Friday, October 21, 2022

5G Rollout: टेलीकॉम सेक्टर में डबल होगी जॉब्स, इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स पर भी होगा असर

देश में 5G सेवाओं की शुरुआत के साथ टेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों के अवसर भी बढ़ गए हैं । सरकार के अनुमान के मुताबिक अगले 2 साल में टेलीकॉम सेक्टर में करीब 80,000 सीधे रोजगार पैदा होंगे। 5G आपको हाई स्पीड डाटा तो देगा ही साथ ही देश में नौकरियों के अवसरों को 2 गुना तेजी से बढ़ा देगा। जॉब पोर्टल indeed के मुताबिक पिछले 1 साल में 5G और टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी जॉब पोस्टिंग में 33 % की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब 5G सेवा की शुरुआत के बाद ये बढ़ोतरी दोगुनी होने का अनुमान है। सरकार के अनुमान के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां अगले 2 से 3 साल में ढाई से तीन लाख करोड़ रूपए का निवेश करेंगी। इससे 80000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। Crude Oil की कीमतों में खास बदलाव नहीं, प्राइसेज पर पड़ रहा इन दो बातों का असर 5G आने से टेलीकॉम सेक्टर में अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। मोबाइल टावर, मोबाइल हैंडसेट्स, नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, 5G सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी, जैसे अवसर तेजी से बढ़ेंगे। 5G आने से टेलीकॉम से बाहर दूसरे सेक्टर्स में भी नौकरियां बढ़ेंगी जैसे कि साइबरसिक्योरिटी में 3 साल में 81% जॉब ग्रोथ देखने को मिली है। इस सेक्टर में अभी भी 25% लोगों की कमी है और 5G आने के बाद जॉब्स दो से 3 गुना बढ़ सकती है। GSMA की रिपोर्ट के मुताबिक 5G अर्थव्यवस्था को भी तेजी देगा। 2040 तक अर्थव्यवस्था में 5G की बदलोत 450 अरब डॉलर का कारोबार होगा। जाहिर है इसमें भी लाखों नौकरियां पैदा होंगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gqKbwUS
via

No comments:

Post a Comment