Friday, May 23, 2025

OTT Releases: मई के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर आएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Releases this week: ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। मई के आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर कुछ फिल्में रिलीज हो गई है और कुछ जल्द ही आने वाली हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज को आप घर बैठे वीकेंड पर इनका मजा ले सकते हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर 'अभिलाषम' और 'हंट ' जैसे कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है।

अगर आप इस वीकेंड पर कुछ नया देखने चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जिओ हॉटस्टार और सोनीलिव जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।

ट्रुथ ऑर ट्रबल (JioHotstar)

'ट्रुथ ऑर ट्रबल' एक हिंदी रियलिटी शो है, जो 19 मई 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट्स को अपने छिपे हुए सिक्रेट का सामना करना पड़ेगा। इसमें सस्पेंस, ड्रामा और इमोशन्स की भरपूर झलक देखने को मिलेगी। इस शो को यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट होस्ट करेंगे।

हार्टबीट सीजन 2 (JioHotstar)

हार्टबीट सीजन 2' एक मेडिकल ड्रामा है, जिसकी कहानी एक काल्पनिक आरके मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में काम करने वाले सर्जिकल इंटर्न्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स और सीनियर डॉक्टर्स के पेशेवर और निजी जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शो में दीपा बालू, अनुमोल, चारुकेश और अमित भार्गव नजर आएंगे। यह सीरीज 22 मई से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

हंट

'हंट' फिल्म एक हॉरर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो 23 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में फोरेंसिक डॉक्टर कीर्ति एक अजीब मर्डर केस की जांच में फंस जाती है, जिसमें मृतक वही डॉ. सारा होती है जिसकी मौत सालों पहले हो चुकी थी। केस की तह में जाते हुए कीर्ति को ऐसे संकेत मिलने लगते हैं जो बताते हैं कि सारा शायद मरने के बाद भी उससे जुड़ने की कोशिश कर रही है।

अभिलाषम

'अभिलाषम' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अभिलाष की कहानी दिखाई गई है। जो सालों से शेरिन के लिए अपने जज्बात छुपाकर रखता है। जब शेरिन फिर से उसकी जिंदगी में लौटती है तो उसकी पुरानी फिलिंग्स फिर से जागने लगती हैं। यह फिल्म 23 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

साइरेन्स

'साइरेन्स' एक दिलचस्प डार्क कॉमेडी सीरीज है, जिसमें मेघन फेही ने डेवॉन का किरदार निभाया है। कहानी तब शुरू होती है जब डेवॉन को लगता है कि उसकी बहन सिमोन अपनी खूबसूरत और रहस्यमयी बॉस माइकेला (जूलियन मूर) के बहुत करीब आ गई है। वह जब अपनी बहन को इस रिश्ते से दूर करने की कोशिश करती है, तो खुद एक ऐसे खेल में उलझ जाती है। यह सीरीज 22 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

Bhool Chuk Maaf Movie Review: 'टाइम लूप' में फंसे राजकुमार राव कैसे आएंगे बाहर, जानें कैसी है 'भूल चूक माफ'?

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gFtAxkT
via

No comments:

Post a Comment