PM Modi Cyprus Visit News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार (16 जून) को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, "साइप्रस के 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' सम्मान को प्राप्त करके मैं बहुत खुश हूं। मैं इसे हमारे देशों के बीच की मित्रता को समर्पित करता हूं।" साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने पीएम मोदी को सम्मानित किया।
इस सम्मान का नाम साइप्रस के पहले राष्ट्रपति आर्चबिशप मकारियोस तृतीय के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को यह सम्मान समर्पित करते हुए कहा कि यह भारत-साइप्रस की भरोसेमंद दोस्ती का सम्मान है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी सक्रिय साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुएगी। हम मिलकर न केवल अपने दोनों देशों की प्रगति को मजबूत करेंगे बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित विश्व के निर्माण में भी योगदान देंगे।"
विदेश मंत्रालय ने X पर कहा, "राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस के 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' से सम्मानित किया। यह सम्मान भारत-साइप्रस के बीच स्थायी द्विपक्षीय साझेदारी और शांति, प्रगति एवं समृद्धि के साझा दृष्टिकोण के लिए मिलकर काम करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में साइप्रस में हैं। वह साइप्रस से कनाडा जाएंगे। वहां वह G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह क्रोएशिया की यात्रा करेंगे। कनाडा में 16-17 जून को होने वाली कनैनिस्किस सभा G-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की लगातार छठी भागीदारी है।
'यह युद्ध का युग नहीं'
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता जताई। उन दोनों का मानना है कि यह युद्ध का युग नहीं है। पीएम मोदी ने क्रिस्टोडौलिडेस के साथ व्यापक वार्ता के बाद उनके साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।
पीएम मोदी ने कहा, "हम दोनों ने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता जताई। उनका नकारात्मक प्रभाव केवल उन क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है। हम दोनों का मानना है कि यह युद्ध का युग नहीं है। बातचीत के जरिए समाधान और स्थिरता बहाल करने की जरूरत है।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों में एक नया अध्याय लिखने का एक स्वर्णिम अवसर है। PM मोदी ने सोमवार को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति ने निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र का दौरा किया।
#WATCH | Nicosia: President of Cyprus, Nikos Christodoulides awards Prime Minister Narendra Modi with Grand Cross of the Order of Makarios III, the highest honour in Cyprus.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/a5eqebCyoR
— ANI (@ANI) June 16, 2025
पीएम मोदी ने कहा, "हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साइप्रस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं। आतंकवाद, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए हमारी एजेंसियों के बीच वास्तविक समय पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक तंत्र विकसित किया जाएगा।"
ये भी पढ़ें- Iran-Israel War: इजरायल ने ईरान को दिया सबसे बड़ा जख्म! IRGC चीफ मोहम्मद काजमी की हत्या, बंकर में छिपे सुप्रीम लीडर?
वहीं, इस दौरान साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, साइप्रस के लोग हाल ही में हुई एयर इंडिया प्लेन क्रैश की घटना के संबंध में आपके साथ हैं। हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ हैं।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LqAYvfl
via
No comments:
Post a Comment