनिधियों के साथ हाल ही में एक बैठक की, जिसमें रिकवरी प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी और नॉन-डिस्क्रिमिनेटेरी प्रैक्टिस को अपनाने पर जोर दिया है।

ट्रांसपेरेंसी और नॉन-डिस्क्रिमिनेटेरी प्रैक्टिस

राव ने सम्मेलन के दौरान कहा, "उन्होंने रिकवरी प्रक्रिया में जिम्मेदार आचरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया और इस बात पर जोर दिया कि एआरसी को रिजर्व बैंक के जरिए लागू व्यापक निष्पक्ष अभ्यास कोड (एफपीसी) के अनुरूप ट्रांसपेरेंसी और नॉन-डिस्क्रिमिनेटेरी प्रैक्टिस का पालन करना चाहिए।"

प्रतिभागियों ने भाग लिया

आरबीआई ने एक रिलीज में कहा कि सम्मेलन में सभी 27 एआरसी का प्रतिनिधित्व करने वाले 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों में डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव, स्वामीनाथन जे., कार्यकारी निदेशक एस सी मुर्मू, सौरव सिन्हा, जे के दास और रोहित जैन के साथ-साथ रिज़र्व बैंक के विनियमन और पर्यवेक्षण विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

व्हाइट नाइट्स

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि स्पॉटलाइट उन प्रैक्टिस पर है जहां "व्हाइट नाइट्स" के रूप में जाने जाने वाले नए निवेशकों की आड़ में डिफॉल्ट करने वाले प्रमोटर्स, एआरसी के जरिए व्यवस्थित सेटलमेंट के माध्यम से प्रोजेक्ट्स में फिर से एंट्री करते हैं। इन व्यवस्थाओं में अक्सर ऐसी शर्तें शामिल होती हैं जो न केवल कर्ज का सेटलमेंट करती हैं बल्कि विवादास्पद रूप से चूक करने वाले प्रमोटरों को परियोजना में हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति भी देती हैं।

विदेशी निवेश

सूत्रों ने बताया कि एक मामले में एसेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड (एसीआरई) शामिल है, जो साल 2018 के आईएल एंड एफएस वित्तीय संकट के बाद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त करने वाला एआरसी है। एसीआरई के हालिया लेनदेन में अल्टिको कैपिटल इंडिया से महत्वपूर्ण कर्ज की भी बात सामने आई है, जिसका उद्देश्य मुंबई के कांदिवली में एक आवासीय परियोजना थी, जिसका प्रबंधन बॉम्बे स्लम रिडेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक डिफॉल्ट प्रमोटर के जरिए किया गया था।

हितों का टकराव

सूत्रों की मानें तो जनवरी, 2023 को एसीआरई ने नकदी और रियल एस्टेट स्थान से जुड़ी एक स्ट्रक्चर्ड पेमेंट प्लान के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया, जिसका कुल अनुमानित मूल्य 175 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस एनओसी के आधार पर डिफॉल्टर बॉम्बे स्लम ने फरवरी 2023 को व्हाइट नाइट के रूप में कार्य करने वाली एक अन्य इकाई के साथ एक डेवलेपमेंट डील की। यह डील डिफॉल्टर को लंबित परियोजना दायित्वों को पूरा करने के मामूली विचार के लिए परियोजना की विकसित संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा, जिसका मूल्य लगभग 330 करोड़ रुपये है, अपने पास रखने की अनुमति देता है। इसने हितों के संभावित टकराव और नैतिक निहितार्थों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चिंताएं

सूत्रों का कहना है कि इन लेनदेन से सेंट्रल बैंक की भी चिंताएं बढ़ गई हैं, जिससे पता चलता है कि एआरसी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से कर्ज पर लंबे समय तक चूक के बावजूद चूक करने वाले प्रमोटर्स को संपत्ति पर नियंत्रण बनाए रखने में सक्षम कर सकता है। वहीं एआरसी पर जांच दिसंबर 2021 में तेज हो गई जब आयकर (आईटी) विभाग ने कई एआरसी परिसरों में तलाशी और जब्ती की। इन जांचों से पता चला कि कुछ एआरसी कर्ज देने वाले बैंकों से गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) प्राप्त करते समय अनुचित और धोखाधड़ी वाले बिजनेस प्रैक्टिस में लगे हुए थे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4vG7NsF
via

Saturday, May 18, 2024

Bank Holiday: अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेंगे बैंक, चेक कर लें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in May 2024: अगर आप भी अगले हफ्ते बैंक के काम से ब्रांच जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले अपने राज्य में बैंक की छुट्टी की लिस्ट को जरूर जान लें। आने वाले हफ्ते में बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं। दरअसल, देश में 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान होना है। जिन शहरों में मतदान होगा, वहां बैंकों की छुट्टी रहेगी। गुरुवार 23 मई को बैंक बुद्ध पूर्णिमा के कारण बंद रहने वाले हैं। अगले हफ्ते चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यानी, बैंक सीधे 4 दिन बंद रहने वाले हैं।

20 मई को अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे

पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर होगा। इस चरण में बिहार की 5 सीटों, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट, झारखंड की 3 सीटों, लद्दाख की 1 सीट, महाराष्ट्र की 13 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की अमेठी, रायबरेली, लखनऊ और कैसरगंज, बिहार की सारण और महाराष्ट्र की सभी छह मुंबई लोकसभा सीटों के साथ-साथ कल्याण पर सभी निगाहें टिकी हैं। पांचवें चरण के बाद छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।

अगले हफ्ते 3 दिन खुलेंगे बैंक

मई 2024 की बाकी छुट्टियों में बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी 23 मई को होगी। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को है। इस दिन चौथा शनिवार है और 26 मई को रविवार है। इस तरह इस हफ्ते 20 मई, 23 मई, 25 मई और 26 मई को बैंकों में छुट्टी रहेगी और बैंक सिर्फ चार दिन ही खुले रहेंगे। देशभर के अलग-अलग राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां भी अलग-अलग होती हैं। अगर आप इस हफ्ते किसी काम से बैंक शाखा में जाने वाले हैं तो बेहतर होगा कि आप पहले यह देख लें कि किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं हालांकि, इस दौरान आप अपने बैंक से जुड़े काम डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल, एटीएम और इंटरनेट के जरिए कर सकते हैं।

