Tej Pratap Yadav News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। साथ ही उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए हैं। लालू प्रसाद ने रविवार (25 मई) दोपहर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। इसके एक दिन पहले तेज प्रताप के फेसबुक पेज से शनिवार शाम को घोषणा की गई थी कि वह एक युवती के साथ 12 साल से रिश्ते में हैं। हालांकि, उन्होंने कुछ घंटों बाद ही दावा किया कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया था।
तेज प्रताप शादीशुदा हैं। उनकी तलाक याचिका अब भी पटना के एक फैमिली कोर्ट में लंबित है। इस बीच, तेज प्रताप के बड़े मामा साधु यादव ने अपने भांजे पर सनसनीखेज आरोप लगया है। हालांकि लालू परिवार से अब उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं। यही वजह है कि उन्होंने लालू परिवार और तेज प्रताव यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई और लालू प्रसाद के साले साधु यादव ने तेज प्रताप पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने तेज प्रताप यादव के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने का दावा किया लगाया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। तेज प्रताप को पहले भी कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रहे हैं। साधु ने दावा किया कि ये कोई चौंकने वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने किस दबाव में ये फैसला लिया है ये बिहार की जनता जानती है।
साधु यादव ने तेज प्रताप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तो खगौल के एक कायस्त समाज की लड़की को भी रखे हुए थे। उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद ने उस लड़की को कथित तौर पर 10 नंबर में बुलाकर उसको पांच करोड़ रुपये दिए थे। साथ ही दिल्ली के कनॉट प्लेस में फ्लैट भी दिलवाया था। साधु यादव ने कहा कि वह लड़की वहीं रहती है और उसका भाई का नौकरी करता है। हालांकि, उन्होंने इसका कोई सबूत नहीं दिखाया।
'ABP न्यूज' के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि तेज प्रताप का यह सब चीज तो बहुत पहले से चल रहा है। उन्होंने एक और सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि पटना के मुसलहपुर में एक यादव लड़की से भी इसका अवैध संबंध था। उन्होंने कहा कि पूरे पुलिस महकमा से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक यह सब लोग यह बात जानते हैं। यादव ने कहा कि इस लड़की के चलते ही तेज प्रताप ने ऐश्वर्या को तलाक दिया था। बता दें कि साधु यादव और राबड़ी देवी के बीच अब पहले जैसा संबंध नहीं है।
तेज प्रताप क्यों हुए बेदखल?
RJD से निष्कासित करने का यह कदम बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के फेसबुक पेज से जारी एक पोस्ट में यह कहने के एक दिन बाद उठाया गया कि वह एक युवती के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था।
सोशल मीडिया पर लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और कई लोगों ने 37 वर्षीय तेज प्रताप को उनके शादीशुदा होने की बात याद दिलाई, जो 2018 में काफी धूमधाम से हुई थी। तेजप्रताप ने शनिवार रात को X पर जारी एक पोस्ट में कहा, "मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें...।"
तेज प्रताप यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी। हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर ऐश्वर्या ने यह आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया था कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। इसके बाद तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ तस्वीर शेयर की, जिस पर बवाल मच गया।
लालू यादव के पूरे खानदान को नंगा करने वाला यह व्यक्ति लालू यादव का सगा साला साधु यादव हैं
बिहार वालों का दुर्भाग्य है कि उन्होंने सबसे अधिक समय तक इस चोर परिवार खानदान को सत्ता में बनाए रखा pic.twitter.com/Yrc1ogxQ8d
— Janardan Mishra (@janardanmis) May 26, 2025
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SC3R9tN
via
No comments:
Post a Comment