Monday, June 30, 2025

फोन की स्लो स्पीड से हैं परेशान? बस कीजिए ये काम पुराना फोन हो जाएगा एकदम नया जैसा!

Old Smartphone to New: जब आपका नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो वह बहुत स्मूद काम करता है। नए-नए फोन में कोई भी काम करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आती हैं। लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होता जाता है, उसकी स्पीड धीमी होने लगती है। स्मार्टफोन स्लो होने पर किसी ऐप को खोलने से लेकर कॉल करने तक, कई तरह की परेशानियां आती हैं। आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पुराने स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं और उसे बिल्कुल नए जैसा फास्ट बना सकते हैं।

जंक और कैचे डेटा को करें क्लीन

आपके स्मार्टफोन में कई ऐसी फाइल्स सेव होती है जिनकी कोई जरूरत नहीं होती है। ये फाइल्स आपके स्मार्टफोन को स्लो करने में बड़ी भूमिका निभाती है। इन्हें क्लीन करने से आपके फोन की स्टोरेज स्पेस भी बढ़ जाता है। जंक फाइल्स को आप अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर में जाकर डिलीट कर सकते हैं। आपको सेटिंग के ऐप मैनेजमेंट में जाकर सभी ऐप के कैचे डाटा को क्लीन कर देना चाहिए। ऐसा करने से फोन की प्रोसेसिंग स्पीड काफी हद तक बेहतर हो जाएगी।

बिना यूज वाले ऐप्स को करें अनइंस्टॉल

जब हम नया-नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हम कई ऐप्स डाउनलोड कर लेते है। बाद में उन ऐप्स का कोई यूज नहीं करते है। लोगों के स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप होते हैं, जिनका यूज वो बहुत ही कम या फिर नहीं करते हैं। भले ही आप इन ऐप्स का यूज न करते हो लेकिन कई ऐप बैकग्राउंड में चलते रहे हैं। जो आपके फोन का बड़ा स्पेस घेरे रहते है साथ ही बैकग्राउंड में चलने के कारण आपके फोन की प्रोसेसिंग स्पीड को स्लो करते है। ऐसे ऐप्स को अपने फोन से अनइंस्टॉल करें।

नया स्मार्टफोन लेना हैं तो कीजिए थोड़ा सा इंतजार, जुलाई में होने जा रहे Nothing, OnePlus और Samsung के कई धमाकेदार लॉन्च

होम स्क्रीन पर जरूरी ऐप रखें, भरें मत

कई लोग अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर बहुत से ऐप रखते हैं। इन ऐप में से वह हमेशा एक या फिर दो का ही रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं। होम स्क्रीन पर रखे हुए ऐप फोन की प्रोसेसिंग को धीमा करते है। आप अपने फोन की प्रोसेसिंग को फास्ट करने के लिए बिना रेगुलर यूज वाले ऐप्स को होम स्क्रीन से हटा दें। इससे फोन की प्रोसेसिंग पर कम लोड पड़ेगा और आपका फोन फास्ट हो जाएगा।

24 घंटे में एक बार करें रिस्टार्ट

अगर आपका स्मार्टफोन स्लो काम कर रहा हो तो आप अपने फोन को दिन में एक बार जरूर रिस्टार्ट करें। फोन को रिस्टार्ट करने से छोटे-मोटे ग्लिच और कैचेज क्लियर हो जाते हैं। रिस्टार्ट करने से आपके फोन को थोड़ी देर के लिए रिलैक्स मिलता है जिससे स्टार्ट होने के बाद आपके फोन की प्रोसेसिंग पहले से बेहतर हो जाएगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1vk5Z3H
via

Market Outlook: चार दिनों की तेजी के बाद मार्केट गिर कर बंद, जानें 1 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Outlook: भारतीय इक्विटी इंडेक्स आज 30 जून को नकारात्मक नोट पर बंद हुए। निफ्टी के 25,500 के आसपास नजर आया। बाजार में आज टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी निफ्टी पर प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। जबकि ट्रेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और जियो फाइनेंशियल में बढ़त दर्ज की गई। सेक्टोरल फ्रंट पर, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल इंडेक्सेस लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई। निफ्टी बैंक 131 प्वाइंट गिरकर 57,313 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 452 प्वाइंट गिरकर 83,606 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 121 प्वाइंट गिरकर 25,517 पर बंद हुआ।

एंजेल वन के समीत चव्हाण की बाजार पर राय

तकनीकी मोर्चे पर उन्होंने कहा कि निफ्टी में तत्काल समर्थन अब 25,500 पर देखा जा रहा है। उसके बाद 25,200 पर सपोर्ट मिल सकता है। ये लेवल हाल ही में कंसोलिडेशन की ऊपरी रेंज थी और अब एक मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करती है। एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि ऊपर की ओर तेजी वाले बाजार 26,000-26,300 के लैंडमार्क जोन को लक्ष्य बना रहे हैं, वहीं 25,800 के स्तर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे निरंतर मोमेंटम और रिलेटिवली बेहतर करने वाले सेक्टर पर फोकस करें, क्योंकि आने वाले सत्रों में बाजार का मूड बदलने की संभावना है।

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Progressive Sharesके आदित्य गग्गर की राय

आदित्य ने कहा कि आज एक धीमी शुरुआत के बाद, इंडेक्स ने पूरे सत्र में अपनी गिरावट को बढ़ाया। अंततः ये 120.75 अंकों की गिरावट के साथ 25,517.05 पर बंद हुआ। सेक्टोरल प्रदर्शन मिला-जुला रहा। इसमें पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। जबकि रियल्टी और ऑटो सेक्टर्स में गिरावट रही। ब्रॉर्डर मार्केट ने अपेक्षाकृत मजबूती दिखाई। इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्सेस 0.50% से ज़्यादा बढ़े। इन दोनों इंडेक्से ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।

तकनीकी रूप से, इंडेक्स ने 25,650 अंक के आस-पास बेयरिश गैप जोन के निचले सिरे के पास एक बेयरिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इंडेक्स में अब 25,650 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में दिख रहा है। जबकि नीचे की ओर, 25,400 का लेवल एक प्रमुख सपोर्ट स्तर के रूप में काम करेगा।

LKP Securities के जतिन त्रिवेदी का रुपये की चाल पर नजरिया

जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कैपिटल मार्केट की कमजोरी और हाल ही में रुपये में आई तेजी के कारण मुनाफावसूली और लॉन्ग अनवाइंडिग की वजह से रुपया 0.21% गिर कर 85.70 के करीब कारोबार कर रहा है। यह दबाव अमेरिका में प्रमुख डेटा रिलीज और 90-दिवसीय विस्तारित टैरिफ डेडलाइन के अंत से एक सप्ताह से पहले आया है। उन्होंने कहा कि रुपये के 85.35 से 86 के बीच अस्थिर रहने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dB3fqIJ
via

Sunday, June 29, 2025

T20 WC Final: 4 ओवर में 26 रन की जरूरत...फिर ऋषभ पंत ने ऐसा पलटा मैच, रोहित शर्मा ने सुनाया फाइनल का किस्सा

T20 WC Final: आज से ठीक एक साल पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून 2024 को फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्राफी अपने नाम की थी। वहीं वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि, टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जब ऋषभ पंत अचानक मैदान पर गिर पड़े, तो वह घबरा गए थे, उन्हें लगा कि यह उनकी पुरानी चोट के कारण हुआ है।

लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि यह दरअसल मैच की रफ्तार को तोड़ने के लिए एक सोची-समझी चाल थी, जिससे मैच के रुख को मोड़ा जा सके। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का अहम विकेट गिरा, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

 

पंत ने मैच रोकने के लिए बनाई रणनीति

इस घटना को लेकर किए गए एक नए खुलासे में रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें शुरू में लगा था कि ऋषभ पंत सच में चोटिल हो गए हैं। उन्होंने सोचा कि यह वही घुटने की चोट है जो उन्हें तीन साल पहले एक गंभीर कार हादसे में लगी थी। रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "देखिए, उस वक्त हार्दिक बॉलिंग करने आए थे और हम उन्हीं से रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। मुझे नहीं पता था कि पहले क्या हुआ। मुझे सच में लगा कि पंत को कोई दिक्कत हो गई है।"

रोहित ने कहा, "जिस तरह की दुर्घटना पंत के साथ पहले हुई थी, मुझे लगा वह बस संभलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन असल में, वह खेल को थोड़ा रोकना चाहते थे। उस वक्त मैच की रफ्तार दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में थी, इसलिए उस लय को तोड़ना हमारे लिए बेहद जरूरी था।"

रोहित ने क्या कहा था

वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने कहा था, "जब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, ठीक उससे पहले एक छोटा सा ब्रेक आ गया था। पंत ने समझदारी दिखाई जिससे खेल को थोड़ी देर रोका जा सके। ऋषभ पंत के घुटने में पहले से चोट थी, तो उन्होंने घुटने पर टेप लगवाया जिससे मैच की रफ्तार धीमी हुई। उस वक्त खेल काफी तेज हो गया था और बल्लेबाज चाहते थे कि गेंद जल्दी-जल्दी फेंकी जाए, लेकिन ये छोटा ब्रेक हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ।"

आखिरी ओवर में चाहिए थे इतने रन

जब दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंदों में सिर्फ 26 रन चाहिए थे। फाइनल का मुकाबला पूरी तरह साउथ अफ्रीका के पक्ष में लग रहा था और क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर बेहतरीन लय में थे। उसी समय अचानक ऋषभ पंत मैदान पर लेट गए और फिजियो उनकी मदद के लिए दौड़े। खेल कुछ देर रुका और जैसे ही दोबारा शुरू हुआ, हार्दिक पंड्या ने क्लासेन को आउट कर दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इनस्विंग यॉर्कर पर मार्को जेनसन को क्लीन बोल्ड कर दिया और भारत ने मैच में वापसी कर ली। इस मैच को भारत ने जीत दर्ज की थी।

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में होगी भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग? टूर्नामेंट की तारिखों पर आया ये बड़ा अपडेट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gvyZOrm
via

Saturday, June 28, 2025

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक...अचानक दुनिया को छोड़ गए 'बिग बॉस' के ये 6 कंटेस्टेंट्स

Shefali Jariwala: रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने कई चेहरों को पहचान दिलाई, लेकिन कुछ सितारों की अचानक मौत ने फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया। 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया। रिपोट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को गुरुवार रात 27 और 28 जून के बीच अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी ने तुरंत उन्हें मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया। सिर्फ 42 साल की उम्र में शेफाली का अचानक दुनिया के छोड़कर जाने से हर कोई हैरान है।

इससे पहले भी कई 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट समय से पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में

सिद्धार्थ शुक्ला

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन से हर कोई हैरान रह गया था। सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के विनर थे और उसी सीजन में शेफाली जरीवाला भी नजर आई थीं। साल 2021 में सिर्फ 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था।

प्रत्युषा बनर्जी

'बालिका वधू' फेम प्रत्युषा बनर्जी 'बिग बॉस' के सांतवें सीजन का हिस्सा थी। प्रत्युषा ने 2016 में सिर्फ 24 साल की उम्र में सुसाइड कर ली थी। एक्ट्रेस की अचानक मौत से हर कोई हैरान रह गया।

स्वामी ओम

स्वामी ओम 'बिग बॉस 10' के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक थे। स्वामी ओम का निधन 2021 में कोविड की वजह से हुआ था।

सोनाली फोगाट

'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट के अचानक निधन से हर कोई हैरान रह गया था। एक्ट्रेस का निधन 2023 में 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। सोनाली फोगाट की अचानक मौत से फैंस को झटका लगा था।

जयश्री रमैया

'बिग बॉस कन्नड़ सीजन 3' में एक्ट्रेस जयश्री रमैया नजर आई थीं। साल 2020 में उन्होंने बेंगलुरु में सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस की अचानक मौत से फैंस के साथ-साथ हर कोई हैरान रह गया।

सोमदास चथन्नूर

'बिग बॉस मलयालम सीजन 1' के कंटेस्टेंट सोमदास चथन्नूर का साल 2021 में COVID-19 की वजह से निधन हो गया। वे अपने शांत स्वभाव और मधुर मुस्कान के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थे।

Maa and Kannappa Collection Day 1: ओपनिंग डे पर 'कन्नप्पा' और 'मां' में से किसने मारी बाजी? जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KO0mLPR
via

Canara Bank ने सरकार को डिविडेंड का ​कर दिया पेमेंट, सरकारी खजाने में पहुंचा कितना मोटा अमाउंट

Canara Bank Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को 2,283.41 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है। एक प्रोग्राम में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने डिविडेंड का चेक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा। उनके साथ बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- हरदीप सिंह अहलूवालिया, भावेंद्र कुमार और एस के मजूमदार भी थे।

बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 62.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 4 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 जून 2025 थी।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में थे, वे डिविडेंड पाने के हकदार थे। वित्त वर्ष 2023-24 में केनरा बैंक ने शेयरहोल्डर्स को 3.22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

वित्त वर्ष 2025 में Canara Bank का मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 में केनरा बैंक का शुद्ध मुनाफा 16.99 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 17,027 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 14,554 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ​बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 3,757 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3,175 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल इनकम बढ़कर 34,025 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 28,685 करोड़ रुपये थी।

Jyoti CNC Automation में बिक सकते हैं ₹1542 करोड़ के शेयर, IPO प्राइस से 241% ऊपर चल रहा है शेयर

एक महीने में शेयर 14 प्रतिशत मजबूत

बैंक का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर शुक्रवार, 27 जून को BSE पर 111 रुपये पर बंद हुआ। केनरा बैंक का शेयर एक साल में लगभग 19 प्रतिशत और 6 महीनों में 9 प्रतिशत नीचे आया है। एक महीने में शेयर की कीमत 14 प्रतिशत मजबूत हुई है। बैंक के मार्च तिमाही के ​नतीजे जारी होने के बाद मई में एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने शेयर के लिए 'Buy' रेटिंग के साथ 120 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nhcLou5
via

Nazara Tech Shares: नजारा टेक इस गेमिंग ऐप में करेगी ₹8.7 करोड़ का निवेश, इस साल 30% उछला शेयर

Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने कम्युनिटी गेमिंग स्टार्टअप 'स्टैन (Stan)' में 8.7 करोड़ रुपये यानी लगभग 1 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश कंपनी की दुबई स्थित सहायक कंपनी Nazara Dubai के जरिए किया जाएगा और इसके बदले कंपनी को Stan में 1.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी। यह सौदा नजारा की उस लॉन्ग-टर्म रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह एक ऐसा गेमिंग इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है जो कम्युनिटी-बेस्ड हो और गेमर्स व कंटेंट क्रिएटर्स को एक साथ जोड़े।

दुबई सब्सिडियरी के जरिए हुआ निवेश

इस सौदे के तहत, नजारा दुबई ने स्टैन के 37,461 कंपल्सरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (Compulsorily Convertible Preference Shares) खरीदे हैं। इससे करीब 9 महीने पहले सितंबर 2024 में भी नजारा दुबई में Stan में $2.2 मिलियन का सेकेंडरी निवेश किया था। अब नए निवेश के साथ नजारा दुबई की Stan में कुल हिस्सेदारी 14.57 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।

Stan: तेजी से बढ़ता गेमिंग प्लेटफॉर्म

पार्थ चड्ढा, राहुल सिंह, नौमान मुल्ला और शुभम गुप्ता ने मिलकर साल 2022 में Stan की शुरुआत की थी। यह एक तेजी से उभरता हुआ गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो गेमर्स और इन्फ्लुएंसर्स को अपनी खुद की कम्युनिटी बनाने और उसे मोनेटाइज करने का अवसर देता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स Stan क्लब्स में जुड़ सकते हैं, टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं और रिवॉर्ड जीत सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर ऑडियो रूम्स और इंटरेक्टिव सेशन भी होते हैं, जहां गेमिंग सेलेब्रिटीज और फैंस आपस में बातचीत कर सकते हैं।

Stan का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 2.5 करोड़ से अधिक यूजर्स और 10 लाख से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं। कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में इस संख्या को 5 करोड़ तक पहुंचाना है।

निवेशकों की बड़ी फेहरिस्त

Stan को अब तक कई बड़े निवेशकों से फंडिंग मिल चुकी हैं। इनमें जनरल कैटालिस्ट, बेटर कपिटल, एप्टॉस लैब्स, मैलस्ट्रॉम फंड, CoinDCX वेंचर्स और कॉइनस्विच वेंचर्स जैसे नाम शामिल है। हालांकि, कंपनी के एक को-फाउंडर शुभम गुप्ता ने अप्रैल 2024 में कंपनी छोड़ दी थी, जैसा कि उनके लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है।

वित्तीय नजरिए से देखा जाए तो स्टैन ने वित्त वर्ष 2025 में $7.87 मिलियन यानी करीब ₹65.5 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया, जो पिछले साल वित्त वर्ष 2024 में रहे $1.71 मिलियन की तुलना में चार गुना ज्यादा है।

Nazara की आक्रामक M&A रणनीति

Nazara Technologies हाल के महीनों में काफी आक्रामक अधिग्रहण रणनीति पर चल रही है। मई 2025 में कंपनी ने ब्रिटेन की गेम पब्लिशिंग कंपनी कर्व गेम्स को 247 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा, Nazara ने Pokerverse VR नामक वर्चुअल रियलिटी पोकर गेम लॉन्च किया, जो Meta Quest और Apple Vision Pro जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इस डील के जरिए कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी गेमिंग स्पेस में भी कदम रख दिया है।

इसी के साथ, Nazara ने दिवालिया प्रक्रिया के तहत सचिन तेंदुलकर के निवेश ऑफलाइन गेमिंग ब्रांड Smaaash का अधिग्रहण ₹126 करोड़ में पूरा किया है।

शेयरों में लगातार तेजी

Nazara Technologies के शेयरों ने भी इस साल निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। 2025 में अब तक इसके शेयर में करीब 30 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 50 फीसदी की तेजी आई है। शुक्रवार 27 जून को इसके शेयर एनएसई पर 1,310 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दमदार बैंकिंग स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/p6dXb25
via

टाइगर से गाय की मौत का बदला लेने के लिए शख्स ने रची खौफनाक साजिश, फिर पांच बाघों की मिली लाश

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के माले महादेश्वर हिल्स के हुग्यम वन क्षेत्र में एक बाघिन और उसके चार शावकों की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। वन विभाग ने खुलासा किया है कि इन बाघों को बदले की भावना से ज़हर देकर मारा गया था। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति की गाय को जंगली जानवरों ने मार दिया था, जिससे नाराज़ होकर उसने बाघों को मारने की साजिश रची। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मृत गाय के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 बाघिन और उसके शावकों के मिले थे शव

यह घटना गुरुवार को सामने आई, जब बाघिन और उसके शावकों के शव जंगल में पाए गए थे। पुलिस और वन विभाग ने जांच शुरू की, और जाँच में यह साफ़ हुआ कि उन्हें जहर दिया गया था। इस दिल दहला देने वाली घटना से राज्यभर में आक्रोश फैल गया है। इस दर्दनाक मामले को पुलिस ने एक अहम सुराग की मदद से सुलझाया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को माडा उर्फ मादुराजू की जहरीली गाय का शव मिला, जिससे जांच को दिशा मिली।

बदले के लिए शख्स ने रचि साजिश

जानकारी के अनुसार, मादुराजू की गाय 'केंची' को जंगली जानवरों ने मार डाला था, जिससे वह बहुत गुस्से में था। अपने नुकसान का बदला लेने के लिए उसने गाय के शव पर ज़हर छिड़का और उसे उसी जंगल में छोड़ दिया, जहां बाघिन और उसके शावक घूमते थे। जांच में यह भी सामने आया कि मादुराजू के दोस्त कोनप्पा और नागराजू भी इस योजना में शामिल थे। पुलिस और वन अधिकारियों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बाघिन ने पहले ज़हर से मरी हुई गाय को खाया और बाद में अपने शावकों के साथ दोबारा लौटकर उसके अवशेषों को खा लिया, जिससे सभी की मौत हो गई।इस मामले में तीनों संदिग्धों को आगे की पूछताछ के लिए हनुरु तालुक के मीन्यम स्थित 'अरण्य भवन' ले जाया गया। पूछताछ के दौरान, मादुराजू के पिता शिवन्ना ने सामने आकर इस कृत्य की ज़िम्मेदारी ली, लेकिन जब जांच में मादुराजू की भूमिका की पुष्टि हुई, तो पिता को छोड़ दिया गया।

मामाले के खुलासे के बाद लोगों में गुस्सा

यह घटना सामने आने के बाद जनता में गुस्सा फैल गया और राजनीतिक हलकों में भी तीखी प्रतिक्रिया हुई। विपक्षी भाजपा ने सरकार पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बाघिन और उसके तीन शावकों की मौत की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए खांडरे ने कहा, "कर्नाटक देश में बाघों की आबादी के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां कुल 563 बाघ हैं। यह राज्य बाघ संरक्षण के लिए जाना जाता है, ऐसे में इस दुखद घटना की जानकारी मिलना बेहद पीड़ादायक है।" राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, बाघों की संख्या में कर्नाटक देश में दूसरे नंबर पर है और पहले स्थान पर मध्य प्रदेश आता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Dqk91Em
via

Friday, June 27, 2025

IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक के और बुरे दिन आने वाले हैं या बैंक संकट से बाहर निकल चुका है?

इंडसइंड बैंक एक बार फिर से सुर्खियों में है। अफसोस यह कि इस बार भी इसकी वजह निगेटिव खबर है। बैंक पर एक तरफ जहां इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप लग रहे हैं वही दूसरी तरफ कमजोर गवर्नेंस और लीडरशिप को लेकर अनिश्चितता की बातें हो रही हैं। सवाल यह है कि क्या इंडसइंड बैंक की मुश्किल बढ़ने जा रही है? बैंक का शेयर पहले ही 1,550 रुपये के 52 हफ्ते के हाई से करीब 47 फीसदी गिर चुका है। 27 जून को यह करीब 3 फीसदी चढ़कर 860 रुपये पर बंद हुआ।

गिरावट के बाद शेयरों की कीमतें अट्रैक्टिव लेवल पर

IndusInd Bank के शेयरों के बारे में एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक के शेयरों में जितनी गिरावट आ सकती थी, उतनी आ चुकी है। Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि अभी शेयरों की वैल्यूशन अट्रैक्टिव लेवल पर है। उनका कहना है कि इस स्टॉक को काफी नुकसान पहुंच चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि शेयरों को बेचने का समय खत्म हो चुका है। इनवेस्टर्स को इसमें निवेश बनाए रखने की सलाह है।

बैंक के 5 अफसरों पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप

IIFL Capital के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिकिन शाह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में फ्रॉड से जुड़े कई खबरें आने के बावूजद शेयरों की कीमतों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। हालांकि, अब भी शेयरों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। सेबी के अंतरिम आदेश में 5 सीनियर अफसरों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा है। इनमें पूर्व सीईओ सुमंत कठपालिया का नाम शामिल है। इस आदेश में कुछ नई बातें भी बताई गई हैं।

आरोप गहरे और गंभीर लैप्सेज का संकेत देते हैं

IiAS के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित टंडन ने कहा कि इंडसइंड बैंक पर लगे आरोप गहरे और स्ट्रक्चर लैप्सेज का इशारा करते हैं। उन्होंने कहा, "बोर्ड के लिए इसका मतलब क्या होगा? वह क्यों मैनेजमेंट को बचाने की कोशिश कर रहा है या ऐसा तो नहीं कि वह खुद सकते में है। अगर बोर्ड के खिलाफ कोई एक्शन होता है तो इंडसइंड बैंक के लिए मुश्किल और बढ़ सकती है।"

मैनजमेंट पर सच छुपाने के लग रहे आरोप

ऐसा लगता है कि इंडसइंड बैंक में कॉर्पोरेट लैप्सेज का मामला अनुमान से ज्यादा गहरा है। सेबी ने 2023 के बोर्ड के नोट का संज्ञान लिया है। इसके बाद जांच के लिए केपीएमजी की नियुक्ति हुई। इससे पहले के ये बयान झूठे साबित होते हैं कि बोर्ड को इस मामले के बारे में पहले से पता नहीं था। उसे इस बारे में सिर्फ मार्च 204 में पता चला। टंडन ने कहा कि यह मामला ऐसा है जो आसानी से खत्म होने वाला नहीं है। किसी वित्तीय संस्थान पर भरोसा खत्म होने का मतलब है कि दोबारा भरोसा हासिल करने में काफी समय लगेगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZWwIQL3
via

Thursday, June 26, 2025

ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सरकार 13,000 करोड़ की इनसेंटिव स्कीम का ऐलान कर सकती है

ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री को सरकार से बड़ा तोहफा मिल सकता है। सरकार 13,000 करोड़ रुपये के इनसेंटिव पैकेज पर विचार कर रही है। दरअसल, सरकार ऑटो पार्ट्स के इंपोर्ट पर निर्भरता घटाना चाहती है। इसके लिए वह देश में ऑटो पार्ट्स का उत्पादन बढ़ाना चाहती है। यह नई स्कीम पहले से मौजूद प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव (पीएलआई) स्कीम से अलग होगी। इसका फोकस पूरी वैल्यू सप्लाई चेन पर होगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बताया।

पीएमओ को सौंपा गया है डिटेल प्रजेंटेशन

इस स्कीम के बारे में डिटेल प्रजेंटेशन प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO) के अधिकारियों को सौंपी गई है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज और नीति आयोग के अधिकारी भी मौजूद थे। अब इस स्कीम के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह जिम्मेदारी भारी उद्योग मंत्रालय को दी गई है। इस स्कीम का फ्रेमवर्क नीति आयोग की अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में घरेलू ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है।

स्कीम में दो तरह से मदद दी जा सकती है

सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्तावित स्कीम के तहत सरकार ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए दो तरह से सब्सिडी दे सकती है। पहला फिस्कल और दूसरा नॉन-फिस्कल। फिस्कल इनसेंटिव के चार कंपोनेंट्स हो सकते हैं। पहला ऑपरेशनल एक्सपेंडिचर सपोर्ट होगा। इससे कंपनियां अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा सकेंगी। इसके लिए कंपनियों को टूलिंग, डाइज और इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूंजीगत खर्च करना होगा।

इन चीजों पर होगा स्कीम का फोकस

दूसरे कंपोनेंट के तहत स्किल डेवलपमेंट पर फोकस होगा, जिसमें सरकार टैलेंट पाइपलाइन तैयार करने के लिए इनसेंटिव देगी। तीसरे कंपोनेंट के तहत रिसर्च, डेवलपमेंट और इंटरनेशनल ब्रांडिंग पर फोकस होगाो। चौथे के तहत आरएंडडी और टेस्टिंग सेंटर्स जैसे कॉमन फैसिलिटीज के तहत सहयोग बढ़ाने पर फोकस होगा। फिस्कल इनसेंटिव के अलावा नॉन-फिस्कल इंटरवेंशन के तहत भी तीन कंपोनेंट पर स्कीम का फोकस होगा।

