पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों का सामना कर रही यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के भीतर घूमती दिख रही है। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल 'Travel With Jo' पर अपलोड किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि इसमें यूट्यूबर को कुछ और अधिकारियों के साथ पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश से मिलते हुए दिखाया गया था।
यह वीडियो ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को भारत में उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप नहीं गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित किया गया था। इसकी पहचान दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम के रूप में की गई थी। आरोप है कि यही कर्मचारी और ज्योति से मिलने वाला व्यक्ति एक ही थे।
सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा थी कि दानिश ने ज्योति से शादी कर ली है और ज्योति का कथित तौर पर इस्लाम में धर्म परिवर्तन भी कराया गया है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले की जांच से पता चला है कि उसे पाकिस्तान में सभी जगहों पर जाने की पूरी आजादी थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पड़ोसी देश में खुलेआम घूमती थी।
ज्योति को दानिश और दूसरे खुफिया अधिकारियों से संबंधों के कारण VIP सुविधाएं भी मिलती थीं। पता चला है कि उसे पाकिस्तानी पुलिस से भी सुरक्षा मिली हुई थी।
उसके यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो के अनुसार, ज्योति इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए ‘विशेष निमंत्रण’ पर दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग गई थीं।
जैसे ही वह कार्यक्रम स्थल पहुंचती है, दानिश उसका स्वागत करता है, जिसके बाद वे दोनों एक-दूसरे से मित्रतापूर्ण तरीके से बात करते हैं, जिससे पता चलता है कि वे एक-दूसरे को पहले से जानते हैं।
कुछ ही देर बाद दानिश को ज्योति को अपनी पत्नी और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कुछ दूसरे अधिकारियों से मिलवाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने दानिश की पत्नी को भी अपने घर आने का निमंत्रण दिया।
ज्योति ने पार्टी में कुछ चीनी अधिकारियों से भी मुलाकात की और पूरे वीडियो में पाकिस्तानी उच्चायोग में किए गए इंतजामों की तारीफ की।
ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ज्योति कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी। 13 मई को भारत ने जासूसी में कथित रूप से शामिल होने के कारण उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था।
हिसार के पुलिस अधीक्षक (SP) शशांक कुमार सावन के अनुसार, ज्योति को एक असेट की तरह तैयार किया जा रहा था और उसने दूसरे यूट्यूब इंफ्लूएंसर और पाकिस्तानी नागरिकों के साथ संबंध बनाए रखे थे।
सावन ने कहा, "वह दूसरे यूट्यूब इंफ्लूएंसर लोगों के संपर्क में थी, और वे पाकिस्तान सूचना अधिकारियों (PIO) के संपर्क में भी थे। वह प्रायोजित यात्राओं पर पाकिस्तान जाती थी। पहलगाम हमले से पहले वह पाकिस्तान में थी, और किसी भी संभावित संबंध को स्थापित करने के लिए जांच जारी है।"
ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया गया और पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। उन पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XE6bpAv
via
No comments:
Post a Comment