Saturday, December 31, 2022

New Year 2023: क्या आप भी घर पर ही मना रहे हैं नया साल, तो पॉपकॉर्न के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर देखें ये शानदार सीरीज और मूवी

New Year 2023: भले ही दुनिया नए साल के उत्सव (New Year Celebration) में डूबी हो, लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं, जो कोरोनोवायरस (Coronavirus) के खतरे, भीड़-भाड़ वाली जगहों या दूसरे कई कारणों से बाहर नहीं जा पाते। इसलिए घर पर रहने वाले लोग, जो अपने परिवार के साथ या फिर अकेले हैं, तो उनके पास एक शानदार ऑप्शन है कि वे OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platfrom) पर पॉपकॉर्न के साथ नई-नई वेब सीरीज देख कर टाइम बिता सकते हैं। जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, यहां कुछ नई फिल्मों और टीवी शो की लिस्ट दी गई है, जिन्हें आप कुछ क्वालिटी कंटेंट के साथ नए साल में अपने घर बैठे आराम से देख सकते हैं। व्हाइट नॉइस (White Noise) डॉन डी लिलो के क्लासिक उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में एकेडमी अवार्ड नॉमिनेटिड एडम ड्राइवर, ग्रेटा गेरविग और डॉन चीडल स्टार हैं। एकेडमी अवार्ड नॉमिनेटिड फिल्म निर्माता नूह बंबाच प्यार, मौत और एक जहरीली हवा वाली घटना से जूझ रहे एक परिवार के बारे में इस शानदार कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर हैं। आप इसे Netflix पर देख सकते हैं। Glass Onion: Knives Out टेक अरबपति माइल्स ब्रॉन ने अपने दोस्तों को अपने निजी ग्रीक द्वीप पर आमंत्रित करते हैं। इस दौरान किसी की मौत हो जाती है, तो जासूस बेनोइट ब्लैंक को मामले की जांच दी जाती है। हालात तब और खराब हो जाते हैं, जब लोग रहस्यमय तरीके से मरने लगते हैं और कई राज खुलते हैं। डेनियल क्रेग, एडवर्ड नॉर्टन, केट हडसन, जेनेल मोने, डेव बॉतिस्ता, कैथरीन हैन और लेस्ली ओडोम जूनियर के कलाकारों की टुकड़ी की विशेषता, फिल्म में अन्य सितारों द्वारा कैमियो भी किया गया है। आप इसे Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं। The Witcher: Blood Origin "द विचर" की घटनाओं से एक हजार साल से भी अधिक समय पहले, एलवेन दुनिया में सात बहिष्कृत एक सर्व-शक्तिशाली साम्राज्य के खिलाफ खोज में सेना में शामिल हो जाता है। इसे Netflix पर देख सकते हैं। New Year 2023: मनाली में लंबा जाम, मंबई में भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, नए साल के जश्न के लिए भारत में क्या कुछ हैं तैयारी Kaleidoscope 1 जनवरी से Netflix पर स्ट्रीमिंग, कैलीडोस्कोप एक मास्टर चोर और उसके चालक दल के बारे में एक शो है, जो 7 अरब डॉलर के एक बड़ी डकैती को कोशिश करते हैं, लेकिन विश्वासघात, लालच और कई दूसरे खतरे उनकी योजनाओं को कमजोर कर देते हैं। शो में जियानकार्लो एस्पोसिटो, रूफस सेवेल और पाज वेगा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आठ भाग वाली ये सीरीज भी एक नए रूप के साथ आती है। आप कैलाइडोस्कोप को अपनी इच्छानुसार किसी भी क्रम में देख सकते हैं, यानी एपिसोड्स को किसी भी क्रम में स्ट्रीम किया जा सकता है और फिर भी कहानी समझ में आएगी। हमें अभी देखना है कि यह कैसे निकलता है, लेकिन अवधारणा नई और पेचीदा है। Top Gun: Maverick "टॉप गन" मेगास्टार टॉम क्रूज के तीस साल बाद 1986 की हिट फिल्म के इस सीक्वल में "मावरिक" की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका में वापसी हुई। इस ब्लॉकबस्टर में नए सितारे शामिल हो रहे हैं, जिसने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और अब Amazon Prime वीडियो पर भी है। क्रूज के अलावा, फिल्म में जेनिफर कॉनेली, माइल्स टेलर और जॉन हैम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जिसमें वैल किल्मर और एड हैरिस विशेष भूमिका में हैं। 'टॉप गन: मेवरिक' ने अपनी रिलीज के शुरुआती वीकेंड में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dBtWfQD
via

Bharat Jodo Yatra: 'बुलेट-प्रूफ कार में नहीं चल सकता', सुरक्षा चूक पर राहुल गांधी का जवाब, अखिलेश और मायावती को यात्रा का दिया न्योता

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) और अपनी सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर शनिवार को कहा कि सरकार चाहती है कि वह बूलेट-प्रूफ गाड़ी (Bulletproof Car) में यह यात्रा करें, लेकिन गाड़ी से पदायात्रा कैसे संभव हो सकती है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उनके और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के लिए सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल अलग-अलग हैं। राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, "मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहा हूं। सरकार चाहती है कि मैं बूलेटप्रूफ गाड़ी में यात्रा करूं। यह तो मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है। यह पदयात्रा है। आप बताइए कि मैं बूलेटप्रूफ गाड़ी में कैसे यात्रा करूंगा।" उन्होंने कहा, "BJP के वरिष्ठ नेता जब बूलेटप्रूफ गाड़ी से बाहर आ जाते हैं, तो कोई चिट्ठी नहीं जाती। उनके नेताओं ने रोडशो किए, खुली जीप में घूमे। उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग हैं।" कांग्रेस नेता ने दावा किया, "शायद ये मामला बना रहे हैं कि राहुल गांधी सुरक्षा (के प्रोटोकॉल) तोड़ता रहता है। ठीक है बनाइए।" 'राहुल गांधी ने 2020 के बाद से 113 बार किया सिक्योरिटी नियमों का उल्लंघन', कांग्रेस के आरोपों पर CRPF का जवाब, अब मचा बवाल सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा था कि राहुल गांधी के लिए तय गाइडलाइंस के तहत सुरक्षा के 'पूरे' इंतजाम किए गए थे। हालांकि, उन्होंने खुद ही कई मौकों पर नियमों का ‘उल्लंघन’ किया। कांग्रेस की ओर से, राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कथित सुरक्षा चूक की शिकायत करने के एक दिन बाद सरकारी अधिकारियों ने यह बयान दिया। कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार को लिखे एक पत्र में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होने का दावा करते हुए, यात्रा में हिस्सा लेने वाले गांधी और दूसरे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया था। अखिलेश और मायावती को न्योता इसके अलावा राहुल ने समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने 'मोहब्बत का हिंदुस्तान' के सभी समर्थकों को अपने अखिल भारतीय मार्च में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। गांधी ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम किसी को हमारे साथ जुड़ने से नहीं रोकेंगे। अखिलेश जी, मायावती जी, जो लोग 'मोहब्बत का हिंदुस्तान' चाहते हैं या हमारी विचारधारा से जुड़ सकते हैं, उनका स्वागत है।" गुरुवार को कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अमेठी से BJP सांसद स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि ईरानी के सचिव नरेश शर्मा को गौरीगंज स्थित उनके कैंप कार्यालय में निमंत्रण सौंपा गया है। निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर, BJP के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि अमेठी के सांसद या पार्टी के किसी दूसरे कार्यकर्ता के यात्रा में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, “BJP हमेशा अखंड भारत की अवधारणा पर काम करती है। भारत कभी टूटा नहीं है, तो इसे जोड़ने की बात कहां से आई?"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ry9R8v6
via

Major Crackdown on Afghan Refugees in Pakistan; ‘Illegal’ Women, Children Behind Bars in Karachi

Afghan women incarcerated in Karachi's Landhi jail were brought to the city court, where they were locked up inside the Bakshi Khana. The women were accompanied by a large number of children, human rights activists said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/DyS64te

'History Will Not Forget': PM Modi, World Leaders Pay Tribute After Death of Former Pope Benedict XVI

The death of former pope Benedict XVI, the first pontiff to resign in six centuries, prompted an outpouring of condolences from leaders around the world

from Top World News- News18.com https://ift.tt/zjWDVoP

Benedict XVI Death: पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI का 95 साल की उम्र में निधन, वेटिकन में ली आखिरी सांस

Benedict XVI Death: पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI (Former Pope Benedict XVI) का 95 साल की उम्र में उनके वेटिकन (Vatican) में उनके घर पर निधन हो गया। उन्होंने आठ साल से भी कम समय तक कैथोलिक चर्च (Catholic Church) का नेतृत्व किया। उन्होंने 2013 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 1415 में ग्रेगरी XII के बाद इस्तीफा देने वाले पहले पोप बने थे। बेनेडिक्ट ने अपने जीवन के आखिरी साल वेटिकन की दीवारों के भीतर मेटर एक्लेसिया मठ में बिताए। उनके उत्तराधिकारी पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह अक्सर उनसे मिलने जाया करते थे। वेटिकन ने एक बयान में कहा, "दुख के साथ मैं आपको सूचित करता हूं कि पोप एमेरिटस, बेनेडिक्ट XVI का आज सुबह 9:34 बजे वेटिकन में मेटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया। आगे की जानकारी जितनी जल्दी हो सके दी जाएगी।" वेटिकन ने कहा कि रिटायर पोप के पार्थिव शरीर को 2 जनवरी से सेंट पीटर्स बेसिलिका में 'अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि' के लिए रखा जाएगा। वेटिकन ने कहा कि अगले कुछ घंटों में पोप बेनेडिक्ट के अंतिम संस्कार की योजना की घोषणा की जाएगी। इंग्लैंड और वेल्स में कैथोलिक चर्च के प्रमुख, कार्डिनल विन्सेंट निकोल्स ने कहा, पोप बेनेडिक्ट '20वीं शताब्दी के महान धर्मशास्त्रियों में से एक' थे। एक बयान में उन्होंने कहा, "मैं खास लगाव के साथ 2010 में इन देशों की उल्लेखनीय पापल यात्रा को याद करता हूं। हमने उनकी शिष्टाचार, उनकी सज्जनता, उनके मन की बोधगम्यता और उनके मिलने वाले हर व्यक्ति के स्वागत के खुलेपन को देखा।" उन्होंने आगे कहा, "वह एक सज्जन के रूप में और एक विद्वान के रूप में, एक पादरी के रूप में और भगवान के एक आदमी के रूप में- भगवान के करीब और हमेशा उनके विनम्र सेवक बन कर रहे।" ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट XVI की मृत्यु के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ है। वह एक महान धर्मशास्त्री थे, जिनकी 2010 में ब्रिटेन की यात्रा पूरे देश में कैथोलिक और गैर-कैथोलिक दोनों के लिए एक ऐतिहासिक पल थी। मेरी संवेदनाएं आज ब्रिटेन और दुनिया भर में कैथोलिक लोगों के साथ हैं।" WHO ने चीन से Covid-19 का रेगुलर रियल टाइम डेटा जारी करने को कहा, भारत में मिला XXB.1.5 वैरिएंट का पहला केस फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, "मेरी संवेदना फ्रांस और दुनिया भर में कैथोलिकों लोगों के साथ हैं, जो परम पावन बेनेडिक्ट XVI के जाने से शोक में हैं। उन्होंने एक शांति प्रिय विश्व के लिए आत्मा और बुद्धि के साथ काम किया।" बुधवार को, पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में साख के अपने आखिरी संबोधन में "पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट के लिए एक विशेष प्रार्थना करने" की अपील की। उनके बारे में उन्होंने कहा था कि वे बहुत बीमार हैं। जर्मनी में जन्मे जोसेफ रैत्जिंगर, बेनेडिक्ट 78 साल के थे, जब 2005 में वे अब तक चुने गए सबसे पुराने पोप में से एक बने। उनके कार्यकाल में कैथोलिक चर्च के पुजारियों के खिलाफ बाल शोषण के गंभीर आरोप भी लगे थे और कानूनी कार्रवाई तक का समना करना पड़ा था। इस साल की शुरुआत में पूर्व पोप ने स्वीकार किया था कि 1977 और 1982 के बीच म्यूनिख के आर्कबिशप रहते हुए दुर्व्यवहार के मामलों से निपटने में गलतियां हुई थीं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VWpz59u
via

‘Want to do Business in India, Use Correct Maps’: MoS Chandrasekhar Calls Out WhatsApp for Using Incorrect Map

The minister asked the instant messaging platform to fix the map and said all platforms that do business in India and/or want to continue to do business in India must use correct maps

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Nf0qRDS

Friday, December 30, 2022

Biden, Macron and Scholz Will Not Receive New Year's Greetings From Putin, Here's Why

Putin sent congratulatory messages to the leaders of Kremlin-friendly countries including Turkey, Syria, Venezuela and China

from Top World News- News18.com https://ift.tt/FMXSneG

बजट 2023-24 : म्यूचुअल फंडों की ELSS को अट्रैक्टिव बनाने के लिए 500 मल्टीपल नियम में बदलाव कर सकती हैं वित्त मंत्री

बजट 2023-24 : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को म्यूचुअल फंड्स की Equity Linked Saving Scheme (ELSS) को अट्रैक्टिव बनाने के लिए यूनियन बजट में कुछ कदम उठाने की जरूरत है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत आने वाले इंस्ट्रूमेंट्स में ELSS भी शामिल है। टैक्सपेयर्स के बीच यह स्कीम बहुत लोकप्रिय रही है। दरअसल, इस स्कीम में बहुत अच्छे रिटर्न के साथ टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिडक्शन क्लेम करने की सुविधा भी मिलती है। इस स्कीम को अट्रैक्टिव बढ़ाने से इसमें इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ेगी। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को यूनियन बजट (Union Budget) पेश करेंगी। अभी क्या है नियम? ELSS में टैक्सपेयर्स के निवेश में कुछ सुस्ती आई है । वर्ष 2022 में ELSS स्कीमों में निवेश की गई कुल रकम 1.45 लाख करोड़ रुपये है। यह वर्ष 2021 की के 1.61 लाख करोड़ रुपये से 9% कम है । फंड-हाउसेज और निवेशक ELSS से संबंधित कुछ पुराने नियमों को बदलने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं । ELSS के संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के 3 नवंबर 2005 के नोटिफिकेशन 206/2005 के अनुसार, इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम के नियम 3 (a) के तहत म्यूचुअल फंडों के ELSS में निवेश की न्यूनतम रकम 500 रुपये हो सकती है। इससे अधिक निवेश के लिए राशि 500 रुपये के मल्टीपल में ही होना आवश्यक है। ज्यादा निवेश के लिए 500 रुपये के मल्टीप्ल के नियम को बदलने की जरूरत है। यह भी पढ़ें : Budget 2023 : जानिए इस बार यूनियन बजट बनाने वाली फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की टीम के बारे में सबकुछ यह नियम क्यों बनाया गया था? चूंकि म्यूचुअल फंड की दूसरी स्कीमों में 500 रुपये के मल्टीपल में निवेश करने की बाध्यता नहीं है। इससे निवेशक अक्सर ELSS में निवेश करने में 500 के मल्टीपल में निवेश के नियम को ध्यान में नहीं रखते हैं। इससे उनका आवेदन रद्द हो जाता है। बड़ी संख्या में निवेशक दूसरे स्कीमों से अपना निवेश ELSS में स्विच भी करते है। पहले की स्कीम में उनके इनवेस्टमेंट की वैल्यू रु 500 के मल्टीपल में अक्सर नहीं होती है, जिससे ELSS में स्विच का उनका आवेदन रद्द हो जाता है। बजट की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ELSS स्कीम की शुरुआत 1992 में हुई थी। तब IT Act 1961 (सेक्शन 88) के तहत इस पर टैक्स-बेनेफिट की शुरुआत की गई थी। उस समय ELSS में निवेश के लिए आवेदन निर्धारित बैंक की शाखाओं के माध्यम से करना पड़ता था। तब कैश में भी इनवेस्टमेंट अमाउंट डिपॉजिट करने की सुविधा थी। कैश की वजह से बैंक रिकॉन्सिलेशन में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसलिए 500 रुपये के मल्टीपल में निवेश का यह नियम बनाया गया था। अब इस नियम की जरूरत नहीं अब डिजिटल या चेक के जरिए निवेश होता है। इससे बैंक रिकॉन्सिलेशन कंप्यूटर की मदद से होता है। इसलिए इस नियम की कोई जरूरत नहीं रह गई है। इसके अलावा ELSS स्कीम में निवेश का ग्रोथ अन्य स्कीमों की तरह उसके NAV में दशमलव के दो स्थानों तक राउन्ड-ऑफ किया जाता है। इसलिए आज ELSS में रु 500 के मल्टीपल में आरंभिक निवेश के बावजूद उसकी मार्केट-वैल्यू या रिडेमपशन-वैल्यू हमेशा विषम (odd amount) ही होती है। इसलिए इस नियम (3) का कोई औचित्य नहीं है। वित्त मंत्री बजट 2023 में इस बारे में नियमों में बदलाव कर सकती हैं। (पारिजात सिन्हा आर्थिक-सामाजिक-राजनीतिक मामलों के विश्लेषक हैं । वह कई फाइनेंशियल कंपनियों में उच्च पदों पर रह चुके हैं ।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/C5jfDvo
via

