Friday, December 16, 2022

MSMEs सेक्टर की सबसे बड़ी चुनौती है इस सेक्टर को लोन नहीं मिल पाना - अमित रतनपाल, BL&C Invest

देश के MSMEs सेक्टर पर एक बड़ी रिपोर्ट आई है। BL&C Invest की तरफ से ये रिपोर्ट तैयार की गई है। ये MSMEs सेक्टर के लिए एक बड़ी और दिलचस्प रिपोर्ट है। इसमें कहां अवसर बन रहे हैं। इस पर बाजार में लगातार बातें होती रहती हैं। इसकी वजह ये है कि ये सेक्टर देश की GDP में 30% का योगदान देता है। ये सेक्टर सबसे बड़ा एम्प्लॉयर है। यानी कि इस सेक्टर में ही सबसे ज्यादा रोजगार लोगों को मिलते हैं। इसके बावजूद इस सेक्टर को मिलने वाली फंडिंग अभी असंगठित माध्यमों से आती है। इसमें बड़े प्लेयर्स शामिल नहीं हैं। इसके आगे इसमें किस तरह के अवसर हैं। क्या चुनौतियां हैं। इस पर के BL&C Invest के Founder और MD अमित रतनपाल ने सीएनबीसी-आवाज़ से बात की। अमित रतनपाल ने कहा कि हमारी सर्वे रिपोर्ट में सबसे बड़ी जो चुनौती या दिक्कत इस सेक्टर में सामने आई, वह है कि इस सेक्टर के लोग लोन पाने से वंचित हैं। उन्हें लोन हासिल करने के अवसर बहुत कम मिलते हैं। इस सेक्टर के सैकड़ों MSMEs से बात करने पर लोगों ने कहा कि यदि हमें आसानी से लोन मिल जाये तो हमारी ज्यादातर मुश्किलें आसान हो जायेंगी। अमित ने आगे कहा कि हमने हाल ही में फिनेक टेक्नलॉजी में इनवेस्ट किया है। ये सप्लाई चैन में फाइनेंस करती है। ये ज्यातर ऐसी MSMEs पर फोकस करती है जिन्होंने कभी भी लोन नहीं लिया है। इसके अलावा छोटे महिला कारोबारियों को लोन उपलब्ध कराती है। हमारी इस पहल से MSMEs को कम अवधि के लोन दिलाने में मदद मिलेगी। डीलर्स ने इन दोनों स्टॉक्स में कराई जोरदार बिकवाली, इस आईटी और बैंकिंग शेयर में दिखेगी और गिरावट BLinC इन्वेस्ट का MSMEs पर रिपोर्ट इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सेक्टर में भारत में बड़ा अवसर है। इस समय देश में 63,40000 MSMEs हैं। ये सेक्टर देश की GDP में 30% का योगदान देता है। इस सेक्टर में देश में 25% रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। MSMEs में 11.10 लाख लोगों को रोजगार मिलता है। पिछले 2 साल में इस सेक्टर का तिमाही डिस्बर्समेंट दोगुना बढ़ा है। इस सेक्टर में कर्ज की बड़ी मांग रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सेक्टर की कुल 69.3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज की मांग है। इसमें 32.8 लाख करोड़ रुपये के कर्ज की मांग मैन्युफैक्चरिंग के लिए है। रिपोर्ट से पता चला है कि देश में सबसे ज्यादा MSMEs यूपी में हैं। इस सेक्टर से यूपी में 90 लाख लोगों को रोजगार मिलता है। इसमें कुल रोजगार का 15% यूपी में हैं। कहां हैं सबसे ज्यादा MSMEs सबसे ज्यादा MSMEs वाले राज्यों के आंकड़े पर नजर डालें तो यूपी इस मामले में नंबर 1 है। इसके बाद पश्चिम बंगाल का स्थान आता है। जबकि तीसरे नंबर तमिलनाडु है। वहीं MSMEs के मामले में महाराष्ट्र का नंबर चौथा है जबकि कर्नाटक पांचवे क्रमांक पर है।      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bfkgaO8
via

No comments:

Post a Comment