Saturday, May 31, 2025

आठवां वेतन आयोग लागू होने में हो सकती है देरी, जनवरी 2026 से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा फायदा?

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के बीच लंबे समय से चर्चा में रहे 8वें वेतन आयोग को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। पहले यह उम्मीद जताया जा रहा था कि 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग को पहले 1 जनवरी 2026 से लागू किए जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब इसमें देरी होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें देरी से लागू होती हैं तो क्या 1 जनवरी 2026 के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा?

8वें वेतन आयोग की मौजूदा स्थिति

जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों के वेतन, भत्तों और पेंशन की समीक्षा करना है। हालांकि, अभी तक आयोग के अध्यक्ष, सदस्य और कार्याधिकार की शर्तें (Terms of Reference) तय नहीं की गई हैं।

हालांकि, पिछले महीने सरकार की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि 8वें वेतन आयोग के लिए 35 पदों पर डेप्युटेशन के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इससे यह स्पष्ट है कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन गति धीमी है।

वेतन आयोग को आमतौर पर हर 10 साल में गठित किया जाता हैं। इससे पहले 7वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया था। इसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। चूंकि इसके अध्यक्ष, सदस्यों और कार्य-दिवसों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, इसलिए ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि इसके 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत से लागू होने देरी हो सकती है।

क्यों हो रही है देरी?

वित्त मंत्रालय या डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, वित्तीय दबाव, बजट सीमाएं और वैकल्पिक वेतन समायोजन मॉडल जैसे आयक्रॉयड फॉर्मूला (Aykroyd Formula) और महंगाई आधारित वेतन बढ़ोतरी इस देरी की वजह हो सकते हैं।

क्या 1 जनवरी 2026 के बाद रिटायर होने वालों को मिलेगा फायदा?

हां, संभव है। यदि आयोग की सिफारिशें पिछली तिथि से लागू होती हैं, जैसा कि पहले हुआ है, तो 1 जनवरी 2026 के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों को संशोधित पेंशन और वेतन एरियर का लाभ मिल सकता है। उदाहरण के तौर पर, जब 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, तब भी कई कर्मचारियों को पिछले महीनों के लिए एरियर मिला था।

सैलरी में किस तरह के बढ़ोतरी की उम्मीदें है?

हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन जानकारों और कर्मचारी यूनियनों का अनुमान है कि न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो सकता है, जो लगभग 40-44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। कई रिपोर्टों के अनुसार, वेतन संशोधन के लिए सबसे जरूरी मल्टीप्लायक, फिटमेंट फैक्टर, 8वें वेतन आयोग में 1.96 हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अगर फिटमेंट फैक्टर 1.92 है, तो क्लास 1 के सरकारी कर्मचारियों को प्रति माह लगभग 15,000 रुपये का वेतन उछाल देखने को मिल सकता है, जो 8वें वेतन आयोग के तहत टेक-होम सैलरी में लगभग 40% की बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें- ITR Filing 2025: आईटीआर फॉर्म कैसे फाइल करें, समझें एक-एक स्टेप आसान भाषा मे



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aj30u8g
via

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विवादित पोस्ट करने वाली शर्मिष्ठा पानोली गिरफ्तार, जानिए कौन है ये और क्या है पूरा मामला?

Sharmishtha Panoli: पुणे की एक 22 वर्षीय लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पानोली को कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' से संबंधित सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक विशेष धार्मिक समुदाय को टारगेट करते हुए 'अपमानजनक और अनादरपूर्ण' टिप्पणी करने का आरोप है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और किन धाराओं के तहत हुई गिरफ्तारी।

क्या है पूरा मामला?

शर्मिष्ठा पानोली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक अपडेट के जवाब में आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां थीं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इसने व्यापक आक्रोश फैला दिया। पुलिस के अनुसार, इस वीडियो में एक खास धार्मिक समुदाय के प्रति 'अपमानजनक और अनादरपूर्ण' टिप्पणियां थीं। इस घटना के बाद कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद शर्मिष्ठा पानोली के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि,'शर्मिष्ठा पानोली के एक इंस्टाग्राम वीडियो के संबंध में एक मामला शुरू किया गया था, जिसने एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया था।' उन्होंने बताया कि वीडियो का कंटेंट भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करता है।

विवाद बढ़ने पर शर्मिष्ठा ने मांगी थी माफी

वीडियो पर विवाद होने के बाद शर्मिष्ठा पानोली ने सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगी थी। उन्होंने X पर लिखा, 'जो कुछ भी कहा गया वह मेरी व्यक्तिगत भावनाएं थीं और मैंने जानबूझकर किसी को चोट पहुंचना नहीं चाहा। यदि किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं उसके लिए माफी चाहती हूं। आगे से, मैं अपनी सार्वजनिक पोस्ट में सतर्क रहूंगी।' वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोलिंग और धमकियों का भी सामना करना पड़ा। शर्मिष्ठा ने कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दिया था और X के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी थी।

विवाद के बाद पानोली ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर दिया और अपने दूसरे हैंडल से सभी पोस्ट हटा दिए। 15 मई की स्टोरी हाइलाइट में उन्होंने एक बिना शर्त माफी जारी की, जिसमें कहा गया था कि उनका इरादा कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं था।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

शर्मिष्ठा पानोली को पहले तो कानूनी नोटिस देने के कई प्रयास किए गए, लेकिन वह और उनका परिवार लापता पाए गए। इन प्रयासों के विफल होने के बाद एक अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया। पानोली को 31 मई को कोलकाता कोर्ट में पेश किए जाने की उम्मीद है, जहां आगे की कानूनी कार्यवाही मामले की दिशा तय करेगी।

किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शर्मिष्ठा पानोली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (ए) (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा, जाति या समुदाय के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 299 (किसी भी वर्ग के नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 353 (1) (सी) (सार्वजनिक शांति को भड़काने वाले बयान) के तहत FIR दर्ज की गई है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nU1sQ2w
via

Friday, May 30, 2025

Parcel Bomb Case: शादी का गिफ्ट, पार्सल बम और बदले की आग! 7 साल बाद आरोपी इंग्लिश लेक्चरर को हुई सजा

ओडिशा के बोलनगीर जिले की एक अदालत ने बुधवार को 2018 के पटनागढ़ पार्सल बम मामले में आरोपी पुंजिलाल मेहर को दोषी ठहराया, जिसमें 26 साल के नवविवाहित व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। मेहर, जो उस समय एक स्थानीय कॉलेज में लेक्चरर था, उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ये भारत का पहला पार्सल बम केस था। मेहर ने कथित तौर पर शादी के तोहफे के रूप में ये बम भेजा था। करीब सात साल बाद इसमें फैसला आया है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (ADJ) की अदालत ने मेहर पर 50,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया, जो फैसले के समय कोर्ट में ही मौजूद था।

सौम्य शेखर साहू की मां संजुक्ता साहू ने कहा कि वे अदालत के फैसले से संतुष्ट हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो कुछ उन्होंने खोया है, उसे वे वापस नहीं पा सकतीं। सौम्य शेखर साहू पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और उनकी हाल में ही शादी हुई थी। सौम्य की 85 साल की बुआ जेनामणि भी विस्फोट में मारी गईं, जबकि उनकी पत्नी रीमा गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पीड़िता के पिता रवींद्र साहू ने अदालत के बाहर मीडिया से कहा, "हम इस अपराध के लिए मृत्युदंड की उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि यह दुर्लभतम प्रकृति का अपराध है। लेकिन अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हम अदालत के प्रति आभार जताते हैं।"

क्या था पूरा मामला?

23 फरवरी, 2018 को - अपनी शादी के पांच दिन बाद सौम्य की हत्या कर दी गई, जब उन्हें गिफ्ट में मिले पार्सल में विस्फोट हो गया। जांचकर्ताओं के अनुसार, अपराध की योजना बनाई गई थी और उसे सावधानीपूर्वक अंजाम दिया गया था। शुरुआत में पुलिस ने इसकी जांच की, लेकिन बाद में जांच ओडिशा क्राइम ब्रांच ने अपने हाथ में ले ली।

100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई और आखिरकार जांचकर्ताओं ने सौम्य की मां संजुक्ता के सहकर्मी मेहर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये एक बदले की भावना से किया गया अपराध था, क्योंकि मेहर इस बात से नाराज था कि उसकी जगह भैंसा में ज्योति विकास कॉलेज के प्रिंसिपल का पद संजुक्ता मिला गया था। इसी से नाराज होकर मेहर ने कथित तौर पर अपराध की योजना बनाई थी।

अपने आरोपपत्र में, क्राइम ब्रांच ने मेहर को एकमात्र आरोपी के रूप में नामित किया और कहा कि अपराध “बदले” की कार्रवाई थी। सौम्य के परिवार के अनुसार, आरोपी पीड़ित की शादी और अंतिम संस्कार दोनों में शामिल हुआ था।

मेहर नाम के अंग्रेजी के लेक्चरर ने वारदात से एक साल पहले दिवाली से ही पटाखे इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। पटाखों में इस्तेमाल होने वाले बारूद को जमा कर लिया था और इंटरनेट से बम बनाने का तरीका भी सीखा था।

उसने फाइनल प्रोडक्ट बनाने से पहले कुछ टेस्टिंग बम भी बनाए। उसने जो बम बनाया था, उसे कार्डबोर्ड बॉक्स में डालकर गिफ्ट में लपेट दिया था।

विस्फोट से कुछ दिन पहले, पुंजीलाल कॉलेज गया था और पार्सल लेने के लिए घर लौटा था। वह पार्सल लेकर कांटाबांजी पहुंचा, जहां से वह पटनागढ़ शहर से करीब 250 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के रायपुर जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ।

रायपुर में, आरोपी ने कथित तौर पर उन कूरियर सर्विस की तलाश की जो बेसमेंट में थीं और जिनमें CCTV भी नहीं थे। उसने कूरियर सर्विस को बताया कि पार्सल में “गिफ्ट” है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने अपना नाम एस के शर्मा लिखा और गलत एड्रेस भी दिया। इसके बाद वह शाम की ट्रेन से घर वापस आ गया।

यह ‘गिफ्ट’ पार्सल 20 फरवरी को पटनागढ़ पहुंचा और तीन दिन बाद सौम्य के घर पहुंचा दिया गया।

जांचकर्ताओं को और गुमराह करने के लिए, आरोपी ने तत्कालीन बोलनगीर पुलिस अधीक्षक को एक गुमनाम पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि “प्रोजेक्ट” – विस्फोट – में तीन लोग शामिल थे और इसका कारण “उसका (सौम्य का) विश्वासघात” था, जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान और पैसे गंवाने पड़े। पत्र में पुलिस से कहा गया- “वह निर्दोष लोगों को परेशान करना बंद करे।"

इस लेटर का मकसद पुलिस जांच को पटरी से उतारना था, लेकिन इसी ने क्राइम ब्रांच को मामले को सुलझाने में मदद की। जांचकर्ताओं के अनुसार, यह "एक स्पेशल केस था, क्योंकि जब क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की थी, तब कोई सबूत नहीं था"।

जांच को लीड करने वाले सीनियर IPS अधिकारी अरुण बोथरा ने मीडिया से कहा, "सभी साक्ष्य परिस्थिति के आधार पर पैदा हुए थे और कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था। हम संतुष्ट हैं कि हमने एक अंधे मामले से सजा को आगे बढ़ाया और परिवार को न्याय मिला।"

बोथरा ने कहा कि बोलनगीर SP को भेजे गए पत्र का उद्देश्य जांच एजेंसी को “धोखा” देना था, लेकिन आरोपी ने “पत्र में कई सुराग” छोड़े थे।