Year Ender 2022: Ukraine War, Heatwave and Inflations; A Year of Living Dangerously

From the Ukraine war to FIFA World Cup and inflation, the year 2022 was full of extremes

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UgY7ubZ

Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे का New Year तोहफा, नई दिल्‍ली से कटरा तक स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानें डिटेल्स

Mata Vaishno Devi Special Train: नए साल (Happy New Year 2023) के मौके पर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा तोहफा दिया। रेलवे ने नए साल में माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने एक बयान में बताया कि आज यानी 30 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन (Shree Mata Vaishno Devi Katra) के लिए सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Superfast Special Train) का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली और कटरा के बीच दो फेरे लगाएगी। रेलवे ने बताया कि नई दिल्‍ली से यह स्पेशल ट्रेन रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्‍टेशन पहुंचेगी। वहीं, उधर से रात को 11.50 बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगली सुबह 11.40 बजे नई दिल्‍ली जंक्‍शन पहुंच जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने बिहार के दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल नई दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार एक स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है। ट्रेन 29 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। कहां-कहां रुकेगी स्पेशल ट्रेन? न्यूज 18 के मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट और पंजाब में लुधियाना जंक्शन, जालंधर और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन जम्मूतवी और उधमपुर रेल स्टेशनों पर रुकते हुए कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी के दौरान इसका ठहराव उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत रेलवे स्टेशनों पर होगा। ये भी पढ़ें- Rishabh Pant Car Accident: झपकी आने से हुआ ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट! भयानक हादसे का सामने आया CCTV फुटेज, जलकर राख हुई कार ट्रेन में हैं AC, स्लीपर और जनरल कोच नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन में रिजर्व्‍ड के साथ जनरल कोच भी होंगे। ट्रेन में यात्रियों के लिए स्लीपर, थर्ड AC (3A), फर्स्ट AC (1A), सेकेंड AC (2A) के कोच लगाए गए हैं। इस स्पेशल ट्रेन का किराया सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेनों के किराए के बराबर ही रखा गया है। जो लोग इस स्पेशल ट्रेन से माता वैष्णो देवी की यात्रा करना चाहते हैं, वे https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर क्लिक कर डायरेक्टर वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेन शेड्यूल - 01635 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन- 30 दिसंबर को रात 11.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन रात 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। - 01636 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 1 जनवरी को रात 11.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2BjSu96
via

Study Finds Apple Watch ECG Sensor Can Accurately Predict Stress Levels

Researchers from the University of Waterloo found a close relationship between ECG data from the Apple Watch's ECG sensor and reported stress levels. The study used heart acceleration and deceleration capacity to predict stress levels.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/vORlPis

Putin Being 'Kept Alive' on Western Cancer Drugs to Continue Waging Ukraine War: Report

Vladimir Putin is allegedly being kept alive by Western treatments to slow the spread of cancer, Russian historian Valery Solovey said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/nHq8oJd

Thursday, December 29, 2022

IRCTC Share Price: दो हफ्ते में 14% टूट गए शेयर, अब आगे कैसी रहेगी आईआरसीटीसी की चाल?

IRCTC Share Price: इंडियन रेलवे की ऑनलाइन टिकट जारी करने वाली कंपनी आईआरसीटीसी के शेयर इस साल 2022 में अब तक 25 फीसदी टूट चुके हैं। इसने 933 रुपये के सपोर्ट लेवल को भी ब्रेक कर दिया है। ऐसे में अब निवेशकों को उलझन है कि इसे निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर लेना चाहिए या अभी और गिरावट का इंतजार करना चाहिए। आईआरसीटीसी के शेयर आज बीएसई पर 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 632.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 50,636 करोड़ रुपये है। Sah Polymers IPO: कल खुलेगा इस साल का आखिरी आईपीओ, बोरी बनाने वाली कंपनी में पैसे लगाएं या नहीं, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत IRCTC के शेयरों में आगे क्या है रुझान घरेलू ब्रोकरेज फर्म 5पैसाडॉटकॉम पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसका पीई या प्राइस टू इक्विटी 56.6 है जो इंडस्ट्री पियर्स के 50.45 के मुकाबले ओवरवैल्यूड है। वहीं इसका बीटा 1.39 है यानी कि इस स्टॉक की वोलैटिलिटी बहुत हाई है। आईआरसीटीसी के शेयरों ने 633 रुपये का सपोर्ट लेवल ब्रेक कर दिया है। इन वजहों से आईआरसीटीसी में आगे गिरावट के संकेत दिख रहे हैं। इसका अगला सपोर्ट लेवल 632 और 626 और फिर 622 है। वहीं ऊपर आगे बढ़ने के लिए इसे 643, फिर 647 और फिर 654 का लेवल ब्रेक करना होगा। Multibagger Stock: ढाई साल में 666% बढ़ी पूंजी, अभी और कमाने का मौका, ब्रोकरेज ने इस पाइप स्टॉक पर लगाया दांव इस कारण दो हफ्ते में 14% टूट गए शेयर भारतीय रेलवे की टूरिज्म और कैटरिंग इकाई आईआरसीटीसी में सरकार की 67.4 फीसदी हिस्सेदारी है। सरकार ने इसमें अपनी 2.5 फीसदी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचने के लिए 15 दिसंबर को ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के लिए शेयरों का भाव 680 रुपये फिक्स किया गया था। इस ऑफर के बाद से आईआरसीटीसी के शेयर करीब 14 फीसदी टूट चुके हैं। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vTMizjV
via

Apple And Samsung Score High On Sustainability: What It Means

More companies are adopting sustainable measures for production and sales with the impact on the environment becoming a concern.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/rPm1CQn

Hindu Woman Gang-raped, Killed, Breasts Chopped Off, Head Skinned in Pakistan's Sindh

Atrocities against minorities are on the rise in Pakistan. In 2021, the United States placed it on a list of 'countries of particular concern' for religious freedom violations

from Top World News- News18.com https://ift.tt/SoUN3ic

Pakistani Taliban Rears Its Head Again; Interior Minister Blames PTI-led KP Govt, Says 7,000 to 10,000 TTP Militants in Region

The TTP’s militant activities have increased since November after it unilaterally ended a months-long ceasefire with the Pakistan government, accusing the military of violating the truce

from Top World News- News18.com https://ift.tt/FnfbH95

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई, नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में हुई 'रोका' की रस्म

रिलायंस (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और एनकोर हेल्थकेयर के प्रमुख विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शादी करने वाले हैं। दोनों की सगाई का समारोह आज 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित हुआ। इस मौके पर दोनों के परिवार के सदस्य और दोस्त उपस्थित रहे। अनंत और राधिका दिन भर मंदिर में रहे और पारंपरिक राज-भोग-श्रीनगर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इससे पहले जून में मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली बहू के लिए मुंबई में अरेंजट्रैम कार्यक्रम आयोजित किया था । अहम कारोबारी जिम्मेदारी निभा रहे दोनों दोनों परिवारों की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अनंत और राधिका की कुछ वर्ष पहले से जान-पहचान है। अब दोनों की सगाई होने के बाद अगले कुछ महीने में उनकी शादी हो सकती है। दोनों परिवारों ने अनंत और राधिका को नई जिंदगी शुरू करने पर शुभकामनाएं दी हैं। अनंत अंबानी 27 साल के हैं और उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिन्यूएनबल एनर्जी सेक्टर की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं राधिका मर्चेंट ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पूरी की है और वह एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर हैं। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hzOvwWQ
via

It's 90:00 Chaos Time! How Southwest Airlines' Cancellations Flew US Into a Travel Debacle

Explained: Other airlines were able to recover from the severe winter storms that hit large swaths of the country over the weekend, but not Southwest

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Sbv8teK

Wednesday, December 28, 2022

Russia Intensifies Attacks on Liberated Kherson, Eastern Ukraine

Russia fired 33 missiles from multiple rocket launchers at civilian targets in Kherson in the 24 hours to early Wednesday, the General Staff of Ukraine's Armed Forces said in its morning report. Russia denies targeting civilians

from Top World News- News18.com https://ift.tt/FNWfae1

बजट 2023 : पूंजीगत खर्च 25% बढ़ाने, PLI स्कीम का विस्तार कर सकती है सरकार, HDFC Sec के उनमेश शर्मा का अनुमान

बजट 2023: HDFC Securities के उनमेश शर्मा का मानना है कि सरकार को अगले यूनियन बजट (Union Budget) में पूंजीगत खर्च 20-25 फीसदी बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही PLI स्कीम के दायरे में दूसरे सेक्टर को भी लाने की जरूरत है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब सरकार बड़ी पॉलिसी का ऐलान बजट के बाहर भी करती है। यह इकोनॉमी की मैच्योरिटी का संकेत है। दरअसल, टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) को काफी हद तक तर्कसंगत बनाया जा चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2023 को यूनियन बजट पेश करेंगी। यह बजट ऐसे वक्त पेश होने जा रहा है, जब सरकार पर राजकोषीय घटाने और अपनी वित्तीय स्थिति को ठीक करने का दबाव है। पिछले हफ्ते इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने कहा था कि सरकार को फिसक्ल डेफिसिट में कमी लाने पर अपना फोकस बढ़ाना चाहिए। लेकिन, कई इकोनॉमिस्ट्स यह मानते हैं कि ग्लोबल इकोनॉमी की मुश्किलों को देखते हुए सरकार को पूंजीगत खर्च जारी रखने की जरूरत है। ग्रामीण इलाकों पर खर्च बढ़ाने की जरूरत शर्मा ने कहा कि अगला यूनियन बजट 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। कुछ लोगों का मानना है कि इस वजह से इसमें लोकलुभावन उपाय शामिल हो सकते हैं। लेकिन, हमें ऐसी उम्मीद नहीं दिखती। पहले की तरह यह एक संतुलित बजट होगा। अभी इकोनॉमी में K-आकार की रिकवरी दिख रही है। इसलिए सरकार के लिए ग्रामीण इलाकों में लोगों की इनकम बढ़ाने के उपाय करने की जरूरत है। लॉन्ग टर्म एसेट क्रिएशन के लिए पूंजीगत खर्च पर सरकार का फोकस बने रहने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें : Budget 2023 : यूनियन बजट बनाने वाली फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की टीम के बारे में यहां जानिए सबकुछ पूंजीगत खर्च 25 फीसदी तक बढ़ सकता है उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह कुछ सेक्टर पर खर्च बढ़ाने का दबाव सरकार पर कम हुआ है। ऐसे में सरकार फूड सब्सिडी, रोजगार गारंटी योजना और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटन बढ़ा सकती है। हमें लगता है कि अगले फाइनेंशियल ईयर में सरकार पूंजीगत खर्च में 20-25 फीसदी वृद्धि का ऐलान कर सकती है। इस फाइनेंशियल ईयर के लिए सरकार ने 7.5 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का टारगेट रखा है। सरकार अगले बजट में पीएलआई स्कीम के दायरे में कुछ और सेक्टर को शामिल करने का ऐलान करेगी। बजट की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें फिस्कल डेफिसिट का टारगेट घटाएगी सरकार शर्मा का भी कहना है कि सरकार फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 0.5 फीसदी तक घटा सकती है। वह टारगेट को 6 फीसदी से कम रखने की कोशिश करेगी। सरकार का फोकस रिन्यूएबल एनर्जी और डिफेंस सेक्टर पर भी बना रहेगा। सरकार ने पिछले कुछ सालों में डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन देश में ही करने पर जोर दिया है। अनुमान है कि वह इस कदम को आगे बढ़ाने के लिए बजट में कुछ नए ऐलान कर सकती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DiGNkb3
via

Crypto Price: BitCoin में गिरावट लेकिन बढ़ा मार्केट शेयर, दो फीसदी टूट गया Ethereum, चेक करें टॉप-10 क्रिप्टो के भाव

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (28 दिसंबर) फीका रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में जो करेंसी ग्रीन जोन में हैं, उनमें भी तेजी मामूली ही है। सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसके भाव में करीब एक फीसदी की गिरावट है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में हिस्सेदारी उछलकर 40 फीसदी के पार पहुंच गया है। अभी एक बिटकॉइन 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 16,678.32 डॉलर (13.81 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) में भी करीब दो फीसदी की गिरावट है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.67 फीसदी की गिरावट आई है और यह 80 हजार करोड़ डॉलर (66.26 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। वीकली तीन क्रिप्टो ही ग्रीन जोन में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ तीन के भाव ग्रीन जोन में है। इसमें से सिर्फ XRP में अच्छी तेजी है और यह एक हफ्ते में चार फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। वहीं USD Coin और Binance USD ग्रीन जोन में तो हैं लेकिन तेजी बहुत मामूली है। टॉप के दो क्रिप्टो की बात करें तो सात दिनों में बिटकॉइन और एथेरियम, दोनों में ही एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही। Zomato Share Price: जोमैटो में लौटी तेजी लेकिन एक्सपर्ट्स निगेटिव, निवेश के लिए अपनाएं ये स्ट्रैटजी टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटकॉइन (BitCoin) 16,678.32 डॉलर (-) 0.99% एथेरियम (Ethereum) 1,196.77 डॉलर (-) 1.90% टेथर (Tether) 0.9998 डॉलर 0.00% यूएसडी कॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.00% बीएनबी (BNB) 243.61 डॉलर 0.03% एक्सआरपी (XRP) 0.3587 डॉलर (-) 2.92% बाईनेंस यूएसडी (Binance USD) 1.00 डॉलर 0.05% डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.07132 डॉलर (-) 4.77% कार्डानो (Cardano) 0.2513 डॉलर (-) 4.80% पॉलीगॉन (Polygon) 0.7838 डॉलर (-) 3.98% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2978 करोड़ डॉलर (2.47 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 28.79% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.21 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 40.12 फीसदी हिस्सेदारी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ORDEjox
via

Soon You Won't Need Siri Or Alexa To Use Voice Assistant: Here's How

Voice assistants run on smartphones and speakers but you need to be part of an ecosystem to make use of it.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/GUTDEzy

Kremlin Says Any Ukraine Peace Plan Must Include Annexed Regions

Kremlin spokesman Dmitry Peskov said there can be no peace plan for Ukraine that does not take into account today's realities regarding Russian territory, with the entry of four regions into Russia

from Top World News- News18.com https://ift.tt/CLAPmM3

Redmi K60 Series With Snapdragon 8 Gen 2 Chipset And 120W Charging Speed Launched: Price, Specifications

Redmi is using both MediaTek and Qualcomm chipsets to power its new lineup which has three devices in different price bracket.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/B5cMwEQ

Tuesday, December 27, 2022

Biggest Losers in 2022: इस साल ये शेयर पोर्टफोलियो के लिए साबित हुए भारी, निवेशकों की 62% तक डूब गई पूंजी

Biggest Nifty 100 Loosers in 2022: इस साल घरेलू मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव रहा। बढ़ती महंगाई, रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई, वैश्विक स्तर पर राजनीतिक अनिश्चितता, करेंसी में उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की बिक्री के बावजूद मार्केट के लिए यह साल शानदार रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इस साल करीब ढाई फीसदी मजबूत हुए हैं। हालांकि मार्केट की इस तेजी के बावजूद कुछ स्टॉक्स निवेशकों के लिए बुरा चयन साबित हुआ। निफ्टी 100 इंडेक्स (Nifty 100) के कुछ शेयरों ने इस साल निवेशकों की पूंजी 25-62 फीसदी डुबो दी है। इसमें वे शेयर भी शामिल रहे जो अभी दो साल के भीतर लिस्ट हुए हैं। सबसे अधिक Paytm ने कराया नुकसान पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 communications) ने इस साल 2022 में निवेशकों का सबसे अधिक घाटा कराया है। इसके शेयर 2022 में अब तक 1339.80 रुपये से करीब 62 फीसदी टूटकर 512.95 रुपये के भाव पर आ गए। कंपनी ने 13 दिसंबर को 810 रुपये के भाव पर बायबैक का ऐलान किया लेकिन यह फैसला भी शेयरों की गिरावट को नहीं थाम सका। इसके शेयर पिछले साल 2150 रुपये के भाव पर आईपीओ निवेशकों को जारी हुए थे। Multibagger Stock: ढाई साल में 988% मिला रिटर्न, इस केमिकल कंपनी में अभी और तेजी का रुझान, गिरावट हो तो और निवेश की सलाह फार्मा कंपनी Gland Pharma ने 59% डुबाई पूंजी दिग्गज फार्मा कंपनी ग्लैंड फार्मा इस साल सबसे अधिक पूंजी डुबोने के मामले में दूसरे स्थान पर है। इस साल यह 59 फीसदी टूटा है। इसके शेयर 3851.25 रुपये से फिसलकर 1584.60 पर आ गए हैं। कंपनी के सितंबर 2022 तिमाही के कमजोर नतीजे आने के बाद से यानी 25 अक्टूबर से लेकर अब तक यह 40 फीसदी टूट चुका है। कंपनी की तमाम कोशिशों भी नहीं थाम सकी गिरावट नायका (Nykaa) की कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) का आईपीओ पिछले साल आया था। प्री-आईपीओ निवेशकों की बिकवाली को थामने के लिए कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयरों का बड़ा ऐलान किया। इस ऐलान के बावजूद नायका के शेयरों की बिकवाली नहीं थमी। इसके शेयर इस साल करीब 57 फीसदी फिसल चुके हैं। सब्सिडियरी बनाने के ऐलान पर 9% उछले शेयर, जानिए क्या है HEG का पूरा प्लान निवेशकों के लिए ये शेयर भी साबित हुए बुरे पेटीएम, ग्लैंड फार्मा और नायका के बाद निवेशकों की पोर्टफोलियो कमजोर करने में ऑटो सेक्टर की समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल का भी हाथ रहा। इसके शेयर इस साल 51 फीसदी कमजोर हुए हैं और 149.77 रुपये से फिसलकर 73.40 रुपये रह गए हैं। वहीं आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो इस साल 46 फीसदी टूटकर 386.65 रुपये, टेक महिंद्रा 43 फीसदी गिरकर 1010.10 रुपये और एमफेसिस 43 फीसदी टूटकर 1940.50 रुपये पर आ गया है। मुथूट फाइनेंस, इंफोऐज (इंडिया) और बॉयोकॉन के शेयर इस साल 25-28 फीसदी टूटे हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QaOD4N5
via

Google Illustrations Feature Now Available in Contacts on Android: What It Means

‘Google Illustrations’ feature allows users to create custom profile pictures for their Google accounts, and is now included in the Contacts app for Android.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/WNw8br0

Fashion Designers in Hong Kong Experiment With a New AI Assistant Called AiDA

At the Fashion X AI show in Hong Kong, more than 80 outfits from 14 designers in the spotlight were created with the help of the artificial intelligence software called AiDA.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/rVdeSUC

ICICI Videocon Case: चंदा और दीपक कोचर को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, तुरंत सुनवाई से किया इनकार

ICICI Videocon case : आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके बिजनेसमैन पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को मंगलवार को कोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कोर्ट में वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) को दिए लोन फ्रॉड केस में सीबीआई की तरफ से गिरफ्तारी की कार्रवाई को चुनौती दी थी। कोचर दंपति और धूत को शनिवार और सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों आरोपी फिलहाल 28 दिसंबर तक के लिए सीबीआई की कस्टडी में हैं। कोचर दंपति ने जस्टिस माधव जामदार और जस्टिस एस जी चपलगांवकर की एक वैकेशन बेंच के सामने याचिका दायर की थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में अर्जेंट हेयरिंग से इनकार कर दिया। कोचर के वकील ने कहा-अवैध है गिरफ्तारी कोचर के वकील कौशल मोर ने दलील दी कि यह गिरफ्तारी अवैध है, क्योंकि सीबीआई ने एक पब्लिक सर्वेंट को पकड़ने के लिए Prevention of Corruption Act, Section 17A के तहत उचित मंजूरी नहीं ली थी। साथ ही एफआईआर दर्ज करने के चार साल बाद कार्रवाई की गई है, जो सीआरपीसी सेक्शन 41ए का उल्लंघन है। Bank Fraud: पेन बनाने वाली कंपनी Rotomac Global पर ₹750 करोड़ के बैंक फ्रॉड का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस उन्होंने कोर्ट से मामले को अर्जेंट हेयरिंग के लिए लेने और रिमांड ऑर्डर को रद्द करके कोचर दंपति को रिहा करने का आदेश देने का अनुरोध किया। अर्जेंट हेयरिंग से इनकार जजों ने कहा कि उनकी याचिका अर्जेंट हेयरिंग के लायक नहीं है। उन्होंने वकील मोर को जमानत के लिए अगले महीने नियमित हाई कोर्ट बेंच के पास जाने के निर्देश दिए हैं। सीबीआई ने 24 दिसंबर को कोचर दंपति को गिरफ्तार किया था। वहीं धूत को 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार तक के लिए उन्हें सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया था। 3,000 करोड़ रुपये के लोन का है मामला दोनों की गिरफ्तारी वीडियोकॉन ग्रुप (Vidocon Group) को दिए 3,000 करोड़ रुपये के एक लोन के सिलसिले में हुई है। चंदा कोचर ने ICICI बैंक का सीईओ रहते हुए वीडियोकॉन ग्रुप के इस लोन को मंजूरी दी थी। आरोप है कि इस लोन के बदले में उनके पति दीपक कोचर की कंपनी में वीडियोकॉन से निवेश मिला था। जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप सीबीआई ने आरोप लगाया कि चंदा कोचर ने वीडियोकॉन की कई कंपनियों को इस तरह के छह लोन गलत तरीके से दिए थे। केंद्रीय एजेंसी ने आरोप लगाया कि उन्होंने Videocon group के लोन को मंजूरी देने के लिए दूसरी कमेटियों को प्रभावित किया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ju2N7Y6
via

Top 5 Tech Gadgets to Give as Gifts for the New Year

As the year 2022 comes to a close, now is the perfect time to give thoughtful and useful tech gifts to friends and family. Our list includes a range of options, so whether you're looking for something practical or fun, there's something for everyone.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/8CDLRNt

Japan to Require Covid Tests for All Visitors from China

The measure begins Friday, just as Japan heads into year-end and New Year's holidays marked by parties and travel when infections are expected to rise

from Top World News- News18.com https://ift.tt/wG1NU23

Monday, December 26, 2022

Foldable Phones? This Year We Saw PCs Growing In Shapes And Sizes

This year we have seen PC manufacturers showcase some interesting form factors, eventually proving that a foldable PC is more than just a dream.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Tz1hxWd

South Korea Scrambles Jets as North Korea Sends Drones Over Border

South Korean KA-1 light attack aircraft crashed shortly after departing its Wonju base in the country's east

from Top World News- News18.com https://ift.tt/HjM1IWm

Red Radish: सफेद मूली से कई गुना महंगी बिकती है लाल मूली, जानिए इसके फायदे और कमाई

Red Radish: सब्जी के साथ-साथ सलाद की शोभा बढ़ाने वाली सफेद मूली (White Radish) का मीठा-कसैला स्वाद आमतौर पर सबको पसंद रहता है। सफेद रंग की मूली ना सिर्फ पोषण से भरपूर होती है। बल्कि सर्दियों में पानी की कमी को भी पूरा करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सफेद मूली से ज्यादा फायदा और मुनाफा लाल मूली की खेती (Red Radish Farming) में है। भारत में विदेशी सब्जियों की बढ़ती मांग के बीच लाल मूली भी काफी पॉपुलर हो गई है। सफेद मूली के मुकाबले लाल मूली में एंटीऑक्सीडेंट्स ज्यादा पाए जाते हैं। सफेद मूली के मुकाबले लाल मूली काफी महंगी बिकती है। लाल मूली की खेती भारत में कहीं भी कर सकते हैं। बड़े-बड़े शहरों में फाइव स्टार होटल, मॉल, डिपार्मेंटल स्टोर, ऑनलाइन मार्केट और यहां तक मंडियों में लाल मूली की फसल (Red Radish Crop) हाथोंहाथ बिक सकती है। ठंड के महीने में लाल मूली की खेती लाल मूली की खेती ठंड के महीने में की जा सकती है। दिसंबर से लेकर फरवरी तक का महीना इसकी खेती के लिए बेहतर माना गया है। इसके लिए दोमट बेहतर मानी गई है। इसके अलावा इसकी खेती बलुई मिट्टी में भी की जा सकती है। इसके लिए भूमि का पीएच मान 5 से 7.5 के बीच होना चाहिए। लाल मूली की जड़ें (कंद) गहरे लाल रंग की होती हैं। इसके पत्ते गहरे हरे रंग के होते हैं। बुवाई के बाद फसल को तैयार होने में 20-40 दिन लगते हैं। प्रति एकड़ इसकी उपज 54 क्विंटल तक हासिल की जा सकती है। उन्नत किस्म के बीज और बेहतर तरीके से खेती करने पर लागत कम हो जाती है और मोटी कमाई कर सकते हैं। Business Idea: नए साल में सिर्फ 5000 रुपये लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, होगी बंपर कमाई खासियत सफेद मूली के मुकाबले लाल मूली ज्यादा महंगी बिकती है। अभी तक इसकी खपत सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित थी। लेकिन सोशल मीडिया के दौर में अब छोटे शहरों और कस्बों में भी इसकी बागवानी की जा रही है। किसान चाहें तो लाल मूली के उन्नत बीज ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं। भारत में लाल मूली की पूसा मृदुला (Pusa Mridula-Red Radish) किस्म भी ईजाद की गई है। गहरे लाल रंग की मूली 25 से 40 दिन के अंदर 135 क्विंटल तक पैदावार दे सकती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CIrvAj9
via

Tesla Wireless Charging Pad Is The AirPower Charger That Apple Never Launched

Tesla's wireless charging unit offers 15W speed allows you to charge anywhere on the surface of the pad.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2lm1j7B

Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' Takes Oath as Nepal's New Prime Minister

Prachanda took the oath of office and secrecy from President Bhandari at an official ceremony at Shital Niwas

from Top World News- News18.com https://ift.tt/epkTUn4

Savage US Blizzard Leaves 32 Dead, Power Outages, Travel Snarls

Officials described historically dangerous conditions in the snow-prone Buffalo region, with hours-long whiteouts and bodies discovered in vehicles and under snow banks as emergency workers struggled to search for those in need of rescue

from Top World News- News18.com https://ift.tt/LOyU9ob

Final Verdicts in Suu Kyi Junta Trial Set for Friday

Suu Kyi has been a prisoner since the military toppled her government in February last year, ending the Southeast Asian nation's brief period of democracy

from Top World News- News18.com https://ift.tt/iwL20sg

Sunday, December 25, 2022

Germany Seeks 'Clear Global Reaction' to Taliban Curbs on Women

The latest restriction comes less than a week after the hardline Islamists banned women from attending universities, prompting global outrage and protests in some Afghan cities

from Top World News- News18.com https://ift.tt/FCaRezs

Delhi Metro: मेडिकल सप्लाई ले जा रहा ड्रोन पटरियों पर गिरा, दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर सर्विस में आई रुकावट

मेडिकल सप्लाई (Medical Supplies) ले जा रहा एक ड्रोन (Drone) मेट्रो की पटरियों (Metro Track) पर गिर जाने के बाद रविवार को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की मैजेंटा लाइन (Magenta line) पर मेट्रो सर्विस (Metro Service) में कुछ देर के लिए रुकावट आ गई। DMRC ने एक ट्वीट के जरिए इस रुकावट की जानकारी दी और सर्विस को रोकने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया, "सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।" DMRC ने इससे पहले ट्वीट किया था, "सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच मैजेंटा लाइन अपडेट सर्विस उपलब्ध नहीं हैं। बाकी सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं जारी हैं।" दिल्ली पुलिस ने बताया कि मेडिकल सप्लाई कंपनी का एक ड्रोन मेडिकल सप्लाई ले जाते समय दिल्ली के जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर गिर गया। इस घटना के कारण जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं, लेकिन बाद में फिर से शुरू कर दी गईं। Magenta Line Update Services are not available between Jasola Vihar Shaheen Bagh to Botanical Garden due to security reason. Normal services on all other lines. — Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) December 25, 2022 दिल्ली मेट्रो रेल सर्विसेज (DMRC) ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मेट्रो परिचालन के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, "DMRC ने आज NCR में मेट्रो ऑपरेशन के 20 साल पूरे होने के ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाया। इसे 20 साल के संचालन और भारत-जापान साझेदारी पर प्रकाश डालने वाली एक खास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसने दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट को आकार देने में मदद की थी।" इसने कहा, "वेलकम मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय, श्री सुजुकी हिरोशी, भारत में जापान के राजदूत, श्री विकास कुमार, MD, DMRC, श्री सैटो मित्सुनोरी, मुख्य प्रतिनिधि, JICA इंडिया कार्यालय और दूसर गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया गया।" Weather Updates: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कई इलाको में चलेगी जबरदस्त शीत लहर, घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना- IMD एक बयान में, DMRC ने जापान के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे सहयोग का भी जिक्र किया। देश ने दिल्ली मेट्रो के विकास के सभी चरणों में दिल्ली मेट्रो को सभी जरूरी तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसने कहा, "यह प्रदर्शनी पिछले 20 सालों में दिल्ली मेट्रो के ऐतिहासिक क्षणों की झलक पेश करती है और कुछ खास मौके जैसे प्रमुख गलियारों का उद्घाटन, नई तकनीकों की शुरूआत, अनूठी सुविधाएं, दिलचस्प तथ्य और जानीमानी हस्तियों की तरफ से किए गए दौरे शामिल है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Um8hZR3
via

