Vodafone idea News: वोडाफोन में आज जोरदार तेजी दिखी। दरअसल कंपनी को सरकार से AGR पर राहत मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक अगले 1 से 2 महीने के अंदर इस पर फैसला हो सकता है। सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार के पास राहत देने के कई विकल्प खुले हैं। सरकार कंपनी को पेमेंट करने के लिए 20 साल का समय दे सकती है। बता दें कि कंपनी को AGR का 83,400 करोड़ रुपए चुकाना है। इस टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य आदित्य सिंधिया का एक अहम बयान आया है। इससे भी वोडाफोन को सपोर्ट मिला है। टेलीकॉम मंत्री ने कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा रहना जरूरी है। टेलीकॉम सेक्टर में डुओपॉली नहीं होगी।
टेलीकॉम सेक्टर में डुओपॉली ठीक नहीं-टेलीकॉम मंत्री
टेलीकॉम मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में डुओपॉली ठीक नहीं है। देश के लिए एक या दो टेलीकॉम कंपनियां काफी नहीं हैं। सरकार चाहती है हर सेक्टर में कंपिटीशन बढ़े। टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ किया है कि सरकार चाहती है कि टेलीकॉम सेक्टर में अच्छा खासा कंपिटीशन हो। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर एक या दो कंपनियां ही काफी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का काम कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा मौके मुहैया कराना है। हर सेक्टर में कंपिटीशन होना चाहिए। भारत 4 टेलीकॉम कंपनियों वाला अकेला देश है।
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 25 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल
कैसी रही शेयर की चाल
वोडाफोन के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 0.31 रुपए यानी 4.73 फीसदी की बढ़त के साथ 6.86 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 7.03 रुपए और दिन का लो 6.64 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,035,289,031 शेयर के आसपास रहा है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 3.94 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 1.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। तीन महीने में ये शेयर 6.54 फीसदी टूटा है। इस साल अब तक इसमें 13.60 फीसदी की गिरावट हुई है। 1 साल में ये शेयर 60.25 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 21.60 फीसदी की गिरावट हुई है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wayCx1D
via
No comments:
Post a Comment