Saturday, May 24, 2025

पति, पत्नी और वो...झांसी में बीच सड़क हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे पति पर टूट पड़ी बीवी

Jhansi  News : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्लफ्रेंड के सामने पति ने अपनी पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वजह सिर्फ इतनी थी कि पत्नी ने दोनों को रंगेहाथ घूमते हुए पकड़ लिया था। पति ने उसके बाल पकड़कर घसीटा और फिर लगातार 16 थप्पड़ जड़े। यह घटना शिवाजी नगर इलाके की है, जिसे एक राहगीर ने वीडियो में कैद कर लिया।

गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे पति को पत्नी ने पकड़ा

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के झांसी की रहमे वाली मोहिनी यादव नाम की महिला दवा लेने के लिए पास के बाजार गई थी। वहां उसने अचानक अपने पति शिवम यादव को एक दूसरी महिला के साथ देखा, जिसे उसकी प्रेमिका बताया जा रहा है। जब मोहिनी ने उनसे सवाल किया तो दोनों के बीच जोरदार विवाद शुरू हो गया। वीडियो में तीनों के बीच जोरदार झगड़ा दिख रहा है। वीडियो की शुरुआत में दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती नजर आती हैं, जबकि शिवम भी अपनी पत्नी मोहिनी के बाल पकड़ता है। झगड़ा बढ़ने पर शिवम मोहिनी को थप्पड़ मारने लगता है। मोहिनी दूसरी महिला को छोड़कर अलग हो जाती है, लेकिन शिवम थप्पड़ मारना तब तक जारी रखता है जब तक कि मोहिनी सड़क पर गिर नहीं जाती।

पति ने किया हमला

मारपीट यहीं खत्म नहीं होती। इसके बाद शिवम और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों मिलकर मोहिनी को लात-घूंसे और थप्पड़ मारते हैं। यह सब दिनदहाड़े एक व्यस्त सड़क पर होता है, जहाँ गाड़ियां चल रही होती हैं और कई लोग आसपास खड़े होकर देख रहे होते हैं। लेकिन कोई भी मारपीट रोकने की कोशिश नहीं करता। वीडियो के आखिर में शिवम, उसकी गर्लफ्रेंड और एक और अनजान व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से चले जाते हैं, जिससे मोहिनी घायल हो जाती है। घटना के बाद मोहिनी पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HChepG0
via

No comments:

Post a Comment