दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से शुरू होने वाले ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ (Red Light On, Gaadi Off)’ अभियान को निलंबित किया जा रहा है, क्योंकि उपराज्यपाल से अभी तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए अक्टूबर 2020 में 100 ट्रैफिक क्रॉसिंग पर एक महीने तक चलने वाला 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया था। गोपाल राय ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा, ‘‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान पिछले कुछ वर्षों में सफल रहा है। महीने भर चलने वाला यह अभियान इस साल के लिए कल से शुरू होना था लेकिन अभी तक कोई मंजूरी नहीं मिली है। उपराज्यपाल के पास 21 अक्टूबर को फाइल भेजी गई थी।’ ये भी पढ़ें- दिल्ली में 'कूड़ा पॉलिटिक्स' तेज! गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल, आमने-सामने आए BJP-AAP कार्यकर्ता इसके अलावा उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए एक ट्वीट किया, "गाड़ियों के प्रदूषण को कम करने के लिए 28 तारीख से शुरू होने वाले 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैम्पेन को LG साहब द्वारा फ़ाइल रोकने की वजह से स्थगित करना पड़ रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।" Its really v sad that efforts of Del govt to curb pollution, which played critical role in reducing pollution all these years, are being stopped now due to dirty politics. Lets not play wid the health of the people https://t.co/08BmcIRaE1 — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2022 राय के इस ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "यह वास्तव में दुखद है कि प्रदूषण पर रोज लगाने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयास, जिसने इन सभी वर्षों में प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अब गंदी राजनीति के कारण बंद हो रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें।" 16 अक्टूबर 2020 को शुरू हुआ था अभियान सबसे पहले 16 अक्टूबर 2020 को शुरू किए गए इस अभियान का मकसद शहर में वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण कम करना है। इसमें चालकों को यातायात सिग्नल पर हरी बत्ती होने का इंतजार करते हुए अपनी गाड़ी बंद रखने के लिए प्रेरित किया जाता है। राय ने पहले ऐलान किया था कि 100 अहम ट्रैफिक क्रॉसिंग पर अभियान के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए 2,500 स्वयंसेवियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही प्रत्येक ट्रैफिक सिग्नल पर दो पालियों में 10 स्वयंसेवियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इस अभियान में मुख्य ध्यान शहर में 10 बड़े ट्रैफिक क्रॉसिंग पर होगा, जहां 20 स्वयंसेवी तैनात किए जाएंगे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8P7rBUq
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment