Friday, May 31, 2024

10-15 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में GMR की स्मार्ट मीटर इकाई

स्मार्ट मीटर कंपनी GMR स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड 10-15 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि कंपनी इस फंड का इस्तेमाल स्मार्ट मीटर तैयार करने में करेगी। GMR पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड को स्मार्ट मीटर की सप्लाई के लिए ठेका मिला है और कंपनी ऐसे ही नए टेंडर के लिए भी बिड करेगी। GMR स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, GMR पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड की सब्सिडियरी है।

GMR की स्मार्ट मीटर इकाई ने पिछले साल 7,593 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया था, जिसके तहत स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट को लागू करने का काम था। यह प्रोजेक्ट DBFOOT (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर) मॉडल पर आधारित है। इसके तहत, दो डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत 75.69 लाख प्रीपेड स्मॉर्ट मीटर इंस्टॉल किए जाएंगे।

इस प्रोजेक्ट के तहत प्रीपेड स्मार्ट मीटर का डिजाइन तैयार करना, इसकी सप्लाई, इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन मेंटेनेंस आदि सभी चीजें शामिल हैं। साथ ही, नेटवर्क लेवल पर भी काम करने की बात है। इस प्रोजेक्ट में 22 जिले शामिल हैं, जिनमें वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ प्रमुख हैं। एक सूत्र ने बताया, 'कंपनी निवेशक खोजने के लिए कुछ इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि कंपनी में 10-15 करोड़ डॉलर निवेश किया जा सके। इससे कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी।'

एक सूत्र ने बताया, ' स्मार्ट मीटर सेगमेंट निवेशकों के लिए बेहतर अवसर है। दरअसल, सरकार का इरादा 2026 तक 25 करोड़ स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने का है। आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा स्टेट डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां स्मार्ट मीटर ऑफर पेश कर सकती हैं।' एक सूत्र के मुताबिक, स्मार्ट मीटर में तकरीबन 30 अरब डॉलर की कारोबारी संभावनाएं हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DORTGme
via

No comments:

Post a Comment