Market today : 25 जून को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी 25,250 के आसपास पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85 फीसदी बढ़कर 82,755.51 पर और निफ्टी 200.40 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 25,244.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2711 शेयरों में तेजी आई, 1163 शेयरों में गिरावट आई और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। टाइटन कंपनी, इंफोसिस, एमएंडएम, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,आईटी,टेलीकॉम,हेल्थकेयर और मीडिया में 1-2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की थी। ये शुरुआती बढ़त आगे भी बढ़ती दिखी। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 200.40 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 25,244.75 पर बंद हुआ। आज लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इसमें भी मीडिया और आईटी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स रहे हैं। हालंकि ब्रॉडर मार्केट में अलग-अलग रुख देखने को मिला। मिडकैप इंडेक्स आज फ्रंटलाइन इंडेक्स से पीछे रहा। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.49 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से भारतीय इक्विटी बाजारों में सुधार हुआ है। एफआईआई द्वारा बिकवाली जारी रखने के बावजूद, मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार में तेजी कायम रही। मजबूत डॉलर और जोखिम उठाने की भावना में आई मजबूती की वजह से लार्ज-कैप स्टॉक,खासकर आईटी और ऑटो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
घरेलू बाजार की बात करें तो अच्छे मानसून पूर्वानुमान और महंगाई में नरमी की वजह से आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। हालांकि नए अमेरिकी टैरिफ की संभावना बाजार पर दबाव बना रही है। लेकिन निकट की अवधि के लिए बाजार की धारणा मोटे तौर पर सकारात्मक बनी हुई है। अंत में,निफ्टी ने 25100 से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग दी है। 25100 का स्तर अब निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। है। निफ्टी निकट अवधि में 25,350-25,450की ओर बढ़ता हुआ दिख सकता है
Jewellery stocks : ज्वेलरी शेयरों में जोरदार तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vZRsfwk
via
No comments:
Post a Comment