Iranian leaders have described the protests as a plot by enemies of the Islamic Republic, including the United States and Israel
from Top World News- News18.com https://ift.tt/uBiqmLw
Monday, October 31, 2022
UK Govt Under Fire for ''wretched'' Migrant Centre Conditions
Braverman, who was appointed in September by ex-Prime Minister Liz Truss, is an enthusiastic supporter of the stalled Rwanda plan and has been accused by critics of demonising migrants
from Top World News- News18.com https://ift.tt/quwaQKR
from Top World News- News18.com https://ift.tt/quwaQKR
Hot Stocks: बाजार में लौटी तेजी, इन 2 स्टॉक्स से होगा मुनाफा
आमतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग का दिन सुस्ती के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन से संवत 2079 की जोरदार शुरुआत देखने को मिली। इसके साथ ही 24 अक्टूबर के मुहूर्त ट्रेडिंग पिछले हफ्ते की भी अच्छी शुरूआत हुई। दूसरे सालों की मुहूर्त ट्रेडिंग के विपरीत इस बार की मुहूर्त ट्रेडिंग की बढ़त टिकाऊ नजर आ रही है। बाजार अपनी संवत 2079 की अपनी शुरुआती बढ़त को बनाए रहा। अंत में पिछला हफ्ता साप्ताहिक आधार पर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बाजार के लिए रेंज बाउंड रहा। सप्ताहित आधार पर भले ही बाजार में बढ़त हुई हो लेकिन ट्रेडिंग एक्शन काफी कमजोर रहा था। पिछले हफ्ते बाजार अपनी अच्छी शुरुआत को भुनाने में कामयाब नहीं रहा और 17800 के आसपास संघर्ष करता दिखा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Bh0fkGo
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Bh0fkGo
via
Who is Sriram Krishnan And Why Elon Musk Needs His Help To Run Twitter
Twitter is undergoing major changes under Elon Musk and an ex-Twitter guy is likely to help fix the situation.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/pCV01A7
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/pCV01A7
'Until Ukraine Wins': Kyiv Legal Advisor Who Quit Job to Crowdfund Support for Military Speaks to News18
Evgen Vorobiov started a crowdfunding campaign in June 2022 to arrange medical supplies, communication equipment, mobile power stations, drones, tactical headsets, vehicles, sleeping bags, etc
from Top World News- News18.com https://ift.tt/2UM9pgv
from Top World News- News18.com https://ift.tt/2UM9pgv
Pakistan PM Shehbaz Sharif to Embark on Maiden Trip to China on Tuesday
This will be Shehbaz Sharif’s maiden visit to Beijing at the invitation of Chinese Premier Li Keqiang since taking office in April
from Top World News- News18.com https://ift.tt/aodDJLl
from Top World News- News18.com https://ift.tt/aodDJLl
Sunday, October 30, 2022
Sidhu Moose wala Murder Case: 'हम भारत छोड़ देंगे', सिद्धू मूसे वाला के पिता ने बेटे की मौत के मामले में पुलिस जांच पर उठाए सवाल
Sidhu Moose wala Murder Case: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने रविवार को दावा किया कि उनके 28 साल के बेटे की "सुनियोजित तरीके से हत्या" की गई थी और पुलिस ने इसे "गैंग वॉर की घटना" की तरह दिखाने की कोशिश की है। बलकौर सिंह ने आगे कहा कि वह मामले में अपनी FIR वापस ले लेंगे और अगर जांच में कुछ नहीं हुआ, तो वह भारत छोड़ देंगे। पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसे वाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्यूज एजेंसी ANI ने उनके हवाले से कहा, "मेरे बच्चे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। पुलिस इसे गैंगवार की घटना के तौर पर दिखाना चाहती है। मैंने अपनी समस्याओं को सुनने के लिए DGP से समय मांगा है। मैं एक महीने इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं अपनी FIR वापस ले लूंगा और देश छोड़ दूंगा।" इससे पहले सिंह ने कहा था कि उनका बेटा समझ नहीं पा रहा था कि जो लोग उसके दोस्त होने का दावा कर रहे थे, वे एक दिन उसके दुश्मन बन जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह जल्द ही उनके नामों का खुलासा करेंगे। Sidhu Moose Wala के दोस्त ही बन गए दुश्मन सिंह ने कहा, "कुछ काली भेड़ें उनके करियर की दुश्मन बन गईं।" उन्होंने कहा, "यह उनका दुर्भाग्य था कि जिन लोगों से वह शुरुआत में मिले थे, वे सही व्यक्ति नहीं थे। उन्हें एहसास नहीं हुआ कि जो आज उसके भाई होने का दावा कर रहे थे, वे कल उसके दुश्मन बन जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, “मैं उनका नाम लूंगा। समय आने दो। कुछ दिनों की बात है। मैं सब कुछ साफ कर दूंगा कि किसने क्या किया।” कनाडा में रह रहे गोल्डी बरार ने मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। पुलिस के अनुसार, मूसे वाला की हत्या पिछले साल हुई युवा अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के बदले में की गई थी। Moosewala Murder Case: बिश्नोई गैंग के रडार पर कैसे आए सिद्धू मूसेवाला? जानने के लिए NIA ने सिंगर अफसाना खान से की पूछताछ मूसे वाला का मैनेजर बताया जाने वाला शगनप्रीत का नाम मिड्दुखेड़ा की हत्या में आया था। शगनप्रीत के बारे में मूसे वाला के पिता ने कहा था कि उनका बेटा एक साल पहले उनके संपर्क में आया था। इस महीने की शुरुआत में हत्याकांड का एक आरोपी दीपक टीनू CIA के चंगुल से छूट गया था। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है और मूसे वाला की हत्या की योजना बनाने में शामिल व्यक्तियों में से एक था। हमले से एक दिन पहले, पंजाब सरकार ने VIP कल्चर पर शिकंजा कसने के लिए मूसे वाला समेत 400 से ज्यादा व्यक्तियों के लिए सुरक्षा कवर कम कर लिया था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CG7MFVl
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CG7MFVl
via
Multibagger: दिलचस्प रहा है इस शेयर का इतिहास, निवेशकों को कभी करोड़पति, तो कभी बनाया कंगाल, जानें डिटेल
Multibagger Stocks: हेमंग रिसोर्सेज (Hemang Resources) महज 100 करोड़ की मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है। यह शेयर बाजार की उन कुछ चुनिदां कंपनियों में शामिल है, जिसने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बनाया है। हालांकि इन 20 सालों में Hemang Resources के शेयरों में काफी उठापठक देखने को मिली है। इसके चलते इसने जहां लंबी अवधि में अपने कई निवेशकों को लाखों-करोड़ों का मुनाफा कराया, वहीं मध्यम अवधि में इसने अपने कई निवेशकों को कंगाल भी किया है। Hemang Resources के शुक्रवार 28 अक्टूबर को बीएसई पर 73.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से दो दशक पहले, 12 जुलाई 2002 को जब बीएसई पर इसके शेयरों में पहली बार कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 0.31 रुपये थी। इस तरह हेमंग रिसोर्सेज के शेयर ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को 23,625.86% का बंपर रिटर्न दिया है। 1 लाख रुपये को बनाया 2.37 करोड़ इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 12 जुलाई 2002 को हेमंग रिसोर्सेज के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उस निवेश को आज तक बनाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 2.37 करोड़ रुपये हो गई होती और वह लखपति से करोड़पति होता। उतार-चढ़ाव भरा रहा है Hemang Resources का सफर हेमंग रिसोर्सेज ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा जरूर कराया है, लेकिन इसका सफर बीच में काफी उतार-चढ़ाव भर रहा है। हेमंग रिसोर्सेज के शेयरों का प्रभावी भाव जुलाई 2002 में 0.31 रुपये से शुरू हुआ था, जो फरवरी 2008 में करीब 20,000 फीसदी बढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गई थी। यानी इसने साल 2002 से 2008 के बीच 1 लाख रुपये को 2 करोड़ रुपये बना दिया था। यह भी पढ़ें- FPI Selling: विदेशी निवेशकों ने धीमी की बिकवाली, अक्टूबर में अब तक शेयर मार्केट से ₹1,586 करोड़ निकाले फरवरी 2008 के बाद आई गिरावट हालांकि फरवरी 2008 के बाद इसके शेयरों में जो गिरावट का दौर शुरू हुआ, वह नवंबर 2021 तक जारी रहा। इस दौरान इसके शेयरों की कीमत 60 रुपये से घटकर 2.95 रुपये रह गई थी। इसका मतलब है कि अगर फरवरी 2008 में इस शेयर में किसी ने 1 लाख रुपये लगाया होता, तो नवंबर 2021 तक आते-आते उस 1 लाख रुपये की वैल्यू महज 5 हजार रुपये रह जाती। इसीलिए एक्सपर्ट्स अक्सर छोटी कंपनियों में बहुत सोच-समझकर निवेश करने की सलाह देते हैं क्योंकि इनमें पैसा डूबने का जोखिम बहुत अधिक रहता है। पिछले 1 साल में 2400% बढ़े शेयर हालांकि नवंबर 2021 के बाद से एक बार फिर हेमंग रिसोर्सेज के शेयरों ने उड़ान भरी है और तब से अब तक इसमें करीब 2400 फीसदी का इजाफा हो चुका है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 26 नवंबर 2021 को हेमंग रिसोर्सेज के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 25 लाख रुपये हो गई होती। कंपनी के बारे में Hemang Resources को पहले भाटिया इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था। कंपनी फिलहाल दो डिवीजनों में काम कर रही है। पहला- कोल ट्रेडिंग डिवीजन। इसमें आयातित और स्वदेशी कोयले का व्यापार और भारत में विभिन्न उद्योगों को बेचना शामिल है। दूसरा- इंफ्रास्ट्रक्चर डिवीजन। कंपनी ने रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने के लिए कई प्रमुख जगहों पर जमीन की खरीद की है। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OeTUAlD
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OeTUAlD
via
Netflix Says Users Sharing Password With Friends Will Have To Pay: All Details
Netflix is bringing ads, new plans for users and asking people to pay for password sharing from next year.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/aXicVxk
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/aXicVxk
UK Politicians Demand Probe into Liz Truss Phone Hack Claim
The U.K. government spokesperson declined to comment on security arrangements, but said it had “robust systems in place to protect against cyber threats,” including regular security briefings for ministers
from Top World News- News18.com https://ift.tt/mn4NTQt
from Top World News- News18.com https://ift.tt/mn4NTQt
RBI क्यों नहीं रोक पा रहा बढ़ती महंगाई? MPC पहली बार सरकार को रिपोर्ट सौंपकर बताएगी वजह
महंगाई की दर पिछले 9 महीनों से लगातार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तय दायरे से ऊपर बनी हुई है। ऐसे में नियमों के मुताबिक RBI अब सरकार को रिपोर्ट तैयार करके सौंपेगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि आखिर क्यों वह महंगाई दर को तय दायरे के अंदर नहीं ला पाया। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) के करीब 6 साल पहले गठन होने के बाद यह पहली बार है, जब महंगाई की दर इतने लंबे समय तक आरबीआई के तय दायरे से ऊपर है। ऐसे में RBI अब देश की मौद्रिक नीति को तय करने के लिए साल 2016 में MPC का गठन किया गया था। इसके बाद से MPC ही रेपो रेट सहित देश की प्रमुख पॉलिसी रेट के बारे में फैसला लेने वाली सर्वोच्च इकाई बनी हुई है। MPC के फ्रेमवर्क के तहत सरकार ने RBI को यह जिम्मेदारी सौंपी थी कि महंगाई की दर 4 प्रतिशत (दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ) पर बनी रहे। हालांकि, इस साल जनवरी से ही महंगाई की दर लगातार 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। सितंबर में भी खुदरा महंगाई की दर 7.4 फीसदी पर दर्ज की गई। इसका मतलब है कि लगातार 9 महीनों से महंगाई 6 प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। यह भी पढ़ें- FPI Selling: विदेशी निवेशकों ने धीमी की बिकवाली, अक्टूबर में अब तक शेयर मार्केट से ₹1,586 करोड़ निकाले महंगाई का यह स्तर दर्शाता है कि RBI अपना दायित्व निभाने में असफल रहा है। दरअसल, RBI अधिनियम की धारा 45ZN में प्रावधान है कि लगातार तीन तिमाहियों यानी लगातार 9 महीनों तक महंगाई के तय स्तर से ऊपर रहने पर केंद्रीय बैंक को अपनी नाकामी के बारे में सरकार को एक समीक्षा रिपोर्ट सौंपनी होगी। इस रिपोर्ट में RBI को यह बताना होता है कि महंगाई को काबू में रख पाने में उसकी नाकामी की क्या वजह रही? इसके साथ ही RBI को यह भी बताना होता है कि वह स्थिति को काबू में लाने के लिए किस तरह के कदम उठा रहा है। इन नियमों और महंगाई के मौजूदा स्तर को देखते हुए RBI ने तीन नवंबर को MPC की विशेष बैठक बुलाई है जिसमें सरकार को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा। एमपीसी के 6-सदस्यीय पैनल की अगुवाई RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे। सरकार ने 31 मार्च, 2021 को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा था कि मार्च 2026 तक RBI को महंगाई दर चार प्रतिशत ( दो प्रतिशत अधिक या दो प्रतिशत कम) के भीतर रखना होगी। इस तरह सरकार ने 5 सालों के लिए महंगाई को अधिकतम 6 प्रतिशत तक रखने का दायित्व आरबीआई को सौंपा था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sliLvXg
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sliLvXg
via
New IT Rules Make Suspending Social Media Accounts Randomly Extremely Tough: MoS Chandrasekhar
MoS Rajeev Chandrasekhar explains how social media platforms will be dealing with the account suspension process following the Constitution of India and how the GAC would function
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/cqzda2M
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/cqzda2M
UK PM Rishi Sunak Faces Growing Pressure Over Reappointed Interior Minister Suella Braverman
Opposition Labour MP Yvette Cooper on Sunday slammed Sunak's "irresponsible" reappointment of Braverman to the position in charge of domestic security issues
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ybGv1Bm
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ybGv1Bm
Saturday, October 29, 2022
'No Longer Run By Radical Left Lunatics': Donald Trump Hails Elon Musk Taking Over Twitter
A return to Twitter in the days ahead of the November 8 midterm elections could impact the race, giving Donald Trump a broader audience for his posts
from Top World News- News18.com https://ift.tt/M1tlZdD
from Top World News- News18.com https://ift.tt/M1tlZdD
Bank Holidays in November 2022: नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट
Bank Holidays in November 2022: नवंबर 2022 में कुल 10 दिनों की बैंक छुट्टियां हैं। इन 10 छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार की वीकेंड हॉलिडे शामिल हैं। भारत में सभी बैंक सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं। हालांकि, कुछ बैंक क्षेत्रीय त्योहारों और छुट्टियों का पालन करते हैं और उस दिन राज्य में बंद रहते हैं। RBI ने जारी की नवंबर की छुट्टियां आरबीआई ने नवंबर के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की है। दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों को अपने नजदीकी बैंक जाने से पहले छुट्टियों की सूची देखना सही होगा। नवंबर 2022 में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक मंगलवार, 1 नवंबर, 2022 (कर्नाटक राज्योत्सव/कुट) बेंगलुरु और इंफाल। अन्य सभी राज्यों और शहरों में बैंक खुले रहेंगे। मंगलवार, 8 नवंबर, 2022 (गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा) आइजोल, भोपाल, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, चंडीगढ़, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, जम्मू, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। शुक्रवार, 11 नवंबर, 2022 (कनकदास जयंती/वांगला महोत्सव) शिलांग और बेंगलुरु। अन्य सभी राज्यों और शहरों में बैंक खुले रहेंगे। बुधवार, नवंबर 23, 2022 (सेंग कुट्सनेम या सेंग कुट स्नेम) मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। नवंबर 2022 बैंक अवकाश: वीकेंड की छुट्टियां 6 नवंबर 2022: रविवार 12 नवंबर 2022: दूसरा शनिवार 13 नवंबर 2022: रविवार 20 नवंबर 2022: रविवार 26 नवंबर 2022: चौथा शनिवार 27 नवंबर, 2022: रविवार। Conservative Hybrid Fund: कम रिस्क वाली योजनाओं के लिए इन स्टॉक्स पर म्यूचुअल फंडों का भरोसा, चेक करें अपने पोर्टफोलियो
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DWPVdX1
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DWPVdX1
via
Russia Blames Ukraine, UK for Drone Attack on Black Sea Fleet in Sevastopol
The preparation of this terrorist act and the training of the military personnel of the Ukrainian 73rd Special Center for Maritime Operations were carried out under the guidance of British specialists, Moscow's defence ministry said
from Top World News- News18.com https://ift.tt/nkFJfER
from Top World News- News18.com https://ift.tt/nkFJfER
Gunman Who Attacked Holy Shrine in Iran Dies from Injuries
The attack came as unrest — sparked by the Sept. 16 death of Mahsa Amini in the custody of the country's morality police — have rocked the Islamic Republic
from Top World News- News18.com https://ift.tt/LaqBvIJ
from Top World News- News18.com https://ift.tt/LaqBvIJ
Reliance Jio के इस प्लान में मिलेगा 1 साल तक फ्री Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, साल में एक बार कराना होगा रिचार्ज
Reliance Jio plan with OTT Benifits: Reliance Jio के पास कई अलग-अलग केटेगरी के बेस्ट सेलिंग प्लान है। जियो 28 दिन से लेकर सालाना प्लान लेकर आता रहता है जिसमें मोबाइल डेटा ग्राहक की जरूरत के मुताबिक मिलता रहता है। रिलायंस इन प्लान में OTT बेनेफिट भी देता है। 1,499 रुपये और 4,199 रुपये के प्लान में Disney+ Hotstar की प्रीमियम मेंबरशिप मिलती है। ये मेंबरशीप आपको पूरे एक साल के लिए मिलती है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में सबकुछ.. Jio का 1,499 रुपये वाला प्लान जियो यूजर्स को 1,499 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2जीबी और कुल168GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा। 2 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64Kbps रह जाती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस रिचार्ज पैक की सबसे अहम खासियत है इसमें ऑफर की जाने वाली डिज्नी+ हॉटस्टार की फ्री मेंबरशिप। इस प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी, जियोक्लाउड की मेंबरशिप भी इस प्लान में मुफ्त मिलती है। Jio का 4,199 रुपये का प्रीपेड प्लान Reliance Jio 4199 रुपये में ही Prepaid Plans भी ऑफर कर रही है। 4199 रुपये के रिचार्ज में 365 दिन की validity मिलती है। साथ ही रोजाना 3GB data दिया जाता है। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस तरह यूजर्स को कुल 1,095 GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। इस प्लान में Jio से Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS की सुविधा दी गई है। इस प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी, जियोक्लाउड की मेंबरशिप भी इस प्लान में मुफ्त मिलती है। Twitter का मालिक बनने में Elon Musk को लगा 1000 करोड़ डॉलर का झटका, हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशक फायदे में
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aT3cs0N
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aT3cs0N
via
'The Things I Know...Staying Silent for Pak': Imran Khan Warns ISI Chief Over 'Lucrative Offer' Remarks
The ISI chief said the former prime minister made a "lucrative offer" to Pakistan Army chief General Qamar Javed Bajwa in return for backing his government during the political turmoil in March this year
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZzL98gi
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZzL98gi
Friday, October 28, 2022
PM Modi’s Foreign Policy of Putting ‘India First’ Changed the Way World Perceives India. Here’s How
Under PM Modi’s leadership India’s stature has risen globally and shows that the nation can deal with peers and competitors from a position of strength
from Top World News- News18.com https://ift.tt/lk8Tm1p
from Top World News- News18.com https://ift.tt/lk8Tm1p
Here's A Look At Parag Agrawal's 11 Months-Tenure As Twitter CEO
When Parag Agrawal was appointed CEO of Twitter in November 2021, the IIT graduate joined a steadily growing club of executives from India rising to the top of global corporations, but the 38-year-old executive's brief tenure at the helm of the social media giant was challenging and chaotic.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/GLV3IB5
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/GLV3IB5
Elon Musk In Control of Twitter But Where Will He Go from Here?
Elon Musk has taken control of Twitter after a protracted legal battle and months of uncertainty. The question now is what the billionaire Tesla CEO will actually do with the social media platform.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/bpKSZyO
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/bpKSZyO
Pakistan's Spy Chief Says ex-PM Imran Khan Asked Military for Illegal Favours
The news conference by the chief of the country's powerful Inter-Services Intelligence (ISI), Lieutenant-General Nadeem Anjum, came after Khan upped his criticism of the military
from Top World News- News18.com https://ift.tt/fLhw42o
from Top World News- News18.com https://ift.tt/fLhw42o
DCX Systems IPO: सोमवार को खुलेगा 500 करोड़ का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत, पैसे लगाने से पहले चेक करें डिटेल्स
DCX Systems IPO: इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम्स और केबल हार्नेसेज बनाने वाली दिग्गज कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ सोमवार 31 अक्टूबर को खुलेगा। निवेशक इसमें 2 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स 100 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री करेंगे। ग्रे मार्केट में क्या है स्थिति डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों की ग्रे मार्केट में स्थिति की बात करें तो रूझान पॉजिटिव दिख रहे हैं। इसके शेयर 78 रुपये के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए। प्रतिबंध हटने पर अब Tamilnad Mercantile Bank की खुलेंगी नई शाखाएं, ये है बैंक की योजना, RBI ने ये दी थी सलाह DCX Systems IPO की डिटेल्स डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ के 500 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 197-207 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक इसमें 72 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम 14,904 रुपये निवेश करने होंगे। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया गया है। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकता करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, सब्सिडियरी Raneal Advanced Systems में निवेश और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग 11 नवंबर को होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। China-West Tension and India: चीन और पश्चिमी देशों की लड़ाई में भारत की बल्ले-बल्ले, इस कंपनी को मिल रहा तगड़ा फायदा कंपनी के बारे में डिटेल्स DCX Systems बेंगलूरु की एक कंपनी है जो केबल्स और वायर हार्नेस एसेंबलीज तैयार करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020 में 449 करोड़ रुपये से 56.64 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 1102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का ऑर्डर बुक भी इस अवधि में 1941 करोड़ रुपये से उछलकर 2369 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6Wz72Ek
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6Wz72Ek
via
Modi on Fake News: PM मोदी ने फेक न्यूज को बताया समाज के लिए खतरा, बोले- नक्सलवाद, बंदूक वाला भी और कलम वाला भी
Modi on Fake News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि एक छोटी से फेक न्यूज (Fake News) भी पूरे देश में भारी अराजकता फैल सकती है। PM मोदी ने राज्य के गृह मंत्रियों के एक "चिंतन शिविर" (Chintan Shivir) को संबोधित करते हुए ये बात कही। वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें लोगों को शिक्षित करते रहना होगा। उनके सामने कोई भी जानकारी आती है, उसे फॉरवर्ड करने से पहले 100 बार सोच लेना चाहिए। चीजों को वैरिफाई करने के हमेशा तरीके होते हैं। अगर आप ब्राउज करते रहते हैं, तो आपको पता चल जाएगा।” मोदी ने जोर देकर कहा, "टेक्नोलॉजी इसमें एक बड़ी भूमिका निभाती है। हमें फेक न्यूज के फ्लो को रोकने के लिए एक तकनीकी बाधा लगानी होगी।" साथ ही उन्होंने 'एक स्मार्ट लॉ एंड ऑर्डर सिस्टम के लिए एक स्मार्ट तकनीक' के बारे में भी बात की। नक्सलवाद बंदूक वाला भी और कलम वाला भी है- PM मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। पीएम मोदी ने "राष्ट्र विरोधी ताकतों" पर भी जोर दिया और कहा, "नक्सलवाद बंदूक वाला भी और कलम वाला भी है।" उन्होंने कहा, "हमें इसका समाधान खोजना होगा। हमें हर तरह से नक्सलवाद को हराना है। वे युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.. जिस तरह हमने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर ध्यान दिया है, तो वे भी अपने बौद्धिक प्रभाव को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।" पीएम ने आगे कहा, "इससे समुदायों के बीच बढ़ते मतभेद हो सकते हैं और विचार प्रक्रियाओं में बाधा आ सकती है। आने वाले कुछ सालों में इससे भारी नुकसान हो सकता है।" One Nation, One Uniform: क्या अब सभी राज्यों में एक जैसी होगी पुलिस की वर्दी? PM मोदी ने दिया 'वन नेशन, वन यूनिफार्म' का सुझाव राज्यों को एक सुझाव देते हुए, पीएम मोदी ने ब्रीफिंग के दौरान राज्यों के पुलिस कर्मियों के लिए "एक राष्ट्र, एक वर्दी" का विचार भी रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस के लिए वन नेशन, वन यूनिफार्म का सुझाव दिया है। PM ने कहा कि उनकी तरफ से ये केवल एक विचार है। वह इसे राज्यों पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YNSZOmh
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YNSZOmh
via
Protest-hit Iran Vows to 'Punish' Those Behind Shrine Massacre
In the latest violence, a rights group said, security forces killed a Kurdish man when protesters massed around government buildings in western Iran, a flashpoint area in almost six weeks of unrest sparked by the death of Mahsa Amini in police custody
from Top World News- News18.com https://ift.tt/O6bspFv
from Top World News- News18.com https://ift.tt/O6bspFv
Thursday, October 27, 2022
TCS Share Price: 1850000 के निवेश पर लॉस, अब क्या करें निवेशक
Apple Faces Backlash From Developers Over Gambling Apps: All Details
Apple is now showing ads in more places on the App Store for iPhone and iPad users and people are clearly not happy.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Vkdmubg
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Vkdmubg
दिल्ली LG की मंजूरी नहीं मिलने के कारण ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान निलंबित, केजरीवाल ने साधा निशाना
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से शुरू होने वाले ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ (Red Light On, Gaadi Off)’ अभियान को निलंबित किया जा रहा है, क्योंकि उपराज्यपाल से अभी तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए अक्टूबर 2020 में 100 ट्रैफिक क्रॉसिंग पर एक महीने तक चलने वाला 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया था। गोपाल राय ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा, ‘‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान पिछले कुछ वर्षों में सफल रहा है। महीने भर चलने वाला यह अभियान इस साल के लिए कल से शुरू होना था लेकिन अभी तक कोई मंजूरी नहीं मिली है। उपराज्यपाल के पास 21 अक्टूबर को फाइल भेजी गई थी।’ ये भी पढ़ें- दिल्ली में 'कूड़ा पॉलिटिक्स' तेज! गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल, आमने-सामने आए BJP-AAP कार्यकर्ता इसके अलावा उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए एक ट्वीट किया, "गाड़ियों के प्रदूषण को कम करने के लिए 28 तारीख से शुरू होने वाले 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैम्पेन को LG साहब द्वारा फ़ाइल रोकने की वजह से स्थगित करना पड़ रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।" Its really v sad that efforts of Del govt to curb pollution, which played critical role in reducing pollution all these years, are being stopped now due to dirty politics. Lets not play wid the health of the people https://t.co/08BmcIRaE1 — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2022 राय के इस ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "यह वास्तव में दुखद है कि प्रदूषण पर रोज लगाने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयास, जिसने इन सभी वर्षों में प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अब गंदी राजनीति के कारण बंद हो रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें।" 16 अक्टूबर 2020 को शुरू हुआ था अभियान सबसे पहले 16 अक्टूबर 2020 को शुरू किए गए इस अभियान का मकसद शहर में वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण कम करना है। इसमें चालकों को यातायात सिग्नल पर हरी बत्ती होने का इंतजार करते हुए अपनी गाड़ी बंद रखने के लिए प्रेरित किया जाता है। राय ने पहले ऐलान किया था कि 100 अहम ट्रैफिक क्रॉसिंग पर अभियान के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए 2,500 स्वयंसेवियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही प्रत्येक ट्रैफिक सिग्नल पर दो पालियों में 10 स्वयंसेवियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इस अभियान में मुख्य ध्यान शहर में 10 बड़े ट्रैफिक क्रॉसिंग पर होगा, जहां 20 स्वयंसेवी तैनात किए जाएंगे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8P7rBUq
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8P7rBUq
via
Motorola Bring Moto Razr 2022 To Global Markets, But What About India?