बोथरा ने कहा, "पत्र की भाषा, फॉन्ट साइज और स्पेसिंग से पता चलता है कि इसे किसी ऐसे व्यक्ति ने भेजा है, जिसे अंग्रेज़ी पर अच्छी पकड़ है। इससे हमें आरोपी पर फोकस करने में मदद मिली, जो एक अंग्रेजी लेक्चरर था। जब हमने उसके घर की तलाशी ली, तो हमें कुछ सबूत मिले, जो वैज्ञानिक रूप से मेल खाते थे। यही मामले में महत्वपूर्ण मोड़ था।"

अगस्त 2018 में एजेंसी की चार्जशीट में 72 गवाहों के बयान शामिल थे। उनके सबूतों की लिस्ट में कांटाबांजी रेलवे स्टेशन की पार्किंग की चिट्ठी और रसीद बुक शामिल थी। इसके अलावा मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और रायपुर में एक कूरियर सर्विस के CCTV फुटेज भी जब्त किए गए।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/btGXVhf
via

Share Market: जीडीपी आकड़े से पहले शेयर बाजार लाल निशान में बंद, निवेशकों के ₹1.59 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 30 मई को लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 182 लुढ़कर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,750 पर आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये डूब गए। कमजोर ग्लोबल संकेतों और GDP के आंकड़े आने से पहले निवेशक आज कारोबार के दौरान सतर्क दिखाई दिए। इसके अलावा अमेरिका में टैरिफ को लेकर पैदा हुई नई चिंताओं ने भी निवेशकों को परेशान किया। सबसे अधिक गिरावट आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर स्मॉलकैप शेयरों में आज लगातार छठवें दिन तेजी जारी रही। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 182.02 अंक या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 81,451.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 82.90 अंक या 0.33 फीसदी बढ़कर 24,750.70 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹1.59 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 30 मई को घटकर 443.88 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 29 मई को 445.47 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटर्नल (Eternal) के शेयरों में 4.58 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 0.24 फीसदी से लेकर 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचसीएल टेक (HCL Tech), एशियन पेंट (Asian Paint), एनटीपीसी (NTPC) और इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 1.43 फीसदी से लेकर 1.64% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex229

 

2,161 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,119 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,827 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,161 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 131शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 109 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 43 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex229f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर सरपट दौड़े, F&O पर सेबी के नए नियमों ने भरा जोश, बार-बार वायदा बैन में नहीं जाएंगे शेयर



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/l1hINrT
via

India GDP: मार्च तिमाही में 7.4% रही देश की जीडीपी ग्रोथ, पूरे वित्त वर्ष की ग्रोथ 6.5% रही

India GDP: वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में भारतीय इकोनॉमी ने शानदार प्रदर्शन किया। मार्च तिमाही में भारत की GDP (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट्स) ग्रोथ 7.4% रही, जो पिछले चार तिमाहियों में सबसे अधिक है। वहीं पूरे वित्त वर्ष FY25 के दौरान देश की जीडीपी 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी। सरकार ने शुक्रवार 30 मई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

यह आंकड़ा Moneycontrol के पोल में जताए गए अनुमान से बेहतर है। मनीकंट्रोल के पोल में अर्थशास्त्रियों ने मार्च तिमाही के दौरान देश की जीडीपी में 6.9% और पूरे वित्त वर्ष के लिए 6.3% की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, यह आकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर पूरे साल के लिए जताए गए 6.5% ग्रोथ के अनुमान के आसपास ही रहा।

देश की इकोनॉमी में पिछली तिमाही की तुलना में तेजी देखी गई। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में GDP ग्रोथ 6.4% थी। हालांकि सालाना आधार पर यह ग्रोथ रेट कम रही क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में GDP ग्रोथ की दर 8.4% रही थी।

अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ग्लोबल आर्थिक माहौल में अनिश्चितता के बावजूद भारत की आर्थिक ग्रोथ की गति बनी रहेगी। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में GDP ग्रोथ 6.3% रह सकती है, जबकि महंगाई दर (Inflation) घटकर 3.7% पर आ सकती है।

यह भी पढ़ें- SJVN Shares: सरकारी कंपनी को ₹127 करोड़ का घाटा, शेयर 6% टूटा, फिर भी बांटेगी डिविडेंड



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UA92WTu
via

IRCTC: चैट या वॉइस कमांड से बुक कर पाएंगे ट्रेन टिकट, AskDISHA 2.0 से सब होगा आसान

IRCTC: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपना नया वर्चुअल असिस्टेंट AskDISHA 2.0 लॉन्च किया है। यह एक एडवांस्ड AI-आधारित चैटबॉट है जो अब टिकट बुकिंग, रिफंड स्टेटस चेक करने और टिकट कैंसिल करने जैसे कामों को आसान और तेज बनाएगा। यह न केवल बुकिंग आसान बनाता है, बल्कि यूजर्स को पासवर्ड की झंझट और लंबे प्रोसेस से भी मुक्ति दिलाता है। अब टिकट बुकिंग, रिफंड और कैंसिलेशन सब कुछ सिर्फ एक चैट या वॉइस कमांड में कर पाएंगे।

AskDISHA 2.0 की खासियतें

यह असिस्टेंट बुकिंग के हर स्टेप में आपकी मदद करता है, जिससे तकनीक में कम अनुभव रखने वाले लोग भी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

आवाज से टिकट बुकिंग अब आसान होगा। यह सर्विस अंग्रेज़ी, हिंदी, हिंग्लिश और गुजराती भाषाओं में उपलब्ध है।

अब आपको अपना IRCTC पासवर्ड याद रखने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि OTP के जरिए लॉगिन कर सेफ बुकिंग की जा सकती है।

रिफंड जल्दी मिलेगा – टिकट कैंसिल करने या ट्रांजैक्शन फेल होने की स्थिति में रिफंड प्रोसेस अब पहले से तेज है।

सभी ट्रैवलर की जानकारी सेव करना आसान होगा। जिससे अगली बार बुकिंग करना और भी आसान हो जाएगा।

अगर ट्रांजैक्शन फेल हो जाए, तो आप उसे 15 मिनट के भीतर दोबारा ट्राय कर सकते हैं।

AskDISHA 2.0 से टिकट कैसे बुक करें?

IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलें और Ask DISHA ऑप्शन पर जाएं।

चैट शुरू करने के लिए Hello या Ticket Book टाइप करें, या वॉइस कमांड का इस्तेमाल करें।

अब आपको स्टेशन, तारीख और क्लास (जैसे स्लीपर, 3AC) जैसी जानकारी देनी होगी।

असिस्टेंट आपको ट्रेन की लिस्ट, टाइमिंग और सीट की जानकारी दिखाएगा।

अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास चुनें।

OTP के जरिए वेरिफिकेशन कर बुकिंग पूरी करें।

AskDISHA 2.0 से रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?

IRCTC वेबसाइट या ऐप में Ask DISHA खोलें।

Refund Status टाइप करें या बोलें।

Refund Type चुनें

टिकट कैंसिलेशन

फेल ट्रांजैक्शन

टिकट डिपॉज़िट रिसीप्ट (TDR)

PNR नंबर दर्ज करें।

AskDISHA तुरंत रिफंड की स्थिति दिखा देगा।

टिकट कैसे कैंसिल करें?

IRCTC वेबसाइट या ऐप खोलें और Ask DISHA पर जाएं।

Cancel ticket टाइप करें।

अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करें।

बुक की गई टिकट्स की लिस्ट दिखेगी – जिसे कैंसिल करना है, उसे चुनें।

कन्फर्म करने के बाद टिकट कैंसिल हो जाएगा और SMS के जरिए जानकारी भी मिल जाएगी।

Gold Rate Today: सोना 110000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, जानिए किस भाव पर



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/onpHKcC
via

Thursday, May 29, 2025

बाजार में शानदार तेजी के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: - ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। मेटल शेयरों में JSPL, हिंदुस्तान जिंक और JSL दो परसेंट से ज्यादा चढ़े। इसके साथ ही रियल एस्टेट शेयरों में भी रौनक नजर आई। वहीं सरकारी बैंक और FMCG में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। Q4 नतीजों और मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्री से कमिंस में तूफानी तेजी नजर आई। ये शेयर 7% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं रिजल्ट के बाद दीपक नाइट्राइट में भी 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कुल मिलाकर आज मई की मंथली एक्सपायरी को बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी घंटों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज इटरनल (Eternal) और लॉरस लैब्स (Laurus Labs) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

ETERNAL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इटरनल (Eternal) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसके शेयरों में FIIs की बिकवाली खत्म हो सकती है। डीलर्स के मुताबिक MSCI इंडेक्स की आज रीबैलेंसिंग हो सकती है। डीलर्स को लगता है कि जून फ्यूचर में स्टॉक में 232-235 रुपये के लक्ष्य संभव हैं।

Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, MCX का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

LAURUS LABS

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फार्मा सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने लॉरस लैब्स (Laurus Labs) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि आज इस शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने जून सीरीज में अच्छे रोलओवर नजर आये हैं। डीलर्स के मुताबिक जून फ्यूचर में शेयर में 620-625 रुपये के लेवल दिख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fG3KDlm
via

Wednesday, May 28, 2025

ईरान गए तीन भारतीय अचानक हुए गायब, परिवारों में मचा हड़कंप, एम्बेसी ने दी ये बड़ी जानकारी

ईरान की राजधानी तेहरान से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ईरान गए तीन भारतीय रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं। वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि वहां तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं। उनके परिवारों ने इसकी जानकारी दूतावास को दी थी। इस मामले को लेकर दूतावास ने ईरानी अधिकारियों से संपर्क किया है और उनसे तुरंत कार्रवाई कर लापता लोगों को ढूंढने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

भारतीय दूतावास ने दी ये बड़ी जानकारी

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि तीन भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि ईरान जाने के बाद उनके रिश्तेदार लापता हैं। इसके बाद दूतावास ने यह मामला ईरानी अधिकारियों के सामने गंभीरता से उठाया है और उनसे तुरंत लापता लोगों को खोजने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

पंजाब के बताए जा रहे हैं तीनों लोग

भारतीय दूतावास ने एक पोस्ट में बताया कि वे लापता भारतीय नागरिकों को लेकर परिवार वालों को लगातार जानकारी दे रहे हैं। हालांकि, दूतावास ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वे लोग ईरान में कब और कहां गायब हुए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं। उनकी पहचान हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों 1 मई को तेहरान पहुंचते ही लापता हो गए थे। वहीं लापता हुए तीनों भारतीय के परिवारों ने आरोप लगाया है कि, उनके बच्चों को किडनैप कर लिया गया है। उन्होंने ऐसा दावा कि उनके पास एक वीडियो आया था जिसमें उनके दिख रहे थे, वो किसी अनजान जगह पर थे। फिलहाल भारतीय दूतावास ने ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BGSzykC
via

Mumbai Rain Alert: मुंबई में फिर भारी बारिश की चेतावनी! IMD ने जारी किया 'येलो अलर्ट', जानें पूरी डिटेल्स

Mumbai Rains Alert News: मुंबई में अगले 24 घंटे के दौरान फिर से भारी बारिश होने की आशंका है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने मायानगरी में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। मुंबई में सप्ताह के पहले ही दिन भारी बारिश से जूझने के बाद लोगों को मंगलवार (27 मई) सुबह थोड़ी राहत मिली। सोमवार को 24 घंटे में औसतन 106 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम एजेंसी ने फिर अगले 24 घंटे मुंबई शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।

