Saturday, December 31, 2022

Bharat Jodo Yatra: 'बुलेट-प्रूफ कार में नहीं चल सकता', सुरक्षा चूक पर राहुल गांधी का जवाब, अखिलेश और मायावती को यात्रा का दिया न्योता

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) और अपनी सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर शनिवार को कहा कि सरकार चाहती है कि वह बूलेट-प्रूफ गाड़ी (Bulletproof Car) में यह यात्रा करें, लेकिन गाड़ी से पदायात्रा कैसे संभव हो सकती है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उनके और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के लिए सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल अलग-अलग हैं। राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, "मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहा हूं। सरकार चाहती है कि मैं बूलेटप्रूफ गाड़ी में यात्रा करूं। यह तो मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है। यह पदयात्रा है। आप बताइए कि मैं बूलेटप्रूफ गाड़ी में कैसे यात्रा करूंगा।" उन्होंने कहा, "BJP के वरिष्ठ नेता जब बूलेटप्रूफ गाड़ी से बाहर आ जाते हैं, तो कोई चिट्ठी नहीं जाती। उनके नेताओं ने रोडशो किए, खुली जीप में घूमे। उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग हैं।" कांग्रेस नेता ने दावा किया, "शायद ये मामला बना रहे हैं कि राहुल गांधी सुरक्षा (के प्रोटोकॉल) तोड़ता रहता है। ठीक है बनाइए।" 'राहुल गांधी ने 2020 के बाद से 113 बार किया सिक्योरिटी नियमों का उल्लंघन', कांग्रेस के आरोपों पर CRPF का जवाब, अब मचा बवाल सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा था कि राहुल गांधी के लिए तय गाइडलाइंस के तहत सुरक्षा के 'पूरे' इंतजाम किए गए थे। हालांकि, उन्होंने खुद ही कई मौकों पर नियमों का ‘उल्लंघन’ किया। कांग्रेस की ओर से, राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कथित सुरक्षा चूक की शिकायत करने के एक दिन बाद सरकारी अधिकारियों ने यह बयान दिया। कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार को लिखे एक पत्र में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होने का दावा करते हुए, यात्रा में हिस्सा लेने वाले गांधी और दूसरे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया था। अखिलेश और मायावती को न्योता इसके अलावा राहुल ने समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने 'मोहब्बत का हिंदुस्तान' के सभी समर्थकों को अपने अखिल भारतीय मार्च में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। गांधी ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम किसी को हमारे साथ जुड़ने से नहीं रोकेंगे। अखिलेश जी, मायावती जी, जो लोग 'मोहब्बत का हिंदुस्तान' चाहते हैं या हमारी विचारधारा से जुड़ सकते हैं, उनका स्वागत है।" गुरुवार को कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अमेठी से BJP सांसद स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि ईरानी के सचिव नरेश शर्मा को गौरीगंज स्थित उनके कैंप कार्यालय में निमंत्रण सौंपा गया है। निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर, BJP के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि अमेठी के सांसद या पार्टी के किसी दूसरे कार्यकर्ता के यात्रा में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, “BJP हमेशा अखंड भारत की अवधारणा पर काम करती है। भारत कभी टूटा नहीं है, तो इसे जोड़ने की बात कहां से आई?"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ry9R8v6
via

No comments:

Post a Comment