Old Smartphone to New: जब आपका नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो वह बहुत स्मूद काम करता है। नए-नए फोन में कोई भी काम करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आती हैं। लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होता जाता है, उसकी स्पीड धीमी होने लगती है। स्मार्टफोन स्लो होने पर किसी ऐप को खोलने से लेकर कॉल करने तक, कई तरह की परेशानियां आती हैं। आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पुराने स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं और उसे बिल्कुल नए जैसा फास्ट बना सकते हैं।
जंक और कैचे डेटा को करें क्लीन
आपके स्मार्टफोन में कई ऐसी फाइल्स सेव होती है जिनकी कोई जरूरत नहीं होती है। ये फाइल्स आपके स्मार्टफोन को स्लो करने में बड़ी भूमिका निभाती है। इन्हें क्लीन करने से आपके फोन की स्टोरेज स्पेस भी बढ़ जाता है। जंक फाइल्स को आप अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर में जाकर डिलीट कर सकते हैं। आपको सेटिंग के ऐप मैनेजमेंट में जाकर सभी ऐप के कैचे डाटा को क्लीन कर देना चाहिए। ऐसा करने से फोन की प्रोसेसिंग स्पीड काफी हद तक बेहतर हो जाएगी।
बिना यूज वाले ऐप्स को करें अनइंस्टॉल
जब हम नया-नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हम कई ऐप्स डाउनलोड कर लेते है। बाद में उन ऐप्स का कोई यूज नहीं करते है। लोगों के स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप होते हैं, जिनका यूज वो बहुत ही कम या फिर नहीं करते हैं। भले ही आप इन ऐप्स का यूज न करते हो लेकिन कई ऐप बैकग्राउंड में चलते रहे हैं। जो आपके फोन का बड़ा स्पेस घेरे रहते है साथ ही बैकग्राउंड में चलने के कारण आपके फोन की प्रोसेसिंग स्पीड को स्लो करते है। ऐसे ऐप्स को अपने फोन से अनइंस्टॉल करें।
होम स्क्रीन पर जरूरी ऐप रखें, भरें मत
कई लोग अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर बहुत से ऐप रखते हैं। इन ऐप में से वह हमेशा एक या फिर दो का ही रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं। होम स्क्रीन पर रखे हुए ऐप फोन की प्रोसेसिंग को धीमा करते है। आप अपने फोन की प्रोसेसिंग को फास्ट करने के लिए बिना रेगुलर यूज वाले ऐप्स को होम स्क्रीन से हटा दें। इससे फोन की प्रोसेसिंग पर कम लोड पड़ेगा और आपका फोन फास्ट हो जाएगा।
24 घंटे में एक बार करें रिस्टार्ट
अगर आपका स्मार्टफोन स्लो काम कर रहा हो तो आप अपने फोन को दिन में एक बार जरूर रिस्टार्ट करें। फोन को रिस्टार्ट करने से छोटे-मोटे ग्लिच और कैचेज क्लियर हो जाते हैं। रिस्टार्ट करने से आपके फोन को थोड़ी देर के लिए रिलैक्स मिलता है जिससे स्टार्ट होने के बाद आपके फोन की प्रोसेसिंग पहले से बेहतर हो जाएगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1vk5Z3H
via
No comments:
Post a Comment