Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चर्चा में रहने की वजह हाल ही विदेश यात्रा के दौरान शेयर की कुछ तस्वीरें है। वायरल हो रही इस तस्वीर में धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक यात्रा के दौरान स्टाइलिश चश्मा और महंगी जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कभी विमान में सफर करते तो कभी क्रूज का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि जब देश अहमदाबाद हादसे से सदमे में है, तब वे विदेश में घूम रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
वहीं कुछ यूजर्स ने उनके महंगे चश्मे और जैकेट के लिए ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उनके पुराने दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि जो बाबा कभी साधारण प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर छोटे से टेंट में पूजा करते थे, अब वे महंगे कपड़े पहनकर विदेशों में घूम रहे हैं। कुछ यजूर्स ने उनकी बदलती लाइफस्टाइल पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अब संत कम, सेलिब्रिटी ज्यादा लगते हैं। बढ़ते विवाद के बीच खुद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा
फिजी में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बढ़ती आलोचनाओं पर रिएक्शन देते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साफ शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, "जिस व्यक्ति ने वह वीडियो पोस्ट किया है, उसे ध्यान से सुनना चाहिए। अगर आपको मेरी जैकेट और चश्मे से कोई समस्या है, तो मैं आपको बता दूं, वे खरीदे नहीं गए, बल्कि ये चीजें भक्तों ने गिफ्ट में दी हैं।" पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्हें कथा कार्यक्रमों में जो भेंट या दक्षिणा मिलती है, उसका इस्तेमाल वे खुद पर नहीं बल्कि समाज की भलाई के लिए करते हैं। उन्होंने बताया कि, "हम एक कैंसर अस्पताल बना रहे हैं और हम इस पैसे से गरीब लड़कियों की मदद करते हैं।" उन्होंने लोगों से अपील की कि नकारात्मक बातें फैलाने से बचें और सही बात को समझें।
Bengaluru में साइकिल चलाते हुए बैलेंस बिगड़ने से गिर पड़े DK Shivakumar
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TZUhF1v
via
No comments:
Post a Comment