Motorola's latest Moto Razr phone launched in China earlier and is now coming to more markets.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/NnB6zO3
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/NnB6zO3
Attack on Taliban Vehicle Carrying Military Employees Kills Five
Since taking over the country in 2021, the Taliban say they have focussed on restoring security to the war-torn nation. However, in recent months a number of attacks have taken place and the United Nations has said security is deteriorating
from Top World News- News18.com https://ift.tt/LCWNSiP
from Top World News- News18.com https://ift.tt/LCWNSiP
Wednesday, October 26, 2022
सिंगर अलीशा चिनॉय ने अलग ही लेवल पर जाकर दी ऋषि सुनक को बधाई, ब्रिटेन के PM और उनकी पत्नी को राम-सीता के रूप में दिखाया
जब ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के प्रधान मंत्री बने, तो देसी नेटिजन्स ने इसे भारत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया। सुनक भारतीय मूल के पहले अश्वेत प्रधान मंत्री हैं और यह वास्तव में एक उपलब्धि है। सुनक को इंटरनेट पर कई यूजर्स ने अपने-अपने तरीके से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन बॉलीवुड गायिका अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने एक अलग ही लेवल पर जाकर उन्हें बधाई दी। चिनॉय ने इंस्टाग्राम पर ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की एक रील शेयर की। जिन्हें नहीं मालूम, उन्हें बता दे कि अक्षता Infosys के फाउंडर और अरबपति नारायण मूर्ति और परोपकारी सुधा मूर्ति की बेटी हैं। इस क्लिप में, ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति को राम और सीता के रूप में दिखाया गया है। क्लिप के बैकग्राउंड में चिनॉय का गाना 'चमकेगा इंडिया' बज रहा था। क्लिप को 72000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। Narayana Murthy ने कहा, हमें भरोसा है कि Rishi Sunak ब्रिटेन को अपना सबसे अच्छा देंगे View this post on Instagram A post shared by Alisha Chinai (@alishachinaiofficial) हालांकि, इस पोस्ट पर लोगों की कैसे प्रतिक्रिया है, ये मालूम नहीं चल पाया, क्योंकि कॉमेंट ब्लॉक किए हुए थे। मगर ये जरूर कहा जा सकता है कि इस लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही होगी। सुनक के यूके के प्रधान मंत्री बनने के बाद, कोहिनूर को वापस लाने से लेकर भारत को खास अहमियत देने तक के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। लिज़ ट्रस 45 दिन के भीतर ही प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें प्रधान मंत्री बने।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gvtPaBX
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gvtPaBX
via
Microsoft Surface Duo and Duo 2 Getting Windows-Like Android 12L Update
Microsoft's latest Android update for the Surface Duo series also gets the new October security patch to fix any issues.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/KndLsFO
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/KndLsFO
PNB FD Rates: पीएनबी ने एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़ाया FD पर ब्याज दर, चेक करें लेटेस्ट रेट
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पिछले एक हफ्ते में लगातार दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर बढ़ाया है। बैंक ने 2 करोड़ से कम राशि वाले एफडी जमा पर ये ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बैंक ने बताया कि नई दरें आज यानी बुधवार 26 अक्टूबर से लागू हो गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक अब 46 से 90 दिन की अवधि वाले एफडी पर 4.5 फीसदी ब्याज देगा, जो पहले से 0.75 फीसदी अधिक है। वहीं 180 दिन से एक साल तक की अवधि वाले एफडी पर अब बैंक 5.50 फीसदी ब्याज देगा, जो अब तक 5 फीसदी था। बैंक ने बताया कि एक साल से 599 दिन तक की अवधि वाले एफडी जमा पर ब्याज दर अब बढ़ाकर 6.30 फीसदी कर दी गई है, जो अब तक 5.70 फीसदी था। वहीं 600 दिन से अधिक वाले एफडी जमा बैंक अब निवेशकों को 7 फीसदी का रिटर्न देगा। बैंक ने एक बयान में बताया, "60 साल से 80 साल तक की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को 5 साले तक की अवधि वाले एफडी पर लागू दरों से 0.50 फीसदी अधिक ब्याद मिलेगा। वहीं 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी जमा पर उन्हें 0.80 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी।" वहीं बैंक के सदस्यों और रिटायर सीनियर सिटीजन कर्मचारियों को 5 साल तक के जमा पर 1.50 फीसदी और 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी पर 1.80 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। बैंक ने साथ ही यह भी कहा कि 80 साल से अधिक उम्र वाले सुपर सीनियर सिटीजन को सभी एफडी पर मौजूदा दरों से 0.80 फीसदी अधिक ब्याज दर मिलेगा। वहीं रिटायर कर्मचारी, जो अब सुपर सीनियर सिटीजन हो चुके हैं उन्हें 1.80 फीसदी अधिक् ब्याज दर मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक की 2 करोड़ से कम के FD जमा पर नई ब्याज दरें नीचें दी गई हैं- यह भी पढ़ें- Multibagger Stock : इस पेनी स्टॉक ने एक साल में दिया 110% रिटर्न, जानिए अब क्यों आई दमदार रैली 7 दिन से 14 दिन आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.00 प्रतिशत 15 दिन से 29 दिन आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.00 प्रतिशत 30 दिन से 45 दिन आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.00 प्रतिशत 46 दिन से 90 दिन आम जनता के लिए - 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.00 प्रतिशत 91 दिन से 179 दिन आम जनता के लिए - 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.00 प्रतिशत 180 दिन से 270 दिन आम जनता के लिए - 5.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.00 प्रतिशत 271 दिन से 1 वर्ष से कम: आम जनता के लिए - 5.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.00 प्रतिशत 1 वर्ष आम जनता के लिए - 6.30 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.80 प्रतिशत 1 वर्ष से अधिक 599 दिनों तक आम जनता के लिए - 6.30 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.80 प्रतिशत 600 दिन आम जनता के लिए - 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 7.50 प्रतिशत 601 दिन से 2 वर्ष आम जनता के लिए - 6.30 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.80 प्रतिशत 2 वर्ष से 3 वर्ष से अधिक आम जनता के लिए - 6.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.75 प्रतिशत
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cFdyigt
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cFdyigt
via
Spotify Accuses Apple Of Destroying Its Audiobooks Store
The streaming giant alleges that Apple has stringent policies for its App Store that is not letting the audiobooks business grow.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/KubdWFO
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/KubdWFO
Exclusive | Pakistani Hindus Attacked, Stopped from Celebrating Diwali
On Monday night, unknown miscreants opened fire on a Hindu community gathering engaged in festivities in Tando Allahyar district of Pakistan’s Sindh province
from Top World News- News18.com https://ift.tt/UJjtMnX
from Top World News- News18.com https://ift.tt/UJjtMnX
UK: New PM Rishi Sunak's Office Postpones Crunch Budget Plan till Nov 17 as Chancellor Says 'Delay Justified'
Chancellor Jeremy Hunt said the short delay was justified in the circumstances, after Rishi Sunak took charge as PM after weeks of political turmoil
from Top World News- News18.com https://ift.tt/RCqGmM1
from Top World News- News18.com https://ift.tt/RCqGmM1
Tuesday, October 25, 2022
उत्तर प्रदेश के अमेठी में ATM से निकलने लगे 200 रुपये के नकली नोट, मचा हड़कंप
दिवाली के दिन लोग खुशियों में डूबे हुए थे। पूरे देश में धूम धाम से दिवाली मनाई गई। इस बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी में दिवाली की शाम अफरा-तफरी मच गई है। कुछ लोग शॉपिंग करने के लिए जब ATM से पैसे निकालने गए तो इंडिया वन का एटीएम 200 रुपये के नकली नोट उगलने लगा। इसके साथ ही नोट पर लिखा था – फुल ऑफ फन यानी मस्ती से भरा हुआ। इस मामले में तुरंत ग्राहकों ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची अमेठी कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई। बैंक के खिलाफ लोग हुए नाराज दरअसल, यह पूरा मामला अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास इंडिया वन एटीएम का है। जो भी ग्राहक इस एटीएम से पैसे पैसे निकालते तो उन्हें 200 रुपये के नकली नोट जरूर मिलते। एक के बाद कई ग्राहकों को एटीएम से नकली नोट मिले। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मचा गया। देखते ही देखते भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एटीएम मशीन से नकली नोट पाने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। जिस समय एटीएम से नकली नोट निकल रहे थे। उस समय एटीएम मशीन के पास कंपनी का कोई गार्ड मौजूद नही था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MZdY8gk
via
Post Office की यह है सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम, मिलता है बंपर रिटर्न, जानिए कैसे उठाएं फायदा
ATM से 5000 रुपये निकालने आए एक शख्स ने कहा कि उसने इंडिया 1 ATM से 5,000 रुपये निकाले। लेकिन उसमें 200 रुपये का एक नोट नकली निकला। इतन ही नहीं इसके बाद एक दूसरे शख्स ने ATM से पैसे निकाले। उसे भी 200 रुपये का नकली नोट मिला। नोट निकलने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MZdY8gk
via
Google India Faces Second Major Setback, Fined Rs 936 Crore Over Play Store Policies
Google has already been hit with a hefty fine of Rs 1,336 crore by the anti-trust body and faces more scrutiny in the country over its payment policies.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/zbG8koN
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/zbG8koN
Exclusive | Chinese Spy Operators Busted in US, Points to 'Ongoing, Significant' Threat
These individuals were asked to provide information, materials, equipment, and assistance to the Chinese government against “material gains”
from Top World News- News18.com https://ift.tt/F29mMA4
from Top World News- News18.com https://ift.tt/F29mMA4
Samsung Galaxy S22 Series Now Getting Android 13 Update: All Details
Samsung is now upgrading its Galaxy S22 series to the Android 13-based One UI 5.0 version and here's what you need to know.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/gm37p9e
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/gm37p9e
Solar Eclipse 2022: How To Capture The Phenomenon In Stunning Detail
Feeling overwhelmed about the capturing your first Solar Eclipse? Follow these tips to learn the basics of capturing a Solar Eclipse.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/9LfT5Jm
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/9LfT5Jm
Meta Shareholder Wants Facebook Parent to Cut Jobs And Limit Spending
Facebookparent Meta Platforms Inc needs to streamline by cutting jobs and capital expenditure, its shareholder Altimeter Capital Management said on Monday in an open letter to Chief Executive Mark Zuckerberg.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/OaFeM7I
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/OaFeM7I
Children Among 11 Killed in Fire at Uganda Blind School
The disaster occurred at about 1 am (2200 GMT Monday) at the Salama School for the Blind in the Mukono district, east of the capital Kampala
from Top World News- News18.com https://ift.tt/U3AQuCg
from Top World News- News18.com https://ift.tt/U3AQuCg
Monday, October 24, 2022
From MP in 2015 to PM in 2022: Meteoric Rise of Rishi Sunak As He Makes History in UK
42-year-old Sunak has had various roles in the government up till now. He was the Junior minister for local government in the year 2018-19. He then became the chief secretary to the Treasury in 2019-20. Sunak then went on to become the chancellor of the exchequer in the year 2020-22
from Top World News- News18.com https://ift.tt/KaE3Rql
from Top World News- News18.com https://ift.tt/KaE3Rql
France, Germany Show 'no Desire' to Mediate Ukraine Talks: Kremlin
Over the weekend Russia's defence minister Sergei Shoigu called his American, French, Turkish and British counterparts.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Nk6zEic
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Nk6zEic
Diwali Pick : ट्रस्टलाइन होल्डिंग के अरुणागिरी की टॉप दिवाली पिक्स, जो चमका सकती है आपका पोर्टफोलियो
Sterling Tools Share Price: मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में ट्रस्टलाइन होल्डिंग के फाउंडर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर एन अरुणागिरी ( N Arunagiri) ने Sterling Tools को 2022 के लिए अपनी दिवाली पिक्स के तौर पर चुना है। पिछले 4 दशकों से Sterling Tools भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव फास्टनर मैन्युफैक्चरर रही है। सभी तरह के ऑटोमोटिव सेगमेंट और कस्टमर में कंपनी की पैठ है। कंपनी की उत्पादन ईकाईयां है। इनमें से 3 दिल्ली के नजदीक स्थित फरीदाबाद में है जबकि एक बंगलुरु में है। Sterling Tools इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए मोटरकंट्रोल यूनिट सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। गौरतलब है कि मोटरकंट्रोल यूनिट EV के लिए सबसे महत्तवपूर्ण कलपुर्जा होता है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्पीड और एक्सीलेंस (acceleration) का नियंत्रण करता है और किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत में 10 फीसदी कंट्रोलिंग MCU का खर्च होता है। Diwali 2022: इन स्मॉल, मिड और लॉर्जकैप स्टॉक्स पर प्रभुदास लीलाधर ने दी खरीद की सलाह, क्या आप करेंगे निवेश सभी बड़ी ऑटो कंपनियों कंपनी की ग्राहक सूची में शामिल है। अरुणागिरी का कहना है कि यह स्टॉक मनीवैल्यू स्टॉक है और आगे इस कंपनी में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा। अपने इस विश्लेषण के आधार पर अरुणागिरी ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है । उनका कहना है कि अगली दिवाली तक यह स्टॉक काफी शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखता है। शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर को एनएसई पर यह शेयर 9.55 रुपये यानी 4.28 फीसदी की गिरावट के साथ 213.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का दिन का हाई 226.00 रुपये था जबकि स्टॉक का इंट्राडे लो 212.65 रुपये का था। स्टॉक का 52 वीक हाई 322.75 रुपये है जबकि स्टॉक का 52 वीक लो 115.00 रुपये है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 27,025 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 769 करोड़ रुपये है। बता दें कि आज हिंदू संवत के पहले दिन दीपावली यानि सोमवार 24 अक्टूबर को प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एक घंटे की ट्रेडिंग होगी। (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cjS4v3Q
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cjS4v3Q
via
Muhurat Trading 2022: दिग्गज एक्सपर्ट्स से जानें इस दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग पिक्स जिनमें मिलेगा बंपर मुनाफा
सीएनबीसी-आवाज़ पर दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और दर्शकों के लिए अगली दिवाली तक की अवधि के लिए मुनाफा कमाने वाले बेहतरीन शेयर्स सुझाये हैं। आज दिवाली यानी संवत 2079 की शुरुआत में लक्ष्मीपूजन के दिन एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं जिसमें निवेश करके अगली दिवाली तक निवेशक जोरदार मुनाफा कमा सकते हैं। आइये जानते हैं एक्सपर्ट्स की दिवाही मुहूर्त ट्रेडिंग पिक्स- prakashgaba.com के प्रकाश गाबा के मुहूर्त ट्रेडिंग 2022 पिक्स ICICI Bank : खरीदें , स्टॉपलॉस - 900 रुपये, टारगेट 940 से 1000 रुपये MOFSL के चंदन तापड़िया के मुहूर्त ट्रेडिंग 2022 पिक्स SBI: खरीदें, लक्ष्य- 650 से लेकर 700 रुपये Buzzing Stocks: मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ, एचयूएल, युनाइटेड स्पिरिट्स में दिख सकता है सबसे ज्यादा एक्शन prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान के मुहूर्त ट्रेडिंग पिक्स PNB Housing Finance: खरीदें Sundaram Mutual के सुनील सुब्रमण्यम की बाजार पर राय Sundaram Mutual के सुनील सुब्रमण्यम ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार पर राय देते हुए बैंक निफ्टी में बुलिश रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग शेयरों में आगे अच्छी तेजी नजर आयेगी। हमारा मानना है कि नये संवत 2079 में बैंक निफ्टी 50000 का लेवल छू सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। ) अपडेट जारी----
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8idWqyv
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8idWqyv
via
Muhurat Day Market LIVE Updates: मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत
Stock Market Today Live Market at pre-opening: संवत 2079 की शुरुआत बढ़त के साथ होती नजर आई है। प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। 18:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 465.95 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 59773.10 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 229.00 अंक यानी 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 17805.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। मुहूर्त ट्रेडिंग पर ग्लोबल संकेत अच्छे मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। मुहूर्त ट्रेडिंग शाम सवा 6 बजे से सवा 7 बजे तक होगी। RIL का Q2 मुनाफा 15,512 करोड़ रुपये रिलायंस ने दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए । कुल मुनाफा साढ़े 15,512 करोड़ रुपये रहा है। ऑयल टू केमिकल, जियो, रिटेल समेत सभी कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने फाइनेंशियल सर्विस कारोबार का डीमर्जर भी किया। RIL के 1 शेयर के बदले JFS का 1 शेयर मिलेगा। जियो की 5G सेवा लॉन्च दीवाली पर जियो का बड़ा धमाका देखने को मिला। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जियो 5जी सेवा लॉन्च की है। चेन्नई और नाथद्वारा में भी सेवा शुरु की है। ICICI बैंक, कोटक बैंक के शानदार नतीजे ICICI BANK और KOTAK MAH BANK के नतीजे शानदार रहे है। दूसरी तिमाही में ICICI BANK का मुनाफा 37 परसेंट बढ़ा है जबकि NIM 4.31 परसेंट हासिल किया है। वहीं KOTAK MAH BANK ने भी कमाल किया है। मुनाफा 27 परसेंट बढ़ा है और दोनों बैंकों के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। HUL के मिलेजुले Q2 नतीजे दूसरी तिमाही में HUL ने मिलेजुले नतीजे पेश किए। कंपनी की आय और वॉल्यूम अनुमान के मुताबिक बढ़ा लेकिन मार्जिन के मोर्चे पर निराशा हुई है। उधर JSW स्टील के नतीजे कमजोर रहे है । EBITDA और मार्जिन दोनों अनुमान से कम रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dgh7Bik
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dgh7Bik
via
Diwali Stocks: इन स्टॉक्स से मिलेगा धमाकेदार रिटर्न
दिवाली से नए संवत की शुरुआत हो रही है. अभी तक रूस-यूक्रेन युद्ध, महंगाई, मंदी और महामारी की वजह से बाजार में काफी उतारचढ़ाव रहा है. ऐसे में ICICIdirect ने उम्मीद जताई है कि अगले 2 साल में कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ 15% तक रह सकती है। ऐसे में भारतीय बाजार में निवेश के मौके हैं. जानिए इस दौरान आप किन सेक्टर में निवेश करेंगे तो फायदा होगा.