Gold Weekly Report: Gold की चमक लगातार दूसरे हफ्ते बढ़ी, मई में 0.7% उछला



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JsrvTf2
via

Share Market Holiday on 20 May 2024: लोकसभा चुनावों के कारण सोमवार को बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार

Share Market Holiday on 20 May 2024: क्या 20 मई को शेयर बाजार बंद है? लोकसभा आम चुनाव के कारण बेंचमार्क भारतीय इक्विटी बाजार, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों सोमवार 20 मई 2024 को बंद रहेंगे। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB और करेंसी सेगमेंट सोमवार को बंद रहेंगे। शेयर बाजार मंगलवार 21 मई को खुलेगा। 20 मई को शेयर बाजार की यह छुट्टी Negotiable Instruments Act 1881 के सेक्शन 25 के तहत है। ये चुनावी प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी के महत्व को पहचानती है।

20 मई को होंगे महाराष्ट्र में चुनाव

20 मई को महाराष्ट्र की धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और पालघर लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग की घोषणाओं के अनुसार महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होने वाले थे। इस आम चुनाव की छुट्टी के बाद शेयर बाजार की अगली छुट्टी 17 जून 2024 (सोमवार) को 'बकरी ईद' पर होगी। बाकी कैलेंडर ईयर 2024 में लोकसभा चुनाव की छुट्टियों के बाद 7 छुट्टियां और आएंगी।

सोमवार को बंद रहेगा शेयर बाजार

हालांकि, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए चालू कैलेंडर वर्ष 2024 में 20 छुट्टियां हैं। लोकसभा चुनाव की छुट्टियों के अलावा 9 और छुट्टियां बाकी हैं। करेंसी डेरिवेटिव की अगली छुट्टी 23 मई (गुरुवार) को बुद्ध पूर्णिमा पर होगी। मौजूदा संसदीय चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर होगा। इस चरण में बिहार की 5 सीटों, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट, झारखंड की 3 सीटों, लद्दाख की 1 सीट, महाराष्ट्र की 13 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा।

शेयर बाजार की छुट्टियां

17 जून 2024: सोमवार, बकरीद

17 जुलाई 2024: बुधवार, मोहर्रम

15 अगस्त 2024: गुरुवार, स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष

2 अक्टूबर 2024: बुधवार, महात्मा गांधी जयंती

1 नवंबर 2024: शुक्रवार, दिवाली लक्ष्मी पूजन

15 नवंबर 2024: शुक्रवार, गुरुनानक जयंती

25 दिसंबर 2024: बुधवार, क्रिसमस

इसके अलावा पांच अन्य छुट्टियां 2024 में वीकेंड के दौरान होंगी

1. 14 अप्रैल 2024 रविवार, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती

2. 21 अप्रैल 2024 रविवार, श्री महावीर जयंती

3. 07 सितंबर 2024 शनिवार, गणेश चतुर्थी

4. 12 अक्टूबर 2024 शनिवार, दशहरा

5. 02 नवंबर 2024 शनिवार, दिवाली-बालिप्रतिपदा

Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चेक करें अपने शहर का रेट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/p4DoTU1
via

Friday, May 17, 2024

Taking Stock: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार दूसरे दिन तेजी, जानें कल 18 मई को कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल

Taking Stock: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी 22,450 के ऊपर बंद हुआ और ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप अपने ऑलटाइम हाई से बस 100 अंक दूर है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 0.34 फीसदी बढ़कर 73,916 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.27 फीसदी बढ़कर 22,464 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद निफ्टी रियल्टी, मेटल और ऑटो इंडेक्स लगभग 1.7 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि, दूसरी ओर निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे अधिक 0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार भी शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में रहे। निवेशकों ने फेडरल रिजर्व बैंक के अधिकारियों के बयान को लेकर सतर्क रुख अपनाया हुआ। तीन अधिकारयों का कहना है कि महंगाई के काबू में आने के जबतक मजबूत संकेत नहीं दिखते हैं, तबक इंटरेस्ट की दरों को ऊंचा बनाए रखना चाहिए।

स्टॉक मार्केट में शनिवार 18 मई को स्पेशल कारोबार आयोजित किया जाएगा। जानें 18 मई को शेयर बाजार की कैसी रह सकती है चाल-

Mehta Equities के प्रशांत तापसे की 18 मई के लिए बाजार पर राय

अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में नेगेटिव सेंटीमेंट के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने आज बढ़त बनाए रखी। निवेशकों ने घरेलू फंडामेंटल्स पर अधिक ध्यान दिया और मेटल, ऑयल एंड गैस, ऑटो और रियल्टी शेयरों में खरीदारी की। दिन के दौरान उतार-चढ़ाव दिन का सिलसिला बना रहा। हालांकि चुनावी मौसम में निवेशकों के सतर्क रुख के कारण पिछले कुछ सत्रों में बढ़त सीमित रही है। अगले कुछ हफ्तों के दौरान बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है, लेकिन बेंचमार्क इंडेक्सों, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में चुनिंदा खरीदारी जारी रहेगी।

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट एक अच्छी खबर है, खासकर यह देखते हुए FPI ने भारतीय बाजारों से भारी बिकवाली की है। रुपये में कोई भी ताजा गिरावट FPI निवेशकों को दोबारा बाजार में वापस आने के लिए आकर्षित कर सकती है।