IMD ने अगले 24 घंटे में मुंबई और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। साथ ही कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। मुंबई में पिछले सप्ताह से रिकॉर्ड बारिश हो रही है। IMD फोरकास्ट के अनुसार इस सप्ताह 204.5 मिमी बारिश हो सकती है। लगातार बारिश के कारण सड़कों और रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया। सामान्य जनजीवन बाधित हो गया।

भारी बारिश के कारण कई उड़ानें और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइनों ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने भी मुंबई के लोगों से कहा है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तो वे घर से बाहर न निकलें।

मंगलवार सुबह तक 24 घंटों में शहर में औसतन 106 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि पश्चिमी उपनगरों में 72 मिमी और पूर्वी उपनगरों में 63 मिमी बारिश हुई। बीएमसी ने कहा कि मानसून अपनी अनुमानित डेट से 10 दिन पहले मुंबई में आ गया।

IMD ने सोमवार को कहा था कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून अपनी सामान्य तारीख से 16 दिन पहले मुंबई पहुंच गया है। 1950 के बाद से पहली बार इसका इतनी जल्दी आगमन हुआ है। पहले ही दिन मूसलाधार बारिश ने मुंबई के अधिकतर हिस्सों को भिगो दिया।

भारी बारिश ने शहर के कुछ हिस्सों, खासकर दक्षिण मुंबई में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लोगों को पेड़ उखड़ने, जलभराव और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस वजह से उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को निलंबित करना पड़ा।

 ये भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी! rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट, देखें- टॉपर्स लिस्ट

वर्ली नाका में नवनिर्मित आचार्य अत्रे चौक मेट्रो स्टेशन बारिश का पानी परिसर में घुसने के बाद बंद कर दिया गया। मुंबई मेट्रो रेल निगम को वहां मजबूरन परिचालन रोकना पड़ा। दक्षिण मुंबई के कई निचले इलाके भी जलमग्न हो गए जहां कभी-कभार ही ऐसी स्थिति होती थी। प्रभावित एरिया में पेडर रोड और नेपियन सी रोड जैसे पॉश इलाके भी शामिल हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CgjTIY6
via

10वीं में आए इतने मार्क्स तो सरकार देगी छात्राओं को स्कूटी, जानिये कौनसी है ये योजना

Rajasthan Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Schme: राजस्थान सरकार राज्य की होनहार छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना चला रही है। इस योजना के तहत अगर छात्राएं 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाती हैं, तो उन्हें सरकार की ओर से नई स्कूटी मुफ्त में दी जाती है। इस योजना का नाम डूंगरपुर की वीरांगना कालीबाई भील के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने शिक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।

योजना का मकसद

छात्राएं अच्छे अंक लाकर उच्च शिक्षा की ओर बढ़ें।

माता-पिता बेटियों को रेगुलर स्कूल भेजें।

बेटियों को कॉलेज जाने में सहूलियत हो और उनका आत्मविश्वास बढ़े।

स्कूटी के साथ मिलने वाली सुविधाएं।

स्कूटी के कागज छात्रा के नाम से बनते हैं।

एक साल का फुल इंश्योरेंस और 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस।

एक बार के लिए 2 लीटर पेट्रोल और एक हेलमेट।

स्कूटी 5 साल तक बेची नहीं जा सकती।

कौन ले सकता है योजना का फायदा?

RBSE बोर्ड की छात्राएं: 12वीं में कम से कम 65% अंक जरूरी।

CBSE बोर्ड की छात्राएं: कम से कम 75% अंक जरूरी।

छात्रा ने राजस्थान के स्कूल से रेगुलर 12वीं पास की हो।

कॉलेज या ग्रेजुएशन कोर्स में रेगुलर एडमिशन लिया हो।

माता-पिता की सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये से अधिक न हो।

कब नहीं मिलेगा फायदा?

अगर छात्रा को 10वीं के नंबरों के आधार पर पहले ही स्कूटी मिल चुकी है।

अगर 12वीं पास करने के बाद एक साल का गैप लेकर कॉलेज में एडमिशन लिया गया है। अगर पहले स्कूटी मिल चुकी है तो 12वीं में अच्छे नंबरों के आधार पर 40,000 रुपये का अमाउंट मिल सकता है।

अप्लाई कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/olCzAux पर जाएं।

SSO ID से लॉगिन करें या जन आधार से रजिस्ट्रेशन करें।

Online Scholarship टैब पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें।

जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट

12वीं की मार्कशीट

स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई का प्रमाणपत्र

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

जन आधार/आधार कार्ड

दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

स्कूटी लिस्ट कैसे चेक करें?

पोर्टल पर जाकर Final List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana सेक्शन में जाकर अपनी केटेगरी के अनुसार नाम चेक कर सकते हैं। यह योजना राजस्थान की बेटियों के लिए एक बेहतरीन मौका है खुद को साबित करने का और आगे की पढ़ाई आसान बनाने का। यदि आप या आपके परिवार की कोई बेटी पात्र है, तो समय रहते जरूर अप्लाई करें।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ी आगे, नौकरीपेशा 15 जून से पहले फाइल न करें ITR, जानिये कारण



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2N48nq6
via

नौकरी जाने का डर सताता रहता है? तो अपनाएं यह सटीक फाइनेंशियल स्ट्रेटेजी

सिद्धांत शर्मा ने 22 अप्रैल को जब अपने ईमेल इनबॉक्स के पहले मेल को देखा तो एक पल के लिए उन्हें उस पर यकीन नहीं हुआ। यह मेल उनकी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट का था। इसमें बताया गया था कि कुछ अपरिहार्य कारणों से उन्हें कंपनी से इस्तीफा देना पड़ेगा। 8 सालों की नौकरी में उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया था। उन्होंने कंपनी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में कभी कमी नहीं आने दी थी। अचानक कंपनी के इस फैसले ने उनकी दुनिया हिला दी थी। बच्चों की फीस, होम लोन की ईएमआई सहित उन जरूरी खर्चों का क्या होगा, जिसे किसी भी हालत में टाला नहीं जा सकता?

इस साल 30 कंपनियां 61000 एंप्लॉयीज की छंटनी कर चुकी हैं

अब किसी कंपनी का अपने एंप्लॉयीज को अचानक नौकरी से निकालना असामान्य बात नहीं रह गई है। Microsoft, Google, Amazon जैसी दिग्गज कंपनियां भी बिजनेस की रीस्ट्रक्चरिंग के नाम पर आए दिन एंप्लॉयीज की छंटनी करती रहती हैं। Lafoffs.fyi के मुताबिक, इस साल 130 कंपनियां 61,000 से ज्यादा एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाल चुकी हैं। ऐसा करना कंपनियों के लिए मुनाफा बढ़ाने के लिहाज से जरूरी हो सकती है, लेकिन इससे छंटनी के शिकार एंप्लॉयीज की तो दुनिया उजड़ जाती है।

मुश्किल वक्त के लिए इमर्जेंसी फंड रखें तैयार

एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मुश्किल वक्त के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनसे मुश्किल वक्त का सामना करने में मदद मिल सकती है। इसमें पहला उपाय इमर्जेंसी फंड है। प्लान रूपी इनवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अमोल जोशी के मुताबिक, आपके पास 6-12 महीनों के जरूरी खर्च लायक पैसा हमेशा इमर्जेंसी फंड में रहना चाहिए। कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन, जब वे किसी दोस्त या रिश्तेदार को मुश्किल में फंसा देखते हैं तो उन्हें इसकी अहमियत का पता चलता है। एक्सपर्ट्स का तो कहना है कि इमर्जेंसी फंड तैयार करने के लिए तो जरूरत पड़ने पर घर में बेकार पड़े गोल्ड और सिल्वर तक को बेचा जा सकता है।

गैर-जरूरी खर्चों को कुछ समय के लिए बंद कर दें

दूसरा उपाय यह है कि नौकरी जाने की खबर मिलते ही आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना होगा। जैसे हफ्ते या महीने में एक या दो बार बाहर डिनर करने की आदत पर आप रोक लगा सकते हैं। अगर आपने जिम या क्लब की मेंबरशिप ली है तो उसे कुछ समय के लिए कैंसिल कर देना होगा। इससे आपका खर्च कुछ हद तक कम हो जाएगा। जोशी का कहना है कि बजट को घटाने से आपका खर्च कंट्रोल में आ जाएगा। इससे आपका इमर्जेंसी फंड तब तक काम आ सकता है, जब तक आपको दूसरी नौकरी नहीं मिल जाती या आप इनकम का कोई दूसरा स्रोत तलाश नहीं कर लेते।

यह भी पढ़ें: NPS vs UPS: 31 मार्च से पहले हुए हैं रिटायर? जानिए UPS का कैसे उठा सकते हैं लाभ

पीपीएफ, ईपीएफ अकाउंट को डिस्टर्ब नहीं करें

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अचानक नौकरी जाने पर आपको घबराकर अपने पीएफ अकाउंट से पैसे नहीं निकालने चाहिए। अगर आपका पीपीएफ अकाउंट है तो उसे भी बंद करने की जरूरत नहीं है। ये लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने के लिए जरूरी हैं। कई लोग ईपीएफ या पीपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल अपने जरूरी खर्च को पूरा करते हैं। इससे उनकी रिटायरमेंट प्लानिंग पर असर पड़ता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लंबी अवधि के इनवेस्टमेंट प्लान को डिस्टर्ब करने से आपको बाद में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RZ9HCLP
via

Tuesday, May 27, 2025

Market outlook: बाजार की ब्रेथ मजबूत, डिफेंस शेयर महंगे, आगे इनमें अच्छा रिटर्न मिलना मुश्किल

Market outlook: सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऐसे में बाजार की आगे चाल कैसी रह सकती है इस पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए Emkay Investment Managers के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फंड मैनेजर सचिन शाह ने कहा कि बाजार इस समय क्लासिक कंसोलिडेशन फेज में नजर आ रहा है। मई में बाजार ने अच्छी रिकवरी दी है। इस हफ्ते मंथली एक्सपायरी भी होगा। बाजार में अच्छा कंसोलिडेशन हो रहा है। अच्छे मॉनसून की उम्मीद और अब तक उम्मीद से बेहतर आए कंपनियों के नतीजे भी बाजार के लिए अच्छे है। बाजार आज भी नेगिटिव रहा लेकिन इसकी ब्रेथ काफी मजबूत बनी हुई। वीकली बेसिस पर देखें तो बाजार की ब्रेथ 3-4 हफ्तों से पॉजिटिव बनी हुई है। ओवरऑल बाजार में काफी मजबूत नजर आ रहा है।

प्राइवेट बैंकिंग और फार्मा पर पॉजिटिव नजरिया

सचिन शाह ने इस बातचीत में आगे कहा कि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक काफी मजबूत है। इस सेक्टर में काफी अच्छे रीजनेबल वैल्यू देखने को मिल रहे है। वहीं फार्मा सेक्टर में अर्निंग ग्रोथ आई और आउटलुक भी अच्छा हो रहा है। अगर मीडियम से लॉन्ग टर्म ( 6-24 महीने) का नजरिया रखे तो ये दोनों सेक्टर अच्छी ग्रोथ दिखाएंगे।

डिफेंस में वेट एंड वॉच मोड़ में रहना बेहतर

डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि डिफेंस सेक्टर में मोमेंटम काफी मजबूत है। जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते आने वाले 1-2 सालों के लिए इस सेक्टर पर इन्वेस्टमेंट और डिमांड बरकरार रहेगी, लेकिन वैल्यूएशन अभी इतने सस्ते नहीं है कि सेक्टर से जुड़े शेयरों में निवेश किया जाए, क्योंकि आगे अच्छा रिटर्न मिलना मुश्किल है। लिहाजा इस सेक्टर पर वेट एंड वॉच मोड़ में रहने की सलाह होगी। हालांकि कुछ ऐसे शेयर है जहां पर आपको निवेश के मौके मिलेंगे लेकिन पूरे स्पेस की बात की जाए तो अभी इसमें वेट एंड वॉच मोड़ में रहना बेहतर हैं।