Putin Says Russia Ready to Negotiate Over Ukraine

Russia's Feb. 24 invasion of Ukraine has triggered the most deadly conflict in Europe since World War Two and the biggest confrontation between Moscow and the West since the 1962 Cuban Missile Crisis

from Top World News- News18.com https://ift.tt/8NhbkyD

Weather Updates: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कई इलाको में चलेगी जबरदस्त शीत लहर, घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना- IMD

Weather Updates: मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में चंडीगढ़ (Chandigarh), पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में घना कोहरा (Dense Fog) छाए रहने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली (Delhi) और उत्तर-पश्चिम राजस्थान (Rajasthan) के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति देखी गई। घने कोहरे से दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में विजिबिलिटी कम होने की उम्मीद है। मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश (UP) और उत्तर-पश्चिम राजस्थान इन इलाकों के साथ शीत लहर जारी रहेगी। MeT ने उत्तरी राजस्थान में अगले कुछ दिनों और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में सोमवार तक भीषण ठंड की स्थिति की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। IMD ने कहा कि 25 और 26 दिसंबर को तापमान में और गिरावट आ सकती है। IMD ने अपनी वेबसाइट पर अगले कुछ दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा, “25 दिसंबर की सुबह पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ में कई जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। इसके बाद, अगले 4 दिनों तक इन सब-डिवीजनों में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।" 25 दिसंबर के शुरुआती घंटों में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की संभावना है। उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान में 25-26 दिसंबर की रात और सुबह के समय और उसके बाद कोहरे में कमी आई है। IMD ने कई इलाकों में शीत लहर और ठंडे दिन की चेतावनी की भविष्यवाणी की है। Weather Updates: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप, इन राज्यों में बारिश के आसार रिलीज में कहा गया, "अगले 2 दिनों के दौरान उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति और उसके बाद के 2 दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है।" IMD ने अपनी वेबसाइट पर जारी रिलीज में कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है।" आईएमडी ने एक दिन पहले कहा, "दिल्ली (सफदरजंग) में (1 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022 तक) न्यूनतम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री (23 दिसंबर 2022 को) दर्ज किया गया है। आज दिल्ली (रिज) का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री दर्ज किया गया है।" उत्तर रेलवे ने शनिवार को जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। शुक्रवार को भी उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम रही।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AxQtySF
via

Pakistan Taliban Kills 6 Security Personnel in Multiple Attacks in Balochistan

The ISPR, Pakistan Army’s media wing, said the operation was launched on the basis of “credible information”, and was continuing for the last 96 hours

from Top World News- News18.com https://ift.tt/QLXAIfH

Saturday, December 24, 2022

ग्रोथ को मंदी से कोई खतरा नहीं, लेकिन इसे लेकर चिंता जताई RBI मेंबर ने

दुनिया भर में मंदी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि RBI के रेट पैनल के एक सदस्य जयंत रमा वर्मा इसे कर्ज की बढ़ती लागत के चलते भारतीय ग्रोथ के लिए खतरा नहीं मान रहे हैं। हालांकि उनका कहना है जरूरत से ज्यादा सख्त मौद्रिक नीतियों से इकोनॉमी की ग्रोथ सुस्त हो सकती है। इसका असर नए रोजगार पर निगेटिव दिख सकता है और उत्पादकता पर भी। ब्लूमबर्ग के साथ ई-मेल इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते दो साल गंवाने के बाद अब फिर ग्रोथ सुस्त रहे, इसका अधिक डर है। आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी किया था, वर्मा इसके भी खिलाफ दिख रहे हैं कि यह ज्यादा सख्त है। इस साल आरबीआई रेपो रेट में 225 बेसिस प्वाइंट्स (2.25 फीसदी) की बढ़ोतरी कर चुका है। क्या है वर्मा की चिंता वर्मा का कहना है कि भारत ऐसी अवस्था में है जहां इतनी ग्रोथ की जरूरत है ताकि रोजगार के ढेर सारे मौके तैयार किए जा सकें। देश में तेजी से बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है तो ऐसे में उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीतियों की जरूरत से ज्यादा सख्ती ग्रोथ पर निगेटिव असर डाल सकता है और इसके चलते रोजगार के मौके तैयार करने पर भी निगेटिव इफेक्ट पड़ेगा। भारत की 3.18 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 6.3 फीसदी की दर से बढ़ी जबकि उसकी एक तिमाही पहले यह 13.5 फीसदी की दर से बढ़ी थी। Covid News: 20 दिनों में 4 करोड़ नहीं 25 करोड़ को हुआ कोरोना, चीन के गुप्त दस्तावेजों से बड़ा खुलासा ग्रोथ की यह रफ्तार सख्त मौद्रिक नीतियों के चलते सुस्त हुई थी। हाल ही में एमपीसी की जो बैठक हुई थी, उसमें वर्मा ने कहा था कि 6.25 फीसदी की रेपो रेट इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए खतरा है। इससे पहले महंगाई से निपटने के लिए उन्होंने 6 फीसदी की दर को ही पर्याप्त बताया था। हालांकि उन्होंने कहा कि आक्रामक सख्ती से मांग कम होगी और जल्द ही महंगाई नीचे आएगी। तेज ग्रोथ हासिल करने देश की जरूरत अधिकतर एनालिस्ट्स का मानना है कि भारत जल्द ही चीन को पछाड़ दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा तो ऐसे में उसके पास 7 फीसदी की ग्रोथ रेट हासिल करने की क्षमता है। खास बात यह है कि हर साल 1 करोड़ से अधिक नए युवा रोजगार की तलाश में निकल रहे हैं तो उन्हें रोजगार देने के लिए इतनी ग्रोथ की जरूरत है। सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में भारत में बेरोजगारी दर 8 फीसदी के ऊपर पहुंच चुकी है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RqYW4yH
via

Mysterious Glitch in Google Calendar App Causing False Events to Appear: Report

Google's Calendar app has been creating false all-day events that appear to be related to emails received in the user's Gmail account.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/vMigU2e

Covid-19: Hong Kong Eyes Reopening Border with China by Mid-January

The border has been effectively shut for nearly three years while China enforced a zero-Covid strategy of snap lockdowns, travel restrictions and mass testing that battered the world's second-largest economy

from Top World News- News18.com https://ift.tt/8ORjoPQ

King Charles to Pay Tribute to Mother's Legacy in First Christmas Message

The British monarch's Christmas broadcast is a long-standing tradition and is aimed at people across the UK and the Commonwealth

from Top World News- News18.com https://ift.tt/WLTyHzE

Five Killed, 20 Injured in Kherson Shelling, Ukraine's Zelensky Blasts Russian 'Terror'

On the day marking ten months since the beginning of the war, a string of shelling rained down around a busy Saturday market in Kherson, where a fire erupted

from Top World News- News18.com https://ift.tt/X692zxS

PAN-Aadhaar Link: 31 मार्च तक पैन को आधार से कराएं लिंक, वरना हो जाएगा बेकार, IT डिपार्टमेंट ने जारी की एडवाइजरी

PAN-Aadhaar Link: अगर आपने अब तक अपने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो आपके लिए जरूरी खबर है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax department) ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगले साल के 31 मार्च तक पैन-आधार लिंक नहीं कराने वाले लोगों को पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। डिपार्टमेंट ने आज 24 दिसंबर को अपने पब्लिक एडवाइजरी में कहा, "यह बेहद जरूरी है इसलिए इसमें देर ना करें। आज ही पैन को आधार से लिंक कराएं।" CBDT के मुताबिक एक बार PAN निष्क्रिय हो जाने पर शख्स को आईटी एक्ट के तहत नतीजे भुगतने होंगे। IT डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी में क्या कहा? डिपार्टमेंट ने आगे कहा, "इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अनुसार, छूट की कैटेगरी में नहीं आने वाले सभी पैन धारकों के लिए यह अनिवार्य है। 31.3.2023 से पहले पैन को आधार से लिंक कराना जरूरी है। ऐसा नहीं करने वाले लोगों का पैन 1.04.2023 से बेकार हो जाएगा।" मई 2017 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुछ लोगों को इसमें छूट दी गई है। इस कैटेगरी में असम, जम्मू और कश्मीर और मेघालय में रहने वाले लोगों को शामिल किया गया है। इसके अलावा, इसमें नॉन रेजिडेंट, 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोग और विदेशी नागरिक भी आते हैं। PAN बेकार हो जाने पर क्या होगा? 30 मार्च को, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया कि एक बार PAN निष्क्रिय हो जाने पर शख्स को आईटी एक्ट के तहत नतीजे भुगतने होंगे। एक बार जब पैन बेकार हो जाने पर शख्स आई-टी रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएगा, पेंडिंग रिटर्न की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी, पेंडिंग रिफंड जारी नहीं किया जा सकेगा, डिफेक्टिव रिटर्न के मामले में पेंडिंग कार्यवाही पूरी नहीं की जा सकेगी और हाई रेट पर टैक्स देना होगा। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि पैन सभी तरह के वित्तीय लेनदेन के लिए एक अहम केवाईसी दस्तावेज है, इसलिए बैंक समेत अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शख्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EbRcTCp
via

Friday, December 23, 2022

New IPO: अगस्त में बनी इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट ला रही आईपीओ, सेबी के पास 2000 करोड़ के इश्यू के लिए ड्राफ्ट दाखिल

New IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट Bharat Highways InvIT आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास 2 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए शुरुआती कागजात ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। इस इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित होगा और शेष 25 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल जिन प्रोजेक्ट्स के लोन चुकाने में करेगी, उसी के अधिग्रहण के लिए भारत हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट का गठन अगस्त 2022 में हुआ था। घट सकता है इश्यू साइज Bharat Highways InvIT ने सेबी के पास 2 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट दाखिल किया है। इस इश्यू की स्पांसर जीआर ग्रुप की इकाई लोकेश बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 15 फीसदी हिस्से को सब्सक्राइब करेगी ताकि स्पांसर के लिए तय लॉक-इन की जरूरतों को पूरी की जा सके। इसके चलते कंपनी के इश्यू का साइज घट सकता है। इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और आईआईएफएल सिक्योरिटीज हैं। Multibagger Stock: करोड़पति बनाने के बाद अब गिर रहा शेयर, एक्सपर्ट्स ने दी फटाफट बेचने की सलाह, चेक करें अपना पोर्टफोलियो जुटाए गए पैसों का ऐसे इस्तेमाल करेगी कंपनी डीआरएचपी में दी गई डिटेल्स के मुताबिक इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल प्रोजेक्ट एसपीवीजी (स्पेशल पर्पज व्हीकल्स) के कुछ कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा। जिन एसपीवी प्रोजेक्ट्स के लिए लोन लिया गया था, उसमें पोरबंदर-द्वारका एक्सप्रेसवे, वाराणसी-संगम एक्सप्रेसवे, जीआर सांगली-सोलापुर हाईवे, जीआर अकालकोट-सोलापुर हाईवे, जीआर फगवाड़ा एक्सप्रेसवे और जीआर गूंडुगोलानू-देवरापल्ली हाईवे है। इन्ही प्रोजेक्ट एसपीवी में जीआर इंफ्रा की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए Bharat Highways InvIT का गठन हुआ था। पहले इसे 49 फीसदी के अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया गया था। एसपीवी ग्रुप की टोटल इनकम वित्त वर्ष 2020 में 309.27 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2020-21में 217.03 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 में 447.23 करोड़ रुपये रही।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vHy98MA
via

‘This is Serious’: What is Bomb Cyclone, the Once-in-a-Generation Storm to Hit US?

The huge winter storm system is being described as ‘once in a generation freeze’ as citizens brace for below normal temperatures this Christmas weekend

from Top World News- News18.com https://ift.tt/JaULTqP

Technical View: वीकली चार्ट पर निफ्टी ने बनाया लॉन्ग बेयरिश कैंडल, 18000 के नीचे रहने पर बढ़ेगी बिकवाली

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 23 दिसंबर को निफ्टी कमजोर हो गया। आज ये मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 18,000 के लेवल के नीचे बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों और कोविड की वापसी का असर देखने को मिला। यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा दरों में अधिक बढ़ोतरी ने भी बाजार को परेशान किया। आज निफ्टी 17,977 पर खुला और इसमें गिरावट जारी रही। इसके बाद फिसलते हुए इंडेक्स दिन के निचले स्तर 17,779 पर पहुंच गया। इंडेक्स 320 अंक या 1.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,807 पर बंद हुआ। इस हफ्ते इसमें 2.5 प्रतिशत की गिरावट रही। लगातार तीसरे हफ्ते में इंडेक्स गिर कर बंद हुआ। सोमवार को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल Kotak Securities के अमोल अठावले ने कहा कि लंबे समय के बाद इंडेक्स 50-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के नीचे बंद हुआ। वीकली चार्ट पर इसने एक लॉन्ग बेयरिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न मोटे तौर पर निगेटिव होता है। उन्होंने कहा कि जब तक इंडेक्स 18,000 से नीचे रहता है। इस पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत हो सकती है। तब जाकर इंडेक्स 17,600-17,500 तक फिसल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि दूसरी तरफ 18,000 एक रेजिस्टेंस के रूप में काम करता दिखाई दे सकता है। इसके ब्रेक होने पर इंडेक्स 18,150-18,200 तक चढ़ सकता है। चौथे दिन करेक्शन होने पर अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 18,000-18,500 से और भी कम होकर 17,600-18,100 पर आ गई है। बाजार के उतार-चढ़ाव से ना घबराएं, अपना SIP जारी रखेंः आशीष सोमैया, White Oak Capital सोमवार को कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की चाल बैंक निफ्टी 450 अंक की गिरावट के साथ 41,951 पर खुला। इसके बाद 41,600 तक फिसल गया। यह लगातार चौथे सत्र में 741 अंकों की गिरावट के साथ 41,668 पर बंद हुआ। Motilal Oswal Financial Services के चंदन तापड़िया ने कहा कि इसने डेली स्केल पर एक बेयरिश कैंडल बनाया। इसकी वजह से सपोर्ट धीरे-धीरे नीचे की ओर शिफ्ट हो रहा था। इसने लगातार दूसरे सत्र के लिए लोअर लो लोअर हाई बनाया। जब तक बैंक निफ्टी 42,000 से नीचे रहता है, ये 41,250 और 41,000 तक फिसल सकता है। जबकि ऊपर की तरफ इसमें 42,000 और 42,250 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hnuvPQ4
via

China Uses Covid as Smokescreen to Grab More Land in South China Sea: Report

China has been reclaiming several unoccupied land features using a Chinese vessel with a hydraulic excavator over the past couple of years

from Top World News- News18.com https://ift.tt/jmGF97a

Twitter के नए सीईओ Nole से मिलिए, Elon Musk ने भी लगा दी इस नाम पर मुहर!