यह भी पढ़ें: Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट में फिर बड़ी छंटनी, जा सकती हैं हजारों जॉब्स; इस बार कौन से एंप्लॉयीज हो सकते हैं बाहर

ग्लोबल ऑटो कंपोनेंट्स मार्केट में बढ़ेगी हिस्सेदारी

बताया जाता है कि इस स्कीम के जरिए सरकार ग्लोबल ऑटो कंपोनेंट मार्केट में इंडिया की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। साथ ही ग्लोबल ऑटो कंपोनेंट वैल्यू सप्लाई चेन में भी इंडिया की हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस है। यह अभी 3 फीसदी है। 2030 तक इसे बढ़ाकर 8 फीसदी तक करने का प्लान है। ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो सरकार की मदद मिलते ही दुनियाभर में अपने ब्रांड की मजबूत पहचान बना सकती हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mxCcNIg
via

JSW Paints की झोली में जल्द जा सकती है Dulux पेंट वाली AkzoNobel India, कब तक साइन होगी फाइनल डील? आया अपडेट

JSW ग्रुप की कंपनी JSW Paints, AkzoNobel India में मेजॉरिटी स्टेक हासिल करने के लिए अगले कुछ दिनों में मल्टीनेशनल कंपनी AkzoNobel N.V. के साथ फाइनल डील डॉक्युमेंट्स साइन कर सकती है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले से जुड़े कई उद्योग सूत्रों ने दी है। AkzoNobel N.V, ड्यूलक्स पेंट्स बनाती है। 25 जून के खत्म होने तक इसकी AkzoNobel India में 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसकी वैल्यू 10,985 करोड़ रुपये आंकी गई।

मनीकंट्रोल ने 15 मई को खबर दी थी कि AkzoNobel India में हिस्सेदारी खरीद के मामले में JSW Paints सबसे आगे चल रही है। डील के लिए एडवेंट इंटरनेशनल और इंडिगो पेंट्स के गठजोड़ के साथ-साथ फेविकॉल बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन बाजी JSW ने मारी और AkzoNobel के साथ एक्सक्लूसिविटी एग्रीमेंट साइन किया।

कब फाइनल हो सकती है डील

मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि दोनों पक्ष बहुत जल्द इस डील को फाइनल करने का प्लान कर रहे हैं। हो सकता है कि ऐसा इस हफ्ते के अंत तक या अगले हफ्ते की शुरुआत में हो जाए। जैसे ही दोनों कंपनियां फाइनल समझौतों पर पहुचेंगी, आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। इस डील में इनवेस्टमेंट बैंक Citi, सेल-साइड एडवाइजर है।

एनालिस्ट्स का मानना है कि इस खरीद से JSW पेंट्स की डेकोरेटिव पेंट्स सेगमेंट में मौजूदगी मजबूत होगी। कंपनी की झोली में Dulux जैसा नामी पेंट ब्रांड आने से फायदा होगा। JSW पेंट्स ने मई 2019 में पेंट इंडस्ट्रीज में एंट्री की थी। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसके पास महाराष्ट्र के वसिंद में एक इंडस्ट्रियल कोटिंग्स यूनिट और कर्नाटक के विजयनगर में एक डेकोरेटिव पेंट्स यूनिट है। इनकी कुल मिलाकर क्षमता 1.7 लाख किलोलीटर सालाना है।

Voltas के शेयर में इस ब्रोकरेज को दिख रही 16% तेजी की गुंजाइश, एक झटके में टारगेट प्राइस 26% बढ़ाया

भारत में ड्यूलक्स पेंट की पैठ

अक्टूबर 2024 में डच कंपनी अक्जोनोबेल एनवी (AkzoNobel NV) ने कहा था कि वह भारत में अपने डेकोरेटिव पेंट कारोबार के लिए विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है। कंपनी हिस्सेदारी बिक्री या पार्टनरशिप का रास्ता अपना सकती है। इसका ड्यूलक्स पेंट, भारत में लगभग 70 वर्षों से है। ड्यूलक्स के पास भारतीय पेंट उद्योग में लगभग 5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है, जो एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स जैसे दिग्गजों की तुलना में बहुत कम है।

हालांकि, ड्यूलक्स बाजार के प्रीमियम सेगमेंट में अपनी मजबूत पोजिशन बरकरार रखे हुए है। यह अपने हायर एंड डेकोरेटिव पेंट्स के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें इमल्शन, ग्लॉस और वॉल कोटिंग्स शामिल हैं। आदित्य बिड़ला समूह के पेंट ब्रांड बिड़ला ओपस को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mlyw75B
via

Wednesday, June 25, 2025

दिल्ली समेत 11 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें किस राज्य में कब होगी बारिश

Weather Forecast, IMD Rain Alert : जून का तीसरे सप्ताह में देश के अधिकतर इलाकों में आसमान से आफत बरस रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, केरल सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक में बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को 11 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन राज्यों में गरज के साथ तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है।

इन इलाकों में हो रही जोरदार बारिश

बता दें कि देश के कई हिस्सों में तेज मानसूनी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गुजरात के सूरत और वापी जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी उफान पर है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं, केरल के तटीय इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

11 राज्यों में आंधी-पानी का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 25 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश बढ़ने की संभावना है। 25 से 30 जून के बीच कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश हो सकती है। इसी दौरान में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, 25 से 27 जून के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में झमाझम बारिश होने की आशंका जताई गई है।

वहीं, IMD ने पूर्वोत्तर भारत के 7 राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में 25-26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lD9E3Cx
via

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो टैक्स के नियमों को जान लीजिए, नहीं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगा सकता है पेनाल्टी

इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी युवाओं की रही है। कुछ युवाओं को तो शेयरों से ज्यादा मुनाफा क्रिप्टोकरेंसी में दिख रहा है। वे शेयरों से पैसे निकालकर डिजिटल एसेट्स में लगा रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि इससे उन्हें ज्यादा मुनाफा मिलेगा। अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी की खरीदफरोख्त करते हैं तो इसके मुनाफे पर टैक्स के नियमों को जान लेना जरूरी है।

ITR में क्रिप्टो से हुए मुनाफे के बारे में बताना होगा

अगर आपने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में क्रिप्टो में निवेश से मुनाफा कमाया है तो आपको इस बारे में इनकन टैक्स रिटर्न में बताना होगा। अगर कोई टैक्सपेयर डिजिटल एसेट्स की सेल या प्रॉफिट के बारे में अपने इनकम टैक्स रिटर्न में नहीं बताता है तो उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिल सकता है। डिपार्टमेंट उस पर पेनाल्टी लगाने के साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर सकता है।

2022 के यूनियन बजट में टैक्स के नियमों का ऐलान

सरकार ने यूनियन बजट 2022 में डिजटल एसेट्स पर टैक्स के नियमों का ऐलान किया था। इसके लिए क्रिप्टो एसेट्स को वर्चुअल डिजिटल एसेट्स माना गया था। इसका मतलब है कि अगर कोई टैक्सपेयर Crypto या NFT जैसे वर्चुअल डिजिटल एसेट्स का ट्रांसफर करता है तो उससे होने वाले इनकम पर उसे फ्लैट 30 फीसदी रेट से टैक्स चुकाना होगा। अगर क्रिप्टो एसेट्स आपके वॉलेट में स्टोर है और आपने आईटीआर में इस बारे में नहीं बताया है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसे सेक्शन 69ए के तहत अनएक्सप्लेन्ड इनकम मानेगा।

इनकम बताना भूल गए तो रिवाइज्ड रिटर्न फाइल कर सकते हैं

अगर आपने पिछले साल के अपने आईटीआर में क्रिप्टोकरेंसी से हुई इनकम के बारे में नहीं बताया है तो आपके डेडलाइन खत्म होने से पहले सेक्शन 139(8A) के तहत रिवाइज्ड रिटर्न फाइल करना ठीक रहेगा। यह बात ध्यान में रखना जरूरी है कि अगर आपको क्रिप्टोकरेंसी से इनकम हुई है तो आप इनकम टैक्स के आईटीआर फॉर्म 1 का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपको ITR 2, ITR 3 या ITR 4 में से किसी एक का इस्तेमाल करना होगा। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए ट्रांजेक्शन का पूरा हिसाब रखना भी जरूरी है। आपको ट्रांजेक्शन हिस्ट्री, वॉलेट डिटेल्स, एक्सचेंज रिपोर्ट्स और टीडीएस का डिटेल रखना होगा।

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: गोल्ड में देश और विदेश में लौटी तेजी, जानिए आपको क्या करना चाहिए

कुल 30 फीसदी नहीं बल्कि 35 फीसदी टैक्स चुकाना होगा

यह ध्यान में रखना जरूरी है कि क्रिप्टो में निवेश से हुए मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स के अलावा दूसरे चार्ज भी लगते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने क्रिप्टोकरेंसी को बेच कर 1,000 रुपये का मुनाफा कमाया है तो 30 फीसदी टैक्स यानी 300 रुपये घटाने के बाद 700 रुपये आपके हाथ में नहीं आएंगे। आपको 4 फीसदी का सेस और 1 फीसदी टीडीएस भी देना होगा। इसे मिला देने पर टैक्स का कुल रेट 35 फीसदी पहुंच जाता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BLaVoZp
via

Credit Score: सैलरी बढ़ने से 70 अंक तक सुधर सकता है क्रेडिट स्कोर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Credit Score Improvement: अच्छी सैलरी हाइक अक्सर लोगों के लिए एक फाइनेंशियल ब्रेकथ्रू होती है। इससे उनकी खर्च करने की ताकत बढ़ती है, जीवनशैली सुधरती है और पैसे की मैनेजमेंट आसान हो जाती है। लेकिन, क्या यह बढ़ी हुई कमाई आपके क्रेडिट स्कोर पर भी सकारात्मक असर डालती है?

आइए एक्सपर्ट से समझते हैं कि क्या सैलरी हाइक से क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है। साथ ही, क्रेडिट स्कोर पर किस फैक्टर का सबसे अधिक असर होता है।

वित्तीय आदतों पर टिका क्रेडिट स्कोर?

क्रेडिट स्कोर इस बात का आकलन करता है कि आपने अपने उधार (क्रेडिट) को अतीत में कैसे संभाला है। इसका मतलब कि आपने समय पर लोन और क्रेडिट कार्ड भुगतान किया या नहीं, क्रेडिट लिमिट का कितना हिस्सा इस्तेमाल किया, और आपने किन तरह के लोन लिए हैं।

CRIF High Mark के चेयरमैन और CRIF India & South Asia के रीजनल एमडी, सचिन सेठ के मुताबिक, “क्रेडिट ब्यूरो मौजूदा इनकम पर नहीं, पूर्व क्रेडिट व्यवहार पर ध्यान देते हैं। इनकम स्कोरिंग मॉडल का हिस्सा नहीं होती।”

सैलरी हाइक का इनडायरेक्ट इफेक्ट

आपकी कमाई भले ही सीधे तौर पर क्रेडिट स्कोर का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसका इनडायरेक्ट असर काफी अहम हो सकता है। सैलरी हाइक आपकी पैसे को लेकर अनुशासित रहने की क्षमता बढ़ा देती है। इससे क्रेडिट रीपेमेंट टाइम पर होने लगता है, जो सीधे स्कोर को प्रभावित करता है।

ZET के को-फाउंडर और सीईओ मनीष शारा इसे 'फाइनेंशियल फ्यूल' बताते हैं। उनका कहना है, “सैलरी हाइक एक तरह का फाइनेंशियल फ्यूल है। यह लोगों को कर्ज जल्दी चुकाने, क्रेडिट पर निर्भरता घटाने और EMI समय पर भरने में मदद करता है।”

30-70 अंक तक बढ़ सकता है क्रेडिट स्कोर

MinEMI के CFO सिद्धार्थ जैन के मुताबिक, ऐसे कई यूजर्स हैं जिन्होंने सैलरी बढ़ने के बाद लोन को एक्टिव तरीके से मैनेज किया। इससे सिर्फ 6-8 महीनों में उनके स्कोर में 30 से 70 अंकों तक की बढ़ोतरी देखी गई। उन्होंने कहा, “सैलरी हाइक के बाद अगर व्यक्ति लोन मैनेजमेंट में सक्रियता दिखाए, तो 6–8 महीनों में क्रेडिट स्कोर में 30 से 70 अंकों तक का सुधार देखा गया है।”

जैन ने बताया कि अधिक इनकम से क्रेडिट यूटिलाइजेशन कम हो जाता है। कर्ज जल्दी चुका दिया जाता है, और सिक्योर-अनसिक्योर लोन का बैलेंस बेहतर बनता है। ये सभी बातें मिलकर क्रेडिट प्रोफाइल को मजबूत बनाती हैं।

अधिक इनकम अच्छे स्कोर की गारंटी नहीं

Zavo के फाउंडर कुंदन शाही के अनुसार, “आय अधिक होना अच्छे स्कोर की गारंटी नहीं देता। कम इनकम वाला व्यक्ति भी अच्छा स्कोर रख सकता है, जबकि ज्यादा कमाने वाला अगर अनुशासित न हो, तो कमजोर स्कोर वाला हो सकता है।”

सैलरी हाइक अपने आप में क्रेडिट स्कोर नहीं बढ़ाती, लेकिन यह आपको बेहतर फाइनेंशियल डिसिप्लिन अपनाने का मौका देती है। अगर इस मौके का सही इस्तेमाल किया जाए, जैसे कि EMI समय पर भरना, कर्ज जल्दी चुकाना और लिमिट से कम क्रेडिट इस्तेमाल करना तो इसका असर आपके स्कोर पर साफ दिखाई दे सकता है।

यह भी पढ़ें : Credit Card: क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़वाएं, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान; समझिए 5 प्वाइंट में



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jVFGIne
via

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 26 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : 25 जून को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी 25,250 के आसपास पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85 फीसदी बढ़कर 82,755.51 पर और निफ्टी 200.40 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 25,244.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2711 शेयरों में तेजी आई, 1163 शेयरों में गिरावट आई और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। टाइटन कंपनी, इंफोसिस, एमएंडएम, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,आईटी,टेलीकॉम,हेल्थकेयर और मीडिया में 1-2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की थी। ये शुरुआती बढ़त आगे भी बढ़ती दिखी। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 200.40 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 25,244.75 पर बंद हुआ। आज लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इसमें भी मीडिया और आईटी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स रहे हैं। हालंकि ब्रॉडर मार्केट में अलग-अलग रुख देखने को मिला। मिडकैप इंडेक्स आज फ्रंटलाइन इंडेक्स से पीछे रहा। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.49 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से भारतीय इक्विटी बाजारों में सुधार हुआ है। एफआईआई द्वारा बिकवाली जारी रखने के बावजूद, मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार में तेजी कायम रही। मजबूत डॉलर और जोखिम उठाने की भावना में आई मजबूती की वजह से लार्ज-कैप स्टॉक,खासकर आईटी और ऑटो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

घरेलू बाजार की बात करें तो अच्छे मानसून पूर्वानुमान और महंगाई में नरमी की वजह से आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। हालांकि नए अमेरिकी टैरिफ की संभावना बाजार पर दबाव बना रही है। लेकिन निकट की अवधि के लिए बाजार की धारणा मोटे तौर पर सकारात्मक बनी हुई है। अंत में,निफ्टी ने 25100 से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग दी है। 25100 का स्तर अब निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। है। निफ्टी निकट अवधि में 25,350-25,450की ओर बढ़ता हुआ दिख सकता है

 

Jewellery stocks : ज्वेलरी शेयरों में जोरदार तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vZRsfwk
via

Tuesday, June 24, 2025

Vodafone Idea News: टेलीकॉम मंत्री के बयान ने वोडाफोन में भरा जोश, 4.5% से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुआ स्टॉक

Vodafone idea News: वोडाफोन में आज जोरदार तेजी दिखी। दरअसल कंपनी को सरकार से AGR पर राहत मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक अगले 1 से 2 महीने के अंदर इस पर फैसला हो सकता है। सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार के पास राहत देने के कई विकल्प खुले हैं। सरकार कंपनी को पेमेंट करने के लिए 20 साल का समय दे सकती है। बता दें कि कंपनी को AGR का 83,400 करोड़ रुपए चुकाना है। इस टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य आदित्य सिंधिया का एक अहम बयान आया है। इससे भी वोडाफोन को सपोर्ट मिला है। टेलीकॉम मंत्री ने कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा रहना जरूरी है। टेलीकॉम सेक्टर में डुओपॉली नहीं होगी।

टेलीकॉम सेक्टर में डुओपॉली ठीक नहीं-टेलीकॉम मंत्री 

टेलीकॉम मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में डुओपॉली ठीक नहीं है। देश के लिए एक या दो टेलीकॉम कंपनियां काफी नहीं हैं। सरकार चाहती है हर सेक्टर में कंपिटीशन बढ़े। टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ किया है कि सरकार चाहती है कि टेलीकॉम सेक्टर में अच्छा खासा कंपिटीशन हो। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर एक या दो कंपनियां ही काफी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का काम कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा मौके मुहैया कराना है। हर सेक्टर में कंपिटीशन होना चाहिए। भारत 4 टेलीकॉम कंपनियों वाला अकेला देश है।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 25 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

कैसी रही शेयर की चाल

वोडाफोन के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 0.31 रुपए यानी 4.73 फीसदी की बढ़त के साथ 6.86 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 7.03 रुपए और दिन का लो 6.64 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,035,289,031 शेयर के आसपास रहा है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 3.94 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 1.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। तीन महीने में ये शेयर 6.54 फीसदी टूटा है। इस साल अब तक इसमें 13.60 फीसदी की गिरावट हुई है। 1 साल में ये शेयर 60.25 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 21.60 फीसदी की गिरावट हुई है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wayCx1D
via

Israel-Iran War: 'अपने पायलट वापस बुलाओ', सीजफायर तोड़ने पर भड़के ट्रंप, इजरायल को दी ये सीधी चेतावनी

Israel-Iran War: पिछले 12 दिनों से जारी ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाली घोषणा करते हुए कहा कि, ईरान और इजराइल ने पूरी तरह से सीजफायर पर सहमति बना ली है। लेकिन अब ऐसी खबरे आ रही हैं कि ये सिजफायर ठंडे बस्ते में चला गया है। वहीं सीजफायर का ऐलान करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ईरान और इजरायल दोनों पर नाराजगी जताते हुए सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है। नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि वह इजरायल से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सीजफायर का ऐलान होने के बाद इजरायल को बड़े हमले नहीं करने चाहिए थे।

इजरायल पर भड़के ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को चेतावनी दी कि वह अपने पायलटों को वापस बुलाए, क्योंकि वह इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम को बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। ट्रंप ने पत्रकारों को यह भी बताया कि इजरायल और ईरान ने हमलों के साथ युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन किया। हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने लगातार हमलों के बारे में निराशा व्यक्त की। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इसका उल्लंघन किया लेकिन इजरायल ने भी इसका उल्लंघन किया।

ट्रंप ने की ये अपील

ट्रंप ने कहा कि मैं इजरायल से खुश नहीं हूं। लगभग उसी समय, उन्होंने ट्रुथ पोस्ट में कहा कि इजरायल उन बमों को मत गिराओ। अगर तुम ऐसा करते हो तो यह एक बड़ा उल्लंघन है। अपने पायलटों को अभी घर ले आओ!

कुछ देर बाद कही ये बात

वहीं अपने चेतावनी वाले पोस्ट के कुछ देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट फिर किया। अपने नए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, "इजरायल ईरान पर हमला नहीं करने जा रहा है। सभी विमान वापस लौट जाएंगे और ईरान की तरफ दोस्ताना "प्लेन वेव" करते हुए वापस घर लौट जाएंगे। किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, युद्धविराम प्रभावी है! इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद"

बता दें कि इससे पहले भी मंगलवार की सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का दावा किया था। उन्होंने लिखा था , ‘सभी को बधाई! इस बात पर इजरायल और ईरान के बीच पूरी तरह से सहमति बन गई है कि 12 घंटों के लिए पूर्ण और संपूर्ण युद्ध विराम होगा (अब से लगभग 6 घंटों में, जब इजरायल और ईरान अपने चल रहे अंतिम मिशनों को समाप्त कर लेंगे!), जिस बिंदु पर युद्ध को समाप्त माना जाएगा।’



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QZiKDV7
via

Monday, June 23, 2025

Iran VS Israel : ईरान पर अमेरिकी हमला एक खतरनाक मोड़, युद्ध के दलदल में जा रहे हम, अब डिप्लोमेसी ही आखिरी उम्मीद!

Iran Israel War : इजरायल और ईरान के युद्ध में अमेरिका की सीधी एंट्री हो गई है। रविवार को अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। बंकर बस्टर बम से ईरान के परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फाहान पर हमला किया। 15 टन की वजन वाले इस बम का इस्तेमाल पहली बार अमेरिका ने किया है। इसके बाद अमेरिका ने कहा कि ईरान को सीजफायर के लिए आगे आना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान में तख्ता पलट जरूरी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर पोस्ट करके कहा कि अगर मौजूदा शासन ईरान को महान बनाने में असमर्थ है तो इसका तख्तापलट करके ईरान में नई रिजीम की स्थापना होनी चाहिए। ट्रंप ने ईरान को लेकर मेक ईरान ग्रेट अगेन का पोस्ट भी किया।

इधर ईरान भी थमने को तैयार नहीं, ट्रंप को कहा गैम्बलर

इधर ईरान भी थमने को तैयार नहीं है। ईरानी संसद ने हॉर्मुज की खाड़ी को बंद करने पर अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी आखिरी फैसला ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को लेना है। इधर ईरान ने अमेरिका को धमकी दे दी है। ईरान ने अमेरिकी हमले को ईरान की पवित्र जमीन का उल्लंघन बताया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) के प्रवक्ता इब्राहिम ज़ोल्फ़ग़री ने कहा है कि "मिस्टर ट्रंप, गैम्बलर! आप ये युद्ध शुरू कर सकते हैं लेकिन इसे ख़त्म हम करेंगे।"

ईरान के कमांडर इन चीफ़ अमीर हातमी का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्होंने कहा कि जब भी अमेरिका ने अतीत में ईरान के ख़िलाफ़ 'अपराध' किए हैं, उसे 'कड़ा जवाब' मिला है और इस बार भी वही होगा। इधर अरब की खाड़ी में ईरान की नेवी उतर गई है। ईरानी नेवी के युद्धपोत,मिसाइल लॉन्चर और ड्रोन तैनात हो चुके हैं। किसी भी वक्त जंगी मिशन का आदेश जारी किया जा सकता है। वहीं ईरान ने कहा है कि नुकसानों के बाद भी उसका यूरेनियम एनरिचमेंट का काम जारी रहेगा।

इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला

इधर इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के छह एयरपोर्ट पर हमला किया है। हमले में 15 ईरानी एयरक्राफ्राट तबाह किए गए हैं और रनवे को नुकसान पहुंचाया गया है। इसराइली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जानकारी दी है। IDF ने बताया कि ये हमले पश्चिमी, पूर्वी और सेंट्रल ईरान में स्थित एयरपोर्ट पर किए गए। इसराइली सेना ने यह भी कहा कि रनवे और भूमिगत बंकरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा IDF के मुताबिक़, इन हवाई हमलों में F-15 और F-5 फ़ाइटर जेट, रिफ्यूलिंग प्लेन और एएच-1 कोबरा अटैक हेलीकॉप्टर तबाह किए गए हैं। ईरान ने अभी तक इन हमलों की पुष्टि नहीं की है।

खतरनाक मोड़ पर इजरायल-ईरान युद्ध

ईरान-इज़राइल जंग पहले ही विस्फोटक थी। अब अमेरिका के हमलों ने उसे और भड़का दिया है। ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी बमबारी ने चिंताओं को भी तेज़ कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र, IAEA, रूस, चीन, यूरोप, हर कोई बेचैन है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में अमेरिका के हमलों पर तीखी बहस हुई। रूस, चीन और पाकिस्तान ने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया। उन्होंने तत्काल युद्धविराम की मांग करते हुए मसौदा प्रस्ताव रखा। वहीं यूएन महासचिव ने एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि ये हमला “खतरनाक मोड़” है और इसका असर क्षेत्र से आगे तक होगा। उन्होंने कहा ये भी कहा “हम युद्ध की दलदल में जा रहे हैं और अब डिप्लोमेसी ही आखिरी उम्मीद है”।

खतरनाक पड़ाव पर ईरान VS इज़राइल की जंग

ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे टकराव में अमेरिका की एंट्री ने वैश्विक स्तर पर डर और चिंता को और गहरा कर दिया है। अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला किया और इसके बाद जियो पॉलिटिकल समीकरण हिल गए हैं। ये हमला जहां एक ओर न्यूक्लियर डिटरेंस के नाम पर हुआ, वहीं अब सवाल ये है कि क्या ये किसी बड़ी जंग की शुरुआत है? यूरोप, एशिया, खाड़ी देश, हर जगह बाज़ारों में उतार-चढ़ाव है, तेल की कीमतें बढ़ रही हैं और राजनयिक हलकों में बेचैनी है। दुनिया पूछ रही है,क्या अमेरिका अब इस युद्ध को अपने हाथ में ले चुका है?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में अमेरिका के हमलों पर तीखी बहस हुई। रूस, चीन और पाकिस्तान ने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया। उन्होंने तत्काल युद्धविराम की मांग करते हुए मसौदा प्रस्ताव रखा। लेकिन अमेरिका ने हमले को जायज़ बताया और चेताया अगर ईरान ने जवाब दिया तो उसका अंजाम भयानक होगा।

Iran-Israel war : होर्मुज स्ट्रेट बंद होने का भारत पर क्या होगा असर, क्या हैं दूसरे विकल्प

इस बीच IAEA प्रमुख राफेल ग्रोसी ने कहा कि अगर बातचीत का रास्ता बंद हुआ तो “अकल्पनीय स्तर की तबाही” हो सकती है। उन्होंने बताया कि ईरान के फोर्दो, नतांज़ और इस्फहान साइट्स पर भारी बमबारी से संरचनात्मक नुकसान हुआ है। IAEA टीम ईरान में मौजूद है, लेकिन उन्हें साइट पर जाने के लिए युद्धविराम चाहिए। राफेल ग्रोसी ने ये भी कहा कि यूरेनियम का स्टॉकपाइल पहले ही शिफ्ट किया जा चुका था।

अब सवाल है क्या IAEA को निरीक्षण की इजाज़त मिलेगी? या फिर यह हमला केवल एक सैन्य कार्रवाई न होकर,परमाणु निगरानी व्यवस्था की चुनौती बन जाएगा। दुनियाभर की सरकारें और एजेंसियां अब इसी बात को लेकर परेशान हैं, क्या ये तनाव अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा?

फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने संयम बरतने की अपील की है। खाड़ी देशों में सैन्य अलर्ट बढ़ा दिया गया है,अमेरिकी ठिकानों की सुरक्षा भी सख्त हो गई है। तेल की कीमतों में तेज़ उछाल आया है । राजनयिक हलकों में चर्चा तेज़ है कि अगर ईरान जवाब देता है तो क्या अमेरिका एक भयानक युद्ध को अंजाम तक पहुंचाएगा।?

