ईरान की राजधानी तेहरान से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ईरान गए तीन भारतीय रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं। वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि वहां तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं। उनके परिवारों ने इसकी जानकारी दूतावास को दी थी। इस मामले को लेकर दूतावास ने ईरानी अधिकारियों से संपर्क किया है और उनसे तुरंत कार्रवाई कर लापता लोगों को ढूंढने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
भारतीय दूतावास ने दी ये बड़ी जानकारी
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि तीन भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि ईरान जाने के बाद उनके रिश्तेदार लापता हैं। इसके बाद दूतावास ने यह मामला ईरानी अधिकारियों के सामने गंभीरता से उठाया है और उनसे तुरंत लापता लोगों को खोजने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
पंजाब के बताए जा रहे हैं तीनों लोग
भारतीय दूतावास ने एक पोस्ट में बताया कि वे लापता भारतीय नागरिकों को लेकर परिवार वालों को लगातार जानकारी दे रहे हैं। हालांकि, दूतावास ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वे लोग ईरान में कब और कहां गायब हुए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं। उनकी पहचान हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों 1 मई को तेहरान पहुंचते ही लापता हो गए थे। वहीं लापता हुए तीनों भारतीय के परिवारों ने आरोप लगाया है कि, उनके बच्चों को किडनैप कर लिया गया है। उन्होंने ऐसा दावा कि उनके पास एक वीडियो आया था जिसमें उनके दिख रहे थे, वो किसी अनजान जगह पर थे। फिलहाल भारतीय दूतावास ने ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BGSzykC
via
No comments:
Post a Comment