कैपिटल गुड्स के ऑर्डरबुक मजबूत

कैपिटल गुड्स शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेक्टर के नतीजे काफी अच्छे आए है और ऑर्डरबुक भी काफी मजबूत है। बीते 3-6 महीनों में सेक्टर के मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में काफी करेक्शन देखने को मिली है। इस सेक्टर में चुनिंदा शेयरों में निवेश किया जा सकता है।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cvw5d9l
via

Monday, May 26, 2025

'सिर्फ अनुष्का और ऐश्वर्या से ही नहीं कई लड़कियों...': तेज प्रताप के मामा साधु यादव का सनसनीखेज दावा

Tej Pratap Yadav News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। साथ ही उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए हैं। लालू प्रसाद ने रविवार (25 मई) दोपहर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। इसके एक दिन पहले तेज प्रताप के फेसबुक पेज से शनिवार शाम को घोषणा की गई थी कि वह एक युवती के साथ 12 साल से रिश्ते में हैं। हालांकि, उन्होंने कुछ घंटों बाद ही दावा किया कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया था।

तेज प्रताप शादीशुदा हैं। उनकी तलाक याचिका अब भी पटना के एक फैमिली कोर्ट में लंबित है। इस बीच, तेज प्रताप के बड़े मामा साधु यादव ने अपने भांजे पर सनसनीखेज आरोप लगया है। हालांकि लालू परिवार से अब उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं। यही वजह है कि उन्होंने लालू परिवार और तेज प्रताव यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई और लालू प्रसाद के साले साधु यादव ने तेज प्रताप पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने तेज प्रताप यादव के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने का दावा किया लगाया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। तेज प्रताप को पहले भी कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रहे हैं। साधु ने दावा किया कि ये कोई चौंकने वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने किस दबाव में ये फैसला लिया है ये बिहार की जनता जानती है।

साधु यादव ने तेज प्रताप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तो खगौल के एक कायस्त समाज की लड़की को भी रखे हुए थे। उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद ने उस लड़की को कथित तौर पर 10 नंबर में बुलाकर उसको पांच करोड़ रुपये दिए थे। साथ ही दिल्ली के कनॉट प्लेस में फ्लैट भी दिलवाया था। साधु यादव ने कहा कि वह लड़की वहीं रहती है और उसका भाई का नौकरी करता है। हालांकि, उन्होंने इसका कोई सबूत नहीं दिखाया।

'ABP न्यूज' के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि तेज प्रताप का यह सब चीज तो बहुत पहले से चल रहा है। उन्होंने एक और सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि पटना के मुसलहपुर में एक यादव लड़की से भी इसका अवैध संबंध था। उन्होंने कहा कि पूरे पुलिस महकमा से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक यह सब लोग यह बात जानते हैं। यादव ने कहा कि इस लड़की के चलते ही तेज प्रताप ने ऐश्वर्या को तलाक दिया था। बता दें कि साधु यादव और राबड़ी देवी के बीच अब पहले जैसा संबंध नहीं है।

तेज प्रताप क्यों हुए बेदखल?

RJD से निष्कासित करने का यह कदम बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के फेसबुक पेज से जारी एक पोस्ट में यह कहने के एक दिन बाद उठाया गया कि वह एक युवती के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था।

सोशल मीडिया पर लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और कई लोगों ने 37 वर्षीय तेज प्रताप को उनके शादीशुदा होने की बात याद दिलाई, जो 2018 में काफी धूमधाम से हुई थी। तेजप्रताप ने शनिवार रात को X पर जारी एक पोस्ट में कहा, "मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें...।"

ये भी पढ़ें- भारी बारिश से मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त! मेट्रो स्टेशन और अस्पताल में घुसा पानी! लोकल ट्रेनें और फ्लाइट्स भी प्रभावित

तेज प्रताप यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी। हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर ऐश्वर्या ने यह आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया था कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। इसके बाद तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ तस्वीर शेयर की, जिस पर बवाल मच गया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SC3R9tN
via

Share Market Today: निफ्टी फिर पहुंचा 25000 के पार, निवेशकों की एक दिन में ₹3 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 मई को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 455 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,000 के पार पहुंच गया। आईटी और मेटल शेयरों में आज जोरदार खरीदारी दिखी। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ लगाने की समयसीमा बढ़ा दी, जिससे आज ग्लोबल मार्केट्स में सेंटीमेंट बेहतर हुआ। इसके अलावा भारत की दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने और RBI के रिकॉर्ड डिविडेंड पेमेंटस से शेयर बाजार का मूड आज बेहतर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 455.38 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 82,176.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 148 अंक या 0.60 फीसदी बढ़कर 25,001.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.85 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 26 मई को बढ़कर 444.81 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 23 मई को 441.96 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 2.17 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद नेस्ले इंडिया (Nestle India), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और आईटीसी (ITC) के शेयर 1.49 फीसदी से लेकर 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटर्नल (Eternal) का शेयर 4.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), पावर ग्रिड (Power Grid), सन फार्मा (Sun Pharma) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 0.32 फीसदी से लेकर 0.47% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex225f

2,298 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,267 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,298 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,774 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 195 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 107 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 42 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex225

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Gainers & Losers: Tata Motors और BEML समेत ये 10 शेयर, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मचाया धमाल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jvpInJD
via

Sunday, May 25, 2025

Dividend Stocks: इस हफ्ते 24 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और बाकी डिटेल

Dividend Stocks: इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेश करने वालों को डिविडेंड कमाने के कई मौके मिलने वाले हैं। ITC, Infosys, Bajaj Finance, L&T Finance, Trident, PowerGrid, Tata Consumer, Colgate, Angel One और GlaxoSmithKline जैसी प्रमुख कंपनियां 26 मई से 30 मई के बीच एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।

एक्स-डिविडेंड डेट क्या होती है?

एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है, जब किसी कंपनी के शेयर की कीमत में डिविडेंड का असर शामिल हो जाता है। यानी उस तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को उस डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। इसके ठीक एक दिन पहले होती है 'कम डिविडेंड डेट', जो डिविडेंड के लिए पात्रता की अंतिम तारीख होती है।

डिविडेंड बांटने वाले प्रमुख स्टॉक्स

ITC ने ₹7.85 फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 मई तय की गई है। ITC ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल ₹14.35 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। ₹6.50 पहले ही अंतरिम डिविडेंड के रूप में दिया जा चुका है। वहीं, Infosys ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 30 मई है। निवेशकों को डिविडेंड का लाभ पाने के लिए इससे एक दिन पहले तक शेयर खरीदने होंगे।

Bajaj Finance अपने शेयरधारकों को ₹44 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी, जो इस हफ्ते घोषित डिविडेंड्स में सबसे बड़ा है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 30 मई तय किया गया है। इनके अलावा L&T Finance, PowerGrid, Tata Consumer, Colgate और Angel One जैसी कंपनियां भी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।

डिविडेंड देने वाली सभी कंपनियों की लिस्ट

कंपनी का नाम एक्स-डेट डिविडेंड का प्रकार रकम (₹)
Archean Chemical Industries Ltd 26 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹3.00
Black Rose Industries Ltd
26 मई 2025 डिविडेंड ₹0.50
Lloyds Metals and Energy Ltd 26 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹1.00
Pearl Global Industries Ltd 26 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹6.50
Man Infraconstruction Ltd 27 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹0.45
L&T Finance Ltd 27 मई 2025 अंतिम डिविडेंड ₹2.75
Trident Ltd 27 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹0.50
Colgate Palmolive (India) Ltd 28 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹27.00
ITC Ltd 28 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹7.85
Kennametal India Ltd 28 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹40.00
Tata Consumer Products Ltd 29 मई 2025 डिविडेंड ₹8.25
Advani Hotels & Resorts (India) Ltd 30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹0.90
Angel One Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹26.00
Bajaj Finance Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹44.00
Caplin Point Laboratories Ltd 30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹3.00
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹42.00
Infosys Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹22.00
Jupiter Wagons Ltd 30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड घोषित नहीं
Meghna Infracon Infrastructure Ltd
30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹0.10
Ponni Sugars (Erode) Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹3.00
S Chand and Company Ltd 30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹4.00
UNO Minda Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹1.50
Vimta Labs Ltd 30 मई 2025 डिविडेंड ₹2.00

डिविडेंड के लिए किन बातों का रखें ध्यान?

डिविडेंड के लिए निवेशकों को कंपनियों की रिकॉर्ड डेट से पहले निवेश करना होगा। तभी वे डिविडेंड के पात्र बन सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि डिविडेंड से मिलने वाली इनकम पर टैक्स और डीमैट अकाउंट में अपडेट का समय भी अलग-अलग हो सकता है।

इन कंपनियों में बोनस, राइट इश्यू का एक्शन

कंपनी का नाम एक्स-डेट
कॉरपोरेट एक्शन
Infobeans Technologies Ltd 27 मई 2025 शेयर बायबैक
Markobenz Ventures Ltd
28 मई 2025
राइट इश्यू (इक्विटी शेयर)
POWERGRID Infrastructure InvIT 29 मई 2025
आय वितरण (इन्विट)
Anzen India Energy Yield Plus Trust 30 मई 2025
आय वितरण (इन्विट)
Bharat Bhushan Fin. & Comm. Brokers 30 मई 2025
राइट इश्यू (इक्विटी शेयर)
Ujaas Energy Ltd 30 मई 2025
बोनस इश्यू (अनुपात 17:25)

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VUb8seg
via

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का बदल गया है नाम! पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बदल जाएंगे?

North East Small Finance Bank: नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB) का नाम अब बदलकर स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Slice SFB) कर दिया गया है। यह बदलाव फिनटेक स्टार्टअप Slice के साथ हुए मर्जर के बाद किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 21 मई 2025 को जारी नोटिफिकेशन में इसको वैरिफाई किया है। हालांकि, इसके बाद नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों के बीच काफी कन्फ्यूजन है कि उनकी चेकबुक, डेबिट कार्ड आदि पहले की तरह काम करेंगे? या उन्हें इनके लिए फिर से अप्लाई करना होगा।

Slice बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि वह भारत का सबसे पसंदीदा बैंक बनने की दिशा में काम कर रहे हैं। बैंक का मकसद है कि वह ऐसे बैंकिंग प्रोडक्ट बनाएं जो लोगों के समय और पैसे की कद्र करें।

ग्राहकों की सर्विस बनी रहेगी

नाम बदलने से ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी पुराने बैंकिंग डॉक्यूमेंट जैसे पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड और IFSC कोड पहले की तरह काम करते रहेंगे। अगर आप NESFB के पुराने ग्राहक हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आपकी सभी बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी और बैंक समय-समय पर किसी भी बदलाव की जानकारी आपको देगा।

क्या-क्या सर्विस पहले जैसी मिलेगी?

Slice SFB के मौजूदा ग्राहक पहले की तरह सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, पर्सनल और बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड और डिजिटल बैंकिंग जैसी सभी सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। बैंक ने वादा किया है कि ग्राहकों को किसी भी सेवा में कोई रुकावट नहीं आएगी।

बैंक के नाम बदले, सर्विस वही रहेंगी

RBI के अनुसार अगर किसी बैंक का नाम बदलता है तो उसके पुराने डॉक्यूमेंट्स जैसे पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड आदि तब तक वैलिड रहते हैं जब तक कि बैंक खुद उन्हें बदलने की जानकारी न दे। IFSC कोड भी वैसे का वैसा रहेगा, जिससे NEFT, RTGS और IMPS जैसी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस आसानी से चलती रहेंगी।

कब हुआ NESFB की शुरुआत?