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के इस ट्वीट से समझिए कि हालात कहां पहुंच चुके हैं। "ज़ायनिस्ट दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती और बहुत बड़ा जुर्म किया है। अब उसे इसकी सज़ा मिल रही है,और यही सज़ा अभी दी जा रही है।"

ज़ाहिर है कि पश्चिम एशिया समेत पूरी दुनिया के लिए ये घड़ी बेहद नाज़ुक है। यही वजह है कि दुनिया इस नई संभावित तबाही पर ब्रेक लगाना चाहती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/67Dd9sN
via

Amara Raja Energy Stocks: बीते एक साल में 30% टूटा स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

अमारा राजा का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2024-25 में मिलाजुला रहा। साल दर साल आधार पर रेवेन्यू 9.7 फीसदी बढ़ा। लेकिन, एबिड्टा 2.5 फीसदी घटा। मार्जिन भी साल दर साल आधार पर 158 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 12.6 फीसदी पर आ गया। अगर चौथी तिमाही की बात की जाए तो इस दौरान मार्जिन साल दर साल आधार पर 297 बेसिस प्वाइंटस घटकर 11.1 फीसदी पर आ गया। मैटेरियल कॉस्ट बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ। पावर कॉस्ट में उतारचढ़ाव का असर भी मार्जिन पर पड़ा।

इंडस्ट्रियल बैट्री का वॉल्यूम घटा

Amara Raja Energy अपने कैश रिच बिजनेस के दम पर लिथियम और एनर्जी स्टोरेज प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश कर रही है। अभी कंपनी के रेवेन्यू में Lead-acid बिजनेस की 95 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बिजनेस का वॉल्यूम अच्छा बना हुआ है। चौथी तिमाही में 4W OEM वॉल्यूम साल दर साल आधार पर 15 फीसदी बढ़ा। 2W बैटरीज का वॉल्यूम 13 फीसदी बढ़ा। इनवर्टर बैट्रीज का वॉल्यूम 17 फीसदी बढ़ा। हालांकि, इंडस्ट्रियल बैट्रीज के वॉल्यूम में कमी देखने को मिली, जिसकी वजह टेलीकॉम बैट्री वॉल्यूम में साल दर साल आधार पर 15 फीसदी गिरावट रही।

कंपनी ने फिर से 14 फीसदी मार्जिन पर बढ़ाया फोकस

कंपनी के मार्जिन में गिरावट की सबसे बड़ी वजह एंटीमनी की कीमतों में तेज उछाल थी। lead-Acid एलॉयज बनाने में इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है। मैनेजमेंट का कहना है कि ये चुनौतियां इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में भी बनी रहेगी। हालांकि, कंपनी का फोकस मार्जिन फिर से 14 फीसदी तक लाने पर है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में कीमतों में 2 फीसदी इजाफा किया। इसके अलावा इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ट्यूबुलर बैट्री का नाया प्लांट शुरू होने से भी मार्जिन में रकवरी की उम्मीद है।

FY25  में 1,250 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च

अमारा राजा ने वित्त वर्ष 2024-25 में 1,200 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च किया। इसमें ट्यूबलर बैट्री रीइंस्टैट्मेंट पर 400 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है। कंपनी ने 500 करोड़ रुपये का निवेश लीड-एसिड के विस्तार पर किया। 300 करोड़ रुपये का निवेश NEB से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर किया। कंपनी इस वित्त वर्ष में भी करीब इतना ही पूंजीगत खर्च करेगी। हालांकि, इसमें NEB एग्जिक्यूशन की हिस्सेदारी ज्यादा होगी।

यह भी पढ़ें: Stock Markets: ईरान-इजरायल युद्ध से गिरावट का डर है? जूलियस बेयर के मिलिंद मुछल की स्ट्रेटेजी का करें इस्तेमाल

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

कंपनी के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 16 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। कोर बिजनेस से कंपनी का कैश फ्लो स्टेबल बना हुआ है। बीते एक साल में यह स्टॉक करीब 30 फीसदी टूटा है। इससे शेयरों की वैल्यूएशन कम हुई है। ऐसे में गिरावट आने पर इस स्टॉक में निवेश बढ़ाया जा सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8WgvuZb
via

Sunday, June 22, 2025

Iran Israel War: वर्ल्ड वॉर 3 की आशंका! अमेरिकी हमलों के बाद पुतिन से मिलेंगे ईरान के विदेश मंत्री, रूस के लिए हुए रवाना

Israel-Iran War News Updates: अमेरिकी हमलों के बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने के लिए रविवार (22 जून) को मॉस्को जाएंगे। अरागची ने रविवार को कहा कि उनका देश अपने विभिन्न परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में आगे जो भी कार्रवाई करेगा उसके लिए वाशिंगटन पूरी तरह जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि उनके परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद कोई कूटनीतिक रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि हमारे विभिन्न परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में अगर हम कोई कार्रवाई करते हैं, तो उसके लिए वाशिंगटन पूरी तरह से जिम्मेदार है।

अरागची ने इस्तांबुल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऐसी कोई लक्ष्मण रेखा अब नहीं बची है जिसे अमेरिका ने पार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि कूटनीतिक रास्ते हमेशा खुला रहने चाहिए। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अरागची ने तुर्किये में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अमेरिका में युद्धोन्मादी, अराजक प्रशासन अपने आक्रामक कृत्य के खतरनाक परिणामों और दूरगामी प्रभावों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है।"

ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि अंतिम लक्ष्मण रेखा सबसे खतरनाक रेखा है जो कल पार की गई। अमेरिका ने परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करके इस लक्ष्मण रेखा को लांघने का काम किया है। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री की यह पहली प्रतिक्रिया है।

पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से की बात

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से बातचीत की। उन्होंने ईरान एवं इजरायल के बीच तनाव को संवाद और कूटनीति के माध्यम से घटाने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी और ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियान के बीच फोन पर यह बातचीत अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी किए जाने के कुछ ही घंटे बाद हुई। इस बमबारी से क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है।

पीएम मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता जताई। पीएम मोदी ने कहा, "ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान से बात की। हमने वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता जताई।" उन्होंने कहा, "हमने तनाव तत्काल कम करने की अपील की और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता बहाल करने के लिए संवाद और कूटनीति का मार्ग अपनाने की अपील की।"

ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका कूदा

ईरानी परमाणु कार्यक्रमों को रोकने के लिए इजरायल के हमलों में उसका साथ देते हुए अमेरिका की सेना ने रविवार (22 जून) तड़के ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हमले किए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि ईरान के परमाणु केंद्र पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि यदि उसने जवाबी कार्रवाई की तो उसके खिलाफ और अधिक हमले किए जा सकते हैं।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका सटीकता, तीव्रता और कुशलता से ऐसे और अधिक केंद्रों को निशाना बना सकता है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "ईरान में या तो शांति होगी या फिर त्रासदी होगी, जो पिछले आठ दिनों में देखी गई त्रासदी से कहीं अधिक घातक होगी।"

ये भी पढ़ें- Iran-Israel War: अमेरिकी हवाई हमले से बौखलाया ईरान! इजरायल पर दागीं 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें, तेल अवीव में दिखा मलबे का ढेर

उधर ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने फोर्दो, इस्फहान और नतांज परमाणु केंद्रों पर हमलों की पुष्टि की और जोर देकर कहा कि अपने दुश्मनों की बुरी साजिशों के बावजूद वह अपने हजारों क्रांतिकारी और प्रतिबद्ध वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों के प्रयासों से उठ खड़ा होगा। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सेना ने ईरान में पर्वतीय क्षेत्र में बनाए गए फोर्दो परमाणु प्लांट पर बंकर-बस्टर बमों का से हमला किया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pit8vC7
via

Credit Card: क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़वाएं, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान; समझिए 5 प्वाइंट में

Credit Card Limit: अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो एक सवाल आपके मन में जरूर आता होगा- क्या मेरी क्रेडिट लिमिट और बढ़ सकती है? फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मानें तो यह कदम आपके लिए फाइनेंशियल तौर पर फायदेमंद हो सकता है, बशर्ते आप इसे सही तरीके से मैनेज करें।

क्रेडिट लिमिट का मतलब होता है वह अधिकतम रकम, जो आप अपने कार्ड से खर्च कर सकते हैं। आमतौर पर लोग लिमिट बढ़वाने की सोचते हैं ताकि बड़ी खरीदारी, इमरजेंसी खर्च या बेहतर ऑफर्स का लाभ उठा सकें। लेकिन यह फैसला सोच-समझकर लेने की जरूरत होती है, क्योंकि इससे फिजूलखर्ची और कर्ज का खतरा भी बढ़ सकता है।

क्रेडिट लिमिट बढ़वाने के क्या फायदे हैं?

एक बढ़ी हुई क्रेडिट लिमिट आपके लिए कई फायदे लेकर आ सकती है:

  • क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो घटता है, जिससे सिबिल स्कोर पर सकारात्मक असर पड़ता है।
  • इमरजेंसी, ट्रैवल या हाई-टिकट पर्चेज में फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।
  • बेहतर क्रेडिट प्रोफाइल से भविष्य में होम लोन या पर्सनल लोन की अप्रूवल संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
  • प्रीमियम रिवॉर्ड्स प्रोग्राम और कैशबैक जैसे बेनिफिट्स मिल सकते हैं।

इन बातों पर गौर करना है जरूरी?

अगर आप क्रेडिट लिमिट बढ़वाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अपने कार्ड से जुड़े कुछ अहम डेटा को समझना जरूरी है। इसमें आपकी मौजूदा क्रेडिट लिमिट, औसत मंथली खर्च और क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो शामिल हैं। यह जानकारी आमतौर पर आपके कार्ड स्टेटमेंट, मोबाइल ऐप या बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध होती है। इससे आपको क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के फायदे और नुकसान समझ में आ जाएंगे।

कैसे करें स्मार्ट रिक्वेस्ट?

क्रेडिट लिमिट बढ़वाने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कार्ड लेने के बाद कम से कम 6 से 12 महीने तक मजबूत पेमेंट हिस्ट्री बनाना जरूरी होता है। इसके बाद ही आप बैंक को रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। अगर आपकी इनकम में हाल ही में इजाफा हुआ है, जैसे प्रमोशन या जॉब स्विच तो इसे भी बैंक को सूचित करें। यह आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव होने की संभावना बढ़ा सकता है। कई बार बैंक खुद प्री-अप्रूव्ड लिमिट हाइक का ऑफर देते हैं, लेकिन उसे एक्सेप्ट करने से पहले अपनी जरूरत और खर्च की आदतों को जरूर परखें।

किन बातों का रखें खास ध्यान?

जब भी आप लिमिट बढ़वाएं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। सबसे पहले तो बार-बार रिक्वेस्ट न भेजें। इससे आपका प्रोफाइल कमजोर दिख सकता है और क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ सकता है। सात ही, लिमिट बढ़ते ही खर्च बढ़ाना शुरू न करें। यह एक फाइनेंशियल टूल है, न कि खर्च बढ़ाने की छूट। आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड का पैसा आपका अपना नहीं है। वो उधार है और उसे अपनी जेब से चुकाना होगा।

लिमिट बढ़ाने का कैसे करें आवेदन?

आप मोबाइल ऐप, ऑनलाइन बैंकिंग या फोन कॉल के ज़रिए अपनी लिमिट बढ़वाने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। चाहें तो बैंक ब्रांच जाकर अपनी लेटेस्ट इनकम प्रूफ के साथ भी आवेदन कर सकते हैं। ज्यादातर बैंक आपके इनकम प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और पेमेंट हिस्ट्री के आधार पर निर्णय लेते हैं।

हालांकि, याद रखें एक बड़ी क्रेडिट लिमिट आपको फाइनेंशियल आजादी दे सकती है, लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी भी जुड़ी होती है। सही इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी क्रेडिट हेल्थ को मजबूत बना सकती है। लेकिन गलत इस्तेमाल आपको कर्ज़ के जाल में भी फंसा सकता है। इसीलिए, क्रेडिट लिमिट बढ़ाना सोचा-समझा फैसला होना चाहिए, न कि सिर्फ एक तात्कालिक सुविधा।

यह भी पढ़ें : How to Sell Gold: घर में पड़ा सोना बेचना चाहते हैं? जानिए कब और कैसे बेचने पर होगा ज्यादा फायदा

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hZFMUid
via

SpiceJet को महंगी पड़ी 5 साल पुरानी गलती, अब देना होगा ₹30000 का मुआवजा

एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) को 5 साल पहले की गई गलती का अब हर्जाना देना होगा। उपभोक्ता आयोग ने एक वरिष्ठ नागरिक को गलत टिकट जारी करने के मामले में स्पाइसजेट को 25,000 रुपये का जुर्माना देने का आदेश दिया है। साथ ही मुकदमे की लागत के तौर पर 5,000 रुपये देने का निर्देश है। स्पाइसजेट से यह गलती साल 2020 में हुई थी। कंपनी ने संबंधित यात्री की जर्नी को रीरूट करते वक्त उसे गलत टिकट जारी किए। उपभोक्ता आयोग का कहना है कि इससे यात्री को आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, मुंबई (उपनगर) ने इस बारे में 17 जून को ऑर्डर पास किया है। इसमें यात्री के मानसिक उत्पीड़न के लिए स्पाइसजेट की सर्विस में खामी और लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है। शिकायतकर्ता वरिष्ठ नागरिक मुंबई के घाटकोपर इलाके के रहने वाले हैं।

