Wednesday, June 25, 2025

Credit Score: सैलरी बढ़ने से 70 अंक तक सुधर सकता है क्रेडिट स्कोर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Credit Score Improvement: अच्छी सैलरी हाइक अक्सर लोगों के लिए एक फाइनेंशियल ब्रेकथ्रू होती है। इससे उनकी खर्च करने की ताकत बढ़ती है, जीवनशैली सुधरती है और पैसे की मैनेजमेंट आसान हो जाती है। लेकिन, क्या यह बढ़ी हुई कमाई आपके क्रेडिट स्कोर पर भी सकारात्मक असर डालती है?

आइए एक्सपर्ट से समझते हैं कि क्या सैलरी हाइक से क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है। साथ ही, क्रेडिट स्कोर पर किस फैक्टर का सबसे अधिक असर होता है।

वित्तीय आदतों पर टिका क्रेडिट स्कोर?

क्रेडिट स्कोर इस बात का आकलन करता है कि आपने अपने उधार (क्रेडिट) को अतीत में कैसे संभाला है। इसका मतलब कि आपने समय पर लोन और क्रेडिट कार्ड भुगतान किया या नहीं, क्रेडिट लिमिट का कितना हिस्सा इस्तेमाल किया, और आपने किन तरह के लोन लिए हैं।

CRIF High Mark के चेयरमैन और CRIF India & South Asia के रीजनल एमडी, सचिन सेठ के मुताबिक, “क्रेडिट ब्यूरो मौजूदा इनकम पर नहीं, पूर्व क्रेडिट व्यवहार पर ध्यान देते हैं। इनकम स्कोरिंग मॉडल का हिस्सा नहीं होती।”

सैलरी हाइक का इनडायरेक्ट इफेक्ट

आपकी कमाई भले ही सीधे तौर पर क्रेडिट स्कोर का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसका इनडायरेक्ट असर काफी अहम हो सकता है। सैलरी हाइक आपकी पैसे को लेकर अनुशासित रहने की क्षमता बढ़ा देती है। इससे क्रेडिट रीपेमेंट टाइम पर होने लगता है, जो सीधे स्कोर को प्रभावित करता है।

ZET के को-फाउंडर और सीईओ मनीष शारा इसे 'फाइनेंशियल फ्यूल' बताते हैं। उनका कहना है, “सैलरी हाइक एक तरह का फाइनेंशियल फ्यूल है। यह लोगों को कर्ज जल्दी चुकाने, क्रेडिट पर निर्भरता घटाने और EMI समय पर भरने में मदद करता है।”

30-70 अंक तक बढ़ सकता है क्रेडिट स्कोर

MinEMI के CFO सिद्धार्थ जैन के मुताबिक, ऐसे कई यूजर्स हैं जिन्होंने सैलरी बढ़ने के बाद लोन को एक्टिव तरीके से मैनेज किया। इससे सिर्फ 6-8 महीनों में उनके स्कोर में 30 से 70 अंकों तक की बढ़ोतरी देखी गई। उन्होंने कहा, “सैलरी हाइक के बाद अगर व्यक्ति लोन मैनेजमेंट में सक्रियता दिखाए, तो 6–8 महीनों में क्रेडिट स्कोर में 30 से 70 अंकों तक का सुधार देखा गया है।”

जैन ने बताया कि अधिक इनकम से क्रेडिट यूटिलाइजेशन कम हो जाता है। कर्ज जल्दी चुका दिया जाता है, और सिक्योर-अनसिक्योर लोन का बैलेंस बेहतर बनता है। ये सभी बातें मिलकर क्रेडिट प्रोफाइल को मजबूत बनाती हैं।

अधिक इनकम अच्छे स्कोर की गारंटी नहीं

Zavo के फाउंडर कुंदन शाही के अनुसार, “आय अधिक होना अच्छे स्कोर की गारंटी नहीं देता। कम इनकम वाला व्यक्ति भी अच्छा स्कोर रख सकता है, जबकि ज्यादा कमाने वाला अगर अनुशासित न हो, तो कमजोर स्कोर वाला हो सकता है।”

सैलरी हाइक अपने आप में क्रेडिट स्कोर नहीं बढ़ाती, लेकिन यह आपको बेहतर फाइनेंशियल डिसिप्लिन अपनाने का मौका देती है। अगर इस मौके का सही इस्तेमाल किया जाए, जैसे कि EMI समय पर भरना, कर्ज जल्दी चुकाना और लिमिट से कम क्रेडिट इस्तेमाल करना तो इसका असर आपके स्कोर पर साफ दिखाई दे सकता है।

यह भी पढ़ें : Credit Card: क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़वाएं, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान; समझिए 5 प्वाइंट में



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jVFGIne
via

No comments:

Post a Comment