UK PM Post: भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस की जगह नए नेता के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा कर दी। उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रतिबद्धता जताई। 42 वर्षीय सुनक संसद में कम से कम 128 टोरी सदस्यों के समर्थन के साथ कंजरवेटिव पार्टी के नेता (Conservative Party leader) की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। उधर, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के समर्थकों का दावा है कि जॉनसन को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में जरूरी आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन हासिल है। जॉनसन ने अपनी उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है, जिसमें सुनक, जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट शामिल हो सकते हैं। ट्वीट कर दी जानकारी सुनक ने ट्वीट किया, ‘ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन हमारे सामने बड़ा आर्थिक संकट है। इसलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता और आपके अगले प्रधानमंत्री के लिए दौड़ में शामिल हो रहा हूं। मैं अपनी अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं।' उन्होंने अपने दृष्टिकोण वक्तव्य में कैबिनेट में वित्त मंत्री के रूप में अपने कामकाज का लेखाजोखा प्रस्तुत किया है। ये भी पढ़ें- DA Hike: दिवाली से पहले केंद्र के अलावा इन राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की बढ़ोत्तरी, देखें लिस्ट उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘हमारे सामने और बड़ी चुनौतियां हैं। लेकिन यदि हम सही चुनाव करते हैं तो अवसर असाधारण हैं। मेरा काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, हमारे सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, उनसे निपटने की स्पष्ट योजना है और मैं 2019 के घोषणापत्र में किये गये वादों पर काम करूंगा।' बता दें कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने खिलाफ खुले विद्रोह के बाद बृहस्पतिवार को इस्तीफे की घोषणा की थी। बोरिस जॉनसन और सुनक में मुकाबला ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोरिस जॉनसन और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। लिज ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे के बाद इन दोनों लीडर्स ने शुक्रवार को कंजरवेटिव पार्टी बनने के लिए समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। The United Kingdom is a great country but we face a profound economic crisis. That’s why I am standing to be Leader of the Conservative Party and your next Prime Minister. I want to fix our economy, unite our Party and deliver for our country. pic.twitter.com/BppG9CytAK — Rishi Sunak (@RishiSunak) October 23, 2022 मीडिया रिपोर्ट्स में ऋषि सुनक को ब्रिटेन के अगले पीएम पद का सबसे बड़ा और काबिल दावेदार बताया जा रहा है। कंजर्वेटिव पार्टी में ऋषि सुनक के कई समर्थकों ने उम्मीद जताई है कि वह ट्रस की जगह लेने के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरेंगे। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद जब कंजर्वेटिव पार्टी से नया पीएम चुना जाना था। तब उस रेस में ऋषि सुनक दूसरे नंबर पर रहे थे और लिज ट्रस पीएम बनी थीं। अब ट्रस के हटने के बाद उनके पीएम बनने के चांस फिर से प्रबल हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q40j5Qn
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment