Market outlook: सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऐसे में बाजार की आगे चाल कैसी रह सकती है इस पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए Emkay Investment Managers के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फंड मैनेजर सचिन शाह ने कहा कि बाजार इस समय क्लासिक कंसोलिडेशन फेज में नजर आ रहा है। मई में बाजार ने अच्छी रिकवरी दी है। इस हफ्ते मंथली एक्सपायरी भी होगा। बाजार में अच्छा कंसोलिडेशन हो रहा है। अच्छे मॉनसून की उम्मीद और अब तक उम्मीद से बेहतर आए कंपनियों के नतीजे भी बाजार के लिए अच्छे है। बाजार आज भी नेगिटिव रहा लेकिन इसकी ब्रेथ काफी मजबूत बनी हुई। वीकली बेसिस पर देखें तो बाजार की ब्रेथ 3-4 हफ्तों से पॉजिटिव बनी हुई है। ओवरऑल बाजार में काफी मजबूत नजर आ रहा है।
प्राइवेट बैंकिंग और फार्मा पर पॉजिटिव नजरिया
सचिन शाह ने इस बातचीत में आगे कहा कि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक काफी मजबूत है। इस सेक्टर में काफी अच्छे रीजनेबल वैल्यू देखने को मिल रहे है। वहीं फार्मा सेक्टर में अर्निंग ग्रोथ आई और आउटलुक भी अच्छा हो रहा है। अगर मीडियम से लॉन्ग टर्म ( 6-24 महीने) का नजरिया रखे तो ये दोनों सेक्टर अच्छी ग्रोथ दिखाएंगे।
डिफेंस में वेट एंड वॉच मोड़ में रहना बेहतर
डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि डिफेंस सेक्टर में मोमेंटम काफी मजबूत है। जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते आने वाले 1-2 सालों के लिए इस सेक्टर पर इन्वेस्टमेंट और डिमांड बरकरार रहेगी, लेकिन वैल्यूएशन अभी इतने सस्ते नहीं है कि सेक्टर से जुड़े शेयरों में निवेश किया जाए, क्योंकि आगे अच्छा रिटर्न मिलना मुश्किल है। लिहाजा इस सेक्टर पर वेट एंड वॉच मोड़ में रहने की सलाह होगी। हालांकि कुछ ऐसे शेयर है जहां पर आपको निवेश के मौके मिलेंगे लेकिन पूरे स्पेस की बात की जाए तो अभी इसमें वेट एंड वॉच मोड़ में रहना बेहतर हैं।
कैपिटल गुड्स के ऑर्डरबुक मजबूत
कैपिटल गुड्स शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेक्टर के नतीजे काफी अच्छे आए है और ऑर्डरबुक भी काफी मजबूत है। बीते 3-6 महीनों में सेक्टर के मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में काफी करेक्शन देखने को मिली है। इस सेक्टर में चुनिंदा शेयरों में निवेश किया जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cvw5d9l
via
No comments:
Post a Comment