Saturday, October 22, 2022

Kotak Mahindra Bank Q2 Result| प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये रहा

Kotak Mahindra Bank ने 22 अक्टूबर (शनिवार) को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। इस दौरान बैंक का टैक्स बाद स्टैंडएलोन प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 2,032 करोड़ रुपये था। कोटक महिंद्रा बैंक देश के बड़े बैंकों में से एक है। यह प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। सितंबर तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम की ग्रोथ भी अच्छी रही। यह बढ़कर 5,099 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,021 करोड़ रुपये थी। साल दर साल आधार पर बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 72 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़कर 5.17 फीसदी रहा। फंड जुटाने पर आए खर्च और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के बीच के फर्क को नेट इंटरेस्ट मार्जिन कहा जाता है। यह भी पढ़ें : ICICI Bank Q2 Result| प्रॉफिट 37 फीसदी उछाल के साथ 7,558 करोड़ रुपये रहा Kotak Mahindra Bank ने कहा है कि साल दर साल आधार पर कस्टमर एसेट की ग्रोथ 25 फीसदी रही। यह सितंबर तिमाही के अंत में 3.21 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें एडवान्सेज और क्रेडिट सब्सट्यूट्स भी शामिल हैं। बैंक का एडवान्स भी 25 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ के साथ 2.94 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। डिपॉजिट्स साल दर साल आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 3.25 लाख करोड़ रुपये रहा। सितंबर तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नॉन-इंटरेस्ट इनकम करीब 8 फीसदी बढ़कर 1,955 करोड़ रुपये रहा। इसमें फीस और सर्विसेज सेगमेंट का अच्छा योगदान रहा। साल दर साल आधार पर यह 24 फीसदी ग्रोथ के साथ 1,760 करोड़ रुपये रहा। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर 14.4 फीसदी बढ़कर 3,568 करोड़ रुपये रहा। बैंक की प्रोविजन और कंटिजेंसीज में अच्छी गिरावट देखने को मिली। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 68 फीसदी घटकर 137 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर यह 496 फीसदी ज्यादा है। सितंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। ग्रॉस एडवान्सेज के फीसदी के रूप में ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 16 बीपीएस गिरकर 2.08 फीसदी पर आ गया। नेट एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 7 बेसिस प्वॉइंट्स गिरकर 0.55 फीसदी पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि सितंबर तिमाही में स्लिपेज 983 करोड़ रुपये रहा। इसमें से 330 करोड़ रुपये को अपग्रेड किया गया। इसलिए नेट स्लिपेज 653 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर तिमाही में रिकवरीज और अपग्रेड्स 945 करोड़ रुपये रहे। बैंक का कुल प्रोविजंस 6,496 करोड़ रुपये रहा। इसमें कोविड 438 करोड़ रुपये का प्रोविजन भी शामिल है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OW2VM7f
via

No comments:

Post a Comment