NESFB की शुरुआत 2011 में हुई थी, ताकि उत्तर-पूर्वी राज्यों में अपना कारोबार बढ़ाया। अब यह Slice के साथ मिलकर तकनीक से भरपूर, आधुनिक बैंकिंग अनुभव देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

SIP Calculator: ₹5000 की SIP से कैसे बनेगा ₹10 लाख का फंड, कितना लगेगा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/F4RqIbk
via

यूरोप का ड्रीम ट्रिप कैसे करें प्लान? नहीं होगी पैसों की फिकर और टेंशन, यादगार रहेगा हर पल, जानिये कैसे

How to Save for Travel: क्या आप भी नए देशों की सैर करने, किसी सुंदर समुंदर किनारे आराम करने या पूरे परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का सपना देखते हैं? आज के समय में घूमना-फिरना सिर्फ शौक नहीं, बल्कि जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन घूमने जाने के खर्च सुनकर कई बार यह सपना अधूरा ही रह जाता है। लेकिन एक अच्छी बात है कि थोड़ी सी प्लानिंग कर आप अपना घूमना आसानी से प्लान कर सकते हैं। SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की मदद से आप बिना सेविंग्स खराब किए या लोन लिए अपना ट्रैवल ड्रीम पूरा कर सकते

क्यों करें ट्रैवल प्लानिंग SIP के साथ?

ज्यादातर लोग छुट्टियों का खर्च क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन से पूरा करते हैं, जिससे बाद में इएमआई का बोझ बढ़ता है। कुछ लोग अपनी इमरजेंसी सेविंग्स से खर्च उठाते हैं, जो फाइनेंशियली अच्छा नहीं होता। वहीं, SIP से पहले से प्लानिंग करने में आपकी मदद कर सकता है।

कैसे?

एक अलग ट्रैवल फंड बना सकते हैं।

लोन या उधारी की जरूरत नहीं पड़ती।

बिना किसी गिल्ट के छुट्टियां मना सकते हैं।

ट्रैवल SIP की प्लानिंग कैसे करें?

1. सबसे पहले तय करें सपना और बजट।

कहां जाना है, कितने दिन रुकना है और क्या-क्या एक्सपीरियंस चाहिए – सब सोचकर कुल खर्च का अंदाजा लगाएं। साथ ही, महंगाई को ध्यान में रखते हुए 10-15% एक्स्ट्रा भी जोड़ें।

2. समय तय करें

अगर आपकी ट्रिप 1 साल से पहले है, तो लिक्विड या अल्ट्रा-शॉर्ट टर्म डेट फंड चुनें। 1 से 3 साल दूर है, तो शॉर्ट टर्म या कॉरपोरेट बॉन्ड फंड बेहतर हैं। 3 साल से ज्यादा का समय है, तो बैलेंस्ड एडवांटेज या हाइब्रिड फंड चुन सकते हैं।

3. SIP अमाउंट कैसे तय करें?

SIP कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें।

उदाहरण: अगर आप 4 लाख रुपये की इंटरनेशनल ट्रिप 2 साल में करना चाहते हैं और आपको 7% सालाना रिटर्न मिल रहा है, तो लगभग 15,600 रुपये हर महीने SIP में निवेश करना होगा।

4. SIP शुरू करें और नियमित रहें

SIP को ऑटोमेट करें ताकि कोई किश्त मिस न हो। इसे अपनी जरूरी खर्चों में शामिल करें।

5. प्रोग्रेस पर नजर रखें और फिर बदलाव करें

हर साल अपने SIP की समीक्षा करें। अगर एक्स्ट्रा इनकम मिले तो SIP बढ़ा सकते हैं।

SIP से ट्रैवल फंड बनाने के फायदे

नियमित सेविंग की आदत

कम रकम में बड़ा फंड – कंपाउंडिंग का कमाल।

लचीलापन – कभी भी रोक या बढ़ा सकते हैं।

दूसरे फाइनेंशियल गोल्स से समझौता नहीं करना पड़ता।

तो अगली बार जब ट्रैवल का सपना देखें, तो बस SIP शुरू करें। थोड़ा-थोड़ा करके जमा किया गया पैसा आपका सपना पूरा कर सकता है। साथ ही इसके लिए कर्ज नहीं लेना होगा और टेंशन भी नहीं होगी।

SIP Calculator: ₹5000 की SIP से कैसे बनेगा ₹10 लाख का फंड, कितना लगेगा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5EvaQ3k
via

Sikandar OTT release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'सिकंदर' ने दी दस्तक, यहां देखें सलमान खान की फिल्म

Sikandar OTT release: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' के ओटीटी रिलीज का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म के मेकर्स ने इसकी डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। बता दें ये एक्शन ड्रामा फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन सिकंदर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब ये फिल्म 25 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है।

वीडियो शेयर कर किया ऐलान

नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर शेयर कर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की डिजिटल रिलीज डेट का ऐलान किया है। नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर के कैप्शन में लिखा, "सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतजार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने के लिए।" यह फिल्म 25 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। प्लेटफॉर्म ने पहले से ही अपने इंटरफेस पर इसे "रविवार को आ रही है" के टैग के साथ दिखाना शुरू कर दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान संजय नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो एक भ्रष्ट स्थानीय नेता के बेटे से दुश्मनी रखता है। कहानी तब इमोशनल मोड़ लेती है जब संजय अपनी पत्नी (जिसका किरदार रश्मिका मंदाना ने निभाया है) की मौत के बाद, उसके दान किए गए अंगों से जुड़े लोगों की जान बचाने के मिशन पर निकलता है। यह सफर रोमांच और एक्शन से भरा हुआ है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'सिकंदर' में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, संजय कपूर और नवाब शाह जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं।

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने मैनेजर सोनाली सिंह को काम से निकाला! सामने आई ये बड़ी वजह



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bod5Qfs
via

Saturday, May 24, 2025

पति, पत्नी और वो...झांसी में बीच सड़क हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे पति पर टूट पड़ी बीवी

Jhansi  News : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्लफ्रेंड के सामने पति ने अपनी पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वजह सिर्फ इतनी थी कि पत्नी ने दोनों को रंगेहाथ घूमते हुए पकड़ लिया था। पति ने उसके बाल पकड़कर घसीटा और फिर लगातार 16 थप्पड़ जड़े। यह घटना शिवाजी नगर इलाके की है, जिसे एक राहगीर ने वीडियो में कैद कर लिया।

गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे पति को पत्नी ने पकड़ा

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के झांसी की रहमे वाली मोहिनी यादव नाम की महिला दवा लेने के लिए पास के बाजार गई थी। वहां उसने अचानक अपने पति शिवम यादव को एक दूसरी महिला के साथ देखा, जिसे उसकी प्रेमिका बताया जा रहा है। जब मोहिनी ने उनसे सवाल किया तो दोनों के बीच जोरदार विवाद शुरू हो गया। वीडियो में तीनों के बीच जोरदार झगड़ा दिख रहा है। वीडियो की शुरुआत में दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती नजर आती हैं, जबकि शिवम भी अपनी पत्नी मोहिनी के बाल पकड़ता है। झगड़ा बढ़ने पर शिवम मोहिनी को थप्पड़ मारने लगता है। मोहिनी दूसरी महिला को छोड़कर अलग हो जाती है, लेकिन शिवम थप्पड़ मारना तब तक जारी रखता है जब तक कि मोहिनी सड़क पर गिर नहीं जाती।

पति ने किया हमला

मारपीट यहीं खत्म नहीं होती। इसके बाद शिवम और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों मिलकर मोहिनी को लात-घूंसे और थप्पड़ मारते हैं। यह सब दिनदहाड़े एक व्यस्त सड़क पर होता है, जहाँ गाड़ियां चल रही होती हैं और कई लोग आसपास खड़े होकर देख रहे होते हैं। लेकिन कोई भी मारपीट रोकने की कोशिश नहीं करता। वीडियो के आखिर में शिवम, उसकी गर्लफ्रेंड और एक और अनजान व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से चले जाते हैं, जिससे मोहिनी घायल हो जाती है। घटना के बाद मोहिनी पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HChepG0
via

Assam: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को दो गार्ड ने जेल परिसर में घसीटा फिर किया गैंगरेप

असम के श्रीभूमि जिले में दो जेल गार्ड को एक युवा, बेघर महिला, जो मानसिक रूप से विकलांग है, उसे जिला जेल परिसर में घसीटने और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला को कथित तौर पर शनिवार रात 1.30 बजे जेल परिसर में घसीटा गया और दो जेल गार्ड, जिन्हें वार्डर भी कहा जाता है, उन्हें गश्ती दल ने पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरेश्वर कलिता और गजेंद्र कलिता के रूप में हुई है और उनकी उम्र 45 से 50 साल के बीच है। कलिता गुवाहाटी के पंजाबरी और गजेंद्र बोरागांव इलाकों के रहने वाले हैं।

एक अधिकारी ने बताया, "दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मानसिक रूप से विक्षिप्त पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शक है कि वह सड़क पर अकेली थी और आरोपियों ने इसका फायदा उठाया।"

उन्होंने कहा कि दोनों लोगों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। श्रीभूमि के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रणबज्योति कलिता ने कहा, "हमें सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।"

महाराष्ट्र में थर्ड ईयर की MBBS छात्रा से गैंगरेप

महाराष्ट्र के सांगली जिले में थर्ड ईयर की एक MBBS छात्रा से उसके दो सहपाठियों और उनके एक मित्र ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो पुणे, सोलापुर और सांगली के रहने वाले हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 27 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना 18 मई को हुई, जब छात्रा और आरोपियों ने रात करीब 10 बजे थिएटर में फिल्म देखने जाने की योजना बनायी। फिल्म देखने से पहले आरोपी छात्रा को एक फ्लैट में ले गए।

अधिकारी ने बताया कि नशे की हालत में आरोपियों ने छात्रा को एक नशीला पेय पिलाया, जिससे उसे चक्कर आने लगे। इसके बाद तीनों ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। तीनों 20 से 22 साल के बीच की उम्र के हैं।

Pakistani Spy : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार स्क्रैप डीलर के भाई ने कहा 'मोहम्मद हारुन पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गया था'



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uX5QqKh
via

PF के इंटरेस्ट रेट पर सरकार की मुहर; आपके जमा पर कितना मिलेगा ब्याज, समझिए पूरा हिसाब

PF Interest Rate: सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही 7 करोड़ से अधिक PF खाताधारकों के खातों में ब्याज की रकम ट्रांसफर करना शुरू करेगा।

इससे पहले 28 फरवरी 2024 को EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में 8.25% ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया गया था। यह पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 के बराबर है। CBT के फैसले को अनुमोदन के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है।

आपके PF जमा पर कितना मिलेगा ब्याज?

