Thursday, December 22, 2022

Union Budget 2023 : निर्मला सीतारमण की बजट टीम का अहम हिस्सा हैं Debashish Panda, पहले भी दो बार बजट बना चुके हैं

Union Budget 2023 : देबाशीष पांडा (Debashish Panda) यूनियन बजट 2023 (Union Budget 2023) की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की टीम के अहम हिस्सा हैं। वह  2021-22 और 2022-23 की बजट टीम का भी हिस्सा थे। तब वह वित्तीय सेवा विभाग (Department Of Financial Services) में सचिव थे। अभी वह इंश्योरेंस रेगुलेट इरडा (IRDAI) के चेयरपर्सन हैं। पांडा के नेतृत्व में कोरोना की महामारी के दौरान बैंकों ने शानदार काम था। माना जाता है कि पिछले दो बजट में पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की स्थिति सुधारने और बैड लोन की समस्या से निपटने की रणनीति बनाने में उनका बड़ा हाथ था। वित्तीय सेवा विभाग में रहे सचिव पांडा 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्हें मार्च 2022 में इरडा का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था। वह 31 दिसंबर, 2021 को वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग में सचिव पद से रिटायर हुए थे। इससे पहले वह संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), अतिरिक्त सचिव और विशेष सचिव (वित्तीय सेवा) जैसे अहम पदों से जुड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। बजट की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों के डीएम रह चुके हैं पांडा का जन्म ओडिशा में हुआ था। उन्होंने फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। फिर डेवलपमेंटल मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली। उन्होंने एन्वायरमेंट साइसंस में एम फिल की डिग्री भी ली है। वह उत्तर प्रदेश के देवरिया, गाजियाबाद और उत्तराखंड के टिहरी और उत्तरकाशी के डीएम रह चुके हैं। वह प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम और विजिलैंस) भी रह चुके हैं। उनके पास उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर और ग्रेटर नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ के रूप में दोहरा चार्ज भी रहा है। यह भी पढ़ें : Budget 2023: टेक्नोलॉजी पर फोकस, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस... से एग्री बिजनेस में बढ़ेगी हरियाली, आनंद रामनाथन ने जताई उम्मीद इंश्योरेंस सेक्टर में किए कई रिफॉर्म इरडा के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई रिफॉर्म किए। इसमें इरडा ने नए इंश्योरर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन को मंजूरी देने और भारत में इंश्योरेंस बिजनेस शुरू करने के लए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देने का एक मैकेनिज्म विकसित करना शामिल है। उन्होंने  इरडा ने नए मोटर इंश्योरेंस एड-ऑन कवर- “pay as you drive” और “pay how you drive” लागू किए। इससे बीमा कवर सस्ता होने का अनुमान है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hKUTRLV
via

No comments:

Post a Comment