Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 मई को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 455 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,000 के पार पहुंच गया। आईटी और मेटल शेयरों में आज जोरदार खरीदारी दिखी। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ लगाने की समयसीमा बढ़ा दी, जिससे आज ग्लोबल मार्केट्स में सेंटीमेंट बेहतर हुआ। इसके अलावा भारत की दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने और RBI के रिकॉर्ड डिविडेंड पेमेंटस से शेयर बाजार का मूड आज बेहतर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 455.38 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 82,176.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 148 अंक या 0.60 फीसदी बढ़कर 25,001.15 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹2.85 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 26 मई को बढ़कर 444.81 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 23 मई को 441.96 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 2.17 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद नेस्ले इंडिया (Nestle India), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और आईटीसी (ITC) के शेयर 1.49 फीसदी से लेकर 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटर्नल (Eternal) का शेयर 4.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), पावर ग्रिड (Power Grid), सन फार्मा (Sun Pharma) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 0.32 फीसदी से लेकर 0.47% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,298 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,267 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,298 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,774 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 195 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 107 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 42 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
यह भी पढ़ें- Gainers & Losers: Tata Motors और BEML समेत ये 10 शेयर, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मचाया धमाल
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jvpInJD
via
No comments:
Post a Comment