Sikandar OTT release: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' के ओटीटी रिलीज का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म के मेकर्स ने इसकी डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। बता दें ये एक्शन ड्रामा फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन सिकंदर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब ये फिल्म 25 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है।
वीडियो शेयर कर किया ऐलान
नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर शेयर कर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की डिजिटल रिलीज डेट का ऐलान किया है। नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर के कैप्शन में लिखा, "सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतजार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने के लिए।" यह फिल्म 25 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। प्लेटफॉर्म ने पहले से ही अपने इंटरफेस पर इसे "रविवार को आ रही है" के टैग के साथ दिखाना शुरू कर दिया है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान संजय नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो एक भ्रष्ट स्थानीय नेता के बेटे से दुश्मनी रखता है। कहानी तब इमोशनल मोड़ लेती है जब संजय अपनी पत्नी (जिसका किरदार रश्मिका मंदाना ने निभाया है) की मौत के बाद, उसके दान किए गए अंगों से जुड़े लोगों की जान बचाने के मिशन पर निकलता है। यह सफर रोमांच और एक्शन से भरा हुआ है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'सिकंदर' में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, संजय कपूर और नवाब शाह जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं।
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने मैनेजर सोनाली सिंह को काम से निकाला! सामने आई ये बड़ी वजह
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bod5Qfs
via
No comments:
Post a Comment