WTC Final, SA vs AUS : ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान में खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में बड़ा कारनामा हुआ है। साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत गई है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने अपना आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले को 5 विकेट से साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका ने 1998 के बाद से पहला ICC खिताब जीतने में कामयाब हुई है।
एडन मार्करम रहे जीत के हीरो
इस जीत के हीरो साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम रहे हैं। WTC के फाइनल में शतक लगाने वाले एडन मार्करम ने एक नया इतिहास रच दिया है। वो तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने WTC के फाइनल में शतक लगाया है। एडन मार्करम ने 207 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े। लॉर्ड्स स्टेडियम में मैच के चौथे दिन लंच से पहले साउथ अफ्रीका ने 282 रन का टारगेट 5 विकेट पर हासिल कर लिया। ऐडन मार्करम ने 136 रन बनाए, जबकि टेम्बा बावुमा ने 66 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 282 रनों का टारगेट
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रन का टारगेट दिया था। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इसके जवाब में पहली पारी में अफ्रीका 138 रन ही बना पाई थी। ऐडन मार्करम ने फाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा 66 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों पारियों ने साउथ अफ्रीका के जीत की नींव रखी।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और साउथ अफ्रीका ने 138 रन बनाए। कंगारू टीम को 74 रन की बढ़त मिली, टीम ने फिर दूसरी पारी में 218 रन बना दिए। इसलिए साउथ अफ्रीका को 282 रन का टारगेट मिला है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 59वां ओवर डाल रहे पैट कमिंस ने कैच आउट कराया और शतकीय साझेदारी को तोड़ी। ओवर की आखिरी बॉल पर बावुमा को एलेक्स कैरी ने कैच किया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Z9vBrGW
via
No comments:
Post a Comment