5 साल पहले कहां जा रहा था यात्री और कैसे हुई गलती

शिकायतकर्ता ने 5 दिसंबर, 2020 के लिए मुंबई से दरभंगा जाने और दो दिन बाद वापस आने के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट टिकट बुक की थी। शिकायतकर्ता मुंबई से दरभंगा तो पहुंच गया, लेकिन खराब मौसम के चलते उसकी रिटर्न फ्लाइट कैंसिल हो गई। यात्री को 8 दिसंबर, 2020 को मुंबई में PhD का ऑनलाइन एग्जाम देना था, इसलिए उन्होंने स्पाइसजेट से वैकल्पिक व्यवस्था का अनुरोध किया।

इसके बाद स्पाइसजेट ने उसी दिन पटना से कोलकाता और फिर कोलकाता से मुंबई की जर्नी के लिए शिकायतकर्ता को वैकल्पिक टिकट उपलब्ध कराई। लेकिन जब व्यक्ति पटना पहुंचा तो हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि स्पाइसजेट की ओर से जारी की गई टिकट गलत है। कोलकाता से मुंबई जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट शिकायतकर्ता के कोलकाता पहुंचने से पहले ही रवाना होने वाली है।

स्पाइसजेट की इस गलती की वजह से शिकायतकर्ता को अगली सुबह के लिए अपने खर्च पर एक दूसरी फ्लाइट बुक करनी पड़ी। इससे उन्हें परेशानी हुई, मानसिक तनाव हुआ और ​आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। इतना ही नहीं मुंबई देरी से पहुंचने के कारण उनका एग्जाम भी मिस हो गया।

America Strikes In Iran: ट्रंप ने ईरान पर हमले का किया ऐलान, तो अमेरिका में क्रैश हो गया Truth Social

फिर कंज्यूमर पैनल पहुंचा यात्री

इसके बाद यात्री ने कंज्यूमर पैनल का दरवाजा खटखटाया। यात्री ने स्पाइसजेट की सर्विस में खामी और अनुचित ट्रेड प्रैक्टिस का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने मानसिक परेशानी के लिए 2 लाख रुपये और मुकदमे की लागत के तौर पर 25,000 रुपये के मुआवजे के साथ 14,577 रुपये के फ्लाइट टिकट अमाउंट के रिफंड की मांग की। इस मामले में स्पाइसजेट ने अपने बचाव में तर्क दिया कि फ्लाइट खराब मौसम की वजह से कैंसिल हुई थी और ऐसा होना उसके कंट्रोल से बाहर का मामला है। इसलिए एयरलाइन की लायबिलिटी सीमित है। स्पाइसजेट ने तर्क दिया कि फ्लाइट कैंसिल हो जाने के बाद उसने शिकायतकर्ता से बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा लिए वैकल्पिक फ्लाइट टिकट दी। साथ ही शिकायतकर्ता को उसकी बुकिंग एजेंसी के माध्यम से टिकट का पूरा अमाउंट वापस कर दिया।

शिकायतकर्ता ने भी दिखाई लापरवाही

आयोग ने कहा कि वह इस बात को मानता है कि फ्लाइट कैंसिल होना एयरलाइन के कंट्रोल से बाहर था। यह फैसला एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया था। इतना ही नहीं एयरलाइन ने शिकायतकर्ता को वैकल्पिक टिकट देने के लिए सभी जरूरी कोशिशें भी कीं। लेकिन जो वैकल्पिक टिकट जारी हुई, वह गलत थी और उसकी वजह से शिकायतकर्ता को आर्थिक और मानसिक नुकसान झेलना पड़ा। इसलिए स्पाइसजेट अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। आयोग ने एयरलाइन को यात्री को हुई मानसिक पीड़ा के लिए 25,000 रुपये और मुकदमे की लागत के तौर पर 5,000 रुपये देने का निर्देश दिया है।

आयोग ने यह भी कहा है कि शिकायतकर्ता ने भी लापरवाही दिखाई। उसने टिकट पर ध्यान नहीं दिया। अगर उसने टिकट जारी किए जाने के वक्त ही उसे चेक कर लिया होता तो गलती को वहीं के वहीं सुधारा जा सकता था और शिकायकर्ता परेशानियों से बच जाता।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Nc9nAkz
via

Drishyam 3: जल्द शुरू होगी अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' की शूटिंग, जानें कब होगी रिलीज

Drishyam 3: साल 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं इस फिल्म के दूसरे पार्ट को भी काफी पंसद किया गया था। इसके दूसरे पार्ट के रिलीज के बाद से फैंस को इसके तीसरे पार्ट के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में इसके तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की क्राइम थ्रिलर की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी ये फिल्म...

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म निर्माता कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ने अपनी अगली फैमिली थ्रिलर 'दृश्यम 3' के शूटिंग शेड्यूल को फाइनल कर लिया है।

कब शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, "गांधी जयंती की तारीख 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी के लिए खास मायने रखती है, इसलिए वे 2 अक्टूबर 2025 से इस आखिरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने का योजना बना रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ये तीन महीने तक चलने वाला लंबा शूटिंग शेड्यूल होगा। इसकी शूटिंग महाराष्ट्र के असली लोकेशनों पर की जाएगी, साथ ही कुछ हिस्से स्टूडियो सेट पर भी शूट किया जाएगा। अजय देवगन पहले ही फिल्म के लिए अपनी तारीखें दे चुके हैं।"

कब रिलीज होगी फिल्म

प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है। बता दें 'दृश्यम' के दोनों पार्ट की कहानी मलयालम फिल्म 'दृश्यम' मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं है कि 'दृश्यम 3' मलयालम फिल्म का रीमेक होगी या नहीं, क्योंकि मेकर्स इसकी ओरिजिनल स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। जुलाई तक फिल्म की कहानी से जुड़ी जानकारी सामने आने की उम्मीद है। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम' का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था। वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'दृश्यम 2' साल 2022 में रिलीज हुई थी।

शादी के 16 साल बाद अलग हुए ​लता सभरवाल-संजीव सेठ, जानें कैसे हुईं थी रिश्ते की शुरुआत​



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/N5wf0M2
via

Saturday, June 21, 2025

हो जाएं तैयार...अब ऑफिस में करना होगा 12 घंटे काम! सरकार लेकर आई नया प्रपोजल, जानें

"दौड़ा-दौड़ा भागा-भागा सा..." चाची420 फिल्म का ये गाना आपको याद ही होगा। फिल्म में कमल हासन भागे-भागे सारे काम करते नजर आते हैं। इस फिल्म में कमल हासन जैसे बिजी नजर आते हैं, वैसे ही अब प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग बिजी होने वाले हैं। बेंगलुरु शहर में आईटी सेक्‍टर सहित अन्‍य कंपनी में काम करने वाले लोग कर्नाटक सरकार के ताजा कदम से घबराए हुए हैं। सरकार के नए प्रस्‍ताव के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्नाटक सरकार ने बीते दिनों जो 12 घंटे काम करने का प्रपोजल जारी किया है, उसने कॉर्पोरेट जगत में हाहाकार मचा दिया है।

अब  12 घंटे की होगी शिफ्ट

कर्नाटक सरकार ने काम के घंटों से जुड़े नियमों में बदलाव का प्रस्ताव रखा है, जिससे प्राइवेट कंपनियों को ओवरटाइम समेत 12 घंटे तक की शिफ्ट लागू करने की अनुमति मिल सकती है। इस प्रस्ताव को लेकर खासतौर पर आईटी और आईटीईएस सेक्टर की कर्मचारी यूनियनों ने कड़ा विरोध जताया है। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि हफ्ते में काम करने की अधिकतम सीमा 48 घंटे ही रहेगी। हालांकि, रोज़ाना काम के घंटों को 9 से बढ़ाकर 10 करने और ओवरटाइम जोड़ने की योजना ने कर्मचारियों की सेहत, निजी जीवन को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

क्या है प्रस्ताव?

कर्नाटक सरकार ने यह बदलाव कर्नाटक शॉप्स एंड कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट एक्‍ट में संशोधन के जरिए पूरे प्रदेश में लागू करने की योजना है। जिसके तहत रोज़ाना काम के घंटे 9 से बढ़ाकर 10 किए जा सकते हैं। इसके अलावा, ओवरटाइम समेत रोज़ 12 घंटे तक काम करने की अनुमति दी जा सकती है। इसका मकसद राज्य के नियमों को केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार बनाना है, क्योंकि केंद्र ने सभी राज्यों से काम के घंटों की सीमा बढ़ाने पर विचार करने को कहा है। कर्नाटक सरकार के इस प्‍लान के खिलाफ Karnataka State IT/ITeS Employees Union (KITU) ने मोर्चा खोल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो हर तिमाही में ओवरटाइम की सीमा भी 50 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे तक कर दी जाएगी।

आईटी कर्मचारी संघों ने जताया विरोध

कर्नाटक सरकार के इस प्रस्ताव का आईटी सेक्टर के कर्मचारी संगठनों ने जोरदार विरोध किया है। उनका कहना है कि इतने लंबे काम के घंटे कर्मचारियों में तनाव बढ़ाएंगे, काम की क्वालिटी और प्रोडक्टिविटी घटेगी और यह कर्मचारियों के अधिकारों के खिलाफ है। बता दें कि देश का सबसे बड़ा आईटी हब बेंगलुरु, कर्नाटक में ही स्थित है। कर्नाटक राज्य आईटी/आईटीईएस कर्मचारी संघ ने बुधवार को सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया और कहा कि "आईटी, आईटीईएस और बीपीओ सेक्टर में रोज़ाना 12 घंटे की शिफ्ट लागू करने के सरकार के फैसले का पूरे श्रमिक वर्ग को मिलकर विरोध करना चाहिए।"

केआईटीयू का बयान

कर्नाटक राज्य आईटी कर्मचारी संघ (KITU) ने एक बयान में कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधन 12 घंटे के काम को सामान्य बनाने की कोशिश है। फिलहाल मौजूदा कानून के तहत ओवरटाइम सहित किसी भी कर्मचारी से रोज़ अधिकतम 10 घंटे तक ही काम कराया जा सकता है। संघ ने यह भी कहा कि अगर यह संशोधन लागू हुआ तो कंपनियां मौजूदा तीन शिफ्ट व्यवस्था की जगह दो शिफ्ट प्रणाली अपना सकेंगी। इससे एक तिहाई कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं, क्योंकि कम कर्मचारियों से ज्यादा काम करवाया जाएगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/A532uJS
via

Friday, June 20, 2025

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार बढ़त पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो केयान्स टेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, मैक्स हेल्थकेयर, इंडस टावर्स और परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं पीएफसी, हुडको, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, इरेडा और एसजेवीएन में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, मैनकाइंड, श्रीसीमेंट और पिडीलाइट में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि बैंक ऑफ इंडिया, टाटा टेक्नोलॉजी, सीमेंस, ऑयल इंडिया और मुथूट फाइनेंस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पावर ग्रिड, इंडस टावर्स, नाइका, सन टीवी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Power Grid

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Power Grid के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 295 के स्ट्राइक वाली कॉल 2.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 5/6.5 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 0.80 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Indus Towers Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Indus Towers के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 410 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 397 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 401 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

रेयर अर्थ मैग्नेट उत्पादन के लिए 5 हजार करोड़ की इंसेटिव स्कीम लायेगी सरकार, अगले 2 हफ्ते में योजना को मिल सकती है मंजूरी

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Nykaa

Arihant Capital की कविता जैन ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Nykaa पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 197 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 195 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 200/202 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Sun TV

AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Sun TV के स्टॉक में 498 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UWRZQ4u
via

Thursday, June 19, 2025

Eppeltone Engineers IPO: दूसरे दिन मिला 36.6 गुना सब्सक्रिप्शन, लेटेस्ट GMP जान उड़ जाएंगे होश!

Eppeltone Engineers IPO: एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला। बोली लगाने के दूसरे दिन 19 जून को शाम 5:20 बजे तक, ₹13.91 करोड़ के इस SME IPO को 36.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के ऑफर किए गए 22,84,000 शेयरों के मुकाबले 8,37,44,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने इस आईपीओ में खास दिलचस्पी दिखाई है। रिटेल निवेशकों ने जहां 54.94 गुना वहीं NII ने 39.53 गुना सब्सक्राइब किया है। योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 2.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह IPO बुधवार 19 जून को बंद हो जाएगा। सोमवार को बोली लगाने के पहले दिन इसे 1.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

एप्पेलटोन इंजीनियर्स IPO का प्राइस बैंड ₹128 प्रति शेयर है। न्यूनतम लॉट साइज 1,000 शेयर है, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को ₹1,28,000 का निवेश करना होगा। NIIs के लिए, न्यूनतम 2 लॉट (2,000 शेयर) हैं, जिनकी कीमत ₹2,56,000 होगी।

एप्पेलटोन इंजीनियर्स IPO की पूरी जानकारी

एप्पेलटोन इंजीनियर्स का IPO एक बुक-बिल्डिंग इश्यू है जिसकी कीमत ₹41.75 करोड़ है, जिसमें 32.62 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। IPO 17 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 जून को बंद होगा। शेयर अलॉटमेंट को 20 जून को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है, जबकि लिस्टिंग 24 जून को NSE SME पर होनी है। एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू को लीड बुक रनर के रूप में प्रबंधित कर रहा है, स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है, और प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड मार्केट मेकर है।

1977 में स्थापित एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड, मुख्य रूप से B2B सेगमेंट में सरकारी ग्राहकों को स्मार्ट मीटर, पावर कंडीशनिंग डिवाइस और ऊर्जा प्रबंधन सॉल्यूशन प्रोडक्ट बनाती है। 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड का राजस्व में 57% वहीं टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) में 38% की वृद्धि हुई।

एप्पेलटोन इंजीनियर्स IPO का GMP

IPO मार्केट एक्स्पर्ट्स के अनुसार, एप्पेलटोन इंजीनियर्स IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 45.31% है, जो निवेशकों के लिए मजबूत लिस्टिंग लाभ का संकेत देता है। कंपनी के शेयर 24 जून को NSE SME पर लिस्ट होंगे। बता दें कि GMP बाजार के सेंटीमेंट पर आधारित होता है और लगातार बदलता रहता है। 'ग्रे मार्केट प्रीमियम' किसी कंपनी के शेयरों का इश्यू मूल्य से अधिक या कम पर लिस्टिंग को दर्शाता है।

HDB Financial Services IPO: 25-27 जून के बीच खुलेगा ₹12500 करोड़ का इश्यू



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Z5P0a3f
via

Iran Israel War : तेहरान में उठने वाला है तबाही का तूफान, ब्लूमबर्ग से लेकर वॉल स्ट्रीट जर्नल तक हर रिपोर्ट दे रही बस एक ही चेतावनी!

