Sunday, October 30, 2022

Sidhu Moose wala Murder Case: 'हम भारत छोड़ देंगे', सिद्धू मूसे वाला के पिता ने बेटे की मौत के मामले में पुलिस जांच पर उठाए सवाल

Sidhu Moose wala Murder Case: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने रविवार को दावा किया कि उनके 28 साल के बेटे की "सुनियोजित तरीके से हत्या" की गई थी और पुलिस ने इसे "गैंग वॉर की घटना" की तरह दिखाने की कोशिश की है। बलकौर सिंह ने आगे कहा कि वह मामले में अपनी FIR वापस ले लेंगे और अगर जांच में कुछ नहीं हुआ, तो वह भारत छोड़ देंगे। पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसे वाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्यूज एजेंसी ANI ने उनके हवाले से कहा, "मेरे बच्चे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। पुलिस इसे गैंगवार की घटना के तौर पर दिखाना चाहती है। मैंने अपनी समस्याओं को सुनने के लिए DGP से समय मांगा है। मैं एक महीने इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं अपनी FIR वापस ले लूंगा और देश छोड़ दूंगा।" इससे पहले सिंह ने कहा था कि उनका बेटा समझ नहीं पा रहा था कि जो लोग उसके दोस्त होने का दावा कर रहे थे, वे एक दिन उसके दुश्मन बन जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह जल्द ही उनके नामों का खुलासा करेंगे। Sidhu Moose Wala के दोस्त ही बन गए दुश्मन सिंह ने कहा, "कुछ काली भेड़ें उनके करियर की दुश्मन बन गईं।" उन्होंने कहा, "यह उनका दुर्भाग्य था कि जिन लोगों से वह शुरुआत में मिले थे, वे सही व्यक्ति नहीं थे। उन्हें एहसास नहीं हुआ कि जो आज उसके भाई होने का दावा कर रहे थे, वे कल उसके दुश्मन बन जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, “मैं उनका नाम लूंगा। समय आने दो। कुछ दिनों की बात है। मैं सब कुछ साफ कर दूंगा कि किसने क्या किया।” कनाडा में रह रहे गोल्डी बरार ने मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। पुलिस के अनुसार, मूसे वाला की हत्या पिछले साल हुई युवा अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के बदले में की गई थी। Moosewala Murder Case: बिश्नोई गैंग के रडार पर कैसे आए सिद्धू मूसेवाला? जानने के लिए NIA ने सिंगर अफसाना खान से की पूछताछ मूसे वाला का मैनेजर बताया जाने वाला शगनप्रीत का नाम मिड्दुखेड़ा की हत्या में आया था। शगनप्रीत के बारे में मूसे वाला के पिता ने कहा था कि उनका बेटा एक साल पहले उनके संपर्क में आया था। इस महीने की शुरुआत में हत्याकांड का एक आरोपी दीपक टीनू CIA के चंगुल से छूट गया था। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है और मूसे वाला की हत्या की योजना बनाने में शामिल व्यक्तियों में से एक था। हमले से एक दिन पहले, पंजाब सरकार ने VIP कल्चर पर शिकंजा कसने के लिए मूसे वाला समेत 400 से ज्यादा व्यक्तियों के लिए सुरक्षा कवर कम कर लिया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CG7MFVl
via

No comments:

Post a Comment