Sunday, June 22, 2025

Drishyam 3: जल्द शुरू होगी अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' की शूटिंग, जानें कब होगी रिलीज

Drishyam 3: साल 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं इस फिल्म के दूसरे पार्ट को भी काफी पंसद किया गया था। इसके दूसरे पार्ट के रिलीज के बाद से फैंस को इसके तीसरे पार्ट के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में इसके तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की क्राइम थ्रिलर की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी ये फिल्म...

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म निर्माता कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ने अपनी अगली फैमिली थ्रिलर 'दृश्यम 3' के शूटिंग शेड्यूल को फाइनल कर लिया है।

कब शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, "गांधी जयंती की तारीख 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी के लिए खास मायने रखती है, इसलिए वे 2 अक्टूबर 2025 से इस आखिरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने का योजना बना रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ये तीन महीने तक चलने वाला लंबा शूटिंग शेड्यूल होगा। इसकी शूटिंग महाराष्ट्र के असली लोकेशनों पर की जाएगी, साथ ही कुछ हिस्से स्टूडियो सेट पर भी शूट किया जाएगा। अजय देवगन पहले ही फिल्म के लिए अपनी तारीखें दे चुके हैं।"

कब रिलीज होगी फिल्म

प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है। बता दें 'दृश्यम' के दोनों पार्ट की कहानी मलयालम फिल्म 'दृश्यम' मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं है कि 'दृश्यम 3' मलयालम फिल्म का रीमेक होगी या नहीं, क्योंकि मेकर्स इसकी ओरिजिनल स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। जुलाई तक फिल्म की कहानी से जुड़ी जानकारी सामने आने की उम्मीद है। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम' का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था। वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'दृश्यम 2' साल 2022 में रिलीज हुई थी।

शादी के 16 साल बाद अलग हुए ​लता सभरवाल-संजीव सेठ, जानें कैसे हुईं थी रिश्ते की शुरुआत​



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/N5wf0M2
via

No comments:

Post a Comment