Sunday, June 15, 2025

Apple iPhone 17 launch: पूरी लाइनअप में हो सकता है बड़ा डिस्प्ले और परफॉर्मेंस अपग्रेड, ये मॉडल हो जाएगा बंद!

Apple iPhone 17 launch: Apple की iPhone 17 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइनअप में iPhone 17 Pro, Pro Max और एक बिल्कुल नया मॉडल iPhone 17 Air के शामिल होने की संभावना है। इससे ये कयास लगाए जा रहे है कि, कंपनी इस साल से अपने 'प्लस' मॉडल को खत्म कर सकती है, और iPhone 17 Air स्लिम डिजाइन और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आ सकता है। लोगों के मन में हर साल नए iPhones को लेकर खूब जिज्ञासा होती है। जैसे-जैसे नए iPhones की लॉन्च डेट करीब होती जा रही है उनके फीचर्स को लेकर नए-नए खुलासे भी तेजी से हो रहे हैं।

हाई रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते है नए iPhones

एंड्रॉयड के मुकाबले iPhones में अभी भी लो रिफ्रेश रेट मिलता है। बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए हाई रिफ्रेश रेट मायने रखता है। हाल ही में चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) के एक नए लीक के अनुसार, iPhone 17 सीरीज में पिछले साल के मॉडलों की तुलना में एक बड़ा स्क्रीन अपग्रेड मिलेगा। उनकी नई पोस्ट में दावा किया गया है कि iPhone 17 सीरीज में 'हर मॉडल में हाई रिफ्रेश रेट' होगा। हालांकि, एक टिप्पणीकर्ता के स्टैन्डर्ड iPhone 17 के बारे में सवाल के जवाब में, टिपस्टर ने 'उन्हें अपनी उम्मीदों को कम करने' का सुझाव दिया है, यानी बेस मॉडल में बाकी मॉडलों जितना बड़ा अपग्रेड नहीं हो सकता है।

इसका मतलब है कि iPhone 17 और संभवतः iPhone 17 Air की स्क्रीन 120hz की तो होगी लेकिन iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोनों जितनी जबरदस्त नहीं होगी। यह संभव है कि बेस iPhone 17 स्मार्टफोनों में ProMotion तकनीक का सपोर्ट न हो, जो एक LTPO फीचर है और 120Hz से 1Hz तक की रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसके अलावा, iPhone 17 और iPhone 17 Air 90Hz रिफ्रेश रेट तक भी सपोर्ट पर लॉन्च हो सकते हैं। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि iPhone 17 और 17 Air में केवल फिक्स्ड 120Hz डिस्प्ले हो सकता है, जो प्रोमोशन की तरह एडाप्टिव नहीं होगा।

A19 प्रो चिपसेट के साथ होगी परफॉर्मेंस अपग्रेड

DCS ने आगे बताया है कि iPhone 17 Pro सीरीज में A19 प्रो चिप और 3nm का चिपसेट होगा। हालांकि, यह गीकबेंच 6 सिंगल-कोर CPU बेंचमार्क पर 4,000 से अधिक अंक और मल्टी-कोर संस्करण पर 10,000 से अधिक अंक प्राप्त कर सकता है। इसका मतलब है कि हम पिछले iPhones की तुलना में कम से कम 15% अधिक तेज परफॉर्मेंस देख सकते हैं। इन अपग्रेड्स के साथ Apple यूजर्स को बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस और जबरदस्त प्रोसेसिंग पावर उपलब्ध कराना चाहती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/F71Rr8q
via

No comments:

Post a Comment