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VTEF7MI
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VTEF7MI
via
Indians Pinning Their Hopes on Rishi Sunak on Diwali
Sunak's increasingly likely rise to the premiership has already made it to the front pages of most Indian newspapers - alongside the Indian cricket team's win over arch-rivals Pakistan in a T20 World Cup match late on Sunday.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/kplm7f9
from Top World News- News18.com https://ift.tt/kplm7f9
Uganda Says 9 More Ebola Cases Confirmed in Kampala, Urges Vigilance
The outbreak began in September in a rural part of central Uganda. It spread earlier this month to Kampala, a city of more than 1.6 million people, by a man who had come from the Kassanda district to seek medical treatment and later died.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/847kxcb
from Top World News- News18.com https://ift.tt/847kxcb
Sunday, October 23, 2022
Russia Discusses Ukraine War in Calls with France, Turkey, UK
In all three calls, concerns about possible provocations by Ukraine with the use of a 'dirty bomb' were conveyed
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZUDnkma
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZUDnkma
Deepotsav in Ayodhya: पीएम मोदी ने की रामलला की पूजा-अर्चना, दीपोत्सव और आरती में हुए शामिल, रोशनी से जगमगा उठी राम नगरी
Deepotsav in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामजन्मभूमि में रामलला की पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी किया। इसके बाद पीएम मोदी राम की पैड़ी पर आयोजित भव्य दीपोत्सव में भी शामिल हुए। दीपोत्सव के अवसर पर पूरी अयोध्या राममय हो गई है। राम नगरी में 15 लाख से अधिक दीपों को एक साथ प्रज्ज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है। राममंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला अयोध्या दौरा है। दीपोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर पहुंचे और रामलला की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना भी किया। फिर पीएम मोदी सरयू घाट पर आरती में भी शामिल हुए। ये भी पढ़ें- UK PM Post: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने की ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा, इतने सांसदों का है समर्थन पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे। इस पूरे आयोजन के लिए यूपी सरकार ने एक नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की है। पीएम मोदी का संबोधन भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि श्री रामलला के दर्शन और उसके बाद राजा राम का अभिषेक यह सौभाग्य राम जी की कृपा से ही मिलता है। उन्होंने कहा कि जब श्रीराम का अभिषेक होता है तो हमारे भीतर भगवान राम के आदर्श व मूल्य और दृढ़ हो जाते हैं। राम के अभिषेक के साथ ही उनका दिखाया गया पथ और प्रदीप्त हो उठता है। Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi launches the #Deepotsav celebrations in Ayodhya, on the eve of the festival of #Diwali pic.twitter.com/zlTfqB1agb — ANI (@ANI) October 23, 2022 पीएम मोदी ने आगे कहा कि भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों में, अपने शासन में, अपने प्रशासन में जिन मूल्यों को गढ़ा वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा हैं और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार भी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली एक ऐसे समय में आई है, जब हमने कुछ समय पहले ही आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं, हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। आजादी के इस अमृतकाल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि लाल किले से मैंने सभी देशवासियों से पंच प्राणों को आत्मसात करने का आह्वान किया है। इन पंच प्राणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी हुई है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य। आज अयोध्या नगरी में दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है। उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादापुरुषोत्तम कहे जाते हैं। मर्यादा मान रखना भी सिखाती है और मान देना भी सिखाती है और मर्यादा जिस बोध की आग्रही होती है, वो बोध कर्तव्य ही है। कैसी है तैयारी? एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि राम की पैड़ी में 22,000 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा 15 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि बाकी दियों को महत्वपूर्ण चौराहों और स्थानों पर जलाया जाएगा। एक दिन पहले दीपोत्सव का अनुभव लेने के लिए शनिवार शाम को बड़ी संख्या में लोग राम की पैड़ी पहुंचे। दीपोत्सव के आयोजकों ने बताया कि स्वयंसेवकों को एक वर्ग में मिट्टी के 256 दीये लगाने हैं और दो चौकों के बीच की दूरी लगभग दो से तीन फीट की होगी। #WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers 'aarti' at New Ghat, Saryu River in Ayodhya, Uttar Pradesh, on the eve of #Diwali #Deepotsav (Source: DD) pic.twitter.com/PwxJjJQuKW — ANI (@ANI) October 23, 2022 स्वयंसेवकों को जनता से संभल कर चलने का आग्रह करते हुए देखा गया, ताकि ऐसा न हो कि यह मिट्टी के दीयों को नुकसान पहुंचाए। शनिवार शाम को उत्साहित युवा मिट्टी के दीयों की पृष्ठभूमि में राम की पैड़ी पर सेल्फी लेने और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे अपलोड करने में व्यस्त थे। अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा लेजर शो, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, आतिशबाजी होगी और अन्य देशों और राज्यों के सांस्कृतिक दल रामलीला का मंचन भी करेंगे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4AN7s1T
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4AN7s1T
via
UK PM Post: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने की ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा, इतने सांसदों का है समर्थन
UK PM Post: भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस की जगह नए नेता के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा कर दी। उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रतिबद्धता जताई। 42 वर्षीय सुनक संसद में कम से कम 128 टोरी सदस्यों के समर्थन के साथ कंजरवेटिव पार्टी के नेता (Conservative Party leader) की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। उधर, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के समर्थकों का दावा है कि जॉनसन को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में जरूरी आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन हासिल है। जॉनसन ने अपनी उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है, जिसमें सुनक, जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट शामिल हो सकते हैं। ट्वीट कर दी जानकारी सुनक ने ट्वीट किया, ‘ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन हमारे सामने बड़ा आर्थिक संकट है। इसलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता और आपके अगले प्रधानमंत्री के लिए दौड़ में शामिल हो रहा हूं। मैं अपनी अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं।' उन्होंने अपने दृष्टिकोण वक्तव्य में कैबिनेट में वित्त मंत्री के रूप में अपने कामकाज का लेखाजोखा प्रस्तुत किया है। ये भी पढ़ें- DA Hike: दिवाली से पहले केंद्र के अलावा इन राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की बढ़ोत्तरी, देखें लिस्ट उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘हमारे सामने और बड़ी चुनौतियां हैं। लेकिन यदि हम सही चुनाव करते हैं तो अवसर असाधारण हैं। मेरा काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, हमारे सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, उनसे निपटने की स्पष्ट योजना है और मैं 2019 के घोषणापत्र में किये गये वादों पर काम करूंगा।' बता दें कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने खिलाफ खुले विद्रोह के बाद बृहस्पतिवार को इस्तीफे की घोषणा की थी। बोरिस जॉनसन और सुनक में मुकाबला ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोरिस जॉनसन और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। लिज ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे के बाद इन दोनों लीडर्स ने शुक्रवार को कंजरवेटिव पार्टी बनने के लिए समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। The United Kingdom is a great country but we face a profound economic crisis. That’s why I am standing to be Leader of the Conservative Party and your next Prime Minister. I want to fix our economy, unite our Party and deliver for our country. pic.twitter.com/BppG9CytAK — Rishi Sunak (@RishiSunak) October 23, 2022 मीडिया रिपोर्ट्स में ऋषि सुनक को ब्रिटेन के अगले पीएम पद का सबसे बड़ा और काबिल दावेदार बताया जा रहा है। कंजर्वेटिव पार्टी में ऋषि सुनक के कई समर्थकों ने उम्मीद जताई है कि वह ट्रस की जगह लेने के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरेंगे। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद जब कंजर्वेटिव पार्टी से नया पीएम चुना जाना था। तब उस रेस में ऋषि सुनक दूसरे नंबर पर रहे थे और लिज ट्रस पीएम बनी थीं। अब ट्रस के हटने के बाद उनके पीएम बनने के चांस फिर से प्रबल हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q40j5Qn
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q40j5Qn
via
IND vs PAK T20 World Cup: हार्दिक-कोहली ने पलटा गेम, रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दी मात
India vs Pakistan T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में टी-20 विश्व कप का महामुकाबला समाप्त हो गया है। रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। भारत ने पाकिस्तान को 4 विकट से मात दी है। भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 53 बॉल पर 82 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। विराट के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी 40 रनों की बहुत ही उपयोगी पारी खेली। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए थे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। भारत को 160 रनों को मिला था लक्ष्य अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया था। अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। इसके बाद एशिया कप में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज दिखे। स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल जूझते नजर आए। लिहाजा छठे गेंदबाज पंड्या ने चार ओवर डाले। शान मसूद ने 42 गेंद में 52 रन बनाए, लेकिन वह सहज नहीं दिखे। इससे 364 दिन पहले बाबर और रिजवान ने भारतीय गेंदबाजी को धता बताते हुए टी20 मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाई थी। तेज गेंदबाजों को मिली मदद पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण एमसीजी की पिच कवर के भीतर थी और इसमें अभी भी नमी है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही है। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने इसका पूरा फायदा उठाया। दोनों ने 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। पहले ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए। वहीं, अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को पगबाधा आउट किया। रिजवान भी चार रन बनाकर अर्शदीप की शॉर्ट गेंद का शिकार हुए जिनका कैच फाइन लेग सीमा के पास भुवनेश्वर ने लपका। फखर जमां के अंतिम एकादश में नहीं होने के कारण मसूद का काम पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना था। उन्होंने इफ्तिखार को आक्रामक खेल दिखाने की छूट दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को गेंद सौंपी, जबकि स्पिनर अश्विन नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। इफ्तिखार ने पांच गेंद के भीतर चार छक्के जड़े लेकिन शमी ने दूसरे स्पैल में उन्हें आउट करके तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी तोड़ी। पंड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा। शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ उम्दा शॉट खेलकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/do56PpD
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/do56PpD
via
These Popular Android Apps Draining Phone’s Battery Removed From Google Play
Adware in an app is capable of pushing ads to your device which can lead to other issues for the users.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/z7evXGd
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/z7evXGd
Donald Trump Hints at 2024 US Presidency Run, Says 'Will Probably Have to Do It Again'
Trump's comments came a day after the House Select Committee issued a subpoena to Trump for his alleged involvement in the Capitol Hill riots
from Top World News- News18.com https://ift.tt/dQ2ROmU
from Top World News- News18.com https://ift.tt/dQ2ROmU
Saturday, October 22, 2022
Diwali 2022: पोर्टफोलियो रोशन करेंगे ये शेयर
Hu Jintao: चीन की सत्ता में 10 सालों तक राज करने वाले नेता के साथ क्या शी जिनपिंग ने जानबूझकर किया ऐसा व्यवहार? जानें कौन हैं हू जिंताओ
सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के महासम्मेलन (National Congress) के आखिरी दिन यानि शनिवार को 79 साल के एक वरिष्ठ नेता को जबरन उठा कर हॉल से बाहर कर देने का मामला दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये बुजुर्ग कोई और नहीं बल्कि चीन के पूर्व सुप्रीम लीडर हू जिंताओ (Hu Jintao) हैं। हू राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi jinping) और प्रधानमंत्री ली केकियांग के बगल में बैठे थे। उनके साथ ही आगे की लाइन में दूसरे शीर्ष नेता भी थे। बैठके के दौरान सामने आए वीडियो में शी डेस्क पर कागजात पकड़े हुए बैठे थे। हू जिनपिंग तरफ कुछ कहने को बढ़ते हैं कि तभी दो लोग आकर उन्हें उठा देते हैं और कुछ देर उनसे बातचीत के बाद उन्हें वहां से ले जाते हैं। जाते-जाते हू जिनपिंग को कुछ कहते हैं और प्रधानमंत्री का कंधा थपथपा कर जाते हैं। इस सब से अलग, अब यह जानना जरूरी है कि चीन की राष्ट्रीय कांग्रेस का एक मिनट से ज्यादा लंबा ये वीडियो आखिर इंटरनेट पर क्यों वायरल हो रहा है। पांच साल में एक बार होने वाली नेशनल कांग्रेस कई मायनों में खास है। इस बैठक में ही पार्टी के संविधान में बदलाव किया गया, ताकि शी को और ज्यादा शक्तियां दी जा सकें। इससे चीन की सत्ता में जिनपिंग की स्थिति अब और ज्यादा मजबूत हो गई। ही कौन हैं और ऐसा तमाशा क्यों हुआ? हू जिंताओ 2003 और 2013 के बीच 10 सालों तक चीन के राष्ट्रपति रहे, जिसके बाद उन्होंने शी जिनपिंग को सत्ता सौंप दी। समापन सत्र की ये घटना कोई आम घटना नहीं थी, क्योंकि हू न केवल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए, बल्कि पूरे सेशन में भी मौजूद रहे। ये घटना तब हई, जब स्थानीय और विदेशी मीडिया को बैठक में शामिल किया गया थे। इसमें 2,296 से ज्यादा प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सिर्फ कैमरा ही नहीं बल्कि सभी आखें भी पोडियम पर ही थी, जहां शी और दूसरे शीर्ष नेताओं के साथ हू बैठे थे। ये घटना केवल इसलिए भी चर्चाओं में है, क्योंकि पूरा मीडिया वहां मौजूद था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जानबूझकर किया गया था। अगर ध्यान से देखा जाए, तो हू को शी से दूर ले जाने के फुटेज से पता चलता है कि पूर्व नेता जाना नहीं चाहते थे। उनके हाथों में कुछ कागजात थे और जाते समय वह शी कुछ कहकर गए, इसके जवाब में शी ने भी सिर हिलाया। उन्होंने केकियांग को कंधे पर भी थपथपाया था। शी हैं सबसे ताकतवर, तो हू अहम क्यों? हू की स्थिति और वह जो प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके कारण यह घटना एक तमाशा ज्यादा है। ये सब जानते हैं कि CCP में गुटबाजी चल रही है और शी को माओत्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली माना जा रहा है। उन्होंने किसी भी विरोध को कुचलने के लिए अपनी ताकत और ज्यादा बढ़ा ली है। The Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, हू 'तुआनपाई' या लोकलुभावन नाम के समूह का हिस्सा हैं। समूह में कम्युनिस्ट यूथ लीग की बैकग्राउंड वाले नेता हैं और "पुराने गार्ड" का प्रतिनिधित्व करते हैं। शी के ग्रुप ने पार्टी में ऐसे सभी दूसरे ग्रुप को हाशिए पर ला दिया है। हू बैठक से तब बाहर हुए, जब प्रतिनिधियों ने शी के 'कोर लीडरशिप' पॉजिशन का समर्थन करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया। यूरेशिया ग्रुप कंसल्टेंसी के एक वरिष्ठ चीन विश्लेषक नील थॉमस ने AFP को बताया, "हम अभी भी नहीं जानते हैं कि हू के बाहर जाने का क्या कारण था। इसलिए ज्यादा जानकारी के बिना यह ठोस निष्कर्ष निकालना मुश्किल है कि यह घटना चीनी राजनीति से कैसे जुड़ी है।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9STX3b7
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9STX3b7
via
With ‘Phuljhadis’, ‘Paani-puris’, Kamala Harris Celebrates Diwali With Indian-Americans | WATCH
Harris opened her house to more than 100 Indian-Americans and highlighted that "Diwali is a universal concept that transcends cultures."