Elon Musk : टेक अरबपति एलॉन मस्क को लगता है कि उनका ग्रे वर्जन ट्विटर (Twitter) का एक ‘ग्रेट’ नया सीईओ होगा। दरअसल, वह कोई और नहीं बल्कि एक फिजिसिस्ट के पैरोडी ट्वीट में सुझाया गया “Nole” नाम का काल्पनिक व्यक्ति है। इसे एलॉन मस्क के फोटोग्राफ को एडिट करके बनाया गया है। बोजन तुंग्ज ने यह फोटो ट्वीट किया है, जिसमें मस्क सनग्लास पहने हुए हैं, काले बाल हैं और काली-सफेद मूछें हैं। मस्क ने इस ट्वीट का दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, “वह ग्रेट है।” मस्क ने हाल में एक पोल के बाद ऐलान किया था कि वह नया सीईओ खोज रहे हैं और जल्द ही ट्विटर सीईओ (Twitter CEO) पद से इस्तीफा दे देंगे। Elon Musk खोज रहे Twitter के लिए नया सीईओ, बोले-कोई ‘फूलिश’ मिलेगा तो दे दूंगा इस्तीफा नया सीईओ खोज रहे हैं मस्क 51 वर्षीय मस्क ने कहा कि वह नया सीईओ खोज रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कुछ अहम डिवीजन चलाते रहेंगे। मस्क ने हाल में ट्वीट किया, “जैसे ही मुझे कोई फूलिश मिलेगा जो काम अपने हाथ में ले सकेगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को ही चलाऊंगा।” पोल का रहा था यह रिजल्ट पोल में भाग लेने वाले 1.7 करोड़ लोगों में से ज्यादातर ने मस्क के पोस्ट छोड़ने के पक्ष में वोट किया था। इस पर मस्क ने जवाब दिया, वह ऐसा शख्स चाहते हैं जो वास्तव में ट्विटर को जीवित रख सके। महीने मस्क ने कहा था कि वह किसी भी कंपनी के सीईओ नहीं बनना चाहते, चाहे वह टेस्ला हो या ट्विटर हो। He’s great — Elon Musk (@elonmusk) December 22, 2022 नए ट्विटर सीईओ के खुद मस्क का वर्जन होने का सुझाव देने वाले ट्वीट को जिसे 2.24 करोड़ बार देखा गया है। एक नई सुविधा है जिसे कंपनी ने हाल में जोड़ा है। Elon Musk Vs Apple: एलॉन मस्क ने अब एपल के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए इस वॉर में किसे होगा ज्यादा नुकसान मस्क ने नए फीचर का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, ट्विटर व्यू काउंट (View Count) का लागू कर रही है। इस प्रकार आप देख सकते हैं कि आपके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है। यह वीडियो के लिए सामान्य बात है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9a0Ubty
via

Junction Views to Put You On Road to Safety: All About Additions to MapmyIndia’s Mappls App

The junction view displays a 3D representation of the intersection with marked lanes, while navigating, the highlighted mark depicts the exit or entry of the flyover in a 3D photo-realistic format

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/4hVI8LS

Thursday, December 22, 2022

Bandhan Bank के शेयर 8% लुढ़के, ₹801 करोड़ की बोली मिलने के बाद दिखा दबाव, अब क्या करें निवेशक?

Bandhan Bank Share Price: बंधन बैंक के शेयर आज यानी गुरुवार 22 दिसंबर को एनएसई पर 4.91 फीसदी की गिरावट के साथ 231.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान तो एक समय यह करीब 8 फीसदी तक फिसलकर 224.4 रुपये के स्तर तक चला गया था। बंधन बैंक के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि उसके करीब 8,897 करोड़ के बैड-लोन के लिए एक एसेट कंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) ने सिर्फ 801 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। Bandhan Bank ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि ग्रुप लोन और SAL के बट्टे खाते में डाले गए लोन पोर्टफोलियो के लिए उसे एक एसेट कंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) से 801 करोड़ रुपये की बाध्यकारी बोली मिली है।" बंधन बैंक ने आगे कहा, "बैंक स्विस चैलेंज पद्धति के अनुसार बोली आयोजित करेगा और बिक्री का फैसला स्विस चैलेंज पद्धति को बतानो वाले मौजूदा दिशानिर्देशों और बैंक की नीतियो के अनुसार लिया जाएगा।" पिछले 6 महीनों में बंधन बैंक का शेयर अबतक करीब 17 फीसदी गिर चुका है। सितंबर तिमाही के दौरान बंधन बैंक ने 209 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 3,009 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक ने सितंबर तिमाही में 1,280 करोड़ रुपये का प्रोविजंस किया था, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 5,614 करोड़ रहा था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनमक भी सितंबर तिमाही में 13.3 फीसदी बढ़कर 2,193 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: तीन साल में 778% मिला रिटर्न, देश की सबसे बड़ी वुड पैनल कंपनी में अभी भी बंपर कमाई का मौका निवेशकों को अब क्या करना चाहिए? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने बंधन बैंक के स्टॉक पर 'खरीदें (BUY)' की सलाह दी है और इसके लिए 340 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरजे फर्म ने कहा कि CGFMU (माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड) से मिले 9.2 अरब रुपये के बाद यह कंपनी का दूसरा सकारात्मक नॉन-परफॉर्मिंग लोन (NPL) वसूली प्रोग्राम है और वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 15-20 अरब रुपये और आने की उम्मीद की जा सकती है। डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LjWSrby
via

Russian Defence Minister Visits Ukraine Frontline

The ministry released footage showing Shoigu inspecting barracks and walking through trenches and said he "checked the conditions for the deployment of personnel and military equipment... and inspected the positions of military units, the accommodation and heating conditions for the staff"

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UKofvYq

Union Budget 2023 : निर्मला सीतारमण की बजट टीम का अहम हिस्सा हैं Debashish Panda, पहले भी दो बार बजट बना चुके हैं

Union Budget 2023 : देबाशीष पांडा (Debashish Panda) यूनियन बजट 2023 (Union Budget 2023) की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की टीम के अहम हिस्सा हैं। वह  2021-22 और 2022-23 की बजट टीम का भी हिस्सा थे। तब वह वित्तीय सेवा विभाग (Department Of Financial Services) में सचिव थे। अभी वह इंश्योरेंस रेगुलेट इरडा (IRDAI) के चेयरपर्सन हैं। पांडा के नेतृत्व में कोरोना की महामारी के दौरान बैंकों ने शानदार काम था। माना जाता है कि पिछले दो बजट में पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की स्थिति सुधारने और बैड लोन की समस्या से निपटने की रणनीति बनाने में उनका बड़ा हाथ था। वित्तीय सेवा विभाग में रहे सचिव पांडा 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्हें मार्च 2022 में इरडा का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था। वह 31 दिसंबर, 2021 को वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग में सचिव पद से रिटायर हुए थे। इससे पहले वह संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), अतिरिक्त सचिव और विशेष सचिव (वित्तीय सेवा) जैसे अहम पदों से जुड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। बजट की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों के डीएम रह चुके हैं पांडा का जन्म ओडिशा में हुआ था। उन्होंने फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। फिर डेवलपमेंटल मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली। उन्होंने एन्वायरमेंट साइसंस में एम फिल की डिग्री भी ली है। वह उत्तर प्रदेश के देवरिया, गाजियाबाद और उत्तराखंड के टिहरी और उत्तरकाशी के डीएम रह चुके हैं। वह प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम और विजिलैंस) भी रह चुके हैं। उनके पास उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर और ग्रेटर नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ के रूप में दोहरा चार्ज भी रहा है। यह भी पढ़ें : Budget 2023: टेक्नोलॉजी पर फोकस, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस... से एग्री बिजनेस में बढ़ेगी हरियाली, आनंद रामनाथन ने जताई उम्मीद इंश्योरेंस सेक्टर में किए कई रिफॉर्म इरडा के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई रिफॉर्म किए। इसमें इरडा ने नए इंश्योरर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन को मंजूरी देने और भारत में इंश्योरेंस बिजनेस शुरू करने के लए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देने का एक मैकेनिज्म विकसित करना शामिल है। उन्होंने  इरडा ने नए मोटर इंश्योरेंस एड-ऑन कवर- “pay as you drive” और “pay how you drive” लागू किए। इससे बीमा कवर सस्ता होने का अनुमान है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hKUTRLV
via

WhatsApp Banned Over 37 Lakh Suspicious Indian Accounts in November: All Details

In November, WhatsApp banned over 37 lakh suspicious accounts in India to comply with the updated IT Rules 2021, which place additional responsibilities on social media platforms.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/sTkJzgo

India, China Conduct 17th Round of Talks Days After Border Flare-up, Agree to Maintain 'Security, Stability'

The 17th round of Corps Commander-level talks comes five months after the countries met for the 16th round of talks at the Chushul border in July

from Top World News- News18.com https://ift.tt/xek9XWI

Wednesday, December 21, 2022

‘Keep Them Safe, Pak’: Chinese Officials Say Staff Threatened in Sindh | Exclusive Details from Letter

The request to the Sindh government has come from a Chinese construction company, whose staff is deployed in Malir Karachi. According to the letter, armed personnel visited the site, asked the staff for money and threatened them

from Top World News- News18.com https://ift.tt/0cYqWu1

Coronavirus Alert: चीन से कोरोना की नई आहट मिलते ही यूपी में अलर्ट जारी, विदेश यात्रा से लौटे लोगों का होगा COVID-19 टेस्ट

Coronavirus Guidelines in UP: चीन में एक बार फिर कोरोना महामारी (COVID-19 pandemic) के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी सतर्क हो गई है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने एक अलर्ट जारी कर सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिएृ हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा विदेश की यात्रा करके यूपी लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी, ताकि वायरस के वेरिएंट का पता लगाया जा सके। बता दें कि जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद चीन में कोरोना एक बार फिर से विकराल रूप ले चुका है। इस समय चीन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि चीनी अस्पतालों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग गई हैं और मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। डिप्टी सीएम ने यूपी के सभी CMO और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाए, जिससे नए वेरिएंट का सटीक पता लगाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्ध के सैंपल लेकर तुरंत जांच कराई जाए। इस दौरान विदेश यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए। ये भी पढ़ें- 'Covid-19 अभी खत्म नहीं हुआ', चीन, अमेरिका में बढ़ते खतरे को देख भारत भी सतर्क, विशेषज्ञों ने दी आम लोगों को ये सलाह यूपी सरकार की तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की एक सूची बनाए और 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें तुरंत इलाज उपलब्ध करवाया जाए। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें। ऑक्सीजन से लेकर RT-PCR, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लें। मास्क, PPE किट और ग्लव्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें। कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था करें। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बुधवार को भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने सतर्कता, सावधानी और निगरानी बरतने पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तथा भीड़भाड वाले स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YSojbVh
via

SpiceJet का बकाया हो जाएगा खत्म, दो स्टेप का है पूरा प्लान

वित्तीय दबावों से जूझ रही घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) को कोरोना महामारी के दौरान तगड़ा झटका लगा। बकाए के चलते इसके 13 बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट उड़ान भर नहीं पा रहे हैं। ऐसे में अब कंपनी ने पट्टा देने वालों को निवेशक बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसका मतलब हुआ कि कर्ज चुकता करने की बजाय कंपनी ने पट्टेदारों को इक्विटी हिस्सेदारी देने की योजना तैयारी की है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनियों के 2500 करोड़ रुपये के बकाए को दो स्टेप में पूरा करने की योजना है। ये है SpiceJet का पूरा प्लान कंपनी ने करीब चार साल पहले वर्ष 2018 में कार्गो डिविजन के तौर पर सब्सिडियरी स्पाइसएक्सप्रेस (SpiceXpress) का गठन किया था। योजना के पहले चरण के तहत स्पाइसजेट पहले अपने कार्गो अंडरटेकिंग को स्पाइसएक्सप्रेस को ट्रांसफर करेगी। इसके बाद यह स्पाइसजेट को कंसल्सरली कंवर्टिबल डिबेंचर्स (CCDs) जारी करेगी। योजना के दूसरे स्टेप के तहत स्पाइसजेट पट्टेदारों को लीज पेमेंट्स के बदले में सीसीडी लेने का विकल्प देगी। आधी कीमत पर घर लाएं इलेक्ट्रिक गाड़ियां, Vedanta के एंप्लॉयीज के लिए आई जबरदस्त ईवी पॉलिसी  7 हजार करोड़ की देनदारी है कंपनी पर स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने विमानन कंपनी की वित्त वर्ष 2021-22 की सालाना रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि कंपनी ने मैन्यूफैक्चरर्स और पट्टेदारों समेत अधिकतर अहम पार्टनर्स के साथ कई सेटलमेंट्स किए है। अगस्त में उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट नए निवेशकों से इक्विटी निवेश के जरिए 2 हजार करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी। सितंबर 2022 तिमाही के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक स्पाइस जेट पर कुल 7 हजार करोड़ रुपये की शॉर्ट टर्म और लांग टर्म देनदारी है। हालांकि इनमें से सभी बकाया नहीं है। अब कंपनी की योजना पट्टेदारों के तत्काल बकाए को पूरा करना है और उनमें से 10 के सामने कंपनी ने अपना प्रस्ताव पेश कर दिया है। हालांकि मनीकंट्रोल इसकी पुष्टि नहीं कर सकता है। JK Paper Share Price: कमजोर मार्केट में शेयर रिकॉर्ड हाई पर, निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटजी सितंबर तिमाही में कंपनी के घाटे में बढ़ोतरी 14 नवंबर को कंपनी ने सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे घोषित किए और इसके मुताबिक जुलाई-सितंबर 2022 में स्पाइसजेट को 837.8 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ। एक साल पहले सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी को 561.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि विमानन कंपनी ने दिसंबर 2022 तिमाही में ऑपरेशंस और रीस्ट्रक्चरिंग बेनेफिट्स में सुधार की उम्मीद जताई थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PEY25Ss
via

Apple iPhone SE 4 Launch Plans Could Be Cancelled: Report

Apple is expected to make wholesale changes to its next iPhone SE model which could push its price range beyond the current level.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/HQEO6eU

Doctor Collapses While Treating Patients in China as Covid Wave Breaks Down Country’s Healthcare System

A fresh Covid surge is tearing the country’s healthcare system apart as the nation shifts from the Covid Zero policy

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Jf9HvSP

New Weapons Deliveries to Ukraine will 'Aggravate' Conflict, Says Russia

Kremlin has also said that it is not expecting shift in Ukraine stance on peace talks during Zelensky's US trip

from Top World News- News18.com https://ift.tt/xjaLv8F

Australian Man Survives Crocodile, Shark-filled Waters by Clinging to Flotsam

The Queensland man was found floating in the Torres Strait two kilometres from his upturned dinghy by an air rescue crew

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ankSKqB

Tuesday, December 20, 2022

Yearender 2022 | Global Leaders: Who Are This Year's Biggest Winners?

2022 promised to be a new beginning but a war in Europe changed the global mood but some leaders emerged stronger, leading their nations and the world amid the chaos

from Top World News- News18.com https://ift.tt/LDGZdUA

Infinix Zero Ultra Smartphone With 180W Charging Launched In India: Check Price And Features

Infinix is expanding its product lineup in India with the new Zero Ultra and the Zero 20 smartphone. Here are all the features and price.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/hK2aE9q

12 Killed, Dozens Injured in Fire in Pakistan's Balochistan

The cylinder exploded while being refilled at a filling shop in the Lasbela district of the southwestern province on Monday, the Dawn newspaper said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/W4uAsrx

SoftBank ने 2022 में भारत में 84% घटाया निवेश, जानिए क्यों बदली स्ट्रैटजी?

SoftBank Group Corp : भारत में चर्चित टेक मार्केट इनवेस्टर्स में से एक सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प  ने एक साल पहले की तुलना में 2022 में देश में अपने निवेश में 84 फीसदी से ज्यादा की कटौती की है। कंपनी वैश्विक चिंताओं को देखते हुए सावधानीपूर्वक निवेश कर रही है। भारत की 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न में से लगभग 20 फीसदी में निवेश करने वाली कंपनी ने इस साल भारतीय स्टार्टअप्स में 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया है, जबकि 2021 में उसने 3.2 अरब डॉलर का निवेश किया था। मनीकंट्रोल द्वारा जुटाए गए डेटा से यह बात सामने आई है। SoftBank ने इस साल भी अभी तक लगभग छह डील्स में भाग लिया है, जबकि 2021 में 21 स्टार्टअप्स में निवेश किया था। गिरते बाजार में Softbank के फाउंडर को मिला मौका, ताबड़तोड़ खरीदारी कर बढ़ाई हिस्सेदारी, मिला वीटो का अधिकार जानिए कितना घट गया निवेश डेटा के मुताबिक, इस साल का निवेश पिछले छह साल के 1.875 अरब डॉलर के औसत से खासा कम है। साल के शुरुआती 11 महीने में औसतत निवेश भी घटकर 8.33 करोड़ डॉलर रह गया, जबकि 2021 में साल भर यह आंकड़ा 18.5 करोड़ डॉलर रहा था। SoftBank ने अपने विजन फंड इनवेस्टमेंट (Vision Fund investment) से 2017 के बाद अभी तक 11.2 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। 2017 में ही कंपनी ने 4.1 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया था और यह भी सिर्फ तीन डील्स के जरिये हुआ था। चार कंपनियों से निकली सॉफ्टबैंक सूत्रों ने कहा, SoftBank ने अभी तक अपने विजन फंड इनवेस्टमेंट के जरिये 15 अरब डॉलर का निवेश किया है। 2021 में, सॉफ्टबैंक ने कम से कम तीन राउंड में 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश किया। डाटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म वेंचर इंटेलिजेंस द्वारा जुटाए गए डेटा के मुताबिक, जापान की दिग्गज निवेशक ने फ्लिपकार्ट के 3.6 अरब डॉलर, एरडिटस (Eruditus) के 65 करोड़ डॉलर और मीशो (Meesho) के 64.5 करोड़ डॉलर के राउंड में निवेश किया था। सॉफ्टबैंक ने Unacademy के 44 करोड़ डॉलर और स्विगी (Swiggy) के  45.1 करोड़ डॉलर के राउंड में भी भाग लिया था। हालांकि, इस साल सॉफ्टबैंक चार कंपनियों से एक्जिट हुई जो पिछले आठ साल में सबसे ज्यादा एग्जिट हैं। पब्लिक मार्केट को नहीं मिला सहारा इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि भारत के पब्लिक मार्केट की तुलना में प्राइवेट मार्केट्स में घरेलू इनवेस्टर्स को सहारा नहीं मिलता है। देश के पब्लिक मार्केट्स को यहां की लगभग 40 लाख करोड़ रुपये की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को सपोर्ट मिलता है, जिसने विदेश इनवेस्टर्स द्वारा की गई बिकवाली के दबाव को सोख लिया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mTyG9nX
via

Amazon Prime Gaming Now Available in India; Free Games, In-Game Items at No Extra Cost

Gamers will now have access to a selection of free games, in-game items and currency, as well as unique packages through Amazon Prime Gaming if they are subscribed to Amazon Prime.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/7UoerpC

Absolutely Don’t Believe Britain a Racist Country: Rishi Sunak

Britain's first Indianorigin Prime Minister Rishi Sunak has defended the UK's record on race amid a brewing row over controversial remarks by a columnist attacking Prince Harry's wife Meghan Markle, who is of AfricanAmerican heritage.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/LWFx1zp

Monday, December 19, 2022

Migrant Influx Forces Texas’ El Paso to Declare Emergency as Title 42 Expiry Looms Large

Migrants were sleeping in makeshift tents on the streets of El Paso. US officials say more than 2,400 migrants cross into El Paso every day

from Top World News- News18.com https://ift.tt/GRfzSFg

Droneacharya Aerial Innovations IPO: कल अलॉट होंगे शेयर, लिस्टिंग पर दे सकता 131% रिटर्न, ऐसे चेक करें एप्लिकेशन स्टेटस

Droneacharya Aerial Innovations IPO Share Allotment: द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन के आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी 20 दिसंबर को हो सकता है। इस आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अगर आपने भी इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था तो जल्द ही अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकेंगे। असफल निवेशकों को 21 दिसंबर तक रिफंड मिल जाएगा और इक्विटी शेयर 22 दिसंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, इसकी लिस्टिंग की तारीख 23 दिसंबर है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इस आईपीओ को लेकर अब भी जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ग्रे मार्केट में बढ़ रहा क्रेज शेयर अलॉटमेंट से पहले इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में यह शेयर ग्रे मार्केट में 71 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसके लिए अपर प्राइस बैंड 54 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। इस हिसाब से यह शेयर 125 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है और निवेशकों को लगभग 131 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस इश्यू के टाइप में इक्विटी और इश्यू के नाम में Droneacharya Aerial Innovations सेलेक्ट करें। इसके बाद एप्लिकेशन नंबर या परमानेंट अकाउंट नंबर दर्ज करें। बॉक्स को चेक करें (मैं रोबोट नहीं हूं) और अंत में सर्च बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का तरीका सबसे पहले आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें- Droneacharya Aerial Innovations. इसके बाद एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन दर्ज करें। कैप्चा दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QuyWkqF
via

Sikh Man Held for Stabbing His Wife to Death in Canada's British Columbia

Navinder Gill was arrested last week after he killed his wife Harpreet Kaur Gill in Surrey

from Top World News- News18.com https://ift.tt/GuL7wkY

Secure Files On Android, In-App Video Search And More: What Google Announced For India

Google continues to build real time applications using its AI network and users will get to see its benefits soon.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/6ZRrICO

Situation Tense in Pakistan’s Bannu As Taliban Militants Seize CTD Centre; Army Op Underway: Sources

A video clip went viral in which one of the TTP militants was allegedly holding a security official at gunpoint. The TTP in a statement confirmed that many of their fighters are among those arrested prisoners who took Bannu CTD Staff hostage on Sunday

from Top World News- News18.com https://ift.tt/F7scXKl

Sunday, December 18, 2022

Newly-elected MLAs of Gujarat Assembly to Take Oath on Dec 19

The newlyelected MLAs of the Gujarat Legislative Assembly will take oath on the first day of the twoday session on Monday, an official said.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/MBUjNo3

12 Killed, 37 Injured as Oil Tanker Catches Fire in Afghanistan's Salang Pass

The incident happened late on Saturday in the province of Parwan, north of Kabul, leaving travellers on both sides of the mountainous pass stranded

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ltowfcY

ऑनलाइन खरीदारी को झटका, ONDC पर अब देना पड़ सकता है 2% तक ट्रांजेक्शन फीस

ऑनलाइन खरीद-बिक्री के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) साल के अंत तक कंज्यूमर्स से प्रति लेनदेन फीस के रूप में 1-2 प्रतिशत चार्ज वसूलना शुरू कर सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। ओपन ई-कॉमर्स नेटवर्क ने अप्रैल में पांच शहरों में अपना पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसके तहत, वर्तमान में ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। अब ONDC की सर्विस का फायदा उठाने के लिए कंज्यूमर्स को कुछ फीस चुकानी होगी। ओएनडीसी वर्तमान में बायर्स-साइड ऐप और सेलर्स साइड ऐप के लिए इसे बिल्कुल फ्री में संचालित कर रहा है। अब इसके तहत, बायर और सेलर प्लेटफ़ॉर्म से सब्सक्रिप्शन फीस लेने की योजना है जो कुछ हज़ार रुपये तक हो सकता है। बता दें कि ONDC एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए आप एक जगह सभी ऑनलाइन कंपनियों की सुविधा ले सकते हैं। शुरुआत में 1.5 फीसदी हो सकता है ट्रांजेक्शन फीस सूत्र ने बताया, "प्रति ट्रांजेक्शन फीस शुरुआत में 1.5 फीसदी हो सकता है, और इसे बाद में 0.1 प्रतिशत या 0.2 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। जब कोई वस्तु खरीदी जाती है, तो उपभोक्ता उसके लिए भुगतान करता है।” ओपन नेटवर्क अगले दो वर्षों में देश में ई-कॉमर्स को 25 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है। ओपन नेटवर्क के माध्यम से 90 करोड़ बायर्स और 12 लाख सेलर्स तक पहुंचता है। बता दें कि ONDC एक सरकार समर्थित डिजिटल नेटवर्क है जो देश भर में छोटे व्यापारियों और मॉम-एंड-पॉप स्टोर्स को ग्राहकों तक पहुंचने की सुविधा देगा। इसका मकसद डिजिटल कॉमर्स के लिए UPI - यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस - भुगतान के लिए नेटवर्क के समान इंटरऑपरेबल नेटवर्क बनाना है। ओएनडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान ओएनडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टी कोशी ने सटीक प्राइसिंग फिगर और उनकी टाइमलाइन पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा, “शुरुआत में, कुछ समय के लिए हम कुछ भी चार्ज नहीं कर सकते हैं। बाद में, हम एक छोटा सा ट्रांजेक्शन शुल्क लेना शुरू कर सकते हैं, जो अंततः वॉल्यूम बढ़ने पर 0.25 प्रतिशत तक कम हो सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "ONDC को किसी भी निवेशक को कोई डिविडेंड देने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम एक सेक्शन 8 कंपनी हैं. हमें नेटवर्क को स्थायी रूप से चलाने के लिए और नई फंक्शनैलिटी के लिए निवेश करने और उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन की आवश्यकता है." कोशी ने यह भी कहा कि ओएनडीसी नेटवर्क पार्टिसिपेंट जैसे बायर-साइड ऐप, सेलर-साइड ऐप, लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर्स द्वारा लगाए जाने वाले किसी खास फीस को तय नहीं करेगा।" उन्होंने आगे कहा, "ओपन नेटवर्क मॉडल बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण बेहतर कीमतों की ओर ले जाएगा. अगर कोई उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा के खिलाफ अनुचित शुल्क ले रहा है, तो खरीदार और विक्रेता एक अलग सर्विस प्रोवाइडर के पास जा सकते हैं।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qZoI8K0
via

One Dead, Several Injured in Strikes on Russian Region: Governor

One of those injured is a man whose back was cut by shrapnel and another is a woman who suffered facial injuries

from Top World News- News18.com https://ift.tt/k4POvMR

GST Council अब इन गड़बड़ियों को नहीं मानेगा क्राइम, काउंसिल ने इस कारण तय की SUV की परिभाषा

जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने आज शनिवार 18 दिसंबर को कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। जीएसटी काउंसिल कुछ गलतियों को गैर-आपराधिक मानने पर सहमत हो गया है। इसके अलावा टैक्स नियमों के तहत मामला शुरू करने की सीमा को दोगुना कर दो करोड़ रुपये कर दिया। हालांकि नकली चालान के मामले में एक करोड़ रुपये की सीमा को बरकरार रखा गया है। इसके साथ ही कंपाउंडिंग राशि को भी घटाकर 25 से 100 प्रतिशत कर दिया गया है। यह राशि इस समय 50 से 150 प्रतिशत है। जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक में परिषद ने जीएसटी के तहत तीन तरह की गड़बड़ियों- अधिकारी के काम में बाधा डालना, सबूतों के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ और जानकारी देने में विफल रहने को अपराध की श्रेणी से बाहर करने का फैसला किया है। Yes Bank के NPA का बोझ हुआ हल्का, अब बैंक का ये है अगला बड़ा प्लान SUV की तय करनी पड़ी परिभाषा काउंसिल ने एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की स्पष्ट परिभाषा तय करते हुए इस पर 22 फीसदी का कंपेंसेशन सेस लगाया है जो 28 फीसदी जीएसटी के अतिरिक्त में लगेगा। इसके अलावा काउंसिल ने यह भी कहा है कि एमयूवी (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल) की परिभाषा तय की जाएगी। सीतारमण ने एसयूवी के बारे में जो स्पष्टीकरण दिया गया है, उसकी जानकारी दी। इसके मुताबिक 1,500 सीसी से अधिक इंजन की क्षमता, 4,000 मिमी से अधिक लंबाई और 170 मिमी या अधिक का ग्राउंड क्लीयरेंस समेत चार शर्तों को पूरा करने वाली गाड़ियों पर 22 फीसदी का कंपेंसेशन सेस लगता है और ये चार शर्तें पूरी करने वाली गाड़ियों को आम बोलचाल में एसयूवी कहा जाता है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह स्पष्टीकरण कोई नया कर नहीं है। इसके जरिये सिर्फ एसयूवी पर लगने वाले टैक्स को परिभाषित किया गया है। सीतारमण ने बताया कि कि एमयूवी पर चर्चा तब शुरू हुई जब कुछ राज्यों ने पूछा कि क्या सेडान को एसयूवी श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए। राज्यों ने एमयूवी की परिभाषा लाने का भी सुझाव दिया। FTX के बाद Binance ने बढ़ाई चिंता, इसके रिकॉर्ड मार्केट शेयर से घबराहट, समझें पूरा मामला समय की कमी पड़ी भारी, सिर्फ 8 एजेंडे पर फैसला सीतारमण ने कहा कि बैठक में समय की कमी के कारण एजेंडे में शामिल 15 मुद्दों में से केवल आठ पर ही फैसला हो सका। जीएसटी पर अपील के लिए ट्रिब्यूनल बनाने के अलावा पान मसाला और गुटखा के कारोबार में टैक्सेशन पर भी कोई फैसला नहीं हो पाया। ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो पर जीएसटी लगाने पर भी कोई चर्चा नहीं हो सकी क्योंकि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व में मंत्रियों के समूह (GoM) ने इस मुद्दे पर कुछ दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और वित्त मंत्री के मुताबिक समय इतना कम था कि यह रिपोर्ट जीएसटी परिषद के सदस्यों को भी नहीं दी जा सकी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6FKb2B8
via

YouTube Bans PornHub’s Channel Due To Breach Of Rules: All Details

The platform has denied the allegations and talks about caring about community guidelines.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/0nTZeHq

Saturday, December 17, 2022

Indian-origin Nurse, Two Children Killed in UK; Victim's Family Blame 'Cruel' Husband

Police officers who were called to the residential property on Thursday morning said that despite their "best efforts" and that of the paramedics, the woman died at the scene and the two children later died in hospital

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Nr50CEq

IDFC First Bank सेविंग्स अकाउंट पर दे रहा जीरो फीस बैंकिंग, यहां से लें पूरी जानकारी

IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने 17 दिसंबर को बचत खातों (Savings Account) पर जीरो फीस बैंकिंग (Zero Fees Banking) की घोषणा की और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 25 बैंकिंग सेवाओं (Banking Service) पर चार्ज माफ कर दिया। बैंकिंग सर्विस (Bank Service) में ब्रांच में कैश जमा और विड्रॉल, थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन, डिमांड ड्राफ्ट, IMPS, NEFT, RTGS, चेक बुक, SMS अलर्ट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, ATM ट्रांजैक्शन के लिए इंसफिशिएंट बैलेंस, इंटरनेशनल ATM यूसेज आदि जैसे बचत खाते शामिल हैं। बैंक ने 18 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस के मौके पर इस सुविधा की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि ग्राहक ₹10,000 के एवरेज मंथली बैलेंस के साथ-साथ ₹25,000 AMB सेविंग्स अकाउंट वेरिएंट के रूप में कम बनाए रखने वाले इन बेनिफिट का आनंद लेंगे। बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इसके अलावा, सभी ग्राहकों और विशेष रूप से कम वित्तीय साक्षरता वाले लोगों को लाभ होगा, जिन्हें फीस और चार्ज की गणना करना मुश्किल लगता है। IDFC फर्स्ट बैंक की तरफ से दी जाने वाली जोरी फीस सर्विस- - हर महीने ब्रांच में कैश ट्रांजैक्शन की संख्या (डिपॉजिट और विड्रॉल) - ब्रांच में कैश लेनदेन की वैल्यू (डिपॉजिट और विड्रॉल)। - ब्रांच में थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन फीस (डिपॉजिट और विड्रॉल)। - डिमांड ड्राफ्ट / पीओ (जारी शुल्क) - बैंक लोकेशन पर। - IMPS चार्ज प्रति लेनदेन - NEFT चार्ज प्रति लेनदेन - RTGS चार्ज प्रति लेनदेन - चेक बुक चार्ज - SMS अलर्ट चार्ज - डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करना - पासबुक चार्ज ये प्राइवेट सेक्टर बैंक दे रहा है FD पर 8.80% का छप्परफाड़ इंटरेस्ट, मोटी कमाई का है मौका - बैलेंस सर्टिफिकेट (प्रति सर्टिफिकेट चार्ज) - इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (प्रति सर्टिफिकेट चार्ज) - खाता बंद करना (खाता खोलने की तारीख से) - ECS रिटर्न चार्ज - स्टॉप पेमेंट चार्ज - इंटरनेशन ATM/POS ट्रांजैक्शन चार्ज - ATM में प्रति लेनदेन अपर्याप्त बैलेंस के लिए चार्ज - स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन चार्ज - मैनेजर्स चेक/डिमांड ड्राफ्ट कैंसिलेशन/रीवेलिडेशन - फोटो वैरिफिकेशन चार्ज - सिग्नेचर वैरिफिकेशन चार्ज IDFC फर्स्ट बैंक के MD वी वैद्यनाथन ने कहा, “ये IDFC फर्स्ट बैंक की ग्राहक अनुकूल पहल है। शुरुआत से ही, IDFC फर्स्ट बैंक ने हमेशा बैंक में सभी प्रोडक्ट के लिए सरल और पारदर्शी शर्तों को एक साथ रखा है।" उन्होंने कहा, "अक्सर, ग्राहकों इस तरह की फीस और चार्ज के बारे में पता नहीं होता। कम फाइनेंशियल समझ रखने वाले ग्राहकों के लिए यह और भी ज्यादा जरूरी है। इसलिए, हमने आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 25 बैंकिंग सर्विस पर फीस माफ कर दी है, ताकि हमारे ग्राहक शांति से हमारे साथ बैंकिंग कर सकें।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sPKVjTa
via

Apple's App Store Dominance Threatened as Competitors Position Themselves as EU Alternatives

Apple's rivals are positioning themselves as the goto alternative to its dominant App Store as the iPhone maker prepares to allow others on its devices in the European Union.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/BnNTtd5

सिर्फ 150 रुपये में जितनी मर्जी करें बातें, SMS और फ्री डेटा का उठाएं फायदा, ये है Jio का जबरदस्त प्लान

Reliance Jio Rupees 149 Cheapest Plan: अगर आप जियो के ग्राहक हैं और हर महीना ज्यादा खर्च से बचना चाहते हैं। कम रिचार्ज में पूरे महीने अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेटा का फायदा उठाना चाहते हैं तो रिलायंस आपके लिए प्लान लेकर आया है। इस सस्ते प्लान में आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विस भी मिलेगी। यहां आपको 149 रुपये के प्लान की खासियत के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको कई फायदे मिलने वाले हैं। रिलायंस जियो 149 रुपये का प्लान - Reliance Jio 149 Prepaid plan details ये प्लान कॉलेज जाने वाले ऐसे यूजर्स के काम आएगा जिन्हें फ्री कॉलिंग और डेटा की जरूरत होती है। इसके अलावा जिनका बजट बहुत अधिक महंगे प्लान का नहीं है। कम खर्च में ज्यादा बेनेफिट का फायदा उठाना चाहते हैं, ये प्लान उनके लिए बेस्ट है। रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की है। इसमें रोजाना ग्राहकों को 1 GB डेटा मिलता है यानी आपको 20 दिन में 20GB डेटा का फायदा मिलेगा। इस प्लान में रोजाना 100 SMS फ्री भेजने की सर्विस भी मिलेगी। साथ ही सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सर्विस भी यूजर्स को मिलेगी है। इस प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलता है। रिलायंस जियो 209 रुपये का प्लान - Reliance Jio 209 Prepaid plan यूजर्स अगर 200 रुपये तक मंथली रिचार्ज प्लान पर खर्च कर सकते हैं तो 209 रुपये का ये प्लान बेस्ट है। रिलायंस जियो के 209 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें भी जियो यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा यानी 28GB डेटा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सर्विस मिलेगी। साथ ही सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा। ये प्लान भी कॉलेज छात्र और घरेलू और कामकाजी महिलाओं के लिए बेस्ट है। GST Council Meeting: किसी भी आइटम पर नहीं बढ़ाया टैक्स, Biofuel पर GST 18% से घटकर 5% हुई

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7fgloEF
via

Apple is Working on a 'Dynamic' MacBook Keyboard With Multiple Function Keys

The Cupertino tech giant is creating a dynamic illuminated keyboard that would enable keys to have multiple functions with dynamic letters or glyphs that lit up in line with the relevant function.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ceALTMF

Is Elon Musk Really the Victim of Doxxing? EXPLAINED

Explained: After suspending a Twitter account that tracked his private jet using publicly available data Musk went after journalists. His reason - doxxing

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ft4OgXw

Friday, December 16, 2022

Commodity market: कॉटन के दाम 2022 में नहीं हुए कम, NCDEX पर मसालों में उठा-पटक जारी

कमोडिटी मार्केट और खास कर एग्री कमोडिटी मार्केट में पूरे साल काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इस साल कॉटन के भाव 1 लाख रुपए के भी पार जाते हुए दिखे हैं। तो ग्वार पैक में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। वहीं मासलों में भी काफी उतार चढ़ाव रहा। आइए देखते हैं कि साल 2022 कॉटन,ग्वार गम, ग्वार सीड और मसालों के लिए कैसा रहा। सबसे पहले नजर डालते हैं कॉटन पर। कॉटन की जारी है उड़ान ! MCX पर कॉटन में तेजी जारी है। लगातार चौथे महीने इसके भाव 31000 रुपए के ऊपर हैं। कॉटन के भाव मार्च 2022 से चढ़ने शुरू हुए थे। जून वायदा 52000 रुपए के पार निकल गया था। अगस्त में भी इसके दाम 51000 रुपए के पार थे। कॉटन का हाजिर भाव 1 लाख रुपए के पार निकल गया था। सितंबर से इसकी कीमतों में गिरावट आई है। देश में भाव ग्लोबल भाव से 15 फीसदी ज्यादा है। कीमतें ज्यादा होने से इंपोर्ट नहीं हो रहा है। लागत बढ़ने से 50 फीसदी से ज्यादा मिल्स बंद हैं। मिल्स अपनी आधी क्षमता पर काम कर रही हैं। वहीं NCDEX पर कपास का भाव लगातार दूसरे महीने 1700 रुपए के पार है। सिर्फ अक्टूबर में इसके भाव 1600 रूपए के नीचे गए थे। दिसंबर में इसके भाव 1725.50 रुपए तक पहुंचे थे। सितंबर 2021 से कपास की कीमतों में तेजी आई है। जनवरी-फरवरी 2022 में इसके भाव 2000 रुपए के पार निकल गए थे। 12 में 9 महीने कपास के भाव 1700 रुपए के ऊपर रहे है। ग्वार गम को लगे पर लगातार दूसरे महीने ग्वार गम के भाव 13000 रुपए के पार रहे हैं। नवंबर में इसके दाम 13248 रुपए तक पहुंचे थे। दिसंबर में ग्वार गम ने 13150 रुपए का हाई लगाया था। अप्रैल 2022 के बाद इसके भाव फिर 13000 रुपए के पार चले गए। अप्रैल 2022 में इसके भाव 13385 रुपए तक पहुंचे थे। ग्वार सीड में भी जोरदार तेजी ग्वार सीड लगातार दूसरे महीने 6000 रुपए के पार दिख रहा है।अगस्त 21 से मई 22 तक इसके भाव 6000 रुपए के पार रहे। अक्टूबर-नवंबर 21 में भी इसके दाम 7000 रुपए के भी पार निकल गए थे। जून 22 से कीमतों में गिरावट आई। बता दें की देश से ग्वार का 80 फीसदी एक्सपोर्ट, यूरोप,सऊदी अरब,रूस और अमेरिका को होता है। Market today: कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में गिरावट, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल मसालों की चाल जीरा 2022 में रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा। इस साल जीरे का भाव 27760 रुपए तक पहुंचा। चीन की मांग में सुधार से जीरे में उछाल आया है। 2023 में जीरे का कम उत्पदान होने की आशंका है। 2023 में हल्दी का भी उत्पादन कम हो सकता है। हल्दी की नई फसल अप्रैल 2023 में आएगी। अच्छी बुआई से 2023 में धनिये का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। 2022 में मसालों की चाल पर नजर डालें तो इस साल हल्दी ने -16%, जीरा ने +68% और धनिया ने -1.5% रिटर्न दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3PkAntS
via

Great Digital Power, Great Responsibility: 5G and the Cybersecurity Challenges | Expertspeak

One of the tech experts said that the adoption of any new technology directly implies growing cybersecurity risks and newer concerns

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ZlFjX13

MSMEs सेक्टर की सबसे बड़ी चुनौती है इस सेक्टर को लोन नहीं मिल पाना - अमित रतनपाल, BL&C Invest

देश के MSMEs सेक्टर पर एक बड़ी रिपोर्ट आई है। BL&C Invest की तरफ से ये रिपोर्ट तैयार की गई है। ये MSMEs सेक्टर के लिए एक बड़ी और दिलचस्प रिपोर्ट है। इसमें कहां अवसर बन रहे हैं। इस पर बाजार में लगातार बातें होती रहती हैं। इसकी वजह ये है कि ये सेक्टर देश की GDP में 30% का योगदान देता है। ये सेक्टर सबसे बड़ा एम्प्लॉयर है। यानी कि इस सेक्टर में ही सबसे ज्यादा रोजगार लोगों को मिलते हैं। इसके बावजूद इस सेक्टर को मिलने वाली फंडिंग अभी असंगठित माध्यमों से आती है। इसमें बड़े प्लेयर्स शामिल नहीं हैं। इसके आगे इसमें किस तरह के अवसर हैं। क्या चुनौतियां हैं। इस पर के BL&C Invest के Founder और MD अमित रतनपाल ने सीएनबीसी-आवाज़ से बात की। अमित रतनपाल ने कहा कि हमारी सर्वे रिपोर्ट में सबसे बड़ी जो चुनौती या दिक्कत इस सेक्टर में सामने आई, वह है कि इस सेक्टर के लोग लोन पाने से वंचित हैं। उन्हें लोन हासिल करने के अवसर बहुत कम मिलते हैं। इस सेक्टर के सैकड़ों MSMEs से बात करने पर लोगों ने कहा कि यदि हमें आसानी से लोन मिल जाये तो हमारी ज्यादातर मुश्किलें आसान हो जायेंगी। अमित ने आगे कहा कि हमने हाल ही में फिनेक टेक्नलॉजी में इनवेस्ट किया है। ये सप्लाई चैन में फाइनेंस करती है। ये ज्यातर ऐसी MSMEs पर फोकस करती है जिन्होंने कभी भी लोन नहीं लिया है। इसके अलावा छोटे महिला कारोबारियों को लोन उपलब्ध कराती है। हमारी इस पहल से MSMEs को कम अवधि के लोन दिलाने में मदद मिलेगी। डीलर्स ने इन दोनों स्टॉक्स में कराई जोरदार बिकवाली, इस आईटी और बैंकिंग शेयर में दिखेगी और गिरावट BLinC इन्वेस्ट का MSMEs पर रिपोर्ट इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सेक्टर में भारत में बड़ा अवसर है। इस समय देश में 63,40000 MSMEs हैं। ये सेक्टर देश की GDP में 30% का योगदान देता है। इस सेक्टर में देश में 25% रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। MSMEs में 11.10 लाख लोगों को रोजगार मिलता है। पिछले 2 साल में इस सेक्टर का तिमाही डिस्बर्समेंट दोगुना बढ़ा है। इस सेक्टर में कर्ज की बड़ी मांग रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सेक्टर की कुल 69.3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज की मांग है। इसमें 32.8 लाख करोड़ रुपये के कर्ज की मांग मैन्युफैक्चरिंग के लिए है। रिपोर्ट से पता चला है कि देश में सबसे ज्यादा MSMEs यूपी में हैं। इस सेक्टर से यूपी में 90 लाख लोगों को रोजगार मिलता है। इसमें कुल रोजगार का 15% यूपी में हैं। कहां हैं सबसे ज्यादा MSMEs सबसे ज्यादा MSMEs वाले राज्यों के आंकड़े पर नजर डालें तो यूपी इस मामले में नंबर 1 है। इसके बाद पश्चिम बंगाल का स्थान आता है। जबकि तीसरे नंबर तमिलनाडु है। वहीं MSMEs के मामले में महाराष्ट्र का नंबर चौथा है जबकि कर्नाटक पांचवे क्रमांक पर है।      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bfkgaO8
via

Nothing Phone (1) Gets Exclusive Google Pixel Features With Android 13 Update

Nothing OS 1.5 brings a slew of changes—including the new Safety and Emergency section that now consists of Google's own Personal Safety app—making it the first non-Pixel phone to do so.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/DrotWaH

PM Modi, Russian Prez Putin Discuss Bilateral Ties, Ukraine Conflict & Security Cooperation

PM Modi and Putin reviewed several aspects of the bilateral relationship, including energy cooperation, trade and investments, defence and security cooperation and other key areas

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gn4Quom

Thursday, December 15, 2022

Exclusive | TTP-Afghan Taliban Fighters Exchange Fire with Pak Troops; Mortars, Machine Guns, Cannons Boom

According to local sources, the series of clashes has spread and the forces of the two countries are targeting each other's checkposts near the border, but many civilians have been injured

from Top World News- News18.com https://ift.tt/cd3tFAJ

Indegene IPO: इंफोसिस के को-फाउंडर NS राघवन के निवेश वाली यह कंपनी लाएगी आईपीओ, ₹3,000 करोड़ तक जुटाने की तैयारी

