Wednesday, May 22, 2024

Crypto Price: BitCoin आया $71000 के नीचे, टॉप-10 के सिर्फ इस क्रिप्टो में 1% से अधिक उछाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज बिकवाली का दबाव है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो-डॉगक्वॉइन (DogeCoin) में ही एक फीसदी से अधिक तेजी है। वहीं दूसरी तरफ रेड जोन में जो क्रिप्टोकरेंसी हैं, उनमें 4 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक 1 फीसदी से अधिक फीकी हुई है और यह 71000 डॉलर के नीचे आ गया और क्रिप्टो मार्केट में दबदबा भी कम हुआ है। एक बिटकॉइन अभी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 70,159.52 डॉलर (58.44 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक आधे फीसदी से थोड़ी कम फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.56% की गिरावट आई है और यह 2.6 लाख करोड़ डॉलर (216.57 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 11510 करोड़ डॉलर (9.59 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 19.15% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.31 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.18 फीसदी हिस्सेदारी है।

वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो रेड

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-टॉनक्वॉइन ही रेड जोन में है और सात दिनों में यह करीब 9 फीसदी टूटा है। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में सबसे अधिक एथेरियम चढ़ा है। यह करीब 29 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके अलावा सात दिनों में सोलाना करीब 26 फीसदी, कार्डानो करीब 13 फीसदी, बिटक्वॉइन और डॉगक्वॉइन 12-12 फीसदी, बीएनबी करीब 10 फीसदी और एक्सआरपी करीब 7 फीसदी उछले हैं। इस दौरान यूएसडी क्वॉइन और टेथर लगभग फ्लैट रहे।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 70,159.52 डॉलर (-) 1.34%
एथेरियम (Ethereum) 3,731.62 डॉलर (-) 0.34%
टेथर (Tether) 0.9999 डॉलर 0.04%
बीएनबी (BNB) 622.42 डॉलर 0.52%
सोलाना (Solana) 181.02 डॉलर (-) 0.98%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.02%
एक्सआरपी (XRP) 0.5348 डॉलर (-) 1.28%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) 0.1683 डॉलर 2.56%
टॉनक्वॉइन (TonCoin) 6.30 डॉलर (-) 4.42%
कार्डानो (Cardano) 0.4867 डॉलर (-) 3.10%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

OYO का फंड जुटाने का बड़ा प्लान, लेकिन वैल्यूएशन में आई इतनी भारी गिरावट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/f7aYkAn
via

No comments:

Post a Comment