8.25% ब्याज दर के मुताबिक, अगर किसी सदस्य के PF खाते में 1 लाख रुपये जमा हैं, तो उसे सालाना 8,250 रुपये का ब्याज मिलेगा। इसी तरह, अगर 1 अप्रैल 2024 को आपके खाते में 5 लाख रुपये का बैलेंस है, तो आपको पूरे वित्त वर्ष में 41,250 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। EPFO अपने मेंबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ओपनिंग बैलेंस पर ब्याज देता है।

PF अकाउंट में बैलेंस
अनुमानित सालाना ब्याज (8.25% दर से)
₹1 लाख ₹8,250
₹2 लाख ₹16,500
₹3 लाख ₹24,750
₹4 लाख ₹33,000
₹5 लाख ₹41,250

PF में कर्मचारी और कंपनी दोनों करते हैं योगदान

EPF स्कीम के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (DA) का 12% हर महीने PF खाते में जमा होता है। कंपनी भी उतनी ही रकम का योगदान करती है। हालांकि, कंपनी के 12% में से 3.67% रकम ही PF खाते में जाती है, जबकि बाकी 8.33% कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) में ट्रांसफर होती है। कर्मचारी का पूरा 12% योगदान PF खाते में जमा होता है।

3% से 12% के बीच रही हैं EPF पर ब्याज दर

EPF पर ब्याज की शुरुआत 1952 में 3% दर से हुई थी। 1972 में यह पहली बार 6% के पार पहुंची और 1984 में 10% का आंकड़ा पार किया। 1989 से 1999 तक का दशक PF धारकों के लिए सबसे बेहतर माना जाता है, जब लगातार 12% ब्याज दर दी गई।

हालांकि, 1999 के बाद से ब्याज दरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ। 2001 के बाद से यह 9.5% से नीचे बनी रही। पिछले सात वर्षों से ब्याज दर 8.50% या उससे कम ही रही हैं। (PF का पूरा इतिहास जानने के लिए नीचे टेबल देखें)

साल ब्याज दर
1952-66 3.00% – 4.75%
1967-75 5.00% – 7.00%
1976-83 7.50% – 8.75%
1984-89 9.25% – 11.80%
1990-99 12.00%
2000-01 11.00%
2001-05 9.50%
2006-10 8.50% – 9.50%
2011-21 8.25% – 8.50%
2021-22 8.10%
2022-23 8.15%
2023-24 8.25%
2024-25 8.25%

कैसे तय होती है PF की ब्याज दर?

PF पर ब्याज दर तय करने की प्रक्रिया वित्त वर्ष के अंत में होती है। सबसे पहले फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट और ऑडिट कमेटी उस साल जमा हुए निवेश और आमदनी का विश्लेषण करती है। इसके बाद CBT (सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज) मीटिंग में ब्याज दर प्रस्तावित की जाती है। इस पर आखिरी मुहर वित्त मंत्रालय लगाता है,जिसके बाद नई दर औपचारिक रूप से लागू हो जाती है।

यह भी पढ़ें : PF Transfer: नौकरी बदलने के बाद PF ट्रांसफर नहीं किया? हो सकती हैं ये 5 बड़ी परेशानियां

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zUL9l0g
via

India Test Squad: आईपीएल की एक पारी ने इस खिलाड़ी का कराया कमबैक! 8 साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी

Karun Nair: इग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने इग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी सौंपी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम 18 खिलाड़ियों की टीम घोषणा किया गया है। इस टीम में एक नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, वो है करुण नायर। करुण नायर की 8 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है।

बता दें आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। भले ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन करुण नायर की एक पारी ने सबको ध्यान अपनी ओर खिंचा। मुंबई के खिलाफ एक मैच करुण नायर को मौका मिला, इस मैच में करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली।

2017 से बाहर थे करुण नायर

साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में करुण नायर को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला था। हालांकि डेब्यू मैच में वो सिर्फ 4 रन ही बना सके। इसके बाद वानखड़े टेस्ट में भी वो सिर्फ 13 रन ही बना पाए। लेकिन चेन्नई में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में नायर ने शानदार वापसी करते हुए नाबाद 303 रन की पारी खेली और इतिहास रच दिया। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। लेकिन इस शानदार पारी के कुछ समय बाद ही वे टीम से बाहर हो गए और 2017 तक पूरी तरह से भारतीय टीम से बाहर हो चुके थे।

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

पिछले आठ सालों में करुण नायर लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे, मेहनत करते रहे और टीम में वापसी का इंतजार करते रहे। अब उनका ये लंबा इंतजार खत्म हो गया है। घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में जगह दिलाई है। इस सीजन की रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 53.93 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल थे। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा, जहां उन्होंने 779 रन और 5 शतक लगाए। इसके अलावा इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा अनुभव हासिल किया।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w0kdzCh
via

Friday, May 23, 2025

OTT Releases: मई के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर आएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Releases this week: ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। मई के आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर कुछ फिल्में रिलीज हो गई है और कुछ जल्द ही आने वाली हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज को आप घर बैठे वीकेंड पर इनका मजा ले सकते हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर 'अभिलाषम' और 'हंट ' जैसे कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है।

अगर आप इस वीकेंड पर कुछ नया देखने चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जिओ हॉटस्टार और सोनीलिव जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।

ट्रुथ ऑर ट्रबल (JioHotstar)

'ट्रुथ ऑर ट्रबल' एक हिंदी रियलिटी शो है, जो 19 मई 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट्स को अपने छिपे हुए सिक्रेट का सामना करना पड़ेगा। इसमें सस्पेंस, ड्रामा और इमोशन्स की भरपूर झलक देखने को मिलेगी। इस शो को यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट होस्ट करेंगे।

हार्टबीट सीजन 2 (JioHotstar)

हार्टबीट सीजन 2' एक मेडिकल ड्रामा है, जिसकी कहानी एक काल्पनिक आरके मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में काम करने वाले सर्जिकल इंटर्न्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स और सीनियर डॉक्टर्स के पेशेवर और निजी जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शो में दीपा बालू, अनुमोल, चारुकेश और अमित भार्गव नजर आएंगे। यह सीरीज 22 मई से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

हंट

'हंट' फिल्म एक हॉरर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो 23 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में फोरेंसिक डॉक्टर कीर्ति एक अजीब मर्डर केस की जांच में फंस जाती है, जिसमें मृतक वही डॉ. सारा होती है जिसकी मौत सालों पहले हो चुकी थी। केस की तह में जाते हुए कीर्ति को ऐसे संकेत मिलने लगते हैं जो बताते हैं कि सारा शायद मरने के बाद भी उससे जुड़ने की कोशिश कर रही है।

अभिलाषम

'अभिलाषम' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अभिलाष की कहानी दिखाई गई है। जो सालों से शेरिन के लिए अपने जज्बात छुपाकर रखता है। जब शेरिन फिर से उसकी जिंदगी में लौटती है तो उसकी पुरानी फिलिंग्स फिर से जागने लगती हैं। यह फिल्म 23 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

साइरेन्स

'साइरेन्स' एक दिलचस्प डार्क कॉमेडी सीरीज है, जिसमें मेघन फेही ने डेवॉन का किरदार निभाया है। कहानी तब शुरू होती है जब डेवॉन को लगता है कि उसकी बहन सिमोन अपनी खूबसूरत और रहस्यमयी बॉस माइकेला (जूलियन मूर) के बहुत करीब आ गई है। वह जब अपनी बहन को इस रिश्ते से दूर करने की कोशिश करती है, तो खुद एक ऐसे खेल में उलझ जाती है। यह सीरीज 22 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

Bhool Chuk Maaf Movie Review: 'टाइम लूप' में फंसे राजकुमार राव कैसे आएंगे बाहर, जानें कैसी है 'भूल चूक माफ'?

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gFtAxkT
via

Thursday, May 22, 2025

मथुरा का वो कैंची पुल, जहां पलक झपकते ही चली गई 400 लोगों की जान! मातम में बदला त्योहार

भारत के सबसे प्रतिष्ठित आध्यात्मिक केंद्रों में से एक और भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा अपने धार्मिक कलेवर और सदियों पुरानी परंपराओं के लिए जाना जाता है। उत्सव और आस्था से भरे इस माहौल के बीच अब से करीब 63 साल पहले मथुरा में एक ऐसा रेल हादसा हुआ, जिसके यादें आज भी उन लोगों के जेहन में ताजा है, जिन्होंने इसे देखा था। 1962 में गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान हुई इस विनाशकारी घटना ने एक पवित्र उत्सव को खूनखराबे और राष्ट्रीय शोक में बदल दिया।

वह तारीख जिसने सब कुछ बदल दिया: 17 जुलाई, 1962

मंगलवार, 17 जुलाई, 1962 की सुबह, हजारों भक्त गुरु पूर्णिमा, एक बड़े धार्मिक आयोजन के लिए मथुरा में इकट्ठा हुए थे। आने जाने के सीमित साधन और बहुत ज्यादा भीड़ के कारण, कई तीर्थयात्रियों को रेलगाड़ियों की छतों पर चढ़कर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जो उस वक्त एक आम लेकिन खतरनाक तरीका था।

इस त्रासदी के केंद्र में कैंची पुल था, जो यमुना नदी पर एक तरह का डुअल पर्पस रेलवे पुल था, यानी इसे रेलगाड़ियां और गाड़ियां दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन जब भी कोई रेलगाड़ी आती थी, तो इसे सड़क यातायात के लिए बंद कर दिया जाता था।

उस सुबह, उत्तर पूर्वी रेलवे लाइन, जो उत्तर बंगाल, न्यू जलपाईगुड़ी और असम जैसे इलाकों को जोड़ती है, उस पर एक पैसेंजर ट्रेन लगभग 4 बजे पुल पार कर रही थी और यही वो भयावह पल था, जिसे आज भी लोग नहीं भूल पाते।

ट्रेन के ऊपर बैठे सैकड़ों तीर्थयात्री या तो पुल की स्टील बीम से टकरा गए या उछलकर दूर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसमें किसी की शरीर के अंग कट गए, तो किसी सिर ही धड़ से अलग हो गया।

लोगों में दहशत और चीख-पुकार मच गई और लोग डर के मारे भागने लगे। कुछ ही पल में पूरी तस्वीर साफ हो गई। उस दौरान कोई कुछ भी नहीं कर पाया। तेज रफ्तार से क्रॉसिंग के बाद ट्रेन खून से लाल हो गई। हर जगह खून बिखरा हुआ था, ट्रेन की छत, खिड़कियां और दरवाजे सब खून में भीगे हुए थे।

हादसे की दर्दनाक कहानी देखने वालों की जुबानी

हादसे की बाद की तस्वीर डरावनी थी। ट्रेन हादसे के गवाहों ने पीड़ितों को, सिर कटने के बाद भी, कुछ पलों के लिए बेतरतीब ढंग से भटकते हुए देखा, फिर वे बेजान होकर जमीन पर गिर पड़े। सुबह के सन्नाटे में चीख-पुकार और अराजकता से फैल गई।

उन्होंने बताया कि ट्रेन खून से लाल हो गई थी, उसकी छत, खिड़कियां और दरवाजे नरसंहार के बाद खून लथपथ हुए थे। यमुना में दर्द और भय की चीखें गूंज रही थीं। जिंदा यात्री घायलों की मदद करने या लापता प्रियजनों को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे।

लंदन में रहने वाले सुशील शर्मा उस समय छोटे थे। उन्हें अच्छी तरह याद है कि शोरगुल सुनकर वे यमुना किनारे भागे थे। उन्होंने कहा, "मैंने हर जगह लाशें देखीं, कई तो पहचान में भी नहीं आ रही थीं। ट्रेन, पुल, नदी के किनारे खून से लथपथ थे... यह बहुत ही डरावना था।"

वरिष्ठ पत्रकार मोहन स्वरूप भाटिया ने घटना के बाद की घटनाओं को दर्ज किया और बताया कि रेलवे कर्मचारियों की तरफ से छत पर यात्रा न करने की बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद यात्रियों ने इस सलाह को नजरअंदाज किया। उन्होंने बताया, "हजारों लोग गोवर्धन परिक्रमा करने आए थे, लेकिन पर्याप्त डिब्बे नहीं थे।"

ऐसा माना जाता है कि सहयोग की कमी से हताश होकर, ट्रेन ड्राइवर ने पुल पर तेजी से गाड़ी चला दी, क्योंकि पुल पर इतनी भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा प्रावधान नहीं थे।

कभी बसों, कारों, ट्रकों और तांगों के लिए सड़क की तरह इस्तेमाल होने वाला यह पुल एक अकल्पनीय त्रासदी का दृश्य बन गया। इस दुर्घटना ने एक अमिट छाप छोड़ी, जो मथुरा और भारतीय रेलवे दोनों के इतिहास में एक दुखद अध्याय बन गया।

आज भी, 1962 की मुड़िया पूर्णिमा त्रासदी का जिक्र मात्र से ही स्थानीय लोगों और खासकर उस दर्दनाक घटना से गुजरे बुजुर्गों की रूह कांप जाती है। एक ऐसी भूमि में जहां आत्मा और भक्ति का मिलन होता है, यह इस बात की याद दिलाता है कि जब सुरक्षा की अनदेखी की जाती है, तो उत्सव कितनी आसानी से तबाही में बदल सकता है।

खजाने की तलाश नहीं थी, लेकिन मिल गया करोड़ों का सोना! इतिहासकार भी रह गए हैरान



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UbxeBkD
via

Credit Reporting Rules: कैसे बनता है आपका क्रेडिट स्कोर, कहां से आता है डेटा?

New credit reporting rules: बैंक या वित्तीय संस्थान कर्ज देने के लिए जो पहली चीज देखते हैं, वो है आपकी क्रेडिट रिपोर्ट और क्रेडिट स्कोर। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बैंक को कैसे पता चल जाता है कि आप पर कितने लोन चल रहे हैं, आपने EMI समय पर भरी है या नहीं, आपने किसी लोन पर डिफॉल्ट किया या नहीं। इसका जवाब है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का क्रेडिट रिपोर्टिंग सिस्टम

 RBI देश की क्रेडिट रिपोर्टिंग सिस्टम को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसके लिए ‘क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्टिंग डायरेक्शंस, 2025’ जारी किया गया है। इन दिशा-निर्देशों के तहत बैंकों और वित्तीय संस्थानों को अब उधारकर्ताओं की जानकारी हर महीने दो बार क्रेडिट ब्यूरो को अनिवार्य रूप से भेजनी होगी, 7 और 22 तारीख तक।

MicroSave Consulting में BFSI लीड शुभा भानु का कहना है कि फ्रीक्वेंट अपडेट से डेटा में ब्लाइंड स्पॉट कम होगा और उधारी से जुड़े फैसले अधिक जिम्मेदारीपूर्ण बनेंगे। आइए जानते हैं कि आपकी क्रेडिट रिपोर्ट कैसे तैयार होती है और नए क्रेडिट रिपोर्टिंग सिस्टम का क्या असर हुआ है।

नए क्रेडिट रिपोर्टिंग सिस्टम का असर

  1. पहले तक क्रेडिट डेटा महीने में सिर्फ एक बार अपडेट होता था, जिससे 30 से 40 दिन तक लोन डेटा पुराना बना रहता था। नई व्यवस्था से रिपेमेंट और डिफॉल्ट की जानकारी रीयल टाइम के करीब मिलेगी, जिससे बैंकों को बेहतर जोखिम मूल्यांकन में मदद मिलेगी।
  2. सभी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों (CICs) को अब एक यूनिफॉर्म स्कोर रेंज (300–900) अपनानी होगी। इससे उधारकर्ता की साख समझना आसान हो गया है।
  3. अब हर उधारकर्ता का डेटा सरकारी ID (PAN, पासपोर्ट, वोटर ID आदि) से लिंक रहता है। इससे एक ही रिपोर्ट में सभी ओपन/क्लोज लोन, डिफॉल्ट, कानूनी मामले और गारंटर की जिम्मेदारियां शामिल होती है।
  4. CIC अब गैर-लाइसेंस प्राप्त संस्थाओं को भी क्रेडिट डेटा दे सकेंगी, बशर्ते कि उधारकर्ता की स्पष्ट अनुमति हो। हालांकि, इसके लिए कड़े डाटा सुरक्षा मानक लागू रहेंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार, नई गाइडलाइंस से बैंकों को अपने आईटी सिस्टम और प्रोसेसेज में सुधार करना होगा। लेकिन इसके दूरगामी फायदे होंगे- जवाबदेह लोन सिस्टम, कम डिफॉल्ट और ज्यादा सटीक ऋण मूल्यांकन।

क्रेडिट रिपोर्ट क्या है और कैसे तैयार होती है?

क्रेडिट रिपोर्ट में किसी व्यक्ति या संस्था की लोन और क्रेडिट से जुड़ी पूरी जानकारी दर्ज होती है। इसमें आपके द्वारा लिए गए लोन, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल, भुगतान की नियमितता, डिफॉल्ट, ओवरड्यू, और क्रेडिट स्कोर जैसी जानकारियां शामिल होती हैं।

बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान क्रेडिट ब्यूरो को जो जानकारी देते हैं, उसके आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की जाती है। यह लोन देने से पहले उधारकर्ता की साख (creditworthiness) को परखने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें : ITR Filing 2025: कहीं बंद तो नहीं है आपका PAN? कैसे चलेगा पता, क्या है दोबारा शुरू करने का तरीका



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1bWp6js
via

Aegis Vopack Terminals IPO: निवेशकों के लिए 26 मई से खुलेगा एजिस वोपैक टर्मिनल्स का IPO, बोली लगाने से पहले जान लीजिए ये महत्वपूर्ण बातें

Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। इतनी बड़ी रकम कंपनी अपने 11.91 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू के बदौलत जुटाने की योजना में है। इस IPO का प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर है। साथ ही आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयरों का है। यह 26 मई को निवेशकों के लिए खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। एंकर निवेशक इसके लिए 23 मई को बोली लगाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई तक फाइनल किया जाएगा। इसके साथ ही 2 जून को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने है। जानकारी के मुताबिक कंपनी आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग उधारी चुकाने और मैंगलोर में क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल के कॉन्ट्रैक्ट अधिग्रहण के लिए करेगी।

एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड के आईपीओ से संबंधित करीब हर जानकारी आपको मिल गई। अब सवाल ये उठता है कि, आखिर ये कंपनी करती क्या है और हालिया रिजल्ट में कैसी है इसकी बैलेंस शीट?

अपने फील्ड की बड़ी कंपनियों में से एक है एजिस वोपैक

एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics Ltd) और नीदरलैंड्स की रॉयल वोपैक (Royal Vopak) के बीच एक जॉइंट वेंचर है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) और विभिन्न तरल उत्पादों के लिए टैंक स्टोरेज टर्मिनलों का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का व्यापार मॉडल मजबूत है क्योंकि यह आवश्यक वस्तुओं जैसे पेट्रोलियम, वनस्पति तेल, स्नेहक, रसायन और गैसों (प्रोपेन और ब्यूटेन) के सुरक्षित भंडारण और हैंडलिंग की सेवाएं प्रदान करती है। इसके टर्मिनल देश के प्रमुख बंदरगाहों के पास स्थित हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जून 2024 तक कंपनी के पास तरल उत्पादों के लिए लगभग 1.50 मिलियन क्यूबिक मीटर और LPG के लिए 70,800 मीट्रिक टन की कुल भंडारण क्षमता थी। कंपनी LPG भंडारण क्षेत्र में भारत की कुल स्टैटिक क्षमता का लगभग 12.23% हिस्सा अकेले संचालित करती है।

कैसा है एजिस वोपैक टर्मिनल्स का वित्तीय प्रदर्शन?

2023 के वित्तीय वर्ष में कंपनी की परिचालन से होने वाली आय ₹3,533.32 मिलियन वहीं वित्त वर्ष 2024 में ₹5,617.61 मिलियन था। साल 2023 में कंपनी को 8 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जबकि अगले वित वर्ष में कंपनी को 86.54 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वित्त वर्ष 2023 में इसका EBITDA ₹2,319.61 मिलियन, वित्त वर्ष 2024 में ₹4,058.97 मिलियन था। EBITDA मार्जिन की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में 65.16 प्रतिशत वहीं वित्त वर्ष 2024 में 71.19 प्रतिशत था।

बता दें कि कंपनी के शीर्ष 10 ग्राहक उसके राजस्व में बड़ा योगदान करते हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 और 2024 में अपने शीर्ष 10 ग्राहकों से क्रमश: 42.07 प्रतिशत और 44.56 राजस्व प्राप्त किया। यानी कंपनी का करीब 50 फीसदी व्यापार 10 ग्राहकों के बदौलत ही हो रहा है जो इसके मजबूत मार्केट प्रेजेंस को दिखाता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HhGLO7p
via

Global Economy: अमेरिका और जापान में बढ़ती बॉन्ड यील्ड क्या ग्लोबल इकोनॉमी में बड़े खतरे का संकेत है?

दुनियाभर में बॉन्ड्स की यील्ड का बढ़ना किसी बड़े संकट का संकेत हो सकता है। हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि इंडिया में स्टॉक और बॉन्ड्स मार्केट्स दूसरे देशों के मुकाबले मजबूत स्थिति में हैं। अमेरिका में 30 साल के बॉन्ड्स की यील्ड 5 फीसदी के पार चली गई है। जापान में 40 साल के बॉन्ड्स की यील्ड 3.5 फीसदी पर पहुंच गई है। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने की वजह ट्रंप सरकार के खर्च को माना जा रहा है। बताया जाता है कि इसस अमेरिका का फिस्कल डेफिसिट बढ़ सकता है।

फेडरल रिजर्व के रेट नहीं घटाने से सरकार की दिक्कत बढ़ी

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने इंटरेस्ट रेट्स में कमी की मांगों को अनसुना कर दिया है। इंटरेस्ट रेट में कमी नहीं होने से अमेरिकी सरकार को अपने कर्ज का इंटरेस्ट चुकाने में दिक्कत आ रही है। इससे बॉन्ड्स में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी घटी है। इसका असर यील्ड पर पड़ा है। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि बॉन्ड्स की कीमत और उसकी यील्ड में विपरीत संबंध होता है। बॉन्ड की कीमत बढ़ने पर उसकी यील्ड घट जाती है। बॉन्ड की कीमत घटने पर उसकी यील्ड बढ़ जाती है।

इनवेस्टर्स बॉन्ड्स पर ज्यादा इंटरेस्ट की मांग कर रहे

इनवेस्टर्स अमेरिका में बॉन्ड्स पर ज्यादा इंटरेस्ट की मांग कर रहे हैं। 30 साल के अमेरिकी बॉन्ड्स की यील्ड 5 फीसदी से ऊपर पहुंच जाने का मतलब है कि बॉन्ड्स के निवेशकों को अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर डर सता रहा है। इसलिए वे ज्यादा रिटर्न की मांग कर रहे हैं। अमेरिका में सरकार के कर्ज और जीडीपी का रेशियो 122 फीसदी पर पहुंच गया है। जापान में यह यह रेशियो 255 फीसदी पर पहुंच गया है। रेशियो का इस लेवल पर पहुंच जाना इकोनॉमिक स्टैबिलिटी के लिए ठीक नहीं है।

इंडिया में इकोनॉमी अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में

इधर, इंडिया में स्थिति काफी बेहतर है। इनफ्लेशन कंट्रोल में है। यह 4 फीसदी से नीचे बना हुआ है। बॉन्ड यील्ड 6.2 फीसदी है। इंडिया के विदेशी मुद्रा भंडार में 691 अरब डॉलर हैं। ऐसे में अगर ग्लोबल इकोनॉमी में किसी तरह का बड़ा संकट आता है तो उभरते बाजारों में इंडिया उसका ज्यादा बेहतर तरीके से मुकाबला कर सकता है। इंडियन इकोनॉमी की मजबूत स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां अमेरिका और जापान में बॉन्ड्स यील्ड बढ़ रही है इंडिया में यह घट रही है।

