Karun Nair: इग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने इग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी सौंपी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम 18 खिलाड़ियों की टीम घोषणा किया गया है। इस टीम में एक नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, वो है करुण नायर। करुण नायर की 8 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है।
बता दें आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। भले ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन करुण नायर की एक पारी ने सबको ध्यान अपनी ओर खिंचा। मुंबई के खिलाफ एक मैच करुण नायर को मौका मिला, इस मैच में करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली।
2017 से बाहर थे करुण नायर
साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में करुण नायर को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला था। हालांकि डेब्यू मैच में वो सिर्फ 4 रन ही बना सके। इसके बाद वानखड़े टेस्ट में भी वो सिर्फ 13 रन ही बना पाए। लेकिन चेन्नई में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में नायर ने शानदार वापसी करते हुए नाबाद 303 रन की पारी खेली और इतिहास रच दिया। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। लेकिन इस शानदार पारी के कुछ समय बाद ही वे टीम से बाहर हो गए और 2017 तक पूरी तरह से भारतीय टीम से बाहर हो चुके थे।
घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
पिछले आठ सालों में करुण नायर लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे, मेहनत करते रहे और टीम में वापसी का इंतजार करते रहे। अब उनका ये लंबा इंतजार खत्म हो गया है। घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में जगह दिलाई है। इस सीजन की रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 53.93 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल थे। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा, जहां उन्होंने 779 रन और 5 शतक लगाए। इसके अलावा इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा अनुभव हासिल किया।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w0kdzCh
via
No comments:
Post a Comment