Iran Israel War : इस वीकेंड दुनिया की सबसे बड़ी ताकत ईरान पर हमला बोल सकती है। ब्लूमबर्ग से लेकर वॉल स्ट्रीट जर्नल तक हर रिपोर्ट एक ही चेतावनी दे रही है कि तेहरान में तबाही का तूफान उठने वाला है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका ने ईरान पर हमले की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। ब्लूमबर्ग और वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट से दुनिया में सनसनी फैल गई है। इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वीकेंड में अमेरिका, ईरान पर प्रचंड प्रहार की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान पर हमला अब केवल अटकल नहीं, बल्कि एक संभावित हकीकत बन चुका है। अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई की तैयारी तेज़ कर दी है और ये वीकेंड निर्णायक हो सकता है। वाइट हाउस के 'सिचुएशन रूम' में रणनीति बन चुकी है बस एक आख़िरी मंज़ूरी बाकी है।

उधर डोनाल्ड ट्रंप ने भी बुधवार को दो टूक कहा था," मैं हमला कर भी सकता हूं, नहीं भी… लेकिन अगला हफ्ता बहुत बड़ा होने वाला है, शायद हफ्ते से भी पहले।" ये वही ट्रंप हैं, जिनके फैसले दुनिया की सीमाएं तय करते हैंऔर अब उनकी घड़ी ईरान की ओर टिक-टिक कर रही है।

इसी बीच वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी दावा किया है कि ट्रंप ने इस हफ्ते ईरान पर हमले की योजना को मंज़ूरी दी थी, लेकिन आख़िरी पल में उन्होंने इसे रोक दिया,ये देखने के लिए कि क्या तेहरान उनकी शर्तें मानता है या नहीं।

ये हलचल तब मची है, जब ईरान के आसमान में पहले ही इज़राइल की मिसाइलें कहर बरपा रही हैं। ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स की रिपोर्ट बताती है कि इस जंग में अब तक 639 लोग मारे जा चुके हैं। जिनमें 263 आम नागरिक और 154 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

इस खूनखराबे के बीच बेन्यामिन नेतन्याहू का बयान और भी खौफनाक है। उन्होंने कहा " हम ऑपरेशन राइज़िंग लॉयन के छठे दिन में हैं। हम तेहरान के आसमान पर नियंत्रण बनाए हुए हैं, हथियारों और मिसाइलों से हमला कर रहे हैं, लेकिन जनता की भावना अब भी मज़बूत है। हम पूरी दृढ़ता के साथ सभी बंधकों को वापस लाने और हमास को परास्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम एक साथ लड़ेंगे और ईश्वर की मदद से, हम एक साथ जीतेंगे"। यही नहीं, इस दौरान बेन्यामिन नेतनयाहू ने एक बार फिर जंग के हर मोर्चे पर इज़राइल का साथ देने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने कहा "हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक सभी को वापस न ले आएं और हमास का अंत न हो जाए। मैं अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो इज़राइल के एक सच्चे मित्र हैं। मैं उनके समर्थन और इज़राइल की हवाई सुरक्षा के लिए अमेरिका की मदद के लिए आभारी हूं"।

पेंटागन के पूर्व अधिकारी का बड़ा दावा "ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार की भूख"

ईरान और इज़राइल के बीच छिड़ी इस भयानक जंग के बीच पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की मंशाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा है। ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार की भूख में अमेरिका की सुरक्षा तक दांव पर लगा सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप को इतिहास की समझ नहीं है और वो ईरान-इज़राइल जैसे संवेदनशील मसलों में सही-गलत का फ़र्क नहीं समझते।

फिलहाल गेंद ट्रंप के पाले में है। यानी फैसला अब काग़ज़ों में नहीं,ज़मीनी हमले की दहलीज़ पर खड़ा है। ट्रंप ने कहा है, ईरान को बिना शर्त झुकना होगा... वरना...वाइट हाउस की दीवारों के भीतर साज़िश और सर्जिकल स्ट्राइक की पटकथा साथ-साथ लिखी जा रही है। इतना तय है, अगर अमेरिका का हमला हुआ तो इसके नतीजे भयानक से भी भयानक हो सकते हैं।

 

 

अमेरिका वो करने जा रहा है, जो दुनिया में कोई नहीं कर सकता... ईरान के सबसे मजबूत परमाणु ठिकाने पर हमले की हो रही तैयारी!



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RkoG2mu
via

Wednesday, June 18, 2025

सचिन तेंदुलकर बने Reddit के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को प्लेटफॉर्म पर लाने का है प्लान

Sachin Tendulkar: रेडिट ने सचिन तेंदुलकर को अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। दरअसल क्रिकेट दुनियाभर में पसंद किया जाने वाला गेम है और वैश्विक स्तर पर इसके एक अरब से अधिक फॉलोअर्स हैं। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट इन क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर ओर खींचना चाहता है। रेडिट ने भारत और अन्य देशों में क्रिकेट की भारी पॉपुलैरिटी का लाभ उठाते हुए इस गेम को पसंद करने वालों को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना बनाई है। इसी के तहत प्लेटफॉर्म ने क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Reddit पर मिलेगा तेंदुलकर के साथ जुड़ने का मौका

Reddit के इस घोषणा के बाद क्रिकेट प्रशंसकों को इस महीने से शुरू होने वाले r/SachinTendulkar सहित रेडिट कम्युनिटीज में तेंदुलकर के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तेंदुलकर 'अपनी ऑफिसियल रेडिट प्रोफाइल के माध्यम से व्यक्तिगत विचार, मैच की जानकारी और स्पेशल कंटेंट शेयर करेंगे'। आने वाले दिनों में तेंदुलकर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के देशों में रेडिट के नए मार्केटिंग कैंपेन में भी दिखाई देंगे।

इस घोषणा के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मेरे लिए क्रिकेट हमेशा लोगों के साथ मैदान पर और मैदान के बाहर जुड़ाव के तौर पर रहा है। मैं विशेष रूप से r/IndiaCricket और r/IndianSports पर होने वाली बातचीत को जानने के लिए उत्सुक हूं। यह एक जबरदस्त प्लेटफॉर्म है और वहां लोग वही शेयर करते हैं जो उन्हें पसंद है। कंपनी के साथ यह कॉन्ट्रैक्ट मुझे नए तरीकों से क्रिकेट प्रशंसकों से जुड़ने और खेल के प्रति हमारे साझा प्रेम का जश्न मनाने का अवसर देता है।'

सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है क्रिकेट कंटेंट

Reddit का यह कदम क्रिकेट के लिए फोकस कम्युनिटी जिन्हें सबरेडिट्स के नाम से भी जाना जाता है उनमें यूजर्स के बढ़ते पार्टिसिपेशन के बीच आया है। क्रिकेट को लेकर बनी कम्युनिटी भारत में रेडिट यूजर्स को काफी पसंद आ रही है। आपको बता दें कि r/IndiaCricket और r/MumbaiIndians जैसे फैन क्लब ने 2025 की पहली तिमाही में साल-दर-साल (YoY) क्रमशः 73 प्रतिशत और 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

रेडिट के इंटरनेशनल ग्रोथ के उपाध्यक्ष दुर्गेश कौशिक ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर में बाधाओं को पार करने और अपनी असाधारण प्रतिभा के माध्यम से लोगों को एकजुट करने की उल्लेखनीय क्षमता थी। मैदान पर उनकी उपस्थिति ने प्रशंसकों के बीच क्रिकेट कम्युनिटी की एक शक्तिशाली भावना को बढ़ावा दिया, जो 'मास्टर ब्लास्टर' के प्रति अपनी साझा प्रशंसा से एक साथ जुड़े थे। उन्होंने कहा, 'यह एकजुट कम्युनिटी भावना बिल्कुल वही है जिसे हम रेडिट में सशक्त बनाने और विकसित करने का लक्ष्य रखते हैं। हम रेडिट के क्रिकेट समुदायों को जीवंत डिजिटल प्लेसेज के रूप में देखते हैं जहां दुनिया के हर कोने से प्रशंसक एक साथ आ सकते हैं, जुड़ सकते हैं और खेल के प्रति अपने जुनून को साझा कर सकते हैं, और सबसे महत्वपूर्ण बात, सीधे दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ जुड़ सकते हैं।'

बता दें कि इस साल की शुरुआत में रेडिट ने प्लेटफॉर्म पर अधिक खेल कंटेंट लाने के लिए इटली की पेशेवर फुटबॉल लीग, सेरी ए (Serie A) के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। पिछले साल इसने NFL, NBA, MLB, PGA टूर और NASCAR सहित प्रमुख अमेरिकी पेशेवर खेल लीगों के साथ एक समान साझेदारी कार्यक्रम की भी घोषणा की थी ताकि प्रशंसकों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। इसमें खेलों और टूर्नामेंटों से वीडियो हाइलाइट्स, पर्दे के पीछे के वीडियो, खिलाड़ियों के साथ 'आस्क मी एनीथिंग (AMA)' सेशन और लीग द्वारा पूरे सीजन में पोस्ट किए गए कंटेंट शामिल है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7oSmM3G
via

Tuesday, June 17, 2025

Baba Bageshwar: महंगी जैकेट, चश्मा और समदंर की लहरें....ऑस्ट्रेलिया में बाबा बागेश्वर का दिखा अलग 'स्वैग', लोगों ने कर दिया ट्रोल

Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चर्चा में रहने की वजह हाल ही विदेश यात्रा के दौरान शेयर की कुछ तस्वीरें है। वायरल हो रही इस तस्वीर में धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक यात्रा के दौरान स्टाइलिश चश्मा और महंगी जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कभी विमान में सफर करते तो कभी क्रूज का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि जब देश अहमदाबाद हादसे से सदमे में है, तब वे विदेश में घूम रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

वहीं कुछ यूजर्स ने उनके महंगे चश्मे और जैकेट के लिए ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उनके पुराने दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि जो बाबा कभी साधारण प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर छोटे से टेंट में पूजा करते थे, अब वे महंगे कपड़े पहनकर विदेशों में घूम रहे हैं। कुछ यजूर्स ने उनकी बदलती लाइफस्टाइल पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अब संत कम, सेलिब्रिटी ज्यादा लगते हैं। बढ़ते विवाद के बीच खुद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा

फिजी में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बढ़ती आलोचनाओं पर रिएक्शन देते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साफ शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, "जिस व्यक्ति ने वह वीडियो पोस्ट किया है, उसे ध्यान से सुनना चाहिए। अगर आपको मेरी जैकेट और चश्मे से कोई समस्या है, तो मैं आपको बता दूं, वे खरीदे नहीं गए, बल्कि ये चीजें भक्तों ने गिफ्ट में दी हैं।" पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्हें कथा कार्यक्रमों में जो भेंट या दक्षिणा मिलती है, उसका इस्तेमाल वे खुद पर नहीं बल्कि समाज की भलाई के लिए करते हैं। उन्होंने बताया कि, "हम एक कैंसर अस्पताल बना रहे हैं और हम इस पैसे से गरीब लड़कियों की मदद करते हैं।" उन्होंने लोगों से अपील की कि नकारात्मक बातें फैलाने से बचें और सही बात को समझें।

Bengaluru में साइकिल चलाते हुए बैलेंस बिगड़ने से गिर पड़े DK Shivakumar



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TZUhF1v
via

Monday, June 16, 2025

Omaxe Share Price: रियल एस्टेट कंपनी के शेयर को लगे पंख, एक ऐलान से आई 14% की बंपर तेजी

Omaxe Stock Price: रियल एस्टेट डेवलपर्स ओमैक्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स के लिए 16 जून काफी शानदार रहा। शेयर ने बीएसई पर दिन में पिछले बंद भाव से 14 प्रतिशत की छलांग लगाई और कीमत 107.98 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 14 प्रतिशत बढ़त के साथ 107.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी अपनी सब्सिडियरीज के जरिए पंजाब में एक नई टाउनशिप 'न्यू अमृतसर' लॉन्च कर रही है। शेयर बाजारों को बताया है कि यह अमृतसर में जीटी रोड पर है और स्वर्ण मंदिर से केवल 12 मिनट की दूरी पर है।

इस टाउनशिप के लिए Omaxe ने 260 एकड़ जमीन खरीदी है। पहले चरण में कंपनी 1000 करोड़ रुपये के निवेश से 127 एकड़ जमीन का विकास करेगी। Omaxe की पहले से पंजाब के 6 शहरों- चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, डेराबस्सी और बठिंडा में अच्छी मौजूदगी है।