Geojit Financial Services के विनोद नायर की 18 मई के लिए बाजार पर राय

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और इंटरेस्ट रेट से जुड़ी अनिश्चितताओं के बावजूद, भारतीय बाजार ने मजबूत रिकवरी की है। ब्रॉडर मार्केट के बेहतर प्रदर्शन और मार्च तिमाही के अच्छे नतीजे इस तेजी के मुख्य कारण रहे हैं। इसके अलावा इंडेक्स में भारी वेटेज रखने वाली कुछ कंपनियों के नतीजे उम्मीदों से अच्छे रहे हैं। वहीं मिडकैप और स्मॉल-कैप शेयरों में हर बड़ी गिरावट के बाद खरीदारी का दिलचस्प सिलसिला जारी है। ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में खासतौर से तिमाही नतीजों के बाद तेजी देखी गई है।

Religare Broking के अजित मिश्रा की 18 मई के लिए बाजार पर राय

बाजार ने पिछले दिन के बढ़त को जारी रखा और हरे रंग में बंद हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद, निफ्टी ने भी जल्दी ही वापसी की और फिर एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए अंत में 22,480.55 पर बंद हुआ। सेक्टरोल इंडेक्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। रियल एस्टेट, ऑटो और मेटल सेक्टर में बढ़त दर्ज की गई, जबकि दूसरी ओर आईटी और फार्मा सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले, ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया और 0.8 प्रतिशत से 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत और भारी वेटेड वाले शेयरों में तेजी इंडेक्स को ऊपर चढ़ने में मदद कर रही है। हालांकि मोमेंटम गायब है। इसलिए हम स्टॉक को ध्यान से चुनने और "गिरावट पर खरीदारी करने" की रणनीति बनाए रखने की सलाह देते हैं।

LKP Securities के कुणाल शाह की 18 मई को बैंक निफ्टी को लेकर राय

बैंक निफ्टी इंडेक्स 48,000 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। लेकिन यह अपने 20-दिनों के मूविंग एवरेज (20-DMA) को पार करने में फेल रहा, जो 48,200 पर स्थित है। इस स्तर को पार करने के बाद इंडेक्स 49,000 की ओर आगे बढ़ेगा, जिसमें शॉर्ट कवरिंग की संभावना है। वहीं नीचे की ओर इंडेक्स को 47,600-47,500 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक तेजी का रुख बना रह सकता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/84wEO0g
via

Thursday, May 16, 2024

NBFCs ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग से संबंधित RBI के ड्राफ्ट नॉर्म्स पर वित्तमंत्रालय से की दखल देने की मांग-सूत्र

NBFCs ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंस को लेकर RBI के ड्राफ्ट नॉर्म्स को लेकर वित्तमंत्रालय से दखल देने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक NBFCs ने कहा है कि प्रोविजनिंग में बढ़ोत्तरी से उनकी प्रॉफिटिबलिटी पर बुरा असर पड़ेगा। वित्तिय सेवा मामलों के सचिव विवेक जोशी के साथ आज हुई बैठक में NBFCs के प्रतिनिधियों के साथ SBI और PNB जैसे सरकारी बैंकों के प्रमुख भी शामिल थे। वित्त मंत्रालय के साथ बैठक में NBFCs ने प्रेजेंटेशन दिया। इस बैठक में RBI के ड्राफ्ट प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग नॉर्म समेत सेक्टर की सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। वित्त मंत्रालय ने RBI के नए ड्राफ्ट को लेकर NBFCs की चिंताओं को सुना।

RBI के प्रोजेक्ट फाईनेंसिंग के ड्राफ्ट नॉर्म्स पर NBFCs की चिंता बढ़ी

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक RBI के प्रोजेक्ट फाईनेंसिंग के ड्राफ्ट नॉर्म्स पर NBFCs की चिंता बढ़ गई है। NBFCs ने पूरे मामले में वित्तमंत्रालय से दखल देने की अपील की है। कमेंट देने के लिए इस मुद्दे पर लीगल ओपेनियन भी लिया जा रहा है। RBI ने ड्राफ्ट में मौजूदा 5 फीसदी तक प्रोविजनिंग करने का प्रस्ताव रखा है। अभी तक NBFCs और बैंकों को 0.4 फीसदी तक ही प्रोविजनिंग करनी पड़ती थी। NBFCs के मुताबिक इससे उनके ग्रोथ और मुनाफे पर बुरा असर पड़ेगा।

NBFCs ने नए नॉर्म्स से मुनाफे और ग्रोथ पर असर को लेकर चिंता जताई

इस मुद्दे पर आज NBFCs और सरकारी बैंकों के साथ वित्तमंत्रालय की अहम बैठक हुई है। NBFCs ने नए नॉर्म्स से मुनाफे और ग्रोथ पर असर को लेकर चिंता जताई गई है। RBI के ड्राफ्ट नियमों पर अगले हफ्ते NBFCs अपने सुझाव भेज सकते हैं। वित्तमंत्रालय भी ड्राफ्ट नॉर्म्स पर RBI को अपने कमेंट जल्द ही भेजेगा। PFCऔर REC जैसी सरकारी कंपनी के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे

RBI इंफ्रा प्रोजेक्ट को लोन देने के लिए नए नियम लाने की तैयारी में

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर लोन डूबने के कारण देश के बैंकिंग सिस्टम का काफी बुरा हाल रहा है। अब RBI ने बैंकों की इसी स्थिति को सुधारने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग को लेकर सख्ती करने का फैसला किया है। RBI इंफ्रा प्रोजेक्ट को लोन देने के लिए नए नियम लेकर आने वाली है। इस नए ड्राफ्ट को तैयार कर लिया गया है और इस पर सुझाव देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 15 जून तक का समय दिया गया है।

क्या है प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग का नया ड्राफ्ट

प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नए ड्राफ्ट में आरबीआई ने कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए जो फाइनेंस दिया जाता है उसके लिए 5 फीसदी एडिशनल प्रोविजन आपको इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में करना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो बैंकों को प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन के दौरान लोन अमाउंट का 5 फीसदी अलग से रखना होगा। इसे प्रोजेक्ट के चालू हो जाने पर 2.5 फीसदी और रीपेमेंट की स्थिति में आ जाने के बाद 1 फीसदी पर भी लाया जा सकेगा। ताकि लोन लेने से लेकर चुकाने तक की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी तरह का डिफॉल्ट हो तो बैंक के पास कम से कम बैंकिंग सिस्टम को चलाने लायक फंड मौजूद रहे।

