Sunday, October 16, 2022

China National Congress: चीन की राष्ट्रीय कांग्रेस बैठक में दिखाया गया गलवान घाटी हिंसा का वीडियो

20th National Congress: रविवार को बिजिंग (Beijing) में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल (Great Hall of the People) में चीन (China) की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस (20th National Congress) की शुरुआत हुई। कांग्रेस के उद्घाटन सेशन में जून, 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ संघर्ष (Galwan Clash) में घायल हुए चीन के सैन्य कमांडर ने भी हिस्सा लिया। Hindustan Times के मुताबिक, क्यूई फैबाओ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस के 304 प्रतिनिधियों में से एक थे, जिन्हें पार्टी की सभी अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए चुना गया था। कांग्रेस का उद्घाटन राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया, जिन्होंने उद्घाटन में लगभग 2,300 प्रतिनिधियों और आमंत्रितों को संबोधित करते हुए एक लंबी रिपोर्ट पढ़ी। चौंकाने वाली बात ये है कि क्यूई के सम्मान में ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में गलवान घाटी में हुई झड़प के फुटेज को चलाया गया। इससे एक PLA रेजिमेंट कमांडर के कद को राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में और ऊंचा करने की कोशिश की गई। इस वीडियो में उन्हें 15 जून, 2020 को सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प से पहले गालवान घाटी में भारतीय सैनिकों की ओर भागते हुए दिखाया गया था। कब चलाया गया गलवान का वीडियो? दरअसल गलवान घाटी में हुई हिंसा का ये फुटेज, उस लंबे वीडियो का हिस्सा था, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में CPC की उपलब्धियों के बारे में बताया गया था। ये वही फुटेज था, गलवान घाटी की घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर तब काफी ज्यादा शेयर किया गया था। रविवार को, इसे ग्रेट ऑडिटोरियम में फिर से विशाल स्क्रीन पर प्ले किया गया। इस ऑडिटोरियम में कांग्रेस जैसी बड़ी CPC बैठकें होती हैं। ये वीडियो शी जिनपिंग के हॉल में एंटर करते वक्त और जब प्रतिनिधि अंदर जा रहे थे, तब चलाया गया था। रविवार को अपने भाषण में, शी ने कहा कि चीन "युद्ध की परिस्थितियों में सैन्य प्रशिक्षण को तेज करेगा, ज्वाइंट ट्रेनिंग, फोर्स-ऑन-फोर्स ट्रेनिंग और उच्च तकनीक ट्रेनिंग पर जोर देगा।" Xi Jinping बोले- दुनिया में बढ़ी चीन की ताकत, लेकिन क्यों दी “खतरनाक तूफानों” की चेतावनी? उन्होंने कहा कि चीन नियमित रूप से हमारे सैन्य बलों को तैनात करने में और ज्यादा सक्षम हो जाएगा। यह हमें अपनी सुरक्षा मुद्रा को आकार देने, संकटों और संघर्षों को रोकने और मैनेज करने और स्थानीय युद्ध जीतने में काफी मदद करेगा। शी ने "स्थानीय युद्धों" का जिक्र करते हुए, किसी विशेष देश का नाम नहीं लिया। क्यूई चीन के भारत विरोधी नजरिए का एक मुख्य हिस्सा रहे हैं, क्योंकि उनका नाम फरवरी, 2021 में झड़प में घायल हुए अधिकारी के रूप में सामने आया था। उन्हें "सीमा की रक्षा के लिए हीरो रेजिमेंटल कमांडर" की उपाधि से सम्मानित किया गया था। गलवान घाटी में संघर्ष में भारत ने 20 सैनिकों को खो दिया और चार चीन के सैनिक भी मारे गए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/u6UovjH
via

No comments:

Post a Comment