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank में इनसाइडर ट्रेडिंग का शक गहराया, बैंक ने एंप्लॉयीज से एसेट और लायबिलिटी की जानकारी मांगी

इंडियन बॉन्ड्स  में बढ़ सकती है विदेशी इनवेस्टर्स की दिलचस्पी

इंडिया में बॉन्ड यील्ड घटने की वजह मजबूत इकोनॉमी और कम फिस्कल डेफिसिट है। दूसरा, निवेशकों को इंटरेस्ट रेट्स में कमी होने का अनुमान है, जिससे वे बॉन्ड्स में निवेश कर रहे हैं। इससे बॉन्ड की कीमतों में मजबूती है और यील्ड कम हो रही है। उम्मीद है कि आरबीआई जून में अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की कमी कर सकता है। इंडिया में बॉन्ड्स की कीमतों में मजबूती जारी रहने पर विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी इसमें बढ़ सकती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7Dzdf2M
via

Wednesday, May 21, 2025

बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज सोलर इंडस्ट्रीज, बीईएल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, चोला इनवेस्ट और इंफो एज के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं सीमेंस, पीबी फिनटेक, वोडाफोन आइडिया, आईआरबी इंफ्रा और आदित्य बिड़ला कैपिटल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि डिक्सन टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, बीएसई, आईटीसी और जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एबी फैशन एंड रिटेल, मैक्स हेल्थकेयर, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा एलेक्सी, एनबीसीसी, बजाज ऑटो और बालाजी अमाइंस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Indian Hotles

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि Indian Hotles के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 780 के स्ट्राइक वाली कॉल 11.50 से 12 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 20/26/28 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 7 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः BEL Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से BEL के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 374 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 382 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

35 रुपये टूट सकता है ये फार्मा स्टॉक, एक दो दिनों में मुनाफे के लिए डीलर्स ने आज इन दो शेयरों में कराई जोरदार ट्रेडिंग

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः HAL

Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में HAL पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 4996 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4890 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 5100 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान का मिडकैप फंडा स्टॉकः Surya Roshini

मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Surya Roshini के स्टॉक में 298 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aArRWc6
via

UPS और NPS किसमें मिलेगी ज्यादा पेंशन? चेक करें कैलकुलेशन, यूनिफाइड पेंशन स्कीम कैलकुलेटर हुआ लॉन्च

NPS: एनपीएस ट्रस्ट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कैलकुलेटर लॉन्च कर दिया। UPS कैलकुलेटर को NPS ट्रस्ट की वेबसाइट पर Unified Pension Scheme Calculator के नाम से देखा जा सकता है। अपनी जरूरत के अनुसार सही योजना चुनें। ताकि रिटायरमेंट के बाद आपकी जिंदगी आरामदायक रहे। नया कैलकुलेटर दोनों योजनाओं के अनुमानित लाभ एक साथ दिखाता है, ताकि कर्मचारी समझदारी से फैसला कर सकें। यहां जानें  पूरा कैलकुलेशन कहां मिलेगी ज्यादा पेंशन?

UPS क्या है?

UPS का मकसद उन कर्मचारियों को आकर्षित करना है जिन्हें रिटायरमेंट पर पक्की मंथली पेंशन चाहिए। साथ ही एक निश्चित लम्पसम रकम भी चाहिए। साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम से अपने को सेफ रखना चाहते हैं। NPS में रिटर्न पूरी तरह निवेश के प्रदर्शन पर निर्भर है। UPS में मंथली पेंशन फिक्स रहेगी पर कुल फायदा भी सीमित हो सकता है।

कैलकुलेटर कैसे काम करता है?

कर्मचारी अपनी उम्र, सैलरी, सेवा के साल, सैलरी में सालाना बढ़ोतरी, DA में बढ़ोतरी और निवेश पर संभावित रिटर्न जैसी जानकारी कैलकुलेटर में भर सकते हैं। फिर ये कैलकुलेटर दिखाता है कि UPS और NPS में आपको रिटायरमेंट पर कितनी पेंशन मिलेगी। ये बताता है कि..

हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी

कुल कितनी लम्पसम रकम मिलेगी

पूरी जिंदगी में आपको कितना कुल फायाद मिलेगा

एक उदाहरण: 35 साल के कर्मचारी का केस

उम्र: 35 साल

नौकरी शुरू: 20 मई 2025

रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल

आज की बेसिक सैलरी: 30,000 रुपये

NPS में जमा राशि: 12 लाख रुपये

हर साल सैलरी में बढ़ोतरी: 3%

हर साल DA बढ़े: 4%

रिटायरमेंट पर 60% रकम निकालनी है

एन्युइटी (pension देने की दर): 6%

निवेश पर रिटर्न की उम्मीद: 8%, 10%, 12% (तीन अलग-अलग केस)

अनुमानित रिटर्न UPS मंथली पेंशन (रुपये में) UPS लम्पसम अमाउंट  (रुपये में) UPS : जीवन भर का अनुमानित फायदा (रुपये में) NPS मंथली पेंशन  (रुपये में)  NPS लम्पसम अमाउंट (रुपये में) NPS : जीवन भर का अनुमानित फायदा  (रुपये में)
8% 37,626 + DA 1,46,48,458 3.34 करोड़ 55,295 1,65,88,637 3.32 करोड़
10% 37,626 + DA 2,03,08,362 3.9 करोड़ 76,011 2,28,03,305 4.5 करोड़
12% 37,626 + DA 2,85,37,899 4.7 करोड़ 1,05,951 3,17,85,277 6.3 करोड़

अगर रिटर्न कम (8%) हो तो UPS का फायदा थोड़ा ज्यादा होता है क्योंकि मंथली पेंशन फिक्स रहती है।

अगर रिटर्न थोड़ा ज्यादा (10%) हो तो NPS का कुल फायदा UPS से ज्यादा निकलता है।

अगर रिटर्न बहुत अच्छा (12%) हो तो NPS से मिलने वाला पैसा UPS से काफी ज्यादा होता है। लेकिन ध्यान रहे कि इसमें थोड़ा जोखिम भी होता है।

कर्मचारियों के लिए सलाह

यह कैलकुलेटर सिर्फ अनुमान देता है। असली फायदों पर असर डालने वाले कई कारण होते हैं जैसे सैलरी बढ़ोतरी, बाजार का हाल और आपकी जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करता है।

कैलकुलेटर इस्तेमाल करें: अपनी सही जानकारी डालें और खुद देखें कि कौन-सी योजना बेहतर है।

जोखिम पर सोचें: क्या आप तय (fixed) पेंशन चाहते हैं या ज्यादा रिटर्न के लिए जोखिम लेने को तैयार हैं?

फाइनेंशियल सलाह लें: रिटायरमेंट प्लान को समझदारी से बनाने के लिए किसी अच्छे सलाहकार से बात करें।

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jzicNU9
via

Tuesday, May 20, 2025

₹5 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा... शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन क्रैश, सेंसेक्स लगभग 900 अंक टूटा

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 20 मई को लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स करीब 900 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,700 के नीचे बंद हुआ। चौतरफा बिकवाली के बीच निफ्टी के 13 सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सबसे अधिक गिरावट ऑटो, बैंकिंग और FMCG शेयरों में देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार 6 दिनों की बढ़त के बाद आज मुनाफावसूली देखने को मिली।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06 फीसदी गिरकर 81,186.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 261.55 अंक या 1.05 फीसदी फिसलकर 24,683.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹5.35 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 मई को घटकर 438.32 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 19 मई को 443.67 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

आज की गिरावट इतनी तेज थी कि बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटर्नल (Eternal) का शेयर 4.24 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 1.92 फीसदी से लेकर 2.76% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयर हरे निशान में बंद

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयर ही आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 1.27 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके अलावा इंफोसिस (Infosys) और आईटीसी (ITC) के शेयर क्रमश: 0.23 फीसदी और 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex221

2,522 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,104 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,448 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,522 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 134 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 82 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 29 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex221f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में इन 7 कारणों से भारी गिरावट, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, लगातार तीसरे दिन हुआ क्रैश



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SLaGOms
via

Monday, May 19, 2025

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​ने पाकिस्तान उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में हुई थी शामिल, अधिकारी से मुलाकात का वीडियो वायरल

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों का सामना कर रही यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के भीतर घूमती दिख रही है। ज्योति मल्होत्रा ​​के यूट्यूब चैनल 'Travel With Jo' पर अपलोड किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि इसमें यूट्यूबर को कुछ और अधिकारियों के साथ पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश से मिलते हुए दिखाया गया था।

यह वीडियो ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को भारत में उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप नहीं गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित किया गया था। इसकी पहचान दानिश उर्फ ​​एहसान-उर-रहीम के रूप में की गई थी। आरोप है कि यही कर्मचारी और ज्योति से मिलने वाला व्यक्ति एक ही थे।

सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा थी कि दानिश ने ज्योति से शादी कर ली है और ज्योति का कथित तौर पर इस्लाम में धर्म परिवर्तन भी कराया गया है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ज्योति मल्होत्रा ​​जासूसी मामले की जांच से पता चला है कि उसे पाकिस्तान में सभी जगहों पर जाने की पूरी आजादी थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पड़ोसी देश में खुलेआम घूमती थी।

ज्योति को दानिश और दूसरे खुफिया अधिकारियों से संबंधों के कारण VIP सुविधाएं भी मिलती थीं। पता चला है कि उसे पाकिस्तानी पुलिस से भी सुरक्षा मिली हुई थी।

उसके यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो के अनुसार, ज्योति इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए ‘विशेष निमंत्रण’ पर दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग गई थीं।

जैसे ही वह कार्यक्रम स्थल पहुंचती है, दानिश उसका स्वागत करता है, जिसके बाद वे दोनों एक-दूसरे से मित्रतापूर्ण तरीके से बात करते हैं, जिससे पता चलता है कि वे एक-दूसरे को पहले से जानते हैं।

कुछ ही देर बाद दानिश को ज्योति को अपनी पत्नी और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कुछ दूसरे अधिकारियों से मिलवाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने दानिश की पत्नी को भी अपने घर आने का निमंत्रण दिया।

ज्योति ने पार्टी में कुछ चीनी अधिकारियों से भी मुलाकात की और पूरे वीडियो में पाकिस्तानी उच्चायोग में किए गए इंतजामों की तारीफ की।

ज्योति मल्होत्रा ​​जासूसी मामला

ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ज्योति कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी। 13 मई को भारत ने जासूसी में कथित रूप से शामिल होने के कारण उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था।

हिसार के पुलिस अधीक्षक (SP) शशांक कुमार सावन के अनुसार, ज्योति को एक असेट की तरह तैयार किया जा रहा था और उसने दूसरे यूट्यूब इंफ्लूएंसर और पाकिस्तानी नागरिकों के साथ संबंध बनाए रखे थे।

सावन ने कहा, "वह दूसरे यूट्यूब इंफ्लूएंसर लोगों के संपर्क में थी, और वे पाकिस्तान सूचना अधिकारियों (PIO) के संपर्क में भी थे। वह प्रायोजित यात्राओं पर पाकिस्तान जाती थी। पहलगाम हमले से पहले वह पाकिस्तान में थी, और किसी भी संभावित संबंध को स्थापित करने के लिए जांच जारी है।"

ज्योति मल्होत्रा ​​को कोर्ट में पेश किया गया और पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। उन पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Pakistani Spies: व्लॉगर, स्टूडेंट, बिजनेसमैन, सिक्योरिटी गार्ड, भारत के तीन राज्यों से गिरफ्तार हुए 8 'पाकिस्तानी जासूस'



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XE6bpAv
via