ड्राफ्ट के मुताबिक इस प्रावधान को तीन फेज में लागू किया जाएगा। पहले फेज में साल वित्त वर्ष 2025 तक 2 फीसदी की प्रोविजनिंग करनी है। दूसरे फेज में वित्त वर्ष 2026 तक इस प्रोविजनिंग को बढ़ा कर 3.5 फीसदी तक कर दिया जाएगा और फेज 3 में वित्त वर्ष 2027 से ये 5 फीसदी हो जाएगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9JeIfLv
via

Wednesday, May 15, 2024

क्या I.N.D.I.A. ब्लॉक के PM चेहरा हैं राहुल गांधी? बघेल के दावे पर अखिलेश का आया बयान

UP Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार (15 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक का प्रधानमंत्री पद का चेहरा होने का संकेत दिया। उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के लिए वोट मांगते हुए बघेल ने कहा कि यहां के लोग अब देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं। रायबरेली के बथुवा खास गांव में एक सार्वजनिक सभा में कांग्रेस नेता ने कहा, "रायबरेली के लोग सिर्फ लोकसभा सदस्य नहीं चुन रहे हैं, बल्कि स्व. इंदिरा गांधी जी के बाद अब रायबरेली के लोग देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।"

कांग्रेस नेता रायबरेली में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं, जहां से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड में अपनी वर्तमान सीट के अलावा 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता के बड़े दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि यह बयान I.N.D.I.A. ब्लॉक की 'रणनीति' का हिस्सा है।

सपा प्रमुख ने कहा, "मैं कुछ भी खुलासा नहीं करूंगा। यह हमारी रणनीति का हिस्सा है।" बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) ब्लॉक गठबंधन के तहत मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।

अभी तक लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद गठबंधन की सरकार बनने पर I.N.D.I.A. ब्लॉक ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पसंद की घोषणा नहीं की है। राहुल गांधी ने पहले कहा था कि विपक्ष का गठबंधन आम चुनाव जीतने के बाद अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेगा।

इससे पहले, बघेल ने विश्वास जताया था कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें "बड़े अंतर" से जीतेगी। गांधी परिवार का गढ़ रहे रायबरेली का प्रतिनिधित्व 2004 से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- CAA के तहत पहली बार 14 शरणार्थियों को दी गई भारतीय नागरिकता, सिटीजनशिप सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी

पहले इंदिरा गांधी ने भी इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। बघेल ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PLWKBrS
via

Go Digit IPO Subscription Status: पहले दिन फीका रिस्पॉन्स, लेकिन रिटेल निवेशकों का हिस्सा पूरी तरह भरा

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ को आज 15 मई को निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू महज 36 फीसदी सब्सक्राइब हो सका। इस आईपीओ को कुल 1.89 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 5.28 करोड़ शेयर हैं। इस कंपनी में विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का भी निवेश है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 2614 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ खुलने से पहले इसने 56 एंकर निवेशकों से 1176 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 17 मई तक निवेश का मौका रहेगा।

Go Digit IPO Subscription Status: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 34 फीसदी

रिटेल इनवेस्टर्स - 1.44 गुना

टोटल - 36 फीसदी

(15 May 2024 | 05:00:00 PM)

Go Digit IPO से जुड़ी डिटेल

गो डिजिट का ₹2,614.65 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए 258-272 रुपये का प्राइस बैंड और 55 शेयरों का लॉट साइज फिक्स है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का 21 मई को अलॉटमेंट होगा। इसके बाद BSE और NSE पर यह 23 मई को एंट्री होगी। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

आईपीओ के तहत 1,125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5,47,66,392 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। ये शेयर प्रमोटर गो डिजिट इंफोवर्क्स समेत कुछ शेयरहोल्डर्स बेच रहे हैं। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने सेलर्स और बायर्स के बेस को बढ़ाने, नई बिजनेस लाइन शुरू करने, अधिग्रहण और डेटा के इस्तेमाल में करेगी।

Go Digit General Insurance के बारे में

दिसंबर 2016 में बनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मैरिन इंश्योरेंस, लायबिलिटी इंश्योरेंस और तमाम प्रकार के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है। इसके बिजनेस लाइन्स में 74 एक्टिव प्रोडक्ट्स हैं। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से देश भर में इसके 75 ऑफिस हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 122.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में और बढ़कर 295.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2023 में यह 35.54 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहले 9 महीने यानी अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 129.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है। इस पर 200 करोड़ रुपये का कर्ज है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/M58Qqdw
via

जीरोधा के इस ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट 1000 करोड़ के पार, जानिए इस फंड की खास बातें

जीरोधा फंड हाउस का ग्रोथ लिक्विड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ईटीएफ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा एसेट अंडर मैनेजमेंट वाला इस फंड हाउस का पहला फंड बन गया है। जीरोधा म्यूचुअल फंड ने इसका नाम जीरोधा निफ्टी 1डी लिक्विड ईटीएफ रखा था। इसे इंडिया का पहला लिक्विड ईटीएफ माना जाता है। जीरोधा एमएफ ने इसे 24 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया था। यह निफ्टी 1डी रेट इंडेक्स को ट्रैक करता है। यह मुख्य रूप से ट्रेप्स में इनवेस्ट करता है। ट्रेप्स का मतलब ट्रेजरी बिल्स रिपर्चेज है। इसकी ट्रेडिंग सीसीआईएल पर होती है। जीरोधा का यह ईटीएफ इनवेस्टर्स को ओवरनाइट डेट प्रोडक्ट्स में निवेश करने का मौका देता है।

