Thursday, October 20, 2022

Asia Cup में खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं ये फैसला गृह मंत्रालय करेगा- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

खिलाड़ियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर बताते हुए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पाकिस्तान (Pakistan) में 2023 एशिया कप (Asia Cup 2023) में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय (MHA) करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के जाने की संभावना लगभग नहीं है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और भारतीय बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और न्यूट्रल जगह पर टूर्नामेंट खेलेगी । इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेताया था कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले ICC वर्ल्ड कप में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है । ठाकुर ने यहां शाह के बयान के बाद पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में कहा , "खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा ।" यह पूछने पर कि क्या अगले साल विश्व कप के लिए भारतीय टीम के सरहद पार जाने की संभावना है, ठाकुर ने कहा , "संभावनायें हमेशा रहती हैं। किस ने सोचा था कि कोरोना आएगा। कुछ भी हो सकता है, लेकिन इसकी ज्यादा संभावना नहीं है ।" उन्होंने कहा , "हम ICC टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आए हैं, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज को लेकर हमारा रूख जो पहले था, वो अब भी है। आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता ।" Asia Cup 2023: जय शाह के बयान पर PCB ने जताया ऐतराज, कहा- वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के इंडिया टूर पर भी पड़ेगा असर यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के पाकिस्तान दौरे के बाद भी सुरक्षा को लेकर आशंकायें हैं, ठाकुर ने कहा , "आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की स्थिति में फर्क है ।" उन्होंने पांचवें खेलो इंडिया युवा खेलों की मेजबानी मध्यप्रदेश को सौंपे जाने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में यह बात कही। अगले साल एशिया कप के बाद भारत में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाना है । ठाकुर ने कहा , "भारत में विश्व कप खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमों को न्यौता दिया जाएगा। भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है। हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आएंगे ।" मुंबई आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय टीम ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पाकिस्तानी टीम 2012 में छह मैचों की सीरीज के लिए भारत आई थी, लेकिन पिछले दस साल में दोनों देशों ने द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JoI6GtA
via

No comments:

Post a Comment