Monday, June 16, 2025

Omaxe Share Price: रियल एस्टेट कंपनी के शेयर को लगे पंख, एक ऐलान से आई 14% की बंपर तेजी

Omaxe Stock Price: रियल एस्टेट डेवलपर्स ओमैक्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स के लिए 16 जून काफी शानदार रहा। शेयर ने बीएसई पर दिन में पिछले बंद भाव से 14 प्रतिशत की छलांग लगाई और कीमत 107.98 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 14 प्रतिशत बढ़त के साथ 107.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी अपनी सब्सिडियरीज के जरिए पंजाब में एक नई टाउनशिप 'न्यू अमृतसर' लॉन्च कर रही है। शेयर बाजारों को बताया है कि यह अमृतसर में जीटी रोड पर है और स्वर्ण मंदिर से केवल 12 मिनट की दूरी पर है।

इस टाउनशिप के लिए Omaxe ने 260 एकड़ जमीन खरीदी है। पहले चरण में कंपनी 1000 करोड़ रुपये के निवेश से 127 एकड़ जमीन का विकास करेगी। Omaxe की पहले से पंजाब के 6 शहरों- चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, डेराबस्सी और बठिंडा में अच्छी मौजूदगी है।

जल्द शामिल होगा होटल, आगे खरीदी जाएगी और जमीन

Omaxe ने कहा है कि 'न्यू अमृतसर' टाउनशिप में जल्द ही एक होटल भी शामिल किया जाएगा। आगे चलकर इस टाउनशिप के विस्तार के लिए और जमीन खरीदी जाएगी। प्रोजेक्ट RERA के तहत रजिस्टर हो चुका है और जरूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं। पहले चरण में ओमेक्स 300, 500 और 1000 स्क्वैयर यार्ड के रेजिडेंशियल प्लॉट्स की पेशकश कर रही है। ये एक बड़े मास्टर प्लान का हिस्सा होंगे, जिसमें कमर्शियल स्पेस, एक स्कूल, एक क्लब हाउस और कम्युनिटी इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है। पहला चरण लगभग चार वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है। शुरुआती निवेश का इंतजाम इंटर्नल सोर्सेज से किया जा रहा है।

Omaxe शेयर ने 2 साल में डबल किए पैसे

कंपनी का मार्केट कैप 1900 करोड़ रुपये है। BSE के मुताबिक, शेयर की कीमत 2 साल में डबल हो चुकी है। वहीं केवल 1 महीने में 33 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 160.20 रुपये है, जो 30 जुलाई 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 68.75 रुपये 9 मई 2025 को दर्ज किया गया।

Biocon जुटाएगी ₹4500 करोड़, इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है QIP; शेयर में तेजी

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ओमेक्स की कुल इनकम 553 करोड़ रुपये रही थी। एक साल पहले यह 542.32 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध घाटा 148.32 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 145 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/d4irXEb
via

No comments:

Post a Comment