इस साल जनवरी में लॉन्च हुआ था यह ईटीएफ

इस फंड का स्ट्रक्चर ऐसा है कि एक ही सेटलमेंट में यह इक्विटी और कैश के अंदर ट्रांजिशन की सुविधा देता है। कैपिटलमाइंड के फाउंडर दीपक शेनॉय ने कहा कि लिक्विडकेस ऐसा इनोवेशन है, जिसका इंतजार मार्केट कर रहा था। इसलिए इसे जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे लेकर किसी तरह की हैरानी नहीं होनी चाहिए। यह डिविडेंड अकाउंटिंग और ट्रैकिंग की मुश्किल को दूर करता है। इससे कैश पॉजिशन का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।

स्टेबल रिटर्न के साथ लिक्विडिटी का फायदा

उन्होंने कहा कि इस ईटीएफ में एनएवी के करीब लार्ज-वॉल्यूम ट्रांजेक्शन एग्जिक्यूट करने की क्षमता है। इससे स्लिपेज घटकर बहुत कम रह जाता है और इनवेस्टर का रिटर्न बढ़ जाता है। लिक्विडकेस जैसे लिक्विड ईटीएफ मुख्य रूप से ओवरनाइट सिक्योरिटीज में फंड एलोकेट करते हैं। इनमें ट्राई-पार्टी रेपो, रेपो, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, रिवर्स रेपो और इस तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। आम तौर पर लिक्विडकेस का करीब 99 फीसदी एलोकेशन ट्राई-पार्टी रेपो में होता है। इसकी ट्रेडिंग सीसीआईएल प्लेटफॉर्म पर होती है। यह गवर्नमेंट सिक्योरिटीज से पूरी तरह के कोलैटराइज्ड होता है।

न्यूनतम 500 रुपये से इस फंड में किया जा सकता है निवेश

इस फंड में न्यूनतम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम ऐसे निवेशकों के लिए सही है जो कम रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं। स्टेबल रिटर्न के साथ लिक्विडिटी इस फंड की खासियत है। मिराए एसेट म्यूचुअल फंड और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की ऐसी स्कीम पहले से मार्केट में है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UyJ1HsP
via

Berger Paints Q4 results: मार्च तिमाही में 20% बढ़ा नेट प्रॉफिट, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

बर्जर पेंट्स इंडिया ने आज 15 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.7 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 222.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। हालांकि, बीते दिसंबर तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 25.8 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 186 करोड़ रुपये और दिसंबर तिमाही में 300 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

कैसे रहे Berger Paints के तिमाही नतीजे

जनवरी-मार्च तिमाही में बर्जर पेंट्स इंडिया का रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर 2520.28 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,444 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में रेवेन्यू 11198.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA एक साल पहले की तिमाही से 4.8 फीसदी घटकर 350.9 करोड़ रुपये रह गया। बर्जर पेंट्स इंडिया अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 3.5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Berger Paints के MD और CEO का बयान

बर्जर पेंट्स के MD और CEO अभिजीत रॉय ने कहा, "हमें आगामी वर्ष में मांग में सुधार का भरोसा है और हमने पेंट, कोटिंग्स और वॉटरप्रूफिंग सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करके इसके लिए तैयारी की है, ताकि हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों के लिए जरूरी सॉल्यूशन प्रोवाइड कर सकें।"

रॉय ने यह भी कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में वार्षिक आधार पर बेहतर प्रदर्शन किया है और प्रॉफिटेबिलिटी में शानदार डबल डिजिट इंप्रुवमेंट किया है। सभी बिजनेस लाइनों ने मजबूत डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ और विशेष रूप से इंडस्ट्रियल सेगमेंट में प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yDzXFqr
via

Tuesday, May 14, 2024

PoK Protests: महंगे आटे को लेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारी प्रदर्शन, सेना की गोलीबारी में 3 की मौत

PoK Protests: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में पाकिस्तानी सेना के साथ झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। PoK में गेहूं के आटे की ऊंची कीमतों और बिजली के बढ़े हुए दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पाकिस्तानी सेना के अधीन काम करने वाले अर्धसैनिक बल, पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा सोमवार को उन लोगों पर गोलीबारी की गई, जो PoK में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

यह घटना उस दिन हुई जब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बढ़ती झड़पों के बीच इस्लामाबाद में एक इमरजेंसी बैठक के बाद इस क्षेत्र के लिए तत्काल प्रभाव से 23 अरब रुपये का बजट मंजूर किया। पाकिस्तान के फ्राइडे टाइम्स ने बताया कि ताजा तनाव 'असहयोग आंदोलन' से उपजा है, जो एक साल पहले बढ़ते बिजली बिल और आटे की कीमतों के विरोध में शुरू हुआ था।

लोगों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की खबर के अनुसार, विवादित क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए अर्धसैनिक रेंजर्स पर क्षेत्र से बाहर निकलते समय हमला हो गया। खबर में कहा गया है कि पांच ट्रकों समेत 19 वाहनों के काफिले ने खैबर पख्तूनख्वा की सीमा से लगे गांव ब्रारकोट से बाहर निकलने के बजाय कोहाला से क्षेत्र से बाहर निकलने का विकल्प चुना।

खबरों के अनुसार, जैसे ही काफिला आक्रोशित माहौल में मुजफ्फराबाद पहुंचा, शोरां दा नक्का गांव के पास उस पर पत्थरों से हमला किया गया, जिसका जवाब उन्होंने आंसू गैस और गोलीबारी से दिया।

गोलीबारी से दहल उठा इलाका

रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी बाईपास के रास्ते शहर में प्रवेश करने के बाद, रेंजर्स पर फिर से पथराव हुआ, जिसके चलते उन्हें आंसूगैस और गोलियों का इस्तेमाल करना पड़ा। गोलाबारी इतनी भीषण थी कि पूरा इलाका दहल उठा।

खबरों के अनुसार, 40 किलोग्राम आटे की सब्सिडी दर 3,100 पाकिस्तानी रुपये से कम करके 2,000 पाकिस्तानी रुपये कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार 100, 300 और 300 यूनिट से अधिक के लिए बिजली के दाम बढ़ाकर क्रमश: 3 रुपये, 5 रुपये और 6 रुपये प्रति यूनिट कर दिए गए हैं।

क्यों भड़की हिंसा?

शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब क्षेत्र में चीनी श्रमिकों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए इस्लामाबाद द्वारा भेजे गए फ्रंटियर और पंजाब कांस्टेबुलरी जैसे स्थानीय पुलिस और संघीय बलों ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की। PoK में हड़ताल के दौरान पुलिस और आम नागरिकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिससे इलाका ठप हो गया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और 90 से अधिक लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'मुस्लिम समुदाय मेरे एजेंडे का समर्थन करता है', 'अधिक बच्चों वाले' वाले बयान पर PM मोदी बोले- 'मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करता'

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की निंदनीय कार्रवाई के बाद नागरिकों को पुलिस अधिकारियों का पीछा करते और उन पर हमला करते हुए दिखाया गया है। वायरल वीडियो में मुजफ्फराबाद-बरारकोट रोड पर तीन रेंजर वाहनों को आग लगाते हुए दिखाया गया है। जम्मू कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी के बैनर तले हो रहे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व व्यापारियों ने किया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fjgha8P
via

Diesel Paratha: चंडीगढ़ में डीजल से पराठा बनाने का वीडियो वायरल, लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर

आमतौर पर सभी भारतीयों को पराठा पसंद होता है। नाश्ते में या लंच में पराठा खाना लोग पसंद करते हैं। इसे घी या तेल बनाते हैं। कभी भी किसी भी मौसम में पराठा लोगों का सबसे अधिक कंफर्ट फूड माना जाता है। पंजाब में पराठा खासकर देसी मक्खन के साथ खाया जाता है। लेकिन स्ट्रीट फूड वेंडर्स इसके साथ भी एक्सपेरीमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। नए-नए डिश इजाद करने तक तो फिर भी ठीक था लेकिन चंडीगढ़ में एक ढाबे वाले ने तो ऐसे पराठा बनाया। जिससे देखकर दिमाग का फ्यूज उड़ जाएगा। चंडीगढ़ के एक ढाबे में डीजल से पराठा बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

डीजल से पराठा बनाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसे देखते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वीडियो में एक शख्स पराठे को डीजल से तल रहा है। शख्स का दावा है कि जो कोई भी इस पराठे को खाएगा। वो बारबार इस पराठे को खाएगा।

कैसे बनता है डीजल पराठा?

वायरल हो रहे वीडियो में एक ग्राहक पूछता है कि क्या बनाते हो, इस पर पराठा बनाने वाले बबलू ने कहा कि वो डीजल पराठा बनाता है। बबलू का कहना है कि कि पहले आटे में आलू भरते है। फिर इसे एक पैन में डीजल सेंकता है। डीजल डालते समय उसने बताया कि यह डीजल है। एक पराठे को सेंकने में ढेर सारा डीजल डाल देता है। पराठा सेंककर हल्का काला हो जाता है। वो पूरी तरह से फूल जाता है। ग्राहक ने ये भी पूछा कि इसे कैसे खाते हैं। पराठा बनाने वाले का कहना है कि इसे मक्कखन या दही के साथ खाते हैं। वीडियो में शख्स बड़े कॉन्फिडेंस के साथ यह भी कहता है कि, 'अगर मजा ना आए खाने में तो रपट लिखाओ थाने में।'

इस पोस्ट के वायरल होते ही इसमें 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट्स में कई लोगों ने नाराजगी भी जताई है। एक यूजर ने लिखा है कि डीजल का पराठा बनाने पर वो जल्द ही फेरारी खरीद लेगा। उसका ग्राहक कैंसर के लिए इलाज के लिए अपना घर और कार बेच देगा। वहीं एक दूसरे शख्स ने कहा कि क्या भारत में स्ट्रीट फूड के लिए किसी तरह के खाद्य सुरक्षा नियम (Food Safety Regulations) नहीं हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि यह डीजल ही है और इसे लोगों को नहीं खाना चाहिए।

एयर होस्टेस ने फ्लाइट में देखी सबसे गंदी चीज, सुनकर हो जाएंगे हैरान, अपनी किताब में किए कई बड़े खुलासे



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RfDekHB
via

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 जुलाई को 55% होगा महंगाई भत्ता!

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जुलाई 2024 में एक बार फिर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) बढ़ने वाला है। केंद्र सरकार साल में 2 बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है। पहला 1 जनवरी से लागू हो चुका है और अब दूसरा 1 जुलाई से लागू होगा। सरकार ने जनवरी में 4 फीसदी डीए बढ़ाया, जिसके बात बढ़कर डीए 50 फीसदी हो गया है। अब देखना होगा कि सरकार कितना महंगाई भत्ता बढ़ाएगी।

क्या डीए बढ़कर होगा 55 फीसदी?

ऐसी उम्मीद है कि सरकार महंगाई को देखते हुए महंगाई दर 4 से 5 फीसदी तक बढ़ा सकती है। अगर सरकार 5 फीसदी डीए बढ़ाती है तो कर्मचारियों का डीए 1 जुलाई को बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है। यह जनवरी 2024 से लागू है। महंगाई भत्ते में अगली बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होनी है। हालांकि, इसे मंजूरी मिलने तक सितंबर हो सकता है। अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो सरकार सितंबर तक डीए बढ़ने का ऐलान कर सकती है। लेकिन, इसे जुलाई से ही लागू किया जाएगा।

सरकार ने 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। अब सरकारी कर्मचारियों के ये 6 भत्ते भी जल्द बढ़ाए जाएंगे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 2 अप्रैल2024 के ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिल रहे भत्तों को जारी करने के निर्देश जारी किये हैं। अपने 2016 के वैल्युएशन और सिफारिशों के बाद 7वें वेतन आयोग ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिये जाने वाले फायदों की जांच की जिसमें रेलवे कर्मचारी, सिविलिएन डिफेंस कर्मचारी और डिफेंस कर्मचारी शामिल है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू होने वाले ये अलाउंस हैं।

महंगाई भत्ता (Dearness Allownace)

हाउस रेंट अलाउंस

ट्रांसपोर्ट अलाउंस

बाल शिक्षा भत्ता (Children Education Allowance)

टूर के दौरान ट्रैवलिंग अलाउंस

डेप्यूटेशन अलाउंस

पेंशनर्स के लिए फिक्सड मेडिकल अलाउंस

हायर क्वालिफिकेशन अलाउंस

लीव ट्रैवल इनकैशमेंट

लीव इनकैशमेंट

नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस

हाउस रेंट अलाउंस (HRA)

डीए 50% तक पहुंच गया तो सरकार ने एचआरए की दरों को X, Y और Z शहरों शहरों में बेसिक सैलरी का क्रमशः 30%, 20% और 10% तक रिवाइज कर दिया है। कर्मचारियों को दिया जाने वाला मकान किराया भत्ता उस शहर की केटेगरी पर निर्भर करता है। जिसमें वे रहते हैं। X, Y और Z प्रकार के शहरों के लिए HRA क्रमशः 27%, 18% और 9% था, जिसे बढ़ाकर 30%, 20% और 10% कर दिया है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का AIS से जुड़ा फीडबैक फीचर क्या है, इसके क्या फायदे हैं?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/I7oq2Kt
via

IRFC, RVNL समेत इन रेलवे स्टॉक्स ने कराया मुनाफा, 10% तक उछले शेयर

रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनियों के शेयरों में आज 14 मई को दमदार रैली देखने को मिली है। आईआरएफसी लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड और रेलटेल कॉर्प के शेयरों में 10 फीसदी तक का उछाल आया है। IRFC के शेयरों में आज 7.71 फीसदी तक की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 157.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 7.86 फीसदी के उछाल के साथ 242.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए। रेल विकास निगम (RVNL) के शेयर 7.10 फीसदी की बढ़त के साथ 273.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसके अलावा, रेलटेल कॉर्प के शेयर 9.52 फीसदी बढ़कर 390.60 रुपये के भाव पर पहुंच गए।

RVNL में उछाल की क्या है वजह

RVNL की बात करें तो दो महीने में कंपनी के शेयरों में आज एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त देखी गई है। कंपनी को दक्षिणी रेलवे से 239 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद भी यह स्टॉक फोकस में है। आज के उछाल के साथ RVNL के शेयर अपने 50-डे मूविंग एवरेज से ऊपर चले गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद RVNL के शेयर मई महीने में अभी भी 5 फीसदी नीचे हैं। जनवरी में स्टॉक में 70% की बढ़ोतरी हुई थी, इसके बाद फरवरी में 20% की गिरावट आई। मार्च में यह फ्लैट रहा और अप्रैल में इसमें 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

IRFC के शेयर 7 फीसदी चढ़े

इंडियन रेलवे की फाइनेंसिंग आर्म IRFC के शेयर भी जनवरी में 76 फीसदी की वृद्धि के बाद कुछ महीने शांत रहे। आज मंगलवार को 7% की बढ़त कंपनी के लिए दो महीनों में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है। आज की उछाल के बावजूद मई महीने में स्टॉक अभी भी 1.5 फीसदी नीचे है।

मंगलवार की उछाल के बाद IRFC और RVNL दोनों के चार्ट पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 50 के आंकड़े को पार कर गया है। RSI के 70 से ऊपर जाने का मतलब है कि स्टॉक ओवरबॉट जोन में है।

Railtel Corporation of India में भी रैली

रेलवे पीएसयू के बीच रेलटेल के शेयरों में आज सबसे अधिक उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों में 9.52 फीसदी की बढ़त देखी गई, जो इस साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है। मई के महीने में स्टॉक अभी भी 3 फीसदी नीचे है। मार्च में कंपनी के शेयरों में 20% का करेक्शन हुआ और अप्रैल में 10 फीसदी की बढ़त देखी गई। इस साल अब तक इस स्टॉक में केवल 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दूसरी ओर जनवरी में उछाल के कारण IRFC और RVNL जैसे शेयर 50% से अधिक ऊपर हैं।

IRCON International ने भी कराया मुनाफा

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर भी 7.86 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मंगलवार की बढ़त के बाद मई महीने में स्टॉक 4 फीसदी नीचे है। हालांकि, इस साल अब तक स्टॉक में 37 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 53 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Y3okbT8
via

Monday, May 13, 2024

BSNL ने लॉन्च किया 59 रुपये का प्लान, 7 दिन तक जितनी मर्जी करें बातें, नहीं कटेगा फोन

BSNL: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक सरकारी भारतीय टेलिकॉम कंपनी है। टेलिकॉम कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है। टेलीकॉम कंपनी 4G सर्विस लॉन्च करने के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन ग्राहकों के मनोरंजन और उन्हें अपना नेटवर्क छोड़ने से रोकने के लिए नए ऑफर और प्लान ला रहा है। दो नए प्लान की कीमत 58 रुपये और 59 रुपये है। 58 रुपये का प्लान एक डेटा वाउचर है जबकि 59 रुपये का प्लान एक नियमित सर्विस वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है। उनके फायदे नीचे बताए गए हैं।

BSNL का 58 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (BSNL Rupees 58 Plan)

बीएसएनएल का 58 रुपये का प्रीपेड प्लान एक डेटा वाउचर है और इसका लाभ उठाने के लिए यूजर्स को एक एक्टिव प्लान रखना होगा। 58 रुपये का प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी और 2GB दैनिक डेटा के साथ आता है। FUP डेटा खत्म होने के बाद डेटा की स्पीड घरकर 40 Kbps तक आ जाएगा।

BSNL का 59 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (BSNL Rupees 59 Plan)

बीएसएनएल का 59 रुपये का प्रीपेड प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इस प्लान के साथ कोई SMS का फायदा शामिल नहीं है। इस प्लान का इस्तेमाल करने की दैनिक लागत 8.43 रुपये है। यह कम समय के लिए प्लान देख रहे ग्राहकों के काम आएगा। अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आप बीएसएनएल के दूसरे प्लान देख सकते हैं।

BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 197 Prepaid Recharge Plan)

