Saturday, December 17, 2022

IDFC First Bank सेविंग्स अकाउंट पर दे रहा जीरो फीस बैंकिंग, यहां से लें पूरी जानकारी

IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने 17 दिसंबर को बचत खातों (Savings Account) पर जीरो फीस बैंकिंग (Zero Fees Banking) की घोषणा की और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 25 बैंकिंग सेवाओं (Banking Service) पर चार्ज माफ कर दिया। बैंकिंग सर्विस (Bank Service) में ब्रांच में कैश जमा और विड्रॉल, थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन, डिमांड ड्राफ्ट, IMPS, NEFT, RTGS, चेक बुक, SMS अलर्ट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, ATM ट्रांजैक्शन के लिए इंसफिशिएंट बैलेंस, इंटरनेशनल ATM यूसेज आदि जैसे बचत खाते शामिल हैं। बैंक ने 18 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस के मौके पर इस सुविधा की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि ग्राहक ₹10,000 के एवरेज मंथली बैलेंस के साथ-साथ ₹25,000 AMB सेविंग्स अकाउंट वेरिएंट के रूप में कम बनाए रखने वाले इन बेनिफिट का आनंद लेंगे। बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इसके अलावा, सभी ग्राहकों और विशेष रूप से कम वित्तीय साक्षरता वाले लोगों को लाभ होगा, जिन्हें फीस और चार्ज की गणना करना मुश्किल लगता है। IDFC फर्स्ट बैंक की तरफ से दी जाने वाली जोरी फीस सर्विस- - हर महीने ब्रांच में कैश ट्रांजैक्शन की संख्या (डिपॉजिट और विड्रॉल) - ब्रांच में कैश लेनदेन की वैल्यू (डिपॉजिट और विड्रॉल)। - ब्रांच में थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन फीस (डिपॉजिट और विड्रॉल)। - डिमांड ड्राफ्ट / पीओ (जारी शुल्क) - बैंक लोकेशन पर। - IMPS चार्ज प्रति लेनदेन - NEFT चार्ज प्रति लेनदेन - RTGS चार्ज प्रति लेनदेन - चेक बुक चार्ज - SMS अलर्ट चार्ज - डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करना - पासबुक चार्ज ये प्राइवेट सेक्टर बैंक दे रहा है FD पर 8.80% का छप्परफाड़ इंटरेस्ट, मोटी कमाई का है मौका - बैलेंस सर्टिफिकेट (प्रति सर्टिफिकेट चार्ज) - इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (प्रति सर्टिफिकेट चार्ज) - खाता बंद करना (खाता खोलने की तारीख से) - ECS रिटर्न चार्ज - स्टॉप पेमेंट चार्ज - इंटरनेशन ATM/POS ट्रांजैक्शन चार्ज - ATM में प्रति लेनदेन अपर्याप्त बैलेंस के लिए चार्ज - स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन चार्ज - मैनेजर्स चेक/डिमांड ड्राफ्ट कैंसिलेशन/रीवेलिडेशन - फोटो वैरिफिकेशन चार्ज - सिग्नेचर वैरिफिकेशन चार्ज IDFC फर्स्ट बैंक के MD वी वैद्यनाथन ने कहा, “ये IDFC फर्स्ट बैंक की ग्राहक अनुकूल पहल है। शुरुआत से ही, IDFC फर्स्ट बैंक ने हमेशा बैंक में सभी प्रोडक्ट के लिए सरल और पारदर्शी शर्तों को एक साथ रखा है।" उन्होंने कहा, "अक्सर, ग्राहकों इस तरह की फीस और चार्ज के बारे में पता नहीं होता। कम फाइनेंशियल समझ रखने वाले ग्राहकों के लिए यह और भी ज्यादा जरूरी है। इसलिए, हमने आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 25 बैंकिंग सर्विस पर फीस माफ कर दी है, ताकि हमारे ग्राहक शांति से हमारे साथ बैंकिंग कर सकें।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sPKVjTa
via

No comments:

Post a Comment