Wednesday, October 26, 2022

सिंगर अलीशा चिनॉय ने अलग ही लेवल पर जाकर दी ऋषि सुनक को बधाई, ब्रिटेन के PM और उनकी पत्नी को राम-सीता के रूप में दिखाया

जब ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के प्रधान मंत्री बने, तो देसी नेटिजन्स ने इसे भारत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया। सुनक भारतीय मूल के पहले अश्वेत प्रधान मंत्री हैं और यह वास्तव में एक उपलब्धि है। सुनक को इंटरनेट पर कई यूजर्स ने अपने-अपने तरीके से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन बॉलीवुड गायिका अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने एक अलग ही लेवल पर जाकर उन्हें बधाई दी। चिनॉय ने इंस्टाग्राम पर ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की एक रील शेयर की। जिन्हें नहीं मालूम, उन्हें बता दे कि अक्षता Infosys के फाउंडर और अरबपति नारायण मूर्ति और परोपकारी सुधा मूर्ति की बेटी हैं। इस क्लिप में, ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति को राम और सीता के रूप में दिखाया गया है। क्लिप के बैकग्राउंड में चिनॉय का गाना 'चमकेगा इंडिया' बज रहा था। क्लिप को 72000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। Narayana Murthy ने कहा, हमें भरोसा है कि Rishi Sunak ब्रिटेन को अपना सबसे अच्छा देंगे View this post on Instagram A post shared by Alisha Chinai (@alishachinaiofficial) हालांकि, इस पोस्ट पर लोगों की कैसे प्रतिक्रिया है, ये मालूम नहीं चल पाया, क्योंकि कॉमेंट ब्लॉक किए हुए थे। मगर ये जरूर कहा जा सकता है कि इस लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही होगी। सुनक के यूके के प्रधान मंत्री बनने के बाद, कोहिनूर को वापस लाने से लेकर भारत को खास अहमियत देने तक के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। लिज़ ट्रस 45 दिन के भीतर ही प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें प्रधान मंत्री बने।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gvtPaBX
via

No comments:

Post a Comment