BSNL के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। यानी, 197 रुपये में 2 महीने 10 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अगर इस हिसाब से इसके हर महीने के खर्च 70 दिन के हिसाब से देखें तो 84 रुपये आता है। इस प्लान का हर रोज का खर्च 2 रुपये से थोड़ा ज्यादा है। 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखें तो इस प्लान का खर्च 84 रुपये आता है। अगर आप कम बजट के प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आएगा।

पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने के लिए बदले नियम, अब बिना इसके नहीं कर पाएंगे निवेश



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tLe5poK
via

PM Modi Roadshow in Varanasi LIVE: समर्थकों के जनसैलाब के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो

PM Modi Roadshow in Varanasi LIVE: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी नगर में तीसरी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं। पीएम मोदी कल यानी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले आज (12 मई 2204) मेगा रोड शो करने की तैयारी में है। पिछली बार भी उन्होंने नामांकन से पहले रोड शो किया था। काशी में यह रोड शो 6 किमी लंबा होगा। पीएम मोदी के आगमन से पहले काशी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो जाएगा। इस दौरान भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह के परिवार के सदस्य शहनाई वादन करेंगे।

पीएम मोदी के साथ रथ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर आएंगे। पीएम मोदी के रथ के पीछे की गाड़ियों में दूसरे सीनियर बीजेपी लीडर्स रहेंगे। 10 लाख लोगों को रोड शो में जुटाने की तैयारी की गई है। 5 लाख घरों में भाजपा ने निमंत्रण पत्र बांटे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी कल नामांकन दाखिल करने से पहले सुबह गंगा नदी में डुबकी भी लगाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो लंका के मालवीय चौराहे से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक होगा। यह रोड शो  वीटू मॉल, संत रविदास द्वार, मुमुक्ष भवन, अस्सी चौराहा, शिवाला होते हुए सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी से गोदौलिया से बांसफाटक जाएगा और फिर मंदिर में दर्शन करेंगे। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बीएलडब्ल्यू गेस्टहाउस में करेंगे। साल 2019 में भी प्रधानमंत्री के रोड शो का यही रूट रहा था। तब भी रोड शो के पूरा होने में 3-4 घंटे ही समय लगा था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ww6L1QV
via

निखिल कामत ने बताया कि उनके बच्चे क्यों नहीं हैं, कहा-'जिंदगी के 15-20 साल इस तरह बर्बाद करना....'

जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने हाल में परिवार और उसकी विरासत को जारी रखने के बारे में अपनी सोच बताई। उन्होंने अपने पॉडकास्ट 'डब्ल्यूटीएफ' में बताया कि अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों का पिता बनने में उनकी ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। इस अरबपति आंत्रप्रेन्योर ने कहा कि वह सिर्फ इसलिए बच्चों को संभालने पर अपने दो दशक नहीं बिताना चाहते कि उनके बूढ़े होने पर बच्चे उनकी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे नहीं होने की एक वजह यह भी है।

कामत ने बताई यह वजह

कामत (Nikhil Kamath) ने कहा, "मैं बच्चे की देखभाल पर 18-20 साल बिता दूं और अगर भाग्य मेरा साथ देता है तो बाद में जाकर बच्चा मेरी देखभाल करेगा। क्या होगा अगर 18 साल के होने पर बच्चे को यह सब ठीक नहीं लगे और वह इसे छोड़ने का फैसला कर लें।" अपनी विरासत छोड़ने के एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि इस सोच में उनका भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा, "हम जितना महत्वपूर्ण हैं खुद को उससे ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं... आप जन्म लेते हैं और किसी दूसरे प्राणी की तरह मर जाते हैं। आपके जाने के बाद आपको कोई याद नहीं करता।"

कामत ने गिविंग प्लेज के बारे में कही यह बात

कामत ने कहा कि मौत के बाद याद किए जाने के लिए बच्चे होने का मतलब मुझे समझ में नहीं आता। मौते के बाद याद किए जाने की क्यों जरूरत है। मेरा मानना है कि आपको अच्छी तरह से रहना चाहिए। आप जिंदगी में जितने लोगों से मिलते हैं उनके साथ आपको अच्छा व्यवहार करना चाहिए। पिछले साल कामत 'गिविंग प्लेज का' का हिस्सा बनने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने थे। उन्होंने अपनी ज्यादातर संपत्ति परोपकार के लिए दान कर दी थी। उन्होंने कहा कि वह इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी, बायोकॉन के फाउंडर किरण मजूमदार शॉ और विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी जैसे बेंगलुरु के दूसरे आंत्रप्रेन्योर से प्रेरित थे।

चार लोगों पर बेंगलुरु के लोगों को गर्व

बिजनेस टुडे ने कामत के हवाले से लिखा है, "इंडिया में ऐसे चार लोग हैं, जिन्होंने गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर किए हैं- बाकी तीन मेरे वास्तव में अच्छे दोस्त हैं। और बेंगलुरु के लोगों को यह बात गौरवान्वित करेगी कि इनमें से सभी बेंगलुरु के हैं। हम सभी दोस्त हैं। मैं और किरण एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं...हम हर महीने एक बार डिनर के लिए मिलते हैं या साथ में ट्रैवल करते हैं।"

यह भी पढ़ें: आकाश जाधव का कारपूल ऐप आज हजारों यूजर्स के लाखों रुपये बचा रहा है, जानिए GoPool की दिलचस्प कहानी 

बैंक में रखने की जगह पैसा सही जगह खर्च करना बेहतर

यह पूछने पर कि उन्होंने क्यों अपनी संपत्ति दान में दे दी और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे नहीं बचाया, जीरोधा के को-फाउंडर ने कहा कि बेंगलुरु में रहने और गिविंग प्लेज का हिस्सा बनने वाले दूसरे लोगों से प्रेरित होकर मैंने अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा दान में देने का फैसला किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बैंकों में रखने की जगह इसे सही मकसद के लिए खर्च करना पसंद करेंगे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gqBh9po
via