Wednesday, May 21, 2025

बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज सोलर इंडस्ट्रीज, बीईएल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, चोला इनवेस्ट और इंफो एज के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं सीमेंस, पीबी फिनटेक, वोडाफोन आइडिया, आईआरबी इंफ्रा और आदित्य बिड़ला कैपिटल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि डिक्सन टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, बीएसई, आईटीसी और जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एबी फैशन एंड रिटेल, मैक्स हेल्थकेयर, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा एलेक्सी, एनबीसीसी, बजाज ऑटो और बालाजी अमाइंस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Indian Hotles

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि Indian Hotles के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 780 के स्ट्राइक वाली कॉल 11.50 से 12 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 20/26/28 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 7 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः BEL Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से BEL के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 374 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 382 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

35 रुपये टूट सकता है ये फार्मा स्टॉक, एक दो दिनों में मुनाफे के लिए डीलर्स ने आज इन दो शेयरों में कराई जोरदार ट्रेडिंग

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः HAL

Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में HAL पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 4996 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4890 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 5100 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान का मिडकैप फंडा स्टॉकः Surya Roshini

मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Surya Roshini के स्टॉक में 298 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aArRWc6
via

No comments:

Post a Comment