लाइफ साइंसेज टेक्नोलॉजी कंपनी इंडीजीन लिमिटेड (Indegene Ltd) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन जमा कराए हैं। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी अपने IPO 2,750 करोड़ से लेकर 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में है। इंडीजीन लिमिटेड में इंफोसिस के को-फाउंडर एनएस राघवन ( NS Raghavan) और दुनिया की प्रमुख इक्विटी फर्मों में से एक कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) ने इसमें निवेश किया हुआ है। अगर इंडीजीन की IPO लाने की योजना सफल रहती है तो यह टीसीएस (TCS) के बाद देश का अब तक की सबसे बड़ा एंटरप्राइजेज टेक/आईटी सर्विसेज आईपीओ होगा। TCS साल 2004 में 4,713 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी। यह भी दिलचस्प है कि इंडीजीन ने अपने IPO के लिए उसी दिन आवेदन किया है, जिस दिन इंफोसिस के स्थापना के 40 साल पूरे हुए हैं। Indegene के आईपीओ में नए शेयर और मौजूदा शेयरधारको/प्रमोटरों की तरफ से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) दोनों शामिल होगा। आवेदन के लिए जमा डॉक्यूमेंट के मुताबिक, कंपनी करीब 950 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं करीब 3.63 करोड़ शेयरों को कंपनी के शेयरधारकों/प्रमोटरों की तरफ से बिक्री के लिए रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- Share Market: चौतरफा गिरावट के बीच सेंसेक्स 878 अंक लुढ़का, निवेशकों के ₹3 लाख करोड़ रुपये डूबे IPO से मिली रकम को यहां खर्च करेगी कंपनी नए शेयरों की बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी एक सब्सिडियरी पर लदे कर्ज को कम करने, कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने और अधिग्रहण के मौकों की तलाश और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी। ये शेयरधारक बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी एक सूत्र ने बताया कि प्रस्तावित IPO में जो शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, उनमें इंफोसिस के को-फाउंडर एनएस राघवन की फैमिली ऑफिस, ब्राइटन पार्क कैपिटल और प्रमोटर ग्रुप शामिल हैं। Indegene एक तेजी से ग्रोथ करने वाली फर्म है, जो कम पेंट्रेशन वाले लाइफ साइंसेज सेगमेंट में ग्रोथ की मौजूद विशाल क्षमता का लाभ उठाने की तलाश में है। IPO के लिए इन्हें बनाया लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Capital), सिटीग्रुप (Citi), जेपी मॉर्गन (JP Morgan) और नोमुरा (Nomura) इस आईपीओ के लिए इनवेस्टमेंट बैंकर्स के तौर पर काम कर रहे हैं। वहीं सिरील अमरचंद मंगलदास और शार्दुल अमरचंद मंगलदास इसकी लीगल एडवाइजर्स हैं। साल 1998 में मनीष गुप्ता ने शुरू की थी कंपनी साल 1998 में मनीष गुप्ता ने इंफोसिस को छोड़कर अपने 4 दोस्तों के साथ इंडीजीन की स्थापना की थी। मनीष गुप्ता ही इस समय इंडीजीन लिमिटेड के सीईओ हैं। बेंगलुरु मुख्यालय वाली इंडीजीन को फार्मा कंपनियों, ग्लोबल बायोटेक सेक्टर की बड़ी कंपनियों और मेडिकल डिवाइस प्लेयर्स के लिए फुल-स्टैक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और टेक पार्टनर के रूप में देखा जाता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NYRMPwe
via

Oppo Find N2 And Find N2 Flip Debut To Rival Samsung’s Foldables In The Market: All Details

Oppo's latest foldable lineup includes a flip model and this time you have Hasselblad-tuned cameras and a different design approach.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/bMuy5Ds

Five Japan Soldiers Dismissed Over High-Profile Sex Assaults: Reports

The military acknowledged the assaults in September and apologised to Gonoi after she submitted a petition signed by more than 100,000 people demanding an investigation of her ordeal

from Top World News- News18.com https://ift.tt/DcWGoYS

भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को लंदन हाई कोर्ट से एक और झटका, प्रत्यर्पण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की नहीं मिली अनुमति

Nirav Modi Extradition: भारत में धोखाखड़ी (Fraud) और धनशोधन (Money Laundering) के आरोपी और भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को अपने प्रत्यर्पण (Extradition) के खिलाफ कानूनी लड़ाई में एक और झटका लगा है। लंदन में हाई कोर्ट (UK High Court) ने मोदी को ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट (UK Supreme Court) में अपने प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हाई कोर्ट ने 9 नवंबर को नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को हरी झंडी दे दी थी। इसके बाद हीरा कारोबारी ने लंदन के हाई कोर्ट में एक आवेदन दायर कर ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में अपने प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति मांगी थी। लंदन में ‘रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस’ में जस्टिस जेरेमी स्टुअर्ट-स्मिथ और जस्टिस रॉबर्ट जे ने फैसला सुनाया कि 'अपीलकर्ता (नीरव मोदी) की सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति के अनुरोध वाली अर्जी खारिज की जाती है।’ Rafale Fighter Jets: आखिरी राफेल विमान भी पहुंचा भारत, फ्रांस से सभी 36 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी हुई पूरी पिछले महीने, 51 साल के हीरा कारोबारी की मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर दायर की गई अपील खारिज कर दी गई थी। अदालत ने मनोरोग विशेषज्ञों के बयान के आधार पर कहा था कि उसे ऐसा नहीं लगता कि नीरव की मानसिक स्थिति अस्थिर है और उसके खुदकुशी करने का जोखिम इतना ज्यादा है कि उसे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के दो अरब डालर लोन घोटाला मामले में आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित करना अन्यायपूर्ण और दमनकारी कदम साबित होगा। नीरव मोदी मार्च 2019 में प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तारी के बाद से लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। Nirav Modi Extradition: इन दो मामलों में है आरोपी नीरव पर दो मामले हैं। एक धोखाधड़ी से लोन एग्रीमेंट करके या सहमति-पत्र हासिल करके PNB के साथ बड़े स्तर पर जालसाजी करने से जुड़े मामला हैं। इसमें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जांच चल रही है। जबकि दूसरा मामला उस धोखाधड़ी से कमाए काले धन को सफेद में बदलने से जुड़ा है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है। उस पर सबूतों को गायब करने और गवाहों को डराने-धमकाने के दो और आरोप भी हैं, जो सीबीआई के मामले में जोड़े गए हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/98ySPJI
via

Nokia Launches Budget-Friendly C31 Smartphone in India: Price, Specs and More

HMD Global's Nokia has launched a new budget-friendly smartphone called the Nokia C31 in the Indian market, Here are all the details.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/eLRETgh

Wednesday, December 14, 2022

Buzzing Stocks: सिर्फ 10 दिन में 115% बढ़ी इस केमिकल कंपनी के शेयरों की कीमत, 100 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का किया है ऐलान

Narmada Gelatines Shares: केमिकल सेक्टर की कंपनी नर्मदा जिलेटिंस (Narmada Gelatines) ने महज 10 दिनों में अपने निवेशकों के पैसे दोगुने कर दिए हैं। कंपनी के शेयरों ने आज 14 दिसंबर को बीएसई पर 5 फीसदी की उछाल के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू लिया और 513.55 रुपये के स्तर पर जाकर बंद हुए। ये इसका पिछले एक सालों का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके साथ ही यह लगातार 10वां दिन है, जब Narmada Gelatines के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इन 10 दिनों में कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को अबतक करीब 115% का रिटर्न दिया है। Narmada Gelatines के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी अगले कुछ दिनों में अपने निवेशकों को 100 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड (Special Interim Dividend) देने वाली है। नर्मदा जिलेटिंस के बोर्ड ने बीते 7 दिसंबर को योग्य शेरधारकों को 100 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंट देने के फैसले को मंजूरी दी थी। इसी के बाद से कंपनी के शेयरों में उछाल आना शुरू हुआ है। Narmada Gelatines ने बताया कि उसने योग्य शेयरधारकों की पहचान के लिए सोमवार 19 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय किया है। यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: पंखे-लाइट बेचने वाली कंपनी ने किया मालामाल, 13 हजार के निवेश पर बने करोड़पति, अभी भी मिल सकता है 34% रिटर्न कंपनी ने 7 दिसंबर को इस बारे में ऐलान करते हुए कहा कि योग्य शेयरधारकों के खाते में 30 दिनों के अंदर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। नर्मदा जिलेटिन का मुख्यालय जबलपुर में है और कंपनी ऑसीन और जिलेटिन के कारोबार में लगी हुई है। Narmada Gelatines की कुल बिक्री सितंबर तिमाही में 32 फीसदी बढ़कर 46.38 करोड़ रुपये रही थी, जो पिछले साल की इसी अवधि में 35.12 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 131 फीसदी बढ़कर 2.84 करोड़ रुपये रहा था, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 1.23 करोड़ रुपये रहा था। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QWtAncB
via

Kyiv Says 64 Ukrainians, US Citizen Released in Prisoner Swap with Russia

Sixty-four soldiers of the Ukrainian Armed Forces who fought in Donetsk and Lugansk were released

from Top World News- News18.com https://ift.tt/VeHIAS9

Russia Says No Discussion of New Year, Christmas Truce in Ukraine

Christmas in Russia is celebrated on January 7, according to the Orthodox calendar, and public holidays in the country usually extend from New Year's Day until after Christmas

from Top World News- News18.com https://ift.tt/5sD37ve

Traffic Challan: कभी-कभी चुपके से कट जाता है चालान, जानिए कैसे करें पता

Traffic Challan: आमतौर पर कई बार लोग जल्दबाजी में या अनजाने में ट्रैफिक नियमों का पालन करना भूल जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा रेड लाइट जंप करने के मामले होते हैं। लेकिन रेड चाहे जानबूझकर किया गया हो यह अनजाने में। ट्रैफिक नियमों पालान नहीं करने के चलते चालान कट जाता है। लेकिन कई शहरों में अब यह पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक हो गया है। जिससे लोगों को यह नहीं पता चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं। ट्रैफिक चालान वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज के जरिए आता है। इसके बाद पता चलता है कि वाहन का चालान कट गया। तमाम बड़े शहरों में अब ट्रैफिक पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से चालान काटने शुरू कर दिए हैं। जगह-जगह रेड लाइट्स पर CCTV कैमरे लगे रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति रेड लाइट जंप करते हुए या किसी अन्य प्रकार के यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए उन सीसीटीवी कैमरों में आता है। तब उसका चालान काट दिया जाता है। इन नियमों का पालन करने पर नहीं कटेगा चालान हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुछ नियमों का पालन करने का सुझाव दिया है। अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो चालान से बच सकते हैं। इसमें कहा गया है कि वाहन को हमेशा दी गई स्पीड पर ही चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए। जीवन अनमोल है इसे नष्ट नहीं करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करना चहिए। सुखद, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा करे। दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए। इससे आपका जीवन सुरक्षित रहेगा। कोहरा के समय बहुत कम दिखाई देता है। लिहाजा वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे में वाहन धीमी गति से चलाना चाहिए।

New Traffic Rules: अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा 2,000 रुपये का चालान, जानिए क्या है वजह

कैसे पता करें चालान कटा या नहीं सबसे पहले https://ift.tt/edhLxrW वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको ओपन हुए पेज पर अपना व्हीकल नंबर और चेसिस नंबर या इंजन नंबर के अन्तिम पांच अंक दर्ज करना होगा। फिर दिए गए कैप्चा को दर्ज करें और गेट डिटेल बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके चालान का स्टेटस अगली स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। यहां आपके वाहन का जो भी चालान कटा होगा उन सबकी जानकारी यहां आपको दिखाई देगी। इसमें आप अपने गाड़ी के चालान को चेक सकते हैं। यदि आपको यहां रेड लाइट जंप करने का कोई चालान यहां नहीं दिखाई देता है, तो इसका मतलब आपका चालान नहीं कटा है। अगर चालान कट गया है तो यहीं से इसे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6KE9isL
via

Tim Cook Talks Up Sony-Powered iPhone Cameras During His Japan Tour

Tim Cook seems to be on a long visit, where he got a chance to visit the Apple Store, meet with gamers and developers as well.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/pHJsZ6M

Lankan President Wickremesinghe Holds All-party Meeting on 13A for Peaceful Resolution of Tamil Issue

The Tamil parties which participated in the meeting on Tuesday urged the government to hold the northern provincial council election

from Top World News- News18.com https://ift.tt/3rhTDCl

Tuesday, December 13, 2022

China Readying $143 Billion Package for Its Chip Firms in Face of U.S. Curbs

China is working on a more than 1 trillion yuan ($143 billion) support package for its semiconductor industry, three sources said, in a major step towards self sufficiency in chips and to counter U.S. moves aimed at slowing its technological advances.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/cL1vJr5

UK Announces New Sanctions Against Russia, Iran

The government said 12 Russian top brass would be subject to assets freezes and travel bans, including Major General Robert Baranov, who is said to be in charge of a unit programming and targeting cruise missiles

from Top World News- News18.com https://ift.tt/fAdZkbj

'2025 में तेजस्वी यादव संभालेंगे महागठबंधन की कमान', प्रधानमंत्री पद की रेस में अपने नाम पर नीतीश कुमार ने दिया ये संकेत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने डिप्टी तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) की भविष्य की भूमिका के बारे में लगभग हर कार्यक्रम में बोल रहे हैं। ऐसा लगता है कि बिहार (Bihar) उम्मीद से बहुत जल्द सत्ता परिवर्तन देख सकता है। मुख्यमंत्री कुमार ने अब एक बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन (Mahagathbandhan) का कमान उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संभालेंगे। नीतीश ने ये बयान महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि इन्हें (तेजस्वी यादव को) ही महागठबंधन को आगे बढ़ाना है। ये बैठक बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले हुई और इसमें महागठबंधन में शामिल सभी सात दल मौजूद रहे। इसके अलावा एक बार फिर नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की रेस में शामिल न होने की बात भी कही। उन्होंने जोर देकर कहा, "हमारा टारगेट 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना है, न कि प्रधानमंत्री बनना।" इससे पहले सोमवार को भी नीतीश कुमार ने नालंदा में एक डेंटल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "मैं सभी क्षेत्रों में काम करता रहा हूं....अब जो कुछ बचा है, तेजस्वी जी करवाएंगे और आगे भी करते रहेंगे। इससे कोई दिक्कत नहीं होगी।" '2024 के लोकसभा चुनाव में थर्ड नहीं मेन फ्रंट बनेंगे', नीतीश कुमार ने BJP को हराने का दिया फॉर्मूला, गठबंधन तोड़ने का भी बताया कारण संयोग से, यह पहली बार नहीं है जब कुमार ने तेजस्वी की भविष्य की भूमिका के बारे में बात की है। अब से पहले पटना में कम से कम दो मौकों पर उन्होंने कहा था, “अब इनको आगे बढ़ाना है। सब देखना है... सीखना है।" नीतीश कुमार के बयानों और JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान की गई मांगों के बीच सह-संबंध बनाए जा रहे हैं। इसमें नीतीश कुमार को भावी पीएम के रूप में पेश किया गया था। तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार का काफी सम्मान करते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा, "मुझसे ज्यादा भाग्यशाली व्यक्ति कौन हो सकता है? जिसके माता-पिता मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता रह चुके हैं। मैं खुद दो बार उपमुख्यमंत्री, एक बार विपक्ष का नेता और सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है। मुझसे ज्यादा भाग्यशाली कौन हो सकता है?" उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ में कहा था, "दस्तावेजों में अगर कोई छोटी सी गलती भी हो जाए, तो वह नौकरशाहों और मुझसे तो छूट सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री को पता चल जाता है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gDlBpAt
via