Sunday, June 29, 2025

T20 WC Final: 4 ओवर में 26 रन की जरूरत...फिर ऋषभ पंत ने ऐसा पलटा मैच, रोहित शर्मा ने सुनाया फाइनल का किस्सा

T20 WC Final: आज से ठीक एक साल पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून 2024 को फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्राफी अपने नाम की थी। वहीं वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि, टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जब ऋषभ पंत अचानक मैदान पर गिर पड़े, तो वह घबरा गए थे, उन्हें लगा कि यह उनकी पुरानी चोट के कारण हुआ है।

लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि यह दरअसल मैच की रफ्तार को तोड़ने के लिए एक सोची-समझी चाल थी, जिससे मैच के रुख को मोड़ा जा सके। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का अहम विकेट गिरा, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

 

पंत ने मैच रोकने के लिए बनाई रणनीति

इस घटना को लेकर किए गए एक नए खुलासे में रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें शुरू में लगा था कि ऋषभ पंत सच में चोटिल हो गए हैं। उन्होंने सोचा कि यह वही घुटने की चोट है जो उन्हें तीन साल पहले एक गंभीर कार हादसे में लगी थी। रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "देखिए, उस वक्त हार्दिक बॉलिंग करने आए थे और हम उन्हीं से रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। मुझे नहीं पता था कि पहले क्या हुआ। मुझे सच में लगा कि पंत को कोई दिक्कत हो गई है।"

रोहित ने कहा, "जिस तरह की दुर्घटना पंत के साथ पहले हुई थी, मुझे लगा वह बस संभलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन असल में, वह खेल को थोड़ा रोकना चाहते थे। उस वक्त मैच की रफ्तार दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में थी, इसलिए उस लय को तोड़ना हमारे लिए बेहद जरूरी था।"

रोहित ने क्या कहा था

वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने कहा था, "जब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, ठीक उससे पहले एक छोटा सा ब्रेक आ गया था। पंत ने समझदारी दिखाई जिससे खेल को थोड़ी देर रोका जा सके। ऋषभ पंत के घुटने में पहले से चोट थी, तो उन्होंने घुटने पर टेप लगवाया जिससे मैच की रफ्तार धीमी हुई। उस वक्त खेल काफी तेज हो गया था और बल्लेबाज चाहते थे कि गेंद जल्दी-जल्दी फेंकी जाए, लेकिन ये छोटा ब्रेक हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ।"

आखिरी ओवर में चाहिए थे इतने रन

जब दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंदों में सिर्फ 26 रन चाहिए थे। फाइनल का मुकाबला पूरी तरह साउथ अफ्रीका के पक्ष में लग रहा था और क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर बेहतरीन लय में थे। उसी समय अचानक ऋषभ पंत मैदान पर लेट गए और फिजियो उनकी मदद के लिए दौड़े। खेल कुछ देर रुका और जैसे ही दोबारा शुरू हुआ, हार्दिक पंड्या ने क्लासेन को आउट कर दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इनस्विंग यॉर्कर पर मार्को जेनसन को क्लीन बोल्ड कर दिया और भारत ने मैच में वापसी कर ली। इस मैच को भारत ने जीत दर्ज की थी।

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में होगी भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग? टूर्नामेंट की तारिखों पर आया ये बड़ा अपडेट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gvyZOrm
via

No comments:

Post a Comment