Sunday, May 26, 2024

SignatureGlobal India के शेयरों में आ सकती है बड़ी रैली, ब्रोकरेज ने जताई तेजी की उम्मीद

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो सिग्नेचरग्लोबल इंडिया (SignatureGlobal India) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। FY24 की चौथी तिमाही में सिग्नेचरग्लोबल इंडिया ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.68 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1281.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 18,006 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,438 रुपये और 52-वीक लो 444.10 रुपये है।

क्या है SignatureGlobal India पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 16 मई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में सिग्नेचरग्लोबल इंडिया के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1707 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 33 फीसदी की दमदार रैली की संभावना है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हमने सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया (सिग्नेचर) पर 1707 रुपये (पहले 1705 रुपये) के रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग बरकरार रखी है। इससे कंपनी का वैल्यूएशन सेल्स बुकिंग पर FY24-26E औसत एम्बेडेड EBITDA के 9x पर हो गया है। सिग्नेचर ने वित्त वर्ष 2021-24 के दौरान 63 फीसदी बिक्री बुकिंग CAGR हासिल की, जो मुख्य रूप से अफोर्डेबल/मिड इनकम वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के माध्यम से थी। इसने अब गुरुग्राम के प्रमुख क्षेत्रों में प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में कदम रखा है।"

ब्रोकरेज ने आगे कहा, "हमारा अनुमान है कि सिग्नेचर FY24-27E में 19 फीसदी बिक्री बुकिंग CAGR दर्ज करेगा, जिसमें FY25-27E में सालाना 100-120 अरब रुपये के बीच बिक्री बुकिंग होगी और औसत प्राप्ति 13,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से अधिक होगी।"

कैसे रहे SignatureGlobal India के तिमाही नतीजे

जनवरी-मार्च तिमाही में सिग्नेचरग्लोबल इंडिया ने 41.25 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड PAT दर्ज किया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में इसका PAT 7.64 करोड़ रुपये था। कंपनी की नेट कंसोलिडेटेड इनकम मार्च तिमाही में 722.73 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 709.86 करोड़ रुपये से 1.81 फीसदी अधिक है।

कंपनी का लक्ष्य FY25 में 100 अरब रुपये की प्री-सेल्स और 60 अरब रुपये का कलेक्शन हासिल करना है। इसने FY24 के लिए 112 फीसदी की प्री-सेल्स ग्रोथ के साथ 72.7 अरब रुपये दर्ज किए, जबकि कलेक्शन 62 फीसदी बढ़कर 31.1 अरब रुपये हो गया। वर्तमान में, कंपनी के पास 48.6 मिलियन वर्ग फीट का पोर्टफोलियो है, जिसमें 16.4 मिलियन वर्ग फीट चालू है और 29.3 मिलियन वर्ग फीट आने वाला है। इसका लक्ष्य नेट डेट को अनुमानित ऑपरेटिंग सरप्लस के 0.5 गुना से कम रखना है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QcYJinx
via

No comments:

Post a Comment