जल्द शामिल होगा होटल, आगे खरीदी जाएगी और जमीन

Omaxe ने कहा है कि 'न्यू अमृतसर' टाउनशिप में जल्द ही एक होटल भी शामिल किया जाएगा। आगे चलकर इस टाउनशिप के विस्तार के लिए और जमीन खरीदी जाएगी। प्रोजेक्ट RERA के तहत रजिस्टर हो चुका है और जरूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं। पहले चरण में ओमेक्स 300, 500 और 1000 स्क्वैयर यार्ड के रेजिडेंशियल प्लॉट्स की पेशकश कर रही है। ये एक बड़े मास्टर प्लान का हिस्सा होंगे, जिसमें कमर्शियल स्पेस, एक स्कूल, एक क्लब हाउस और कम्युनिटी इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है। पहला चरण लगभग चार वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है। शुरुआती निवेश का इंतजाम इंटर्नल सोर्सेज से किया जा रहा है।

Omaxe शेयर ने 2 साल में डबल किए पैसे

कंपनी का मार्केट कैप 1900 करोड़ रुपये है। BSE के मुताबिक, शेयर की कीमत 2 साल में डबल हो चुकी है। वहीं केवल 1 महीने में 33 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 160.20 रुपये है, जो 30 जुलाई 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 68.75 रुपये 9 मई 2025 को दर्ज किया गया।

Biocon जुटाएगी ₹4500 करोड़, इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है QIP; शेयर में तेजी

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ओमेक्स की कुल इनकम 553 करोड़ रुपये रही थी। एक साल पहले यह 542.32 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध घाटा 148.32 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 145 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/d4irXEb
via

PM Modi Cyprus Visit: पीएम मोदी साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित, बोले- 'यह युद्ध का युग नहीं'

PM Modi Cyprus Visit News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार (16 जून) को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, "साइप्रस के 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' सम्मान को प्राप्त करके मैं बहुत खुश हूं। मैं इसे हमारे देशों के बीच की मित्रता को समर्पित करता हूं।" साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने पीएम मोदी को सम्मानित किया।

इस सम्मान का नाम साइप्रस के पहले राष्ट्रपति आर्चबिशप मकारियोस तृतीय के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को यह सम्मान समर्पित करते हुए कहा कि यह भारत-साइप्रस की भरोसेमंद दोस्ती का सम्मान है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी सक्रिय साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुएगी। हम मिलकर न केवल अपने दोनों देशों की प्रगति को मजबूत करेंगे बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित विश्व के निर्माण में भी योगदान देंगे।"

विदेश मंत्रालय ने X पर कहा, "राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस के 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' से सम्मानित किया। यह सम्मान भारत-साइप्रस के बीच स्थायी द्विपक्षीय साझेदारी और शांति, प्रगति एवं समृद्धि के साझा दृष्टिकोण के लिए मिलकर काम करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में साइप्रस में हैं। वह साइप्रस से कनाडा जाएंगे। वहां वह G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह क्रोएशिया की यात्रा करेंगे। कनाडा में 16-17 जून को होने वाली कनैनिस्किस सभा G-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की लगातार छठी भागीदारी है।

'यह युद्ध का युग नहीं'

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता जताई। उन दोनों का मानना है कि यह युद्ध का युग नहीं है। पीएम मोदी ने क्रिस्टोडौलिडेस के साथ व्यापक वार्ता के बाद उनके साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।

पीएम मोदी ने कहा, "हम दोनों ने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता जताई। उनका नकारात्मक प्रभाव केवल उन क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है। हम दोनों का मानना है कि यह युद्ध का युग नहीं है। बातचीत के जरिए समाधान और स्थिरता बहाल करने की जरूरत है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों में एक नया अध्याय लिखने का एक स्वर्णिम अवसर है। PM मोदी ने सोमवार को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति ने निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र का दौरा किया।

पीएम मोदी ने कहा, "हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साइप्रस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं। आतंकवाद, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए हमारी एजेंसियों के बीच वास्तविक समय पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक तंत्र विकसित किया जाएगा।"

ये भी पढ़ें- Iran-Israel War: इजरायल ने ईरान को दिया सबसे बड़ा जख्म! IRGC चीफ मोहम्मद काजमी की हत्या, बंकर में छिपे सुप्रीम लीडर?

वहीं, इस दौरान साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, साइप्रस के लोग हाल ही में हुई एयर इंडिया प्लेन क्रैश की घटना के संबंध में आपके साथ हैं। हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ हैं।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LqAYvfl
via

Sunday, June 15, 2025

दो भाइयों ने "स्मार्ट सिटी" के नाम पर 70,000 लोगों को कैसे लगाया 2,700 करोड़ रुपए का चूना

राजस्थान के दो भाइयों - सुभाष बिजारणियां और रणवीर बिजारणियां - ने अपने साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर लगभग 70,000 लोगों से 2,676 करोड़ रुपए की ठगी की है। सीकर जिले के दो भाइयों ने नेक्सा एवरग्रीन नाम से एक कंपनी बनाई और कथित तौर पर गुजरात के 'धोलेरा स्मार्ट सिटी' में ज्यादा रिटर्न और जमीन का वादा करके निवेशकों को ठगा। उन्होंने धोलेरा शहर के अलग-अलग प्रोजेक्ट की तस्वीरें दिखाकर भी निवेशकों को धोखा दिया।

इस प्रोजेक्ट में लेवल इनकम और दूसरों को रेफर करने के लिए कमीशन और रिवॉर्ड भी शामिल थे। इसके तहत जब आप किसी भी एक तय लिमिट तक इनवेस्ट करते, तो आपको उसी के हिसाब से लैपटॉप, बाइक और कार जैसे इनाम देने के वादा किया गया था।

उन्होंने निवेशकों को अतिरिक्त कमीशन देने का भी वादा किया अगर वे अपनी युनिक ID के तहत ज्यादा निवेशकों को भर्ती कर सकते हैं।

'धोलेरा स्मार्ट सिटी घोटाला'

रणवीर बिजारानी ने सबसे पहले 2014 में धोलेरा में जमीन खरीदी थी। इसके बाद रिटायर्ड आर्मी कर्मचारी सुभाष ने भी रिटायरमेंट के बाद मिले 30 लाख रुपए से जमीन खरीदी।

इसके बाद दोनों भाइयों ने नेक्सा एवरग्रीन का गठन किया और 2021 में इसे अहमदाबाद में पंजीकृत कराया।

कंपनी ने खुद को 'धोलेरा स्मार्ट सिटी' परियोजना का हिस्सा बताया और दावा किया कि उनके पास 1,300 बीघा जमीन है, जिसे विश्व स्तरीय शहर में बदला जाएगा।

70,000 से ज्यादा लोगों को फ्लैट, प्लॉट और निवेश योजनाओं का लालच दिया गया और उन्हें भारी मुनाफे का वादा किया गया। देश भर के निवेशकों से करीब 2,676 करोड़ रुपये जुटाए गए।

उन्होंने अपने शीर्ष अधिकारियों को भी चुना, जिनमें सलीम खान, समीर, दातार सिंह, रक्षपाल, ओमपाल और सांवरमल शामिल थे। इनके जरिए उन्होंने राजस्थान में हजारों एजेंट बनाए, जिन्हें भारी कमीशन मिलता था।

करीब 1,500 करोड़ रुपए कमीशन के तौर पर बांटे गए। इसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी के पैसे से 1,300 बीघा जमीन खरीदी।

बाद में उन्होंने राजस्थान में लग्जरी कारें, खदानें और होटल, अहमदाबाद में फ्लैट और गोवा में 25 रिसॉर्ट खरीदे। उन्होंने 250 करोड़ रुपए कैश लिए और बाकी पैसे 27 फर्जी कंपनियों में ट्रांसफर कर दिए।

कथित धोखाधड़ी के बाद, उन्होंने अपने सभी दफ्तर बंद कर दिए और भाग गए। राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

प्रवर्तन निदेशालय ने नेक्सा एवरग्रीन धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गुरुवार को जयपुर, सीकर, झुंझुनू और अहमदाबाद में 25 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

असली धोलेरा स्मार्ट सिटी परियोजना

धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट केंद्र और गुजरात के बीच एक ज्वाइंट प्रोजेक्ट है। यह भारत का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहर है और इसका आकार दिल्ली (920 वर्ग किमी) से दोगुना है।

एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मल्टी नेशनल कंपनियों के कार्यालय बनाए जा रहे हैं। इसके 2042 तक विकसित होने की उम्मीद है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6bPQ9ox
via

Apple iPhone 17 launch: पूरी लाइनअप में हो सकता है बड़ा डिस्प्ले और परफॉर्मेंस अपग्रेड, ये मॉडल हो जाएगा बंद!

Apple iPhone 17 launch: Apple की iPhone 17 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइनअप में iPhone 17 Pro, Pro Max और एक बिल्कुल नया मॉडल iPhone 17 Air के शामिल होने की संभावना है। इससे ये कयास लगाए जा रहे है कि, कंपनी इस साल से अपने 'प्लस' मॉडल को खत्म कर सकती है, और iPhone 17 Air स्लिम डिजाइन और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आ सकता है। लोगों के मन में हर साल नए iPhones को लेकर खूब जिज्ञासा होती है। जैसे-जैसे नए iPhones की लॉन्च डेट करीब होती जा रही है उनके फीचर्स को लेकर नए-नए खुलासे भी तेजी से हो रहे हैं।

हाई रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते है नए iPhones

एंड्रॉयड के मुकाबले iPhones में अभी भी लो रिफ्रेश रेट मिलता है। बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए हाई रिफ्रेश रेट मायने रखता है। हाल ही में चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) के एक नए लीक के अनुसार, iPhone 17 सीरीज में पिछले साल के मॉडलों की तुलना में एक बड़ा स्क्रीन अपग्रेड मिलेगा। उनकी नई पोस्ट में दावा किया गया है कि iPhone 17 सीरीज में 'हर मॉडल में हाई रिफ्रेश रेट' होगा। हालांकि, एक टिप्पणीकर्ता के स्टैन्डर्ड iPhone 17 के बारे में सवाल के जवाब में, टिपस्टर ने 'उन्हें अपनी उम्मीदों को कम करने' का सुझाव दिया है, यानी बेस मॉडल में बाकी मॉडलों जितना बड़ा अपग्रेड नहीं हो सकता है।

इसका मतलब है कि iPhone 17 और संभवतः iPhone 17 Air की स्क्रीन 120hz की तो होगी लेकिन iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोनों जितनी जबरदस्त नहीं होगी। यह संभव है कि बेस iPhone 17 स्मार्टफोनों में ProMotion तकनीक का सपोर्ट न हो, जो एक LTPO फीचर है और 120Hz से 1Hz तक की रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसके अलावा, iPhone 17 और iPhone 17 Air 90Hz रिफ्रेश रेट तक भी सपोर्ट पर लॉन्च हो सकते हैं। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि iPhone 17 और 17 Air में केवल फिक्स्ड 120Hz डिस्प्ले हो सकता है, जो प्रोमोशन की तरह एडाप्टिव नहीं होगा।

A19 प्रो चिपसेट के साथ होगी परफॉर्मेंस अपग्रेड

DCS ने आगे बताया है कि iPhone 17 Pro सीरीज में A19 प्रो चिप और 3nm का चिपसेट होगा। हालांकि, यह गीकबेंच 6 सिंगल-कोर CPU बेंचमार्क पर 4,000 से अधिक अंक और मल्टी-कोर संस्करण पर 10,000 से अधिक अंक प्राप्त कर सकता है। इसका मतलब है कि हम पिछले iPhones की तुलना में कम से कम 15% अधिक तेज परफॉर्मेंस देख सकते हैं। इन अपग्रेड्स के साथ Apple यूजर्स को बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस और जबरदस्त प्रोसेसिंग पावर उपलब्ध कराना चाहती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/F71Rr8q
via

Saturday, June 14, 2025

WTC Final: साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, मार्करम का शानदार शतक

WTC Final, SA vs AUS : ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान में खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में बड़ा कारनामा हुआ है। साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत गई है।  इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने अपना आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले को 5 विकेट से साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका ने 1998 के बाद से पहला ICC खिताब जीतने में कामयाब हुई है।

एडन मार्करम रहे जीत के हीरो 

इस जीत के हीरो साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम रहे हैं।  WTC के फाइनल में शतक लगाने वाले एडन मार्करम ने एक नया इतिहास रच दिया है। वो तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने WTC के फाइनल में शतक लगाया है। एडन मार्करम ने  207 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े। लॉर्ड्स स्टेडियम में मैच के चौथे दिन लंच से पहले साउथ अफ्रीका ने 282 रन का टारगेट 5 विकेट पर हासिल कर लिया। ऐडन मार्करम ने 136 रन बनाए, जबकि टेम्बा बावुमा ने 66 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 282 रनों का टारगेट

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रन का टारगेट दिया था। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इसके जवाब में पहली पारी में अफ्रीका 138 रन ही बना पाई थी। ऐडन मार्करम ने फाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा 66 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों पारियों ने साउथ अफ्रीका के जीत की नींव रखी।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और साउथ अफ्रीका ने 138 रन बनाए। कंगारू टीम को 74 रन की बढ़त मिली, टीम ने फिर दूसरी पारी में 218 रन बना दिए। इसलिए साउथ अफ्रीका को 282 रन का टारगेट मिला है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 59वां ओवर डाल रहे पैट कमिंस ने कैच आउट कराया और शतकीय साझेदारी को तोड़ी। ओवर की आखिरी बॉल पर बावुमा को एलेक्स कैरी ने कैच किया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Z9vBrGW
via