Thursday, May 29, 2025

बाजार में शानदार तेजी के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: - ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। मेटल शेयरों में JSPL, हिंदुस्तान जिंक और JSL दो परसेंट से ज्यादा चढ़े। इसके साथ ही रियल एस्टेट शेयरों में भी रौनक नजर आई। वहीं सरकारी बैंक और FMCG में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। Q4 नतीजों और मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्री से कमिंस में तूफानी तेजी नजर आई। ये शेयर 7% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं रिजल्ट के बाद दीपक नाइट्राइट में भी 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कुल मिलाकर आज मई की मंथली एक्सपायरी को बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी घंटों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज इटरनल (Eternal) और लॉरस लैब्स (Laurus Labs) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

ETERNAL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इटरनल (Eternal) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसके शेयरों में FIIs की बिकवाली खत्म हो सकती है। डीलर्स के मुताबिक MSCI इंडेक्स की आज रीबैलेंसिंग हो सकती है। डीलर्स को लगता है कि जून फ्यूचर में स्टॉक में 232-235 रुपये के लक्ष्य संभव हैं।

Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, MCX का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

LAURUS LABS

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फार्मा सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने लॉरस लैब्स (Laurus Labs) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि आज इस शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने जून सीरीज में अच्छे रोलओवर नजर आये हैं। डीलर्स के मुताबिक जून फ्यूचर में शेयर में 620-625 रुपये के लेवल दिख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fG3KDlm
via

No comments:

Post a Comment