दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात (Gujarat) प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद का शुक्रवार को बचाव किया। उन्होंने BJP नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे साल भर देश का अपमान करते रहते हैं और जिसे चाहते हैं उसे गाली देते हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब में कहा कि इटालिया के वीडियो जारी करना और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से उन्हें बृहस्पतिवार को हिरासत में लेना ही दिखाता है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में AAP के बढ़ते जनाधार से कितनी डरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है, क्योंकि गुजरात में 27 साल तक शासन करने के बाद बीजेपी के पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। इटालिया के एक कथित वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और उनकी 100 साल की मां का मजाक उड़ाने से जुड़े सवाल पर जवान मांगे जाने पर राय ने कहा, “BJP के लोग साल में 365 दिन देश का अपमान कर रहे हैं। वे जिसे चाहते हैं, उसे अपशब्द कह देते हैं, लेकिन उनके वीडियो जारी नहीं किए जाते।” '27 सालों के शासन के बाद उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं' AAP के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कथित वीडियो इटालिया ने नहीं बल्कि BJP ने वायरल किया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसे और वीडियो रखे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि 27 सालों के शासन के बाद उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।” उन्होंने कहा कि इटालिया के वीडियो जारी करने से ही पता चलता है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से बीजेपी कितनी डरी हुई है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने भी सरेंडर कर दिया है, नहीं तो इटालिया का वीडियो BJP जारी ही नहीं करती।” AAP के वरिष्ठ नेता ने इटालिया के वीडियो जारी करने को लेकर BJP पर निशाना साधा और पूछा कि बीजेपी गुजरात में निराशाजनक स्कूली शिक्षा, बेरोजगारी की स्थिति और OBC आरक्षण प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की माताओं के वीडियो क्यों नहीं जारी करती है। GST on Paratha : केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले-खाने पर टैक्स तो अंग्रेजों ने भी नहीं लगाया राय ने कहा, “वे सोचते हैं कि दमनकारी कदमों से आवाजों को दबाया जा सकता है, लेकिन वे जितने दमनकारी कदम उठा रहे हैं, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता ही जा रहा है।" उन्होंने कल इटालिया को हिरासत में लिया और आम आदमी पार्टी के समर्थक बढ़ गए। उन्होंने कहा, “गुजरात बदलाव चाहता है और यह बदलाव होने जा रहा है।” इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ढाई घंटे से भी ज्यादा समय तक रोककर रखा। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आयोग के सामने पेश हुए थे। इटालिया ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को NCW के सामने पेश होने पर इसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उन्हें धमकाया और अभद्र व्यवहार किया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PNIvf3B
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment