Wednesday, May 21, 2025

UPS और NPS किसमें मिलेगी ज्यादा पेंशन? चेक करें कैलकुलेशन, यूनिफाइड पेंशन स्कीम कैलकुलेटर हुआ लॉन्च

NPS: एनपीएस ट्रस्ट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कैलकुलेटर लॉन्च कर दिया। UPS कैलकुलेटर को NPS ट्रस्ट की वेबसाइट पर Unified Pension Scheme Calculator के नाम से देखा जा सकता है। अपनी जरूरत के अनुसार सही योजना चुनें। ताकि रिटायरमेंट के बाद आपकी जिंदगी आरामदायक रहे। नया कैलकुलेटर दोनों योजनाओं के अनुमानित लाभ एक साथ दिखाता है, ताकि कर्मचारी समझदारी से फैसला कर सकें। यहां जानें  पूरा कैलकुलेशन कहां मिलेगी ज्यादा पेंशन?

UPS क्या है?

UPS का मकसद उन कर्मचारियों को आकर्षित करना है जिन्हें रिटायरमेंट पर पक्की मंथली पेंशन चाहिए। साथ ही एक निश्चित लम्पसम रकम भी चाहिए। साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम से अपने को सेफ रखना चाहते हैं। NPS में रिटर्न पूरी तरह निवेश के प्रदर्शन पर निर्भर है। UPS में मंथली पेंशन फिक्स रहेगी पर कुल फायदा भी सीमित हो सकता है।

कैलकुलेटर कैसे काम करता है?

कर्मचारी अपनी उम्र, सैलरी, सेवा के साल, सैलरी में सालाना बढ़ोतरी, DA में बढ़ोतरी और निवेश पर संभावित रिटर्न जैसी जानकारी कैलकुलेटर में भर सकते हैं। फिर ये कैलकुलेटर दिखाता है कि UPS और NPS में आपको रिटायरमेंट पर कितनी पेंशन मिलेगी। ये बताता है कि..

हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी

कुल कितनी लम्पसम रकम मिलेगी

पूरी जिंदगी में आपको कितना कुल फायाद मिलेगा

एक उदाहरण: 35 साल के कर्मचारी का केस

उम्र: 35 साल

नौकरी शुरू: 20 मई 2025

रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल

आज की बेसिक सैलरी: 30,000 रुपये

NPS में जमा राशि: 12 लाख रुपये

हर साल सैलरी में बढ़ोतरी: 3%

हर साल DA बढ़े: 4%

रिटायरमेंट पर 60% रकम निकालनी है

एन्युइटी (pension देने की दर): 6%

निवेश पर रिटर्न की उम्मीद: 8%, 10%, 12% (तीन अलग-अलग केस)

अनुमानित रिटर्न UPS मंथली पेंशन (रुपये में) UPS लम्पसम अमाउंट  (रुपये में) UPS : जीवन भर का अनुमानित फायदा (रुपये में) NPS मंथली पेंशन  (रुपये में)  NPS लम्पसम अमाउंट (रुपये में) NPS : जीवन भर का अनुमानित फायदा  (रुपये में)
8% 37,626 + DA 1,46,48,458 3.34 करोड़ 55,295 1,65,88,637 3.32 करोड़
10% 37,626 + DA 2,03,08,362 3.9 करोड़ 76,011 2,28,03,305 4.5 करोड़
12% 37,626 + DA 2,85,37,899 4.7 करोड़ 1,05,951 3,17,85,277 6.3 करोड़

अगर रिटर्न कम (8%) हो तो UPS का फायदा थोड़ा ज्यादा होता है क्योंकि मंथली पेंशन फिक्स रहती है।

अगर रिटर्न थोड़ा ज्यादा (10%) हो तो NPS का कुल फायदा UPS से ज्यादा निकलता है।

अगर रिटर्न बहुत अच्छा (12%) हो तो NPS से मिलने वाला पैसा UPS से काफी ज्यादा होता है। लेकिन ध्यान रहे कि इसमें थोड़ा जोखिम भी होता है।

कर्मचारियों के लिए सलाह

यह कैलकुलेटर सिर्फ अनुमान देता है। असली फायदों पर असर डालने वाले कई कारण होते हैं जैसे सैलरी बढ़ोतरी, बाजार का हाल और आपकी जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करता है।

कैलकुलेटर इस्तेमाल करें: अपनी सही जानकारी डालें और खुद देखें कि कौन-सी योजना बेहतर है।

जोखिम पर सोचें: क्या आप तय (fixed) पेंशन चाहते हैं या ज्यादा रिटर्न के लिए जोखिम लेने को तैयार हैं?

फाइनेंशियल सलाह लें: रिटायरमेंट प्लान को समझदारी से बनाने के लिए किसी अच्छे सलाहकार से बात करें।

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jzicNU9
via

No comments:

Post a Comment