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZkaU4nE
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZkaU4nE
Kotak Mahindra Bank Q2 Result| प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये रहा
Kotak Mahindra Bank ने 22 अक्टूबर (शनिवार) को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। इस दौरान बैंक का टैक्स बाद स्टैंडएलोन प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 2,032 करोड़ रुपये था। कोटक महिंद्रा बैंक देश के बड़े बैंकों में से एक है। यह प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। सितंबर तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम की ग्रोथ भी अच्छी रही। यह बढ़कर 5,099 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,021 करोड़ रुपये थी। साल दर साल आधार पर बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 72 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़कर 5.17 फीसदी रहा। फंड जुटाने पर आए खर्च और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के बीच के फर्क को नेट इंटरेस्ट मार्जिन कहा जाता है। यह भी पढ़ें : ICICI Bank Q2 Result| प्रॉफिट 37 फीसदी उछाल के साथ 7,558 करोड़ रुपये रहा Kotak Mahindra Bank ने कहा है कि साल दर साल आधार पर कस्टमर एसेट की ग्रोथ 25 फीसदी रही। यह सितंबर तिमाही के अंत में 3.21 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें एडवान्सेज और क्रेडिट सब्सट्यूट्स भी शामिल हैं। बैंक का एडवान्स भी 25 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ के साथ 2.94 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। डिपॉजिट्स साल दर साल आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 3.25 लाख करोड़ रुपये रहा। सितंबर तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नॉन-इंटरेस्ट इनकम करीब 8 फीसदी बढ़कर 1,955 करोड़ रुपये रहा। इसमें फीस और सर्विसेज सेगमेंट का अच्छा योगदान रहा। साल दर साल आधार पर यह 24 फीसदी ग्रोथ के साथ 1,760 करोड़ रुपये रहा। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर 14.4 फीसदी बढ़कर 3,568 करोड़ रुपये रहा। बैंक की प्रोविजन और कंटिजेंसीज में अच्छी गिरावट देखने को मिली। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 68 फीसदी घटकर 137 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर यह 496 फीसदी ज्यादा है। सितंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। ग्रॉस एडवान्सेज के फीसदी के रूप में ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 16 बीपीएस गिरकर 2.08 फीसदी पर आ गया। नेट एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 7 बेसिस प्वॉइंट्स गिरकर 0.55 फीसदी पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि सितंबर तिमाही में स्लिपेज 983 करोड़ रुपये रहा। इसमें से 330 करोड़ रुपये को अपग्रेड किया गया। इसलिए नेट स्लिपेज 653 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर तिमाही में रिकवरीज और अपग्रेड्स 945 करोड़ रुपये रहे। बैंक का कुल प्रोविजंस 6,496 करोड़ रुपये रहा। इसमें कोविड 438 करोड़ रुपये का प्रोविजन भी शामिल है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OW2VM7f
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OW2VM7f
via
Reliance Jio Chairman Akash Ambani Launches 5G: Which Cities Will Get Jio 5G First, And More
Under the offer, customers with invitation only will get access to 5G service during the beta trial and they will be able to access unlimited 5G data at up to 1 gigabit per second
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/1pf5QYW
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/1pf5QYW
Who’s Hu: Why is Everyone Talking About China’s Former Supreme Leader?
Former Chinese president Hu Jintao was escorted out of the concluding session of the ruling Communist Party Congress under the full glare of the media
from Top World News- News18.com https://ift.tt/QPZ7Wxo
from Top World News- News18.com https://ift.tt/QPZ7Wxo
Friday, October 21, 2022
Google Fined Rs 1,338 Crore In India By CCI: This Is Google's Response
In its first official response after the CCI order, Google says Android has created more choices for everyone and supports thousands of successful businesses in India and around the world.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/SQWVtfy
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/SQWVtfy
Canadian Origin Sikh Man Accused of Killing His Kids Charged with Murder: Report
The Canadian origin Sikh man's arraignment was postponed on Tuesday as the judge determined he was not fit to appear in court
from Top World News- News18.com https://ift.tt/X6YfL0W
from Top World News- News18.com https://ift.tt/X6YfL0W
Muhurat Trading 2022: दीपावली के दिन इन शेयरों पर लगाया दांव, तो अगले 1 साल में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
Diwali Muhurat Trading Stocks to Invest: दिवाली के पर्व में अब बस दो दिन बचे हैं। भारतीय शेयर बाजारों में इस दिन को निवेश के लिए शुभ माना जाता है। मध्यम अवधि के लिहाज से निवेश के लिए इस दीवाली जिन सेक्टरों पर सबसे अधिक फोकस रहने की उम्मीद है, उनमें डिफेंस, केमिकल, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसे, फार्मास्यूटिकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग गुड्स शामिल है। भारत सरकार के मेक-इन-इंडिया पहल को डिफेंस और केमिकल इंडस्ट्री के लिए अच्छा माना जा रहा है। कोरोना महामारी और भू-राजनीतिक तनावों ने ग्लोबल कंपनियों को अपने सप्लाई चेन के लिए चीन से बाहर देखने पर मजबूर किया है और भारत को इससे काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा देश में रिटेल और इंस्टीट्यूशनल दोनों तरह के क्रेडिट में ग्रोथ आने की जारी रहने की संभावना है। साथ ही एसेट क्वालिटी में भी सुधार हो रही है, जिसने बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर को भी आकर्षक बनाया है। वहीं कोरोना महामारी के बाद से फार्मा इंडस्ट्री पर निवेशकों का फोकस कम हो गया था, जिससे हाल में उनमें गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के चलते कई फार्मा स्टॉक्स का वैल्यूएशन एक बार फिर से आकर्षक हो गया है। वहीं सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर से आगे इंजीनियरिंग गुड्स के भी फोस में बने रहने की उम्मीद है। हमने ऊपर बताएं इन सेक्टर्स से कुछ शेयरों को शॉर्टलिस्ट किया है जो मध्यम अवधि में निवेश के अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। आइए इन पर ब्रोकरेज के विचार देखते हैं- डिफेंस सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक 1. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की पहली सबसे बड़ी लाभार्थी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हो सकती है। कंपनी के पास अगले 3-4 सालों के लिए 82,000 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है, जो इसके मौजूदा रेवेन्यू का करीब 3 गुना है। OmniScience Capital कैपिटल के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट विकास गुप्ता ने बताया कि यह स्टॉक फिलहाल 15 के आकर्षक P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है, जो इसे निवेश के लिए इसे एक आकर्षक दांव बनाता है। यह भी पढ़ें-Muhurat Trading 2022: दीपावली पर शेयर बाजारों में 1 घंटे के लिए होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें समय, इसका महत्व और बाकी डिटेल 2. कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) कोचीन शिपयार्ड भारत की पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत को बनाने वाली कंपनी है। इसे दूसरे और संभवतः तीसरे विमानवाहक पोत के लिए भी ऑर्डर मिलने की संभावना है। यह दुनिया की उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो विमानवाहक पोत बनाने की क्षमता रखती है। विकास गुप्ता ने कहा कि कंपनी के पास अगले 6 सालों का पर्याप्त ऑर्डरबुक है। इसका ऑपरेटिंग इक्विटी पर रिटर्न 27 फीसदी है, जो इसे प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले बढ़त दिलाता है। इवहीं इशका कैश-एडजस्टेड PE इस समय 8 का है, जो निवेश के लिए इसे आकर्षक दांव बनाता है। केमिकल्स सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक 1. NOCIL लिमिटेड Axis Securities में क्वांटिटेटिव इक्विटी रिसर्च के हेड, नीरज चादवार ने कहा कि हमने NOCIL के शेयरों को बाय रेटिंग देते हुए इसे 300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने जून तिमाही में अपना अब तब का सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल किया था और मुनाफे में भी मजबूत उछाल दर्ज की थी। बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक 1. निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनजमेंट (Nippon Life India Asset Management) रेलिगेयर ब्रोकिंग में फंडामेंटल रिसर्च के मैनेजर निरवी अशर ने कहा कि उन्होंने निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनजमेंट के शेयरों पर BUY रेटिंग बनाए रखी है, और इसके लिए 331 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसके स्टॉक को 270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 2. सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) Axis Securities के नीरज चदवार ने सुरंदरम फाइनेंस के स्टॉक को बाय रेटिंग दी है और एक साल की अवधि के साथ 2,490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फार्मा सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक 1. जुबिलिएंट इनग्रिविया (Jubilant Ingrevia) यह कंपनी फार्मा, न्यूट्रीशन, एग्रोकेमिकल्स और अन्य सेक्टर्स को लाइफ साइंस सॉल्यूशंस प्रदान करती है। इसका रेवेन्यू भारत के अलावा यूरोप और अमेरिका से आता है, जो इसे स्थिरता प्रदान करता है। यह बड़े और बढ़ते बाजारों में मौजूद है। विकास गुप्ता के अनुसार, “कंपनी ने अपनी क्षमता का 80 से 85 फीसदी उपयोग के लिए हाल में कई कैपिटल एक्सपेंडिचर योजनाएं शुरू की है, जो अभी 70 फीसदी है। इसके कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा और फिलहाल 15 के अनुमानित पीई पर इसकी कीमत काफी आकर्षक है। 2. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) एनालिस्ट्स के मुताबित, "कंपनी इंजेक्टेबल्स, बायोसिमिलर, डर्मेटोलॉजी और एपीआई में निवेश कर रही है, जिससे इसे अच्छी ग्रोथ विजिबिलिटी मिल रही है। कंपनी की आकर्षक कीमत लगभग 13 के पीई पर है।" उन्होंने कहा, "इंजेक्टेबल वर्टिकल का डिमर्जर हो सकता है, और इससे और मूल्य अनलॉक हो सकता है।" इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंजीनियरिंग गुड्स के चुनिंदा स्टॉक 1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को डिफेंस और रेलवे ग्रोथ का लाभ मिलने की उम्मीद है। कंपनी के पास बेहद अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग क्षमताएं हैं। गुप्ता ने कहा, “इसकी एक बड़ी ऑर्डर बुक है जो लगभग 4 सालों तक चलेगी। यह मध्यम अवधि में ग्रोथ को दिशा प्रदान करेगी।ऑपरेटिंग इक्विटी पर 43 प्रतिशत की (कैश एडजस्टेड) रिटर्न के साथ कंपनी के लिए इसकी आकर्षक कीमत 25 के पीई (कैश एडजस्टेड) पर है।” 2. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) Axis Securities के नीरज चदवार ने अशोक लीलैंड के स्टॉक को बाय रेटिंग दी है और इसे 175 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MALwYa6
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MALwYa6
via
5G Rollout: टेलीकॉम सेक्टर में डबल होगी जॉब्स, इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स पर भी होगा असर
देश में 5G सेवाओं की शुरुआत के साथ टेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों के अवसर भी बढ़ गए हैं । सरकार के अनुमान के मुताबिक अगले 2 साल में टेलीकॉम सेक्टर में करीब 80,000 सीधे रोजगार पैदा होंगे। 5G आपको हाई स्पीड डाटा तो देगा ही साथ ही देश में नौकरियों के अवसरों को 2 गुना तेजी से बढ़ा देगा। जॉब पोर्टल indeed के मुताबिक पिछले 1 साल में 5G और टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी जॉब पोस्टिंग में 33 % की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब 5G सेवा की शुरुआत के बाद ये बढ़ोतरी दोगुनी होने का अनुमान है। सरकार के अनुमान के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां अगले 2 से 3 साल में ढाई से तीन लाख करोड़ रूपए का निवेश करेंगी। इससे 80000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। Crude Oil की कीमतों में खास बदलाव नहीं, प्राइसेज पर पड़ रहा इन दो बातों का असर 5G आने से टेलीकॉम सेक्टर में अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। मोबाइल टावर, मोबाइल हैंडसेट्स, नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, 5G सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी, जैसे अवसर तेजी से बढ़ेंगे। 5G आने से टेलीकॉम से बाहर दूसरे सेक्टर्स में भी नौकरियां बढ़ेंगी जैसे कि साइबरसिक्योरिटी में 3 साल में 81% जॉब ग्रोथ देखने को मिली है। इस सेक्टर में अभी भी 25% लोगों की कमी है और 5G आने के बाद जॉब्स दो से 3 गुना बढ़ सकती है। GSMA की रिपोर्ट के मुताबिक 5G अर्थव्यवस्था को भी तेजी देगा। 2040 तक अर्थव्यवस्था में 5G की बदलोत 450 अरब डॉलर का कारोबार होगा। जाहिर है इसमें भी लाखों नौकरियां पैदा होंगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gqKbwUS
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gqKbwUS
via
Chandrayaan-3 To Be More Robust, Have Contingency Systems Onboard, Says ISRO Chief
ISRO is letting bygones be bygones by building a more robust Chandrayaan-3 mission, scheduled for mid-2023.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/YK12DlA
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/YK12DlA
Rishi Sunak Holds Firm as Bookies' Favourite to Replace Liz Truss as UK PM
Rishi Sunak is holding a solid 55 per cent lead with the Oddschecker betting odds aggregator, followed by a 29 per cent chance of Boris Johnson becoming PM
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Hl8W2bv
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Hl8W2bv
Pakistan Army Chief General Bajwa to Retire in 5 Weeks; Top 3 Contenders Here | Exclusive
Bajwa added that “Pakistan Army is neutral and will not intervene in political matters of Pakistan”. He said the Army will serve Pakistan only in matters of national security
from Top World News- News18.com https://ift.tt/y40hetT
from Top World News- News18.com https://ift.tt/y40hetT
Thursday, October 20, 2022
स्कूटर में यह काम कराने से पेट्रोल का टेंशन हो जाएगा खत्म, 130 किमी तक बढ़ जाएगा माइलेज
देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच कार चलाना तो महंगा हुआ ही है। अब टू-व्हीलर के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास स्कूटर है तो और ज्यादा मुश्किलें बढ़ जाती हैं। एक्टिवा, जुपिटर, मेस्ट्रो जैसे तमाम स्कूटर का माइलेज 40 से 45Km/l के करीब होता है। अब आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं। जिसमें आपके घर पर रखे स्कूटर का माइलेज बढ़ जाएगा। इस स्कूटर को एक किलोमीटर चलाने में करीब 70 पैसे खर्च होंगे। दरअसल तेल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाने के लिए आप अपने स्कूटर में CNG किट फिट करा सकते हैं। पेट्रोल के बढ़ते दाम के बीच CNG में आपको थोड़ा राहत मिलेगी। पेट्रोल के मुकाबले CNG में माइलेज ज्यादा मिलता है। यह बढ़कर 130 किमी प्रति लीटर हो सकता है। दिल्ली में CNG किट बनाने वाली कंपनी LOVATO स्कूटर में CNG किट लगा रही है। इस किट को लगवाने में करीब 18,000 रुपये खर्च होंगे। CNG किट लगवाने में 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी स्कूटर में एक स्विच फिट कर देती है। जिसे दबाकर CNG और पेट्रोल मोड चेंज कर सकते हैं। स्कूटर में आगे की तरफ दो CNG सिलेंडर और सीट के नीचे इससे ऑपरेट करने के लिए मशीन लगा दी जाती है। कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अभी 40 रुपए तक का अंतर आ चुका है।
जानिए फायदे और नुकसान एक्टिवा में CNG किट लगाने से पेट्रोल की चढ़ती कीमतों की टेंशन से दूर रह सकते हैं। लेकिन CNG किट से कुछ नुकसान भी हैं। एक नुकसान ये है कि एक्टिवा में लगाया जाने वाले LPG सिलेंडर में महज 1.2 किलोग्राम CNG ही भरी जा सकती है। इस एक सिलेंडर से आप 120-130 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। इतनी दूरी के बाद फिर आपको फिर CNG की जरूरत होगी। वहीं लंबी ड्राइव पर जाते समय आपको पेट्रोल का ऑप्शन साथ लेकर चलना होगा। इसकी वजह ये है कि हर जगह CNG भरवाने की सुविधा नहीं मिलती है। एक्सपर्ट का कहना है कि CNG किट से आपके स्कूटर का माइलेज तो बढ़ जाता है लेकिन इंजन पिकअप नहीं ले पाता है। इसलिए ऊंचाई वाले रास्तों या फिर अगर आप कुछ भारी सामान लेकर चलते हैं तो स्कूटर के इंजन पर लोड पड़ेगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uFS6ksp
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uFS6ksp
via
Asia Cup में खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं ये फैसला गृह मंत्रालय करेगा- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
खिलाड़ियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर बताते हुए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पाकिस्तान (Pakistan) में 2023 एशिया कप (Asia Cup 2023) में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय (MHA) करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के जाने की संभावना लगभग नहीं है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और भारतीय बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और न्यूट्रल जगह पर टूर्नामेंट खेलेगी । इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेताया था कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले ICC वर्ल्ड कप में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है । ठाकुर ने यहां शाह के बयान के बाद पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में कहा , "खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा ।" यह पूछने पर कि क्या अगले साल विश्व कप के लिए भारतीय टीम के सरहद पार जाने की संभावना है, ठाकुर ने कहा , "संभावनायें हमेशा रहती हैं। किस ने सोचा था कि कोरोना आएगा। कुछ भी हो सकता है, लेकिन इसकी ज्यादा संभावना नहीं है ।" उन्होंने कहा , "हम ICC टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आए हैं, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज को लेकर हमारा रूख जो पहले था, वो अब भी है। आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता ।" Asia Cup 2023: जय शाह के बयान पर PCB ने जताया ऐतराज, कहा- वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के इंडिया टूर पर भी पड़ेगा असर यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के पाकिस्तान दौरे के बाद भी सुरक्षा को लेकर आशंकायें हैं, ठाकुर ने कहा , "आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की स्थिति में फर्क है ।" उन्होंने पांचवें खेलो इंडिया युवा खेलों की मेजबानी मध्यप्रदेश को सौंपे जाने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में यह बात कही। अगले साल एशिया कप के बाद भारत में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाना है । ठाकुर ने कहा , "भारत में विश्व कप खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमों को न्यौता दिया जाएगा। भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है। हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आएंगे ।" मुंबई आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय टीम ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पाकिस्तानी टीम 2012 में छह मैचों की सीरीज के लिए भारत आई थी, लेकिन पिछले दस साल में दोनों देशों ने द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JoI6GtA
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JoI6GtA
via
Havells Share Price: कमजोर नतीजों के बाद क्या है प्लान
Hot Stocks: 2 शेयरों से 2 हफ्ते में होगा बमपर मुनाफा
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी नजर आ रही है। 50 शेयरों वाला निफ्टी 17500 के नीचे फिसल गया है। जबकि 12 शेयरों वाले निफ्टी बैंक में करीब 400 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। आज मिडकैप सेक्टर में भी बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी में 17,400, 17,300 और 17,200 के लेवल्स पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि निफ्टी में 17,500, 17,600 और 17,750 के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। Bonanza Portfolio के विशाल वाघ से जानें किस तरह अगले 2-3 हफ्तों में इन दोनों स्टॉक्स में मिलेंगे जोरदार रिटर्न
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qImiFU2
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qImiFU2
via
बाजार में सालाना 12-13% रिटर्न संभव, रामदेव अग्रवाल और सुनील सिंघानिया से जानें किस सेक्टर में होगी तगड़ी कमाई
दिवाली से अब तक भारतीय बाजार ने दूसरे उभरते बाजारों औऱ ग्लोबल बाजारों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की इकोनॉमी का आउटलुक मजबूत बना हुआ है। ऐसे में सीएनबीसी -आवाज की दिवाली से दिवाली तक की सीरीज में MOFSL के रामदेव अग्रवाल और Abakkus Asset Manager LLP के सुनील सिंघानिया के समृद्धि के मंत्र समझने की कोशिश करेंगे । हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि बाजार के मौजूदा हालात में भी अगली दिवाली तक कौन से सेक्टर्स में पैसा बन सकता है। बाजार के आगे के आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में रामदेव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय बाजार आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। बुल मार्केट में FIIs ने काफी बिकवाली की है लेकिन मौजूदा बाजार में FIIs बिकवाली करने से डर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाजार की चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल है। बाजार का वैल्युएशन अच्छा है। हालांकि अर्निंग ग्रोथ का अनुमान थोड़ा घटाया गया है। वहीं बाजार के दूसरे दिग्गज सुनील सिंघानिया ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि FIIs ने भारतीय बाजार में काफी पैसा कमाया है। यूक्रेन रूस युद्ध के चलते दुनिया पर दबाव बना हुआ है। यूरोप और US में महंगाई चिंता का विषय है। FIIs ने रिस्क एसेट कम किया है। बाजार में FIIs अब री-बैलेंस करने की कोशिश कर रहे है। IMF ने भी भारत की ग्रोथ पर भरोसा जताया है। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में लंबी अवधि में निवेश से हमेशा पैसा बनेगा। मई के बाद से बैंकों ने 25% तक रिटर्न दिए है। गिरावट पर बाजार में हमेशा निवेश करें। निवेशकों को सलाह होगी कि वह अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड रखें। आईटी सेक्टर पर बात करते हुए सुनील सिंघानिया ने कहा कि मौजूदा स्तर से IT में निवेश का अच्छा मौका मिल रहा है। IT सेक्टर में भारतीय कंपनियां लीडर हैं । वहीं फार्मा सेगमेंट में अभी भी काफी ग्रोथ बाकी है। इस बातचीत में सुनील सिंघानिया ने कहा कि डिजिटलाइजेशन जिंदगी का जरूरी हिस्सा है। US में कई शेयर 70 से 80% तक टूटे है। नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन काफी बढ़ा है। फिल्म इंडस्ट्री अब ग्लोबल हो रही है। OTT प्लेटफॉर्म में भाषा कोई बाधा नहीं है। OTT प्लेटफॉर्म पर अच्छे कंटेंट मौजूद है। इस बातचीत के दौरान रामदेव अग्रवाल ने कहा कि अगर आपके पास पैसा है तो बाजार में निवेश करें। 15 साल फाइनेंशियल सेक्टर के लिए अच्छे रहे है। फाइनेंशियल मार्केट में अभी तेजी बनी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में टेक कंपनियों में करेक्शन होगा। रियल्टी, फाइनेंस या डिफेंस में तेजी आएगी। कॉरपोरेट मुनाफे में फाइनेंस का 35% हिस्सा है। रामदेव अग्रवाल ने आगे कहा कि निवेशकों को कंपाउंडिंग सीखना चाहिए। बाजार में सालाना 12-13% रिटर्न संभव है। यह भी पढ़ें- निवेश पर शंकर शर्मा के गोल्डेन टिप्स, रॉकेट रिटर्न देने वाले इन सेक्टर्स पर लगाएं पैसा (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w0orZBA
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w0orZBA
via
Home Network Security: 4 Steps You Must Follow To Safeguard Your Home Network
Home network security is often subjected to neglection. Follow these tips to secure your home network for peace of mind and digital wellbeing.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/i3SZzFq
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/i3SZzFq
Lebanon Fails for Third Time to Elect President Amid Worst-ever Financial Crisis
Parliament speaker Nabih Berri called for another vote on Monday in the hope of overcoming long-running discord between political factions in crisis-hit Lebanon, already governed by a caretaker cabinet
from Top World News- News18.com https://ift.tt/zX6tv0D
from Top World News- News18.com https://ift.tt/zX6tv0D
Wednesday, October 19, 2022
5G देश में एजुकेशन सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाएगी, बच्चों के बीच पहुंचे PM मोदी ने बताई नई टेक्नोलॉजी की अहमियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि हाल ही में शुरू की गई 5जी टेलीकॉम सर्विस देश में एजुकेशन सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के गांधीनगर जिले के अडलाज शहर में राज्य सरकार के ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल की शुरुआत करने के बाद यह बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेजी के ज्ञान को बौद्धिक होने की निशानी के रूप में माना जाता था, जबकि अंग्रेजी भाषा केवल संवाद का माध्यम है। उन्होंने कहा कि 5जी सर्विस स्मार्ट सुविधाओं, स्मार्ट क्लासरूम और स्मार्ट टीचिंग से आगे जाएगी। यह हमारी एजुकेशन सिस्टम को अगले स्तर पर ले जाएगी। ये भी पढ़ें- Defence Expo 2022: पाकिस्तान सीमा के पास मिलिट्री एयरबेस बनाएगा भारत, PM मोदी ने बताया सुरक्षा के लिए अहम फैसला, जानें बड़ी बातें पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में देश ने 5G युग में प्रवेश किया है, हमने इंटरनेट की पहली G(1st) से लेकर 4G तक की सेवाओं का उपयोग किया। उन्होंने कहाकि अब देश में 5G बड़ा बदलाव लाने वाला है। पीएम मोदी ने कहा, "आज 5G, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी एजुकेशन सिस्टम को अगले स्तर पर ले जाएगा। अब वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत को भी स्कूलों में अनुभव किया जा सकेगा।" उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय भाषाओं के उपयोग की वकालत की कि अंग्रेजी से असहज लोग पीछे न रहें। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले, अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को बौद्धिक होने की निशानी माना जाता था। वास्तविकता यह है कि अंग्रेजी भाषा केवल संवाद का एक माध्यम है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिन के गुजरात दौरे के पहले दिन बुधवार को गांधीनगर पहुंचे। यहां डिफेंस एक्सपो (Defense Expo) के उद्घाटन के बाद उन्होंने गुजरात सरकार के मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने एक क्लासरूम में बच्चों के साथ कुछ पल भी बिताए।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1GZ6Cdf
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1GZ6Cdf
via
Children Are Vulnerable Online: Here's What Parents Must Do To Keep Them Safe
With screen-time rising across the world for children, the need for healthy online practices has become higher than ever before.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ucaOpN1
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ucaOpN1
Russia-Ukraine War: Explosions heard in central Kyiv
At least two blasts rang out at about 14:20 Kyiv time (11:20 GMT) in the wake of Russian attacks.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/1cXmYl8
from Top World News- News18.com https://ift.tt/1cXmYl8
Trump to Testify in Defamation Case Against Rape Accuser
Last week, a New York federal court judge rejected a motion by Trump, who has denied the accusation, to further delay his deposition.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/dDshTUk
from Top World News- News18.com https://ift.tt/dDshTUk
New Zealand to Beef Up Police Powers to Prevent Attacks
The bid to introduce changes follows two attacks that shocked New Zealand over the past three years.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/WkzIFBf
from Top World News- News18.com https://ift.tt/WkzIFBf
5G Will Take Education to Next Level Beyond Smart Classrooms: PM Modi
Prime Minister Narendra Modi on Wednesday said the 5G telecom service would take the education system in the country to the next level as the latest technology will go beyond "smart facilities, smart classrooms, and smart teachings".
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/PMmJqkh
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/PMmJqkh
Chinese Officials at Manchester Consulate Assault Hong Kong Activist, Beijing Says Diplomats Innocent
Officials in London as well police officers in Manchester say they saw a group of men come out of the Chinese consulate there and attack a Hong Kong activist
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ev1EBoN
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ev1EBoN
Tuesday, October 18, 2022
Meta Accepts UK Order to Sell Giphy After Antitrust Battle
Britain's competition regulator ordered Facebook-owner Meta to sell animated images platform Giphy on Tuesday.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/XK5cJMn
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/XK5cJMn
Cyclone Sitrang Likely to Form Over Bay of Bengal After Oct 22; Leaves of Odisha Govt Employees Cancelled
A low-pressure area is likely to form over the southeast and adjoining east-central Bay of Bengal during the next 48 hours, IMD said
from Top World News- News18.com https://ift.tt/4Nt3eBA
from Top World News- News18.com https://ift.tt/4Nt3eBA
Razer Edge Handheld Console Powered By Android Launched: Price, Features
Razer's first handheld gaming console is also the first out there to get 5G support and you can pre-order the device with bundled controllers.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/XCp5094
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/XCp5094
Russia Destroyed 30% of Ukraine's Power Stations in a Week: President Zelensky
Several regions of Ukraine, including the capital Kyiv, were experiencing power cuts after a new round of strikes Tuesday hit energy facilities
from Top World News- News18.com https://ift.tt/UCrzgH9
from Top World News- News18.com https://ift.tt/UCrzgH9
Air Pollution from Factories, Vehicles Linked to Higher Mortality Risk in Lung Disease Patients: Study
"Our study points to air pollution — specifically pollutants from factories and vehicles — as potentially driving faster disease progression and premature death in these patients," a researcher said
from Top World News- News18.com https://ift.tt/cuhl2wC
from Top World News- News18.com https://ift.tt/cuhl2wC
Two Killed in Russian Strikes on Energy Infrastructure in Kyiv, Says Official
Preliminarily, two people were killed and one was injured, the regional prosecutor's office said
from Top World News- News18.com https://ift.tt/aspygZV
from Top World News- News18.com https://ift.tt/aspygZV
Kremlin Denies Using Iranian Drones in Attack on Ukraine
Leaders from across Europe have said the use of Iranian drones would mark a serious escalation in the conflict and should trigger new sanctions on Iran
from Top World News- News18.com https://ift.tt/XjpzE7f
from Top World News- News18.com https://ift.tt/XjpzE7f
Monday, October 17, 2022
Kanye West to Buy Social Media App Parler
Parlement Technologies, the parent company of social media app Parler, said on Monday that it will be acquired by rapper Kanye West, who legally changed his name to simply Ye last year.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/DREBuPT
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/DREBuPT
Russia's Medvedev Warns Israel Against Supplying Arms to Ukraine
Israel has sent humanitarian aid including helmets to Ukraine, but it has stopped short of sending weaponry
from Top World News- News18.com https://ift.tt/s8jQO9y
from Top World News- News18.com https://ift.tt/s8jQO9y
धनतेरस पर Gold Jewelry खरीदते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें, फायदे में रहेंगे
इस बार धनतेरस पर सोना खरीदने के दौरान आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। पहला, यह देख लें कि आप जो ज्वेलरी खरीद रहे हैं उस पर हॉलमार्क है या नहीं। दूसरा, ज्वेलर जो बिल आपको देगा, उसमें कुछ अहम जानकारियां होना जरूरी है। आम तौर पर धनतेरस पर सोने की ज्वेलरी खरीदने के दौरान ग्राहक ज्वैलर्स के बिल को ध्यान से नहीं देखते। बिल में अहम जानकारियां होने से किसी तरह का विवाद होने पर आपका पक्ष मजबूत रहता है। अगर आप बाद में किसी वजह से अपनी ज्वेलरी बेचना चाहते हो तब भी यह बिल बहुत काम आता है। Bureau of Indian Standards (BIS) ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में बताया है। इसमें कहा गया है कि गोल्ड ज्वेलरी खरीदते वक्त रिटेलर या ज्वेलर से सही बिल या हॉलमार्क्ड आर्टिकल का इनवॉयल लेना जरूरी है। सवाल है कि बिल में कौन-कौन सी जानकारियां होनी चाहिए? BIS की वेबसाइट के मुताबिक, बिल में हर आर्टिकल के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इनमें उनका वजन, प्यूरिटी और फाइननेस शामिल हैं। इसके अलावा इसमें हॉलमार्किंग चार्ज भी लिखा होना चाहिए। बीआईएस ने बताया है कि अगर ग्राहक चाहे तो वह हॉलमार्क्ड ज्वेलरी की प्यूरिटी की जांच बीआईएस से मान्यताप्राप्त केंद्र से करा सकता है। यह भी पढ़ें : SBI ने दिवाली से पहले लोगों को दिया झटका, महंगा किया लोन, आपको होम लोन EMI के लिए चुकाना होगा ज्यादा इसे एक उदाहरण की मदद से आसानी से समझा जा सकता है। अगर आप 22 कैरेट का 8 ग्राम का एक गोल्ड चेन खरीद रहे हैं तो ज्वेलर की तरफ से आपको दिए जाने वाले बिल में उसका नाम और विवरण होना चाहिए। क्वांटिटी में 1 लिखा होना चाहिए। वेट में 8 ग्राम लिखा होना जरूरी है। प्यूरिटी के विवरण में 22 कैरेट लिखा होना जरूरी है। उसके बाद गोल्ड का प्राइस (खरीदते समय का प्राइस) और मेकिंग चार्जेज होने चाहिए। हॉलमार्किंग चार्ज 45 रुपये है। पहले यह 35 रुपये था। 4 मार्च, 2022 से यह 45 रुपये हो गया है। अगर आपकी गोल्ड चेन में कोई स्टोन लगा है तो ज्वेलर को उसका प्राइस और वेट अलग से बिल में लिखना जरूरी है। गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के बाद सोने की प्योरिटी को लेकर किसी तरह का संदेह होने पर उसकी जांच हॉलमार्क जांच केंद्र पर कराई जा सकती है। इसके लिए आपको 200 रुपये का टेस्टिंग चार्ज देना पड़ेगा। बीआईएस से मान्यताप्राप्त Assaying and Hallmarking Centres की लिस्ट बीआईएस की वेबसाइट पर है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tdnL57l
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tdnL57l
via
GAIL Share Price: अभी Bottom बाकी है, कहां निवेश का चांस है?
Moto E22s With 90Hz Display And 5000mAh Battery Launched In India: Price, Specifications
Motorola's new budget 4G phone in India offers content in HD quality and comes with stock Android OS experience.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ulJKPYF
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ulJKPYF
China Delays Release Of Economic Data During Key Political Meeting
Beijing's National Bureau of Statistics announced that the release of growth figures for the third quarter along with a host of other economic data would be "postponed", without specifying a reason for the delay or giving a new timeline
from Top World News- News18.com https://ift.tt/o07eb9g
from Top World News- News18.com https://ift.tt/o07eb9g
France Braces For Nationwide Strike Amid Fuel Shortage Tensions
Leading unions have called for strikes Tuesday in their biggest challenge yet to President Emmanuel Macron since he won a new presidential term in May
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ojOPlem
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ojOPlem
Sunday, October 16, 2022
China National Congress: चीन की राष्ट्रीय कांग्रेस बैठक में दिखाया गया गलवान घाटी हिंसा का वीडियो
20th National Congress: रविवार को बिजिंग (Beijing) में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल (Great Hall of the People) में चीन (China) की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस (20th National Congress) की शुरुआत हुई। कांग्रेस के उद्घाटन सेशन में जून, 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ संघर्ष (Galwan Clash) में घायल हुए चीन के सैन्य कमांडर ने भी हिस्सा लिया। Hindustan Times के मुताबिक, क्यूई फैबाओ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस के 304 प्रतिनिधियों में से एक थे, जिन्हें पार्टी की सभी अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए चुना गया था। कांग्रेस का उद्घाटन राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया, जिन्होंने उद्घाटन में लगभग 2,300 प्रतिनिधियों और आमंत्रितों को संबोधित करते हुए एक लंबी रिपोर्ट पढ़ी। चौंकाने वाली बात ये है कि क्यूई के सम्मान में ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में गलवान घाटी में हुई झड़प के फुटेज को चलाया गया। इससे एक PLA रेजिमेंट कमांडर के कद को राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में और ऊंचा करने की कोशिश की गई। इस वीडियो में उन्हें 15 जून, 2020 को सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प से पहले गालवान घाटी में भारतीय सैनिकों की ओर भागते हुए दिखाया गया था। कब चलाया गया गलवान का वीडियो? दरअसल गलवान घाटी में हुई हिंसा का ये फुटेज, उस लंबे वीडियो का हिस्सा था, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में CPC की उपलब्धियों के बारे में बताया गया था। ये वही फुटेज था, गलवान घाटी की घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर तब काफी ज्यादा शेयर किया गया था। रविवार को, इसे ग्रेट ऑडिटोरियम में फिर से विशाल स्क्रीन पर प्ले किया गया। इस ऑडिटोरियम में कांग्रेस जैसी बड़ी CPC बैठकें होती हैं। ये वीडियो शी जिनपिंग के हॉल में एंटर करते वक्त और जब प्रतिनिधि अंदर जा रहे थे, तब चलाया गया था। रविवार को अपने भाषण में, शी ने कहा कि चीन "युद्ध की परिस्थितियों में सैन्य प्रशिक्षण को तेज करेगा, ज्वाइंट ट्रेनिंग, फोर्स-ऑन-फोर्स ट्रेनिंग और उच्च तकनीक ट्रेनिंग पर जोर देगा।" Xi Jinping बोले- दुनिया में बढ़ी चीन की ताकत, लेकिन क्यों दी “खतरनाक तूफानों” की चेतावनी? उन्होंने कहा कि चीन नियमित रूप से हमारे सैन्य बलों को तैनात करने में और ज्यादा सक्षम हो जाएगा। यह हमें अपनी सुरक्षा मुद्रा को आकार देने, संकटों और संघर्षों को रोकने और मैनेज करने और स्थानीय युद्ध जीतने में काफी मदद करेगा। शी ने "स्थानीय युद्धों" का जिक्र करते हुए, किसी विशेष देश का नाम नहीं लिया। क्यूई चीन के भारत विरोधी नजरिए का एक मुख्य हिस्सा रहे हैं, क्योंकि उनका नाम फरवरी, 2021 में झड़प में घायल हुए अधिकारी के रूप में सामने आया था। उन्हें "सीमा की रक्षा के लिए हीरो रेजिमेंटल कमांडर" की उपाधि से सम्मानित किया गया था। गलवान घाटी में संघर्ष में भारत ने 20 सैनिकों को खो दिया और चार चीन के सैनिक भी मारे गए थे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/u6UovjH
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/u6UovjH
via
New Strikes Hit Russian Belgorod Region Bordering Ukraine: Governor
Russia claimed an increase in artillery and missile strikes on its territories bordering Ukraine last week
from Top World News- News18.com https://ift.tt/bZCSUcB
from Top World News- News18.com https://ift.tt/bZCSUcB
Andheri East Bye-Election: उपचुनाव में अपना उम्मीदवार न उतारे BJP, राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को एक पत्र लिखा है। ठाकरे ने इस पत्र में अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव (Andheri East Bye-Elections) के लिए BJP उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने को कहा है। विधायक रमेश लटके (Ramesh Latke) के निधन के कारण इस सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है। फडणवीस को लिखे एक पत्र में, ठाकरे ने कहा, MNS उपचुनाव नहीं लड़ेगी, ताकि वह "मृतक विधायक के प्रति सम्मान" पेश कर सके। इस पत्र को सोशल मीडिया पर जारी किया गया था। उन्होंने कहा, "अंधेरी पूर्व उपचुनाव मौजूदा विधायक रमेश लटके के निधन के बाद जरूरी हो गया था और उनकी पत्नी रुतुजा ने नामांकन दाखिल किया था। MNS दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के हमारे तरीके के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेगी।" ठाकरे ने कहा, "मैं आपसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि आप उपचुनाव में एंट्री न करें और रुतुजा लटके के खिलाफ उम्मीदवार न उतारें। मैंने दिवंगत रमेश लटके की यात्रा और राजनीतिक क्षेत्र में विकास देखा है।" ठाकरे ने भाजपा से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि रुतुजा लटके निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधायक बनें, क्योंकि ये "महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति के अनुसार" होगा। ठाकरे के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए, डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ये पत्र "सद्भावना" में भेजा गया था। उन्हें कोई भी फैसला लेने से पहले पार्टी नेतृत्व के साथ इस पर चर्चा करनी होगी। फडणवीस ने कहा, 'मुझे राज ठाकरे का पत्र मिला है। उनके इरादे नेक हैं। लेकिन मैं अकेले अपनी पार्टी में फैसला नहीं ले सकता। हमने नामांकन दाखिल कर दिया है और ऊपर से घोषणा हो गई है। इस पत्र का जवाब देने से पहले हमें अपने नेतृत्व से बात करनी होगी। हमें अपनी सहयोगी बालासाहेबंची शिवसेना से भी चर्चा करनी होगी। इसके बाद ही मैं इस पर टिप्पणी कर सकता हूं।" फडणवीस ने आगे कहा कि बीजेपी नेता आशीष शेलार ने उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करने के अनुरोध के साथ दिन के दौरान राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने हिमाचल के साथ ही क्यों नहीं किया गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान? न्यूज एजेंसी PTI ने उपमुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “राज ने शेलार से अपनी इच्छा व्यक्त की कि भाजपा को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। अब, उन्होंने मुझे भी लिखा है।” PTI ने शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद अरविंद सावंत के हवाले से कहा, “मैं राज ठाकरे की अपील का स्वागत करता हूं, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। नामांकन पहले ही दाखिल हो चुके हैं और BJP की वजह से चुनाव हम पर थोपा गया है। BJP पहले भी इसी तरह का उपचुनाव लड़ चुकी है, जब एक विधायक की मौत के कारण चुनाव कराना पड़ा था।" कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने रुतुजा लटके को समर्थन देने का फैसला किया है। उद्धव के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद अंधेरी पूर्व उपचुनाव पहला उपचुनाव होगा। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की रुतुजा लटके को BJP के मुर्जी पटेल के खिलाफ खड़ा किया गया है। चुनावों में एक गहन राजनीतिक लड़ाई देखने की संभावना है, जिसके परिणाम यह दर्शाएंगे कि आने वाले कुछ महीनों में राज्य में राजनीति कैसे चलती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jXUpgmY
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jXUpgmY
via
Multibagger: इस स्टील कंपनी ने निवेशकों की कराई 'हैपी दिवाली', सिर्फ एक महीने में 140% बढ़ा दी पूंजी
Multibagger Stocks: नारायणी स्टील लिमिटेड (Narayani Steels Ltd) 42.44 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है, जो स्टील सेक्टर में कारोबार करती है। कंपनी रीबार्स, MS ग्रेड एंजल्स, फ्लैट्स, स्क्वायर, राउंड्स, विभिन्न आकार के वायर रॉड कॉइल्स आदि बनाती है। पिछले एक महीने से नारायणी स्टील के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को करीब 140 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। Narayani Steels के शेयर शुक्रवार 14 अक्टूबर को बीएसई पर 4.99 फीसदी बढ़कर 38.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह इसका पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अपर सर्किट लगते हुए देखा जा रहा है, जिसके चलते इसकी कीमतों में तेज उछाल आई है। सिर्फ पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों में 21.34 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव करीब 138.81 फीसदी बढ़ा है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने सिर्फ एक महीने पहले नारायणी स्टील के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और उस निवेश को अब तक बनाए रखा होता, तो उसके 1 लाख रुपये की कीमत आज बढ़कर 2.40 रुपये हो गई होती। यानी उसे सिर्फ पिछले एक महीने में 1.40 लाख रुपये का लाभ हुआ होता। यह भी पढ़ें- Electronics Mart के IPO की लिस्टिंग कल, जानिए निवेशकों को पहले दिन कितना हो सकता है फायदा? साल 2022 की शुरुआत से अब तक नारायणी स्टील ने अपने निवेशकों को करीब 215.13 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि सितंबर 2021 में बीएसई पर सूचीबद्ध होने के बाद से अभी तक इसके शेयरों में सिर्फ 22 फीसदी की ही तेजी आई है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.30 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 9.72 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। कंपनी की कुल बिक्री जून तिमाही में 198.25 फीसदी बढ़कर 5.10 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.71 करोड़ रुपये थी। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6oUNjdz
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6oUNjdz
via
Putin's Ukraine Mobilisation Incharge Roman Malyk Found Dead Under 'Suspicious' Circumstances
Reports of such mysterious deaths of Russian executives are not new. Out of all the businessmen who have died in the last 7 months in Russia, six were reportedly close to Vladimir Putin
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Uiqu0RI
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Uiqu0RI
Iran Slams Joe Biden's 'interference' During Mahsa Amini Protests
Iran has been rocked by protests since 22-year-old Amini's death on September 16, three days after she was arrested by morality police in Tehran
from Top World News- News18.com https://ift.tt/WDzj1rF
from Top World News- News18.com https://ift.tt/WDzj1rF
Saturday, October 15, 2022
German Foreign Minister Warns Russia Could Use 'People as Weapons'
Stressing that there cannot be a situation "where people are being used as weapons", the minister said Germany was in talks with the Czech Republic and Slovakia on the issue
from Top World News- News18.com https://ift.tt/AU5oGfu
from Top World News- News18.com https://ift.tt/AU5oGfu
ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 1317 करोड़ की संपत्ति जब्त, समझें पूरा मामला
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने आज 15 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई की है। ED ने आज प्राइवेट इक्विटी फण्ड IREO और इसके एमडीललित गोयल की 1317 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। ED ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की है। ED ने रीयल एस्टेट ग्रुप के वाइस चेयरमैन और एमडी ललित गोयल समेत अन्य लोगोंके खिलाफ अपनी पहली चार्जशीट इस जनवरी में फाइल की थी। यह चार्जशीट करोड़ों के एक रीयल एस्टेट घोटाले से जुड़े मामले में फाइल की गई थी। हरियाणा की पीएमएलए कोर्ट पंचकूला ने इस चार्जशीट का संज्ञान लिया था। गाम्बिया में कफ सिरप से मौत पर इंडोनेशिया का बड़ा एक्शन, इनग्रेडिएंट्स पर लगाया बैन क्या है पूरा मामला ललित गोयल और अन्य लोगों पर एक रीयल एस्टेट फ्रॉड का आरोप लगा है।ED के मुताबिक हरियाणा में IREO FiveRiver, The Corridors, IREO City, Gurgaon Hills और पंजाब में IREO WaterFront Township जैसे IREO प्रोजेक्ट्स के निवेशकों और एक हजार से अधिक घर खरीदारों ने एडवांस पेमेंट कर दिया था। ये अपने फ्लैट्स/प्लॉट्स मिलने का अभी भी इंतजार कर रहे हैं और उनके इंतजार के चार से पांच साल बीत चुके हैं। ED का आरोप है कि IREO ग्रुप की कम्पनियां पैसों की धोखाधड़ी के चलते प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर सकीं। ग्राहकों के करीब 1225 करोड़ रुपये रिडेम्पशन, पर्चेज, ट्रांसफर और शेयरों केबायबैक, एफसीडी या फुल्ली कन्वर्टिबल डिबेंचर इत्यादि के जरिये देश से बाहर भेज दिए गए। यह देश की एफडीआई पॉलिसी और अन्य कानूनों का उल्लंघन है। Multibagger Stock: वॉरंट्स के ऐलान पर एक साल के रिकॉर्ड हाई पर यह स्टॉक, ढाई साल में पांच गुने से अधिक बढ़ा चुका है पूंजी लंदन जाते वक्त हुई गिरफ्तारी ED का कहना है कि ग्रुप ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, मॉरीशस जैसे टैक्स हैवेन्स में स्थित कई एन्टिटीज से पैसे भारत मंगाना, बही-खाते में फर्जी खर्चे दिखाना, जो काम चल रहे थे उन्हें राइट ऑफ करना, अपनी सिस्टर कम्पनियों को बिना ब्याज के कर्ज और एडवांस देना, जैसे तरीके धोखाधड़ी के लिए अपनाए। ED के मुताबिक भारत और भारत से बाहर शेल कम्पनियों और संपत्तियों को तैयार कर पैसों की राउंड-ट्रिपिंग की। इन मामलों से जुड़ी चार्जशीट में गोयल को पिछले साल नवंबर 2021 में तब गिरफ्तार किया गया, जब वह दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लंदन के लिए विस्तारा की फ्लाइट लेने वाले थे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Prs0hnu
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Prs0hnu
via
Pakistan Summons US Envoy Over Biden 'Most Dangerous Nation' Remark
Biden made the apparently off-the-cuff remark late Thursday, but the White House later published a transcript of his comments, sparking outrage in Pakistan
from Top World News- News18.com https://ift.tt/oshDMG6
from Top World News- News18.com https://ift.tt/oshDMG6
China's Communist Party Congress to End on October 22: Spokesman
The CCP's five-yearly talking shop will get under way at 10:00 am with an opening ceremony, after which Xi is expected to deliver a lengthy speech that will give an assessment of the previous term as well as a roadmap for the next five years
from Top World News- News18.com https://ift.tt/E8KPeJA
from Top World News- News18.com https://ift.tt/E8KPeJA
Russia Hits Power Site in Ukraine's Kyiv, Guards Seize Land: City Power System Operator
Ukrainian troops attempted to advance south along the banks of the Dnieper River but did gain any ground, according to Stremousov
from Top World News- News18.com https://ift.tt/AcKidkB
from Top World News- News18.com https://ift.tt/AcKidkB
Tax Plan: NRI हैं तो Tax के ये नियम जान लीजिए
Tax Saving Tips: विदेश से लौटे NRIs के लिए टैक्स के नियम और टैक्स बचत के टिप्स। रिमोट एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाले हार्ड एरिया अलाउंस पर मिलेगी टैक्स रियायत। बुजूर्गों के अतिरिक्त मेडिकल खर्च पर मिलेगी टैक्स में छूट. जानिए वीडियो-
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qnQe4KP
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qnQe4KP
via
China Says it Reserves Right to Use Force Over Taiwan
Reunification of China and Taiwan meets the interests of all, including Taiwan compatriots, Sun Yeli told a news conference in Beijing
from Top World News- News18.com https://ift.tt/P8EVblk
from Top World News- News18.com https://ift.tt/P8EVblk
Friday, October 14, 2022
iPhone 13 Is Available For Rs 41,000 On Flipkart But There Is A Catch
The Big Billion Days sale might be over, but you can still buy the iPhone 13 for a pretty good deal. Here are all the details.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/1Upvz8I
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/1Upvz8I
Multibagger: सिर्फ 15 हजार रुपये को इस शेयर ने बना दिया 1 करोड़, ICICI Direct ने त्योहारी सीजन में दी खरीदने की सलाह
Multibagger Stocks: इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और केबल वायर बनाने वाली कंपनी हैवल्स इंडिया (Havells India) पिछले दो दशकों से निवेशकों की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है। यह शेयर बाजार की उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को महज कुछ हजार रुपये के निवेश से करोड़ों का मुनाफा कराया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक्स में घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) को आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है और उसने निवेशकों को इस त्योहारी सीजन में इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। ICICI Direct ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को जारी एक नोट में हैवल्स इंडिया के स्टॉक्स पर खरीदारी (BUY) की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। हैवल्स इंडिया के शेयर आज एनएसई पर 1.87 फीसदी चढ़कर 1,254.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह ब्रोकरेज को हैवेल्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने क्यों स्टॉक पर जताया भरोसा? ICICI Direct ने कहा, "कॉपर की ऊंची कीमतों को लेकर चिंता की एक आम सहमित बनती दिख रही है कि इससे हैवेल्स इंडिया की कमाई और शेयरों की कीमत पर दबाव पड़ा है। हालांकि हमने देखा कि कॉपर की कीमतों और हैवेल्स के ऑपरेटिंग प्रॉफिट व रेवेन्यू के बीच एक मजबूत सकारात्मक संबंध है। कॉपर की कीमतें बढ़ने के साथ ही हैवल्स के शेयर भी ऊपर बढ़े हैं।" ब्रोकरेज ने आगे कहा, "इस बात की संभावना है कि कॉपर की कीमतों में महंगाई निकट भविष्य में हैवेल्स की आय पर असर डाल सकती है। हालांकि हमने देखा कि हैवल्स पहले भी इस स्थिति का सामना कर चुकी है और उसने अपने मार्जिन को बनाए रखने और उसे बेहतर करने के लिए लागत में अतिरिक्त बोझ को कीमतें बढ़ाकर पास किया है।" यह भी पढ़ें- Apollo Micro Systems के शेयर सिर्फ 3 दिन में 35% उछले, बोर्ड ने ₹185 करोड़ के वॉरंट्स जारी करने को दी मंजूरी ICICI Direct ने कहा कि हमारा अनुमान है कि हैवेल्स इंडिया के रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफे में वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच सालाना क्रमश: 21.9% और 22.9% की दर से बढ़ोतरी है। ऐसे में हमने स्टॉक पर 1,621 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग बरकार रखी है, जो इसके वित्त वर्ष 2024 के अनुमानित अर्निंग प्रति शेयर के 56 गुना पर है। हैवल्स इंडिया की शेयर प्राइस हिस्ट्री हैवल्स इंडिया के शेयर आज एनएसई पर 1.87 फीसदी चढ़कर 1,254.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 21 साल पहले, 23 मार्च 2001 को जब पहली बार एनएसई पर हैवेल्स इंडिया के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ था, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 1.89 रुपये थी। इस तरह पिछले दो दशकों में हैवेल्स इंडिया के शेयरों की कीमत करीब 66,249.21 फीसदी बढ़ी है। निवेश पर असर इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 23 मार्च 2001 को हैवेल्स इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उस निवेश को आज तक बनाए रखा होता, तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू आज बढ़कर 6.63 करोड़ रुपये होता। वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त सिर्फ 15 हजार रुपये लगाकर हैवेल्स इंडिया के शेयर खरीदे होते और उसे आज तक बेचा नहीं होता, तो उसके 15 हजार रुपये आज करीब 1 करोड़ रुपये हो जाते और वह करोड़पति होता। कंपनी के शेयरों की हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में इसमें करीब 7.69 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक सालों में इसका शेयर करीब 13.80 फीसदी लुढ़का है। हालांकि पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को करीब 159.95 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के बारे में हैवेल्स इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन 86.35 हजार करोड़ रुपये है और यह एक लॉर्ज-कैप शेयर है। यह एक नोएडा मुख्यालय वाली एक मल्टीनेशनल भारतीय कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने के कारोबार में है। करीब 64 साल पहले 1958 में शुरू हुई यह कंपनी होम अप्लायंस, लाइटिंग उपकरण, एलईडी लाइटिंग, फैन, मॉड्यूलर स्विच और वायरिंग एसेसरीज, वाटर हीटर, सर्किट प्रोटेक्शन स्विचगियर, केबल्स और वायर, इंडक्शन मोटर और कैपिसिटर्स सहित घरेलू और इंडस्ट्रियल यूज के लिए कई प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी के पास हैवल्स, लॉयड (Lloyd), क्रैबट्री, स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक, रियो और प्रॉम्टेक जैसे कई ब्रांड हैं। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7VDJrhd
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7VDJrhd
via
'गोपाल इटालिया को हिरासत में लेने के बाद बढ़ा AAP का ग्राफ' विवादित बयान पर गुजरात प्रमुख के बचाव में आए गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात (Gujarat) प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद का शुक्रवार को बचाव किया। उन्होंने BJP नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे साल भर देश का अपमान करते रहते हैं और जिसे चाहते हैं उसे गाली देते हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब में कहा कि इटालिया के वीडियो जारी करना और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से उन्हें बृहस्पतिवार को हिरासत में लेना ही दिखाता है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में AAP के बढ़ते जनाधार से कितनी डरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है, क्योंकि गुजरात में 27 साल तक शासन करने के बाद बीजेपी के पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। इटालिया के एक कथित वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और उनकी 100 साल की मां का मजाक उड़ाने से जुड़े सवाल पर जवान मांगे जाने पर राय ने कहा, “BJP के लोग साल में 365 दिन देश का अपमान कर रहे हैं। वे जिसे चाहते हैं, उसे अपशब्द कह देते हैं, लेकिन उनके वीडियो जारी नहीं किए जाते।” '27 सालों के शासन के बाद उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं' AAP के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कथित वीडियो इटालिया ने नहीं बल्कि BJP ने वायरल किया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसे और वीडियो रखे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि 27 सालों के शासन के बाद उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।” उन्होंने कहा कि इटालिया के वीडियो जारी करने से ही पता चलता है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से बीजेपी कितनी डरी हुई है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने भी सरेंडर कर दिया है, नहीं तो इटालिया का वीडियो BJP जारी ही नहीं करती।” AAP के वरिष्ठ नेता ने इटालिया के वीडियो जारी करने को लेकर BJP पर निशाना साधा और पूछा कि बीजेपी गुजरात में निराशाजनक स्कूली शिक्षा, बेरोजगारी की स्थिति और OBC आरक्षण प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की माताओं के वीडियो क्यों नहीं जारी करती है। GST on Paratha : केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले-खाने पर टैक्स तो अंग्रेजों ने भी नहीं लगाया राय ने कहा, “वे सोचते हैं कि दमनकारी कदमों से आवाजों को दबाया जा सकता है, लेकिन वे जितने दमनकारी कदम उठा रहे हैं, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता ही जा रहा है।" उन्होंने कल इटालिया को हिरासत में लिया और आम आदमी पार्टी के समर्थक बढ़ गए। उन्होंने कहा, “गुजरात बदलाव चाहता है और यह बदलाव होने जा रहा है।” इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ढाई घंटे से भी ज्यादा समय तक रोककर रखा। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आयोग के सामने पेश हुए थे। इटालिया ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को NCW के सामने पेश होने पर इसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उन्हें धमकाया और अभद्र व्यवहार किया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PNIvf3B